शनिवार, 26 मार्च 2016

जैसलमेर| चिकित्सा मंत्री कल जैसलमेर आएंगे


जैसलमेर| चिकित्सा मंत्री कल जैसलमेर आएंगे


जैसलमेर| चिकित्सामंत्री राजेन्द्र राठौड़ रविवार को जैसलमेर आएंगे। वे दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस से रविवार को सुबह 11 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे। वे रविवार को जैसलमेर में आयोजित शहीद जयसिंह के बलिदान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और इसी दिन शाम को ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

दौसा। पुलिस का गुंडाराज, होली पर यात्रियों और मिडियाकर्मियों से मारपीट

दौसा। पुलिस का गुंडाराज, होली पर यात्रियों और मिडियाकर्मियों से मारपीट


दौसा। दौसा में पुलिस का गुंडाराज देखने को मिल रहा है| पुलिस ने होली पर आए यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की और कवरेज करने गए पत्रकारों को भी मारा| सारे मामले को करीब 24 घंटे से अधिक हो गए लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्यवाही नही की गई है| दौसा एसपी योगेश यादव ने देर रात जांच के आदेश भी देने की बात सामने आ रही है| मानपुर सीओ पूनम चंद विश्नोइ को मामले की जांच सौंपी गई है, लेकिन अभी तक जांच का कोई नतीजा सामने नहीं आया है| दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है ऐसे में सारे मामले पर पुलिस पर्दा डालती नजर आ रही है|



वही इस मामले को लेकर दौसा प्रेस कल्ब की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने को लेकर एडीएसपी प्रकाश चंद शर्मा व जिला कलेक्टर एस एस पवार को ज्ञापन सौपा| प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुरेश कुमावत ने बताया कि सारे मामले को भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी जायेगी

शुक्रवार, 25 मार्च 2016

स्मिथ, वाटसन, फॉकनर चमके, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

स्मिथ, वाटसन, फॉकनर चमके, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर


मोहाली। स्टीवन स्मिथ के शानदार अर्धशतक, शेन वाटसन की ताबड़तोड बल्लेबाजी के बाद जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 10 के ग्रुप 2 मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अहमद शहजाद महज 2.5वें ओवर में 1 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। शहजाद के बाद शर्जील खान और खालिद लतीफ ने पारी को मिलकर आगे बढ़ाया। लेकिन 5.3वें ओवर में शर्जील खान (30 रन, 19 गेंद) चलते बने।

शर्जील के बाद खालित लतीफ ने उमर अकमल (32), शाहिद अफरीदी (14) के साथ मिलकर और शोएब मलिक के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 17.3वें ओवर लतीफ 147 के स्कोर पर चलते बने। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। लतीफ के बाद शोएब मलिक (नाबाद 40 रन, 20 गेंद, 2चौका, 2 छक्का) ने इमाद वसीम (0), सरफराज अहमद (2), वहाब रियाज और मोहम्मद सामी (नाबाद 4 रन) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों तक ही पहुंचा सकी और उसे 21 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इससे पहले पाकिस्तान से टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच 3.4वें ओवर में 16 रनों के निजी स्कोर पर इमाद वसीम की गेंद पर बोल्ड हो गए।

फिंच के बाद डेविड वार्नर भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। वार्नर के उस्मान ख्वाजा को वहाब रियाज ने 7.2वें ओवर में बोल्ड कर चलता कर दिया।

इसके बाद स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 13.4 ओवर में 119 रनों तक ले जा सके थे कि ग्लेन मैक्सवेल चलते बने।

इसके बाद स्टीवन स्मिथ (61 रन, 43 गेंद, 7 चौका) और शेन वाटसन (44 रन, 21 गेंद, 4 चौका) ने पारी को आगे बढ़ाया और 5वें विकेट के लिए नाबाद 74 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों तक पहुंचाया।

डूंगरपुर.आसपुर.एक साथ तीन बेटों की मौत, दिव्यांग पिता को अब रोटी के लाले



डूंगरपुर.आसपुर.एक साथ तीन बेटों की मौत, दिव्यांग पिता को अब रोटी के लाले


करकोली गांव में एक ही परिवार के तीन बेटों की सड़क हादसे में मौत से होली का माहौल मातम में बदला। बुधवार दोपहर बाद जैसे ही तीनों के शव करकोली पहुंचे, हाहाकार मच गया। करकोली एवं फतेहपुरा गांव में गांव में किसी भी घर पर चूल्हा नहीं जला। गम में डूबे दोनों गांवों में बुधवार को होलिका दहन भी सांकेतिक ही रहा। शव करकोली पहुंचते ही मृतकों के परिजन सुध-बुध खो बैठे। तीन बेटों की पार्थिव देह घर में रखी तो पिता नानजी एवं माता कांता सहित बड़ा भाई नारायण एवं मृतकों की पत्नियां विलाप बेसुध हो गए। हृदय विदारक दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों से अश्रुधारा बह गई। गांव के लोगों ने ढांढस बंधाया। ज्ञातव्य रहे नानजी मीणा के पुत्र प्रकाश, पूनिया, हीरा अपनी भुआ के पुत्र भगु पुत्र वालिया मीणा निवासी पनियाली की मंगलवार शाम को उदयपुर-बांसवाडा स्टेट हाइवे पर सरणी नदी के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शवों को सलूम्बर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। झल्लारा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

परिवार पर मुसीबत का पहाड़

नानजी के परिवार में उसकी पत्नी कान्ता सहित चारों पुत्र का संयुक्त परिवार था। इसमें नारायण सबसे बड़ा है। मृतक प्रकाश, पूनिया व हीरा मजदूरी कर परिवार को मदद कर रहे थे। पिता नानजी लकवा पीडि़त होने से असहाय है। तीन कमाऊ बेटों की मौत से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है।

साथ जीए साथ मरे

मृतक प्रकाश एवं पूनिया (25) जुड़वा भाई थे। साथ में जन्म लिया और साथ में ही संसार से विदा भी हुए। मृतक हीरा (22) जन्म से ही मूक था।

बच्चों के सिर से उठा साया

मृतक प्रकाश के तीन वर्ष की पुत्री माधु है। पूनिया के तीन वर्ष का पुत्र विष्णु एवं दो वर्ष की पुत्री रवीना है। पिता की मौत के बाद उनकी मांओं के समक्ष तीन अबोध बालकों की परवरिश व घर चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

शहीद दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने केंडल जला कर शहीदों को दी श्रदांजलि



शहीद दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने केंडल जला कर शहीदों को दी श्रदांजलि
जैसलमेरA ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने 23 मार्च बुधवार को शहीद दिवस की संध्या पर अमर सागर परोल के बाहर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को केंडल जला मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर ग्रुप मेम्बर्स और जैसलमेर वासीयो के साथ स्वर्ण नगरी घुमने आये पर्यटकों ने भी बड़ी तादाद में पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद दिवस पर आयोजित श्रदांजलि कार्यक्रम के अवसर पर ग्रुप के दलवीर सिंह ने कहा कि देश कि आजादी के लिए अपने प्राणों आहुति देने वाले शहीदों से प्रेरणा लेते हुए हमे भी देश प्रेम कि भावना के साथ देश के विकाश में अपना योगदान देना चाहिए इस अवसर पर ग्रुप सदस्य हरीश धनदेव ने शहीदों को नमन करते हुए युवाओ को उनके नक्शेकदम पर चलने कि अपील कि। इस अवसर पर ग्रुप सदस्य हरीश धनदे,दलवीर सिंह भाटी के साथ ग्रुप के मुकेश गज्जा,राजेंद्र सिंह चौहान,जितेंद्र खत्री,पुखराज सोनी,देवेन्द्र परिहार,जितेंद्र सिंह भाटी ,देवेन्द्र परिहार,पंकज तंवर,अमित व्यास,नविन वाधवानी सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

नवादा।युवती को रंग लगाने का विरोध करने पर नाना की हत्या



नवादा।युवती को रंग लगाने का विरोध करने पर नाना की हत्या


बिहार में नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र में युवती को रंग लगाने गए लोगों ने विरोध करने पर वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी तथा पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिझो गांव निवासी राम भज्जू तुरिया (60) के घर 23 मार्च को देर शाम गांव के ही कुछ लोग घुस गए और उनकी नातीन को जबरन रंग लगाने की कोशिश की।

विरोध करने पर लोगों ने राम भज्जू और उनके पुत्र महेन्द्र तुरिया को मारपीट कर घायल कर दिया । सूत्रों ने बताया कि पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार रात राम भज्जू तुरिया की मौत हो गई।

इस सिलसिले में पुत्र के बयान पर गांव के ही सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

बाड़मेर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की केंडल जला के ग्रुप फॉर पीपुल्स ने



बाड़मेर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की केंडल जला के

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने तेईस मार्च को शहीद दिवस की शाम को स्वामी विवेकानंद सर्किल पर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को मोमबत्तियां जला और मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप सदस्य चन्दन सिंह भर्ती ,अनिल सुखनी ,इंद्र प्रकश पुरोहित ,मदन बारूपाल ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,नरेंद्र खत्री ,अमित बोहरा ,जय माली ,छोटू सिंह पंवार ,शाहिद हुसैन,दिलीप सिंह गोगादेव ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ सहित कई कार्यकर्ताओ ने शहीदों को श्रद्धांजलि आप[आईटी की ,व्ही बाड़मेर के कई नागरिकों ने सर्किल पहुँच केंडल जला आज़ादी के दीवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाड़मेर गरीब बच्चों के साथ मनाई होली ग्रुप फॉर पीपुल्स ने



गरीब बच्चों के साथ मनाई होली ग्रुप फॉर पीपुल्स ने



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने रंगो का त्यौहार गरीब बच्चों के साथ मिलकर , नेहरु नगर कच्ची बस्ती के कमज़ोर वर्ग के बच्चों के साथ मिलकर होली की खुशियां बांटी ,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्र प्रकश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,पररषद दिलीप सिंह गोगादेव ,रमेश कड़वासरा ,अमित बोहरा ,रतन भवानी ,पार्षद सुशीला कुमारी ,ने मिलकर नेहरु नगर भील बस्ती और लुहार बस्ती के छोटे छोटे बच्चों के साथ होली की खुशिया बांटी ,ग्रुप मेम्बर्स ने बच्चों को मिठाई वितरण कर उनका मुंह मीठा करवाया ,ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्र प्रकश पुरोहित ने इस अवसर पर कहा की त्यौहार बच्चों के साथ मानाने से असीम आनंद मिलता हैं ,इन बच्चों के साथ होली की खुशियां बाँट ग्रुप ने सराहनीय प्रयास किया,ग्रुप ऐसे कार्यक्रम निरन्तर करता रहेगा ,





उदयपुर। केंद्रीय कारागृह में फंदे से लटका कैदी

उदयपुर। केंद्रीय कारागृह में फंदे से लटका कैदी


उदयपुर। उदयपुर के केन्द्रीय कारागृह में शुक्रवार को एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| कैदी की आत्महत्या की घटना से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया| सूचना मिलने पर सुरजपोल थाना पुलिस और न्यायिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी पहुंचाया|



दरअसल लालसिंह नाम का कैदी अपनी पत्नि की हत्या के मामले में विचाराधीन था| लालसिंह पर आरोप है कि उसने दीपावली के दिन अपनी पत्नि को दहेज के लिये परेशान करते हुए हत्या कर दी थी| उसके बाद से वह उदयपुर के केन्द्रीय कारागृह में बंद था| शुक्रवार सुबह लालसिंह अपने बैरक के बाहर से उतर रही सीढियों की रेलींग पर फंदे पर लटका हुआ मिला| लालसिंह ने अपने तौलिए का फंदा बनाकर फांसी लगा ली| लालसिंह की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं, लेकिन माना जा रहा हैं कि पत्नि की हत्या के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था| सुरजपोल थाना पुलिस ने वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है|

भारत से बदला लेने के लिए शामिल हुआ लश्कर-ए-तैयबा में: डेविड हेडली

भारत से बदला लेने के लिए शामिल हुआ लश्कर-ए-तैयबा में: डेविड हेडली



आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने मुंबई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि उसने भारत से बदला लेने के लिए लश्कर ए तैयबा संगठन से हाथ मिलाया था। हेडली ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान स्थित उसके स्कूल को भारतीय प्लेनों ने बम से उड़ा दिया था जिसके बाद बचपन से ही उसके मन में भारत और भारतीयों के खिलाफ नफरत पैदा हो गई थी। यही वजह थी कि वह भारत को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहता था। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में हेडली ने कई बड़ी खुलासे किए है|

i-wanted-to-take-revenge-to-india-says-david-headley-in-video-conference-36942

हेडली के खुलासे

मैं बचपन से भारत से नफरत करता हूं क्योंकि भारतीय विमानों ने 1971 में मेरे स्कूल को बम से उड़ा दिया था
मैं भारत से बदला लेने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था
25 दिसंबर, 2008 को मेरे पिता की मौत हुई थी और उसके कुछ हफ्तों बाद तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी हमारे घर आए थे
मैंने अमेरिका में शिव सेना के लिए फंड रेजिंग प्रोग्राम आयोजित किया था और इसके बारे में लश्कर को भी बताया था
मैंने अमेरिका में शिव सेना के लिए फंड रेजिंग प्रोग्राम आयोजित किया था और इसके बारे में लश्कर को भी बताया था
मुझे एक बार पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था. मेरी पत्नी फाजिया ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया था
मैंने लश्कर से संबंधों के बारे में अपने पिता को बताया था
मेरे पिता को लश्कर के लिए मेरे काम करने पर आपत्त‍ि थी
मुझसे कभी भी अमेरिका के 9/11 हमले के बारे में पूछताछ नहीं हुई
इशरत जहां का नाम लेने के लिए मुझे एनआईए ने नहीं कहा था



गौरतलब है कि 2008 में हुए 26/11 मुंबई हमले में अपने कथित रोल के लिए फिलहाल हेडली अमेरिका में 35 साल की सज़ा काट रहा है।

जयपुर।'गौर-गौर गोमती, ईसर पूजे पार्वती'



जयपुर।'गौर-गौर गोमती, ईसर पूजे पार्वती'


धुलंडी से सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने गणगौर पूजा शुरू कर दी है। पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं एवं अच्छ वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी लड़कियां 16 दिन तक गणगौर पूजेंगी।

गणगौर का पर्व 9 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन शहर में गणगौर की परंपरागत शाही सवारी निकाली जाएगी।

धुलंडी के दिन होलिका से बड़कुल्यों की राख लाकर घरों और मंदिरों की दीवारों पर गणगौर उकेर कर पूजा शुरू की गई। शुक्रवार को भी सुबह घरों में 'गौर-गौर गोमती, ईशर पूजे पार्वती' के स्वर सुनाई दिए।

गणगौर पूजन के लिए होलिका के दहन की राख लाकर पिंडियां बना कर रखी और घरों एवं मंदिरों में 'गौर-गौर गोमती' के स्वर गूंजना शुरू हो गए।




इसी दिन महिलाओं ने दस दिन तक सुनी जाने वाली दशामाता की कहानी की शुरुआत की। इस बीच घरों एवं मौहल्लों में उत्सवी माहौल नजर आ रहा है।

जयपुर।राजस्थान पुलिस महकमा शोक में, लेकिन गृहमंत्री ने जमकर खेली होली



जयपुर।राजस्थान पुलिस महकमा शोक में, लेकिन गृहमंत्री ने जमकर खेली होली


नागौर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए सिपाही खुमाराम को शहीद का दर्जा देने के मामले में भले ही राज्य सरकार चुप है, लेकिन राजस्थान पुलिस ने अपनी ओर से खुमाराम की शहादत के शोक में होली नहीं खेली।




लेकिन हैरानी की बात ये रही कि पुलिस महकमें का ज़िम्मा संभालने वाले गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य मंत्रियों ने जमकर होली खेली। कटारिया उदयपुर में अपने समर्थकों के साथ दिनभर होली के रंग में रंगे रहे।





वहीं सूत्रों के मुताबिक़ पुलिस मुख्यालय की तरफ से खुमाराम के लिए विशेष आर्थिक पैकेज तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दे रहे हैं।




मित्र मंडली के साथ गाए गीत

कटारिया ने उदयपुर में हर बार की तरह इस बार भी अपने समर्थकों और मित्रों के साथ होली खेली। वे दिन भर रंग बिरंगे रंगों में रंगे नज़र आये। धुलंडी के मौके पर कटारिया ने घंटाघर पर जुटी मंडली में मित्रों के साथ होली के गीत भी गाए।





गौरतलब है कि राज्य पुलिस धुलंडी के एक दिन बाद होली मनाती है। लेकिन बिते दिनों बदमाशों से मुठभेड़ में सिपाही खुमाराम की मौत के चलते पुलिस विभाग ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया। इसके लिए बकायदा पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने लिखित आदेश भी निकाले।





इन आदेशों के चलते प्रदेश के एक लाख से भी ज़्यादा पुलिसकर्मियों ने इस साल होली नहीं खेली है। जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही प्रदेश के 36 जिलों के 79 हज़ार 179 पुलिसकर्मियों ने होली नहीं खेली।



जिलों की पुलिस लाइनों, एसजोअी, एटीएस, सीआईडी, यादगार, यातायात पुलिस और पुलिस बटालियनों समेत 57 पुलिस यूनिटों के 24 हज़ार 721 पुलिसकर्मी भी इस श्रद्धांजलि में शामिल हैं।





डीजी बंगले पर कार्यक्रम रद्द

पुलिस अफसरों ने भी इस साल होली नहीं खेली। रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर सहित पुलिस महानिदेशक के बंगले पर होने वाला होली मिलन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।





'खुमाराम के परिवार के लिए पुलिस की ओर से एक विशेष पैकेज तैयार किया जा रहा है। जिससे उसके परिवार का ठीक से पालन पोषण हो सके। सरकार अपने स्तर पर अपना काम कर रही है।'

मनोज भट्ट, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान पुलिस





'युद्ध में मारे गए जवान को शहीद का दर्जा देते हैं। खुमाराम भी बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए मरा है, एेसे में हमने तो उसे शहीद ही माना है। उसके परिवार के शोक में शामिल होने के लिए पुलिसकर्मी होली नहीं खेल रहे। '

एनआर के रेड्डी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था

जयपुर।टैंकर ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला, एक की मौत



जयपुर।टैंकर ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला, एक की मौत


कानोता इलाके में ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों को एक बेकाबू टैंकर ने कुचल दिया, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां एक जवान की मौत हो गई वहीं एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार हादसा माली की कोठी के पास बगराना में गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। जानकारी के अनुसार मेट्रों थाने में तैनात बस्सी निवासी कृष्ण कुमार (32) और अजय मीणा (30) बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान माली की कोठी के पास पीछे से आ रहे एक दूध के टैंंकर दोनों को टक्कर मारता हुआ निकल गया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

गम्भीर रूप से घायल कृष्ण कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं अजय का इलाज जारी है। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे में सूचना परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया और सभी परिजन अस्पताल दौड़ पड़े।

बाड़मेर। केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के आधार कार्ड सीडिंग के लिए शिविर 28 को

बाड़मेर।  केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के आधार कार्ड सीडिंग के लिए शिविर 28 को


बाड़मेर। केन्द्र सरकार के पेंशनरो  को 28 मार्च को संबंधित बैंक में अपने खाते के साथ आधार कार्ड की सीडिंग करवानी होगी।जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि बैंकों को 28 मार्च 2016 तक आधार कार्ड से लिंक किए गए खातों की सूचना पेंशन विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पेंशनर्स को इस तारीख से पहले अपने अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्रीय सरकार के पेंशनर का पेंशन खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है। इसलिए केन्द्रीय सरकार के समस्त पेंशनर अपने पेंशन भुगतान करने वाली बैंक शाखा में पहुंचकर अपना आधार कार्ड पेंशन खाते में लिंक करने के लिए प्रस्तुत करें।

बाड़मेर। मनरेगा के तकनीकी कार्मिको का प्रशिक्षण 28 से

बाड़मेर। मनरेगा के तकनीकी कार्मिको का प्रशिक्षण 28 से

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 28 मार्च से प्रारंभ होगा।अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति में  कार्यरत सहायक अभियंता एवं समस्त कनिष्ठ तकनीकी 
सहायको  को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के विविध पहलूओ  से अवगत कराया जाएगा। दाधीच ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस प्रशिक्षण में  भाग लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।