नई दिल्ली।अरविंद केजरीवाल पर भरी कॉन्फ्रेंस में फेंका गया जूता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को जूता फेंका गया। प्रेस कांफ्रेंस कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया। बता दें कि ऑड ईवन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री गोपाल राय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने के बाद जैसे ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ऑड-ईवन प्रोग्राम में किन-किन को छूट मिलेगी इस पर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स खड़ा हुआ और चिल्लाने लगा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले युवक ने केजरीवाल की ओर जूता फेंक दिया।
जूता फेंकने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पास एक सीडी है जिसमें केजरीवाल से संबंधित कई खुलासे हैं। उसने कहा कि मैंने स्टिंग किया था लेकिन सीएम उसका जवाब नहीं दे रहे हैं। घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया और वहां से खींच कर बाहर कर दिया। युवक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार जूता फेंकने वाले युवक ने बताया है कि वह आम आदमी सेना से जुड़ा है ।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक प्रोग्राम के दौरान स्याही फेंकी गई थी। स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा ने खुद को आम आदमी सेना की मेंबर बताया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें