शनिवार, 9 अप्रैल 2016

बाड़मेर 09 अप्रैल सुणया रास्ता पया सजन मुहिजो ठरे पयो मन रखत मुहीजो झूलण ते पाणे कम थिदों -विषाल भजन संध्या का आयोजन हुआ



बाड़मेर 09 अप्रैल सुणया रास्ता पया सजन मुहिजो ठरे पयो मन रखत मुहीजो झूलण ते पाणे कम थिदों -विषाल भजन संध्या का आयोजन हुआ
बाड़मेर 09 अप्रैल

स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा झूलेलाल का 1066 वां जयंति महोत्सव पर रात 9 बजे महाम्यूजिकल इंवेट एण्ड मनसूर द्वारा विषाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खूबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सुणया रास्ता पया सजन मुहिजो ठरे पयो मन रखत मुहीजो झूलण ते पाणे कम थिदों

ठार माता ठार पईंजे बछड़े के ठार माता आगे भी ठारे थेई हाणे भी ठार ऐसे कई भजनों सिंधी समाज के भक्तजन झूम उठे। इस अवसर पर सिंधी के गणमान्य लोग मंदिर के पदाधिकारी, मंदिर उपाध्यक्ष गोविन्दराम लालवानी, मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवानी, नारायण कटारी, भगवानदास आसवानी, दिलीप बादलानी, गिरधारी मोतीयाणी, देवानंद गंगवानी, सुरेन्द्र कुमार गंगवानी,हरीष जीवनानी, कुणान केवलानी, सुनील सेवकानी, विजय लालवानी, मनोज खूबचंदानी, आदि उपस्थि थे। इस अवसर पर झूलेलाल महिला सेवा समिति, रामदेव ग्रुप व अगल-अलग काॅलोनीयों से बनाई गई झांकीयों के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। व झूलेलाल भगवान जयघोष के नारे लगाये। लाल झूलेलाल, आयोलाल, जैको चहुन्दो झूलेलाल तेंजा थिंदा बेड़ा पार ऐसे कई नारों से पुरा मंदिर का पाण्डाल गूंज उठा। भक्त जन झूम उठे। मंच संचालन भगवानदास आसवानी ने किया। महाप्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर एक बजे मंदिर द्वारा आम लंगर का आयोजन हुआ। यह लंगर स्वर्गीय सेठ नारायणदास राजवानी परिवार द्वारा किया गया। इस आम लंगर में हजारों की तादाद में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। 10 अप्रैल को भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी वैलफेयर सोसायटी द्वारा सिंधी भाषा दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर शानदार आतीषबाजी की जायेगी व फल फ्रूट बांटे जायेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें