स्मिथ, वाटसन, फॉकनर चमके, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर
मोहाली। स्टीवन स्मिथ के शानदार अर्धशतक, शेन वाटसन की ताबड़तोड बल्लेबाजी के बाद जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 10 के ग्रुप 2 मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अहमद शहजाद महज 2.5वें ओवर में 1 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। शहजाद के बाद शर्जील खान और खालिद लतीफ ने पारी को मिलकर आगे बढ़ाया। लेकिन 5.3वें ओवर में शर्जील खान (30 रन, 19 गेंद) चलते बने।
शर्जील के बाद खालित लतीफ ने उमर अकमल (32), शाहिद अफरीदी (14) के साथ मिलकर और शोएब मलिक के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 17.3वें ओवर लतीफ 147 के स्कोर पर चलते बने। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। लतीफ के बाद शोएब मलिक (नाबाद 40 रन, 20 गेंद, 2चौका, 2 छक्का) ने इमाद वसीम (0), सरफराज अहमद (2), वहाब रियाज और मोहम्मद सामी (नाबाद 4 रन) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों तक ही पहुंचा सकी और उसे 21 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।
इससे पहले पाकिस्तान से टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच 3.4वें ओवर में 16 रनों के निजी स्कोर पर इमाद वसीम की गेंद पर बोल्ड हो गए।
फिंच के बाद डेविड वार्नर भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। वार्नर के उस्मान ख्वाजा को वहाब रियाज ने 7.2वें ओवर में बोल्ड कर चलता कर दिया।
इसके बाद स्टीवन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 13.4 ओवर में 119 रनों तक ले जा सके थे कि ग्लेन मैक्सवेल चलते बने।
इसके बाद स्टीवन स्मिथ (61 रन, 43 गेंद, 7 चौका) और शेन वाटसन (44 रन, 21 गेंद, 4 चौका) ने पारी को आगे बढ़ाया और 5वें विकेट के लिए नाबाद 74 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों तक पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें