सोमवार, 21 मार्च 2016

बाड़मेर जिले में उपस्वास्थ्य केंद्रों के बदले एएनएम अधिक फिर भी उपस्वास्थ्य केंद्र बन्द-जैन



बाड़मेर जिले में उपस्वास्थ्य केंद्रों के बदले एएनएम अधिक फिर भी उपस्वास्थ्य केंद्र बन्द-जैन
बाड़मेर में बन्द उपस्वास्थ्य केंद्रों को शुरू करने की मांग उठी सदन में साथ ही मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू करने,बाड़मेर जैसलमेर को माडा योजना में शामिल कर भील जनजाति को लाभ देने की मांग भी उठी सदन में।

जयपुर 21 मार्च 2016बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज सदन में बाड़मेर जिले में बन्द उप स्वास्थय केंद्रों को शुरू करने को लेकर सदन में मांग रखी।

जैन ने कहाँ कि जिले में बड़ी विचित्र स्थिति है उपस्वास्थ्य केंद्रों के बदले एएनएम की संख्या काफी ज्यादा है फिर भी जिले में ऐसे काफी उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े है,कई बार इसको लेकर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक बंद उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हुए है।सरकार एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य योजनाओ को मजबूती देने की बात करती है वही दूसरी तरफ यह हालात है सरकार स्वास्थय सेवाओं को लेकर सवेदनशील नहीं है।बाड़मेर जिला जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो में ढाणियों की बसावट दूर दूर है ऐसे में अगर गाँवो में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू हो जाते है तो आम गरीब को स्वास्थ्य सेवाओ के लिए शहर नहीं आना पड़े सरकार इस और विशेष कदम उठाये।

जैन ने कहाँ कि पूर्ववर्ती सरकार ने बाड़मेर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी लेकिन इस सरकार को आये हुए दो साल से अधिक हो गए है केवल इसका शिलान्यास किया गया है और वो ही जयपुर से।सरकार को चाहिए कि कॉलेज के भवन के लिए बजट का प्रावधान करे ताकि शीघ्र कॉलेज शुरू हो सके।




बाड़मेर जैसलमेर को टाडा माडा योजना में शामिल कर इस सीमावर्ती जिलो में रह रहे भील जन जाति को भी इस सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाये।विधायक जैन ने लिखित प्रश्न के जरिये सरकार से सवाल किया कि बाड़मेर जैसलमेर में भील जनजाति बहुतायत संख्या में निवास करती है और अत्यंत गरीब है।सरकार इनके संवर्धन के लिए इस क्षेत्र में टाडा माडा क्लस्टर का गठन करे ताकि शैक्षणिक एवम् आर्थिक रूप से पिछड़ी भील जनजाति को भी सरकारी योजनाओ का विशेष लाभ मिल सके।

झालावाड़ प्रकृति, वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी



झालावाड़ प्रकृति, वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी
झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नवलखा किला झालरापाटन स्थित वन स्मृति परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए यदि कोई व्यक्ति काम करता है तो यह उसके जीवन का सबसे बड़ा काम होता है।

उन्होंने कहा कि नवलखा किले को लाईफ लाईन बनाने के लिए की जा रही तैयारियों में वन विभाग के कार्मिक तो अपना कार्य कर ही रहे है इसके साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी होनी चाहिए ताकि यह सुचारू रूप से बन सके। उन्होंने कहा कि नवलखा किला यहां के लोगों के स्वास्थ्य में लाईफ लाईन साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए मुख्यमंत्राी द्वारा अच्छा बजट दिया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर नेचर क्लब के अध्यक्ष अशोक कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री कश्यप प्रकृति को बचाने के लिए कई वर्षों से कार्य कर रहे है जो सराहनीय है।

श्री पाटीदार ने कहा कि आज का कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए हम सभी को इससे जुड़ना होगा और वन विभाग के कर्मचारी भी प्रकृति को माता के रूप में पूज कर भव्यता प्रदान करें।

कार्यक्रम में उप वन संरक्षक सी.आर. मीणा ने युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि वनों को बचाने के लिए आगे आकर काम करें। उन्होंने कहा कि वन और वन्य जीवों को बचाने के लिए आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम से पूर्व चर्चा में नीलकमल मेडम, डी.एन. पाठक, एसीएफ जयराम पाण्डे ने भी वनों की सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाटीदार द्वारा वन तथा वन्य जीवों को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रचार प्रसार के क्षेत्रा मंे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्राकार अनीस आलम तथा वन विकास के लिए उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नेचर क्लब की ओर से सभी अतिथियों का मोमेन्टों भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नवलखा किला वन स्मृति का निरीक्षण कर पौधा रोपण किया गया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, आयुक्त नगरपरिषद् रामनारायण बडगुर्जर, सभापति मनीष शुक्ला, नगरपालिका झालरापाटन के पूर्व चेयरमेन डॉ. राजेश शर्मा, रघुनन्दन आचार्य, निर्मल कुमार सकलेचा, संजय जैन ताऊ, रिटायर्ड बैक मैनेजर राजपाल शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन नेचर क्लब के अध्यक्ष अशोक कश्यप ने किया।

-------
राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष

आज लेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक

झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार 22 मार्च को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे मिनी सचिवालय मंे जिला स्तरीय अधिकरियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।

--------

बाड़मेर,स्कूली बच्चांे को पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ



बाड़मेर,स्कूली बच्चांे को पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ

बाड़मेर, 21 मार्च। आगामी शिक्षा सत्र मंे स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। सड़क सुरक्षा संबंधित शिक्षण के जरिए बच्चांे को प्रारंभ से सड़क हादसांे एवं नियमांे के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि वे बड़े होकर सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन करें।

राज्य मंे सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को पाठयक्रम मंे जोड़ने की कवायद चल रही है। इसके अलावा चयनित शिक्षकांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों को स्कूलों में जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है। प्रत्येक जिले के 50-50 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण में शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के विषय, संकेतकों की भाषा, दुर्घटना रोकने के उपाय, सड़क पर चलते समय नियमांे की पालना करने के बारे मंे जानकारी दी जा रही है। प्रदेश मंे सड़क सुरक्षा के पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए सरकार ने एक करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपए का बजट जारी किया है। स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग का सहयोग भी ले सकेंगे। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे यातायात सुरक्षा नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिलाया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सड़क हादसों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है।

सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए उठाया कदमः वर्ष 2014 में देश में चार लाख 50 हजार 898 तथा राजस्थान में 24 हजार 639 सड़क हादसे हुए। इन हादसांे से देश में 1 लाख 41 हजार 526 तथा राजस्थान में 10 हजार 287 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी तरह देश में घायलों की संख्या 4 लाख 77 हजार 731 एवं राजस्थान में 27 हजार 481 है। हादसे होने की वजह आमतौर पर चालक की गलती मानी जाती है। एक सर्वे के अनुसार 94 प्रतिशत चालक की गलती एवं 5 प्रतिशत अन्य तथा 1 प्रतिशत सड़क अभियांत्रिकी दोष माना जाता है। इसलिए सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए स्कूली पाठ्यक्रम मंे सड़क सुरक्षा नियमांे को जोड़ा जा रहा है।

जैसलमेर,जिले में पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंवें - जिला कलक्टर

जैसलमेर,जिले में पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंवें - जिला कलक्टर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से पात्र लोगो को लाभान्वित करने के दिये निर्देष




जैसलमेर, 21 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि अब गर्मी का सीजन शुरु हो गया है इसलिए जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देवे एवं फिल्ड में जहां पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करना सुनिष्चित करावें। उन्हांेने जैसलमेर शहर में भी पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देष दिये कि जरुरत पड़ने पर सरकारी टंेकरों से भी पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित की जाये।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे फलसूण्ड एवं भणियाणा क्षेत्र में भी पेजयल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लावें एवं लोगो को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होंने अधीक्षण अभिंयता विद्युत को निर्देष दिये कि वे वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक जितने विद्युत कनेक्षन जारी किये हैं उनके खसरा नम्बर एवं कनेक्षन धारक का नाम व पते सहित सूचना तहसीलदार को प्रस्तुत करें। उन्होंने एसबीबीजे चैराहा के पास अण्डरग्राउण्ड केबलिंग का कार्य शीध्र कराने के निर्देष दियें। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में अब तक किये गये विद्युत कनेक्षनों की प्रगति की भी समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि इस योजना में पात्र रोगियों का उपचार कर अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करावें । उन्होंने आरोग्य षिविरों में अब तक किये गये रेफर मरीजों की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे जनप्रतिनिधियों से इस षिविर की शुरुआत करावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा योजना में 270 रोगियो का निःषुल्क उपचार कर लाभान्वित किया गया है। जिला कलक्टर ने न्यू राजस्थान अस्पताल एवं माहेष्वरी अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना में रोगियो का उपचार कराने की व्यवस्था के निर्देष दिये। उन्होंने न्यू राजस्थान अस्पताल द्वारा इस सेवा को प्रारंभ नहीं करने पर उन्हें नोटिस भी जारी करने की बात कही। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कैमरे लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है एवं तीन - चार दिवस में कैमरें लगा दिये जायेंगे।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि सोनार दुर्ग की सोडियम लाईट को बदल कर उसकी जगह एलईडी लाईट लगाने की व्यवस्था कराने के साथ ही शहर के अंदर भी सभी रोड लाईटें एलईडी की शीध्र लगाने के निर्देष दिये। उन्होंने शहर मंे पोलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाकर धर - पकड़ की कार्यवाही कराने के निर्देष दियें। उन्होंने शहर में जिन वार्डों में कितने सफाई कर्मचारी लगे है उसकी सूची जिला प्रषासन को उपलब्ध कराने, बाजार मंे रात्रि में जो दुकानदार कचरा बाहर सडक पर फेंकते है उनके खिलाफ सख्ताई से निपटें एवं यह पाबंद करे कि वे दुकान के बाहर डस्टबीन रखकर उसमें ही कचरा डालें।

उन्होेंने अधिषाषी अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देष दिये कि वे घरेलू सीवरेज कनेक्षन के कार्य में गति लावें। इस संबंध में बताया कि अब तक 701 घरेलू सीवरेज कनेक्षन के आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को कर्रा रोग के बचाव के संबंध में पषुपालकों को जागरुक करने के निर्देष दिये। उन्होंने जहां से भी इस रोग की सूचना मिले तो वहां तत्काल पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करें ।

अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 30 गौरव पथ में से 29 गौरव पथ का कार्य पूर्ण कर लिया है एवं झाबरा का कार्य मार्च के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण कर दिया हैं एवं शेष में कार्य प्रगति पर है।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडियां, जलदाय कुमुद माथुर, पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, अधिषाषी अभियंता रुडीप डी.के.मितल उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर आरबीएसके कार्यक्रम से मनीषा के ह्रदय रोग का होगा निशुल्क उपचार : डॉ विष्ट



बाड़मेर आरबीएसके कार्यक्रम से मनीषा के ह्रदय रोग का होगा निशुल्क उपचार : डॉ विष्ट


जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट के निरिक्षण में माह जनवरी

2016 से 31 मार्च 16 तक किया जा रहा है, कार्यक्रम में चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेद विभाग सयुंक्त रूप से कार्य कर रहे है |

कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा 16 टीमो का गठन किया गया है | यह टीम जिले

के आठ खंड में चयनित आगनवाडी केंद्र एवं विधालय में कार्य कर रही है |

सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्ट एवं जिला

प्रजनन एवं शिशु स्वस्थ्य अधिकारी डॉ महेश गौतम ने ह्रदय रोग से पीड़ित

बच्ची मनीषा को जिला स्वस्थ्य भवन से मेडिकल होस्पिटल जोधपुर रवाना किया

जहाँ पर उसका निशुल्क उपचार किया जायेगा | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी

ने बताया की मनीषा गाँव भोजारिया चोह्टन की रहने वाली है, जिला स्वास्थ्य

भवन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश

भाटी, डॉ श्रवण कुमार अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी, टीम के प्रभारी डॉ

अनिल कुमार झा, राजेश कुमार, अनिल कुमार एवं मनीषा के माता पिता उपस्थित

रहे |

आबूरोड आंखों में मिर्च डाल कर 32 लाख की लूट

आबूरोड आंखों में मिर्च डाल कर 32 लाख की लूट

आबूरोड आबूरोड-पालनपुर फोरलेन स्थित सेवरणी नदी तीन युवको ने पैट्रोलपंप के दो कर्मचारियों के आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर व चाकू दिखाकर लगभग 32 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है।

हालांकि इन सब के आपस में झड़प के बाद 15 लाख 6 हजार रुपये घटना स्थल पर ही पड़े मिले। कर्मचारी छोगाराम देवासी (38) पुत्र सवदाराम एवं जबराराम बैंक में पैट्रोलपंप के पैसे जमा करवाने जा रहे थे।

इस दौरान पीछे से आने वाले तीन अज्ञात लोगो ने आंख पर मिर्च डालकर व मारपीट कर 16 लाख 14 हजार ले उडे जबकि 15 लाख 86 हजार रुपये की गड्डिया घटना स्थल पर मिली।

छोटीसादड़ी।प्रतापगढ़ दर्दनाक हादसा: पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत



छोटीसादड़ी।प्रतापगढ़ दर्दनाक हादसा: पिकअप पलटी, तीन महिलाओं सहित सात की मौत 

हिंगोरिया गांव की घाटी पर सोमवार को करीब दोपहर ढाई बजे मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप पलट गई। इससे पिकअप में सवार तीन महिलाओं सहित सात जनों की मृत्यु हो गई, जबकि 18 जने घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेेंस व अन्य वाहनों से छोटीसादड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से सभी घायलों को उदयपुर रैफर कर दिया।

हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप चालक शांतिलाल धाकड़ ने छोटीसादड़ी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। वहीं यहां से उपचार के लिए रैफर किए गए घायलों में से तीन ने चिकारड़ा के निकट दम तोड़ दिया।

इनकी हुई मौतहादसे में होमली पत्नी नन्दसिंह रावत हरिपुरा, लेहरकीबाई पत्नी केसरसिंह हरिपुरा, शंभूूड़ी पत्नी गब्बेसिंह रावत हरिपुरा, केसरसिंह पुत्र दूल्हेसिंह रावत निवासी हरिपुरा की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि चालक चित्तौडग़ढ़ जिले के बड़ी सादड़ी थानान्तर्गत जयसिंहपुरा निवासी शांतिलाल पुत्र हुक्मीचंद धाकड़ की छोटीसादड़ी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।



बाद में घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया। इसमें से कन्नीबाई पत्नी रामसिंह हरीपुरा, केसरसिंह पुत्र डेलसिंह रावत लक्ष्मीपुरा, किशन सिंह निवासी हरिपुरा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।




ये हुए घायल हादसे में कांतिबाई पत्नी कानसिंह मीणा निवासी हरिपुरा थाना बड़ीसादड़ी, कमलेश पुत्र चतरसिंह हरिपुरा, भैरूलाल पुत्र गैरसिंह लक्ष्मीपुरा, उदी पत्नी धनसिंह रावत हरिपुरा, टांकू पुत्री भानसिंह हरिपुरा, रामी पत्नी शंभूलाल हरिपुरा, कविता पुत्री शंभूसिंह, मथरी पत्नी चतरसिंह हरीपुरा, उदय पुत्र बाबरू रावत, कालू पुत्र फतेहसिंह, डालचंद्र पुत्र नानूसिंह, कमला पुत्री ऊंकारसिंह, धापूबाई पुत्री भीमसिंह, कमला पुत्री श्यामसिंह गंभीर रूप ये घायल हो गए, जिन्हे बंबोरी व छोटीसादड़ी की 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।



पचास फीट तक घिसटती गई पिकअपपुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंगोरिया घाटी के निकट बड़ीसादड़ी की ओर से आ रही पिकअप का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। गति अधिक होने से पिकअप करीब पचास फीट तक घिसटती चली गई।



मजदूरी के लिए हुए थे रवानापिकअप में सवार सभी लोग हरिपुरा एवं लक्ष्मीपुरा से खेत पर मजदूरी करने के लिए अरनोदा बांध के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में ही यह हादसा हो गया। पिकअप में 33 से अधिक लोग सवार थे।



मदद के लिए दौड़ पड़े लोगहिगोंरिया घाटी के पास जैसे ही हादसा हुआ और लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे मदद के लिए घटना स्थल पर दौड़ पड़े तथा पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही छोटीसादड़ी एम्बुलेंस के पायलेट ललितसिंह व मेलनर्स विनित वैष्णव व बंबोरी 108 के पायलेट कैलाशचंद्र खटीक, मेलनर्स महेश पाटीदार भी एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।




कलक्टर व एसपी भी पहुंचेइधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा व एसपी कालूराम रावत भी छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंच गए और एसडीएम वंदना खोरवाल, डिप्टी ओमप्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद यादव, थानाधिकारी कैलाशचंद्र बोरीवाल, चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार माथुर, बीसीएमओ कुमुद माथुर, चिकित्सा अधिकार विजय गर्ग, अमित शर्मा से घटना की जानकारी ली। बाद में कलक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।

भरतपुर में युवक की मौत पर हंगामा, लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

भरतपुर में युवक की मौत पर हंगामा, लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन


भरतपुर| भरतपुर में तीन दिन पहले मारपीट में घायल एक युवक गोपाल कोली की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी| जब रविवार शाम को मृतक का शव कुम्हेर कस्बे में पहुंचा तो परिजन और समाज के लोगों में रोष फ़ैल गया। नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर कुम्हेर थाने के सामने शव को रखकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया|


turbulence-over-the-death-of-the-young-man-in-bharatpur-24165
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया| हंगामा  देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी| प्रदर्शनकारी थाने के पास पंचायत समिति के गेट पर शव को रखकर बैठक गए।

17 फरवरी को कुम्हेर कस्बे के छापर मोहल्ला निवासी गोपाल कोली नामक युवक की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई की थी| घायल अवस्था में उसे जयपुर के लिए रेफर किया था| घायल युवक की बाद में मौत हो गई थी|

झुंझुनूं शहर भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट

झुंझुनूं शहर भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट



झुंझुनूं| झुंझुनूं के नवलगढ़ थाने में एक पुलिसकर्मी ने भाजपा के शहर अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद थाने के सामने हंगामा होता रहा| एसपी एसके गुप्ता के निर्देश पर डीएसपी ने दोषी हैड कांस्टेबल सतीश मीणा को सस्पैंड करने और एसएचओ कैलाश गुर्जर को थाने से हटाने का आश्वासन दिया|

jhunjhunu-city-bjp-president-yogendra-mishra-assaulted-by-police-15414

भाजपा शहर अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के पास फोन आया कि एक भाजपा कार्यकर्ता के दो परिजनों को पुलिस जबरदस्ती उठाकर थाने ले आई है, जिस पर मिश्रा थाने पहुंचे तो एसएचओ व्यस्त था| जिसके बाद में वहां पर हैड कांस्टेबल सतीश मीणा आया और मिश्रा को खड़े होने का कारण पूछा, जिस पर दोनों में बहस हुई और शराब के नशे में धुत्त सतीश मीणा ने योगेंद्र मिश्रा के साथ मारपीट कर डाली|

बाड़मेर। भाजयुमो वार्ड अध्यक्षों की घोषणा

बाड़मेर। भाजयुमो वार्ड अध्यक्षों की घोषणा 


बाड़मेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत व नगर अध्यक्ष भरत शर्मा के निर्देषानुसार नगर महामंत्री व वार्ड प्रभारी स्वरूपसिंह पंवार ने वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की। वार्ड 11 से प्रताप खना, वार्ड 12 से छगनसिंह खींची, वार्ड 16 से गोकुल गढवीर, वार्ड 17 से ईष्वरसिंह चौहान को वार्ड अध्यक्ष मनोनित कर वार्डो में युवा मोर्चा सदस्य बनाकर कार्यकारिणी विस्तार करने के निर्देष दिये।

फाग की मस्ती ,थार मरुस्थल में चंग बजने लगे

फाग की मस्ती ,थार मरुस्थल में चंग बजने लगे


बाड़मेर[चन्दन भाटी] बाड़मेर जिले में मदोत्सव एवं रंगोत्सव की मस्ती छाई हुई हैं।आधुनिकता की दौड़ के बावजूद थार मरुस्थल में लोक कला और संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं का निर्वाह किया जा रहा हैं।ग्रामीण अंचलों में होली की धूम मची हैं।ग्रामीण अंचलों में रंगोत्सव की मदमस्ती बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों पर सूरज लते ही ग्रामीण चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।वहीं फागुनी लूर गाती महिलाओं के दल फागोत्सव के प्रति दीवानगी का एहसास कराती हैं।

सीमावर्ती बाड़मेर जिले की लोक परम्पराओं का निर्वहन ग्रामीण क्षैत्रों में आज भी हो रहा हैं।रंग और मद के इस त्यौहार के प्रति ग्रामीण अंचलों में दीवानगी बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों परगा्रमीणों के दल सामुहिक रुप से चंग की थाप पर फाग गीत गाते नजर आते हैं।जिले में लगातार

पड़ रहे अकाल का प्रभाव अधिक नजर नहीं आ रहा ।अलबता होली के धमाल के लिए प्रसिद्ध सनावड़ा गांव के बुर्जुग रुपाराम ने बताया कि अकाल के कारण गांव के युवा रोजगार के लिए गुजरात गए हुए हैंअकाल के कारण हमारे गॉव में होली का रंग फीका नही। पडता।होली से

तीन चार रोज पूर्व रोजगार के लिए बाहर गए युवा पर्व मनाने अपने घर आएंगे  ।गांव की परम्परा हैं जो हम अपने बुजुर्गों के समय से देखते आ रहे हैं।इसकी पालना होती हैं।


होली से 15 दिन पूर्व गांव में होली का आलम शुरु होता हैं।चोपाल पर शाम होते होते गांव के बडे बुड़े जवान बच्चे सभी एकत्रित हो जाते हैं।चंग बजाने वालो की थाप पर गा्रमिण सामुहिक रुप से फाग गाते हैं।वहीं गांव की महिलाए रात्री में एक जगह एकत्रित हो कर बारी बारी से घरों के आगे फाग गाती हैं।जो महिलाऐं इस दल में नहीं आती उस महिला के घर के आगे जाकर महिला दल अश्लील फाग गाती हैं,जिसे सुनकर अन्दर बैठी महिला शर्माकर दल मे शामिल हो जाती हैं।


महिलाओं द्घारा दो दल बनाकर लूर फाग गाती हैं।लूर में दोनों महिला दल आपस में गीतों के माध्यम से सवालजवाब करती हैं।लूर थार की परम्परा हैं।लुप्त हो रही लूर परम्परा सनावडा तथा सिवाना क्षैत्र के ग्रामीण अंचलों तक सिमट कर रह गई हे ।फाग गीतों के साथ साथ डाण्डिया गेर नृत्य का भी आयोजन होता हैं।भारी भरकम घुंघरु पांवों में बांध कर हाथें में आठ आठ मीटर लम्बे डाण्डियेंल करोल की थाप और थाली टंकार पर जब गेरिऐं नृत्य करते हैं तों लोक संगीत की छटा माटी की सौंधी में घुल जाती हैं। सनावडा में होली के दूसरे दिन बडे स्तर पर गेर नृत्यो का आयोजन होता हैं।जिसमें आसपास के गांवों के कई दल हिस्सा लेते हैं।ग्रामीण क्षैत्रों में होली का रंग जमने लगा हैं।शहरी क्षैत्र में भी गेरियों के दल इस बार नजर आ रहे हैं।जो शहर की गलियों में चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।

रेड लाइट एरिया से पकड़ी गई 22 लड़कियां, मुजरा के बहाने चलता था रैकेट

रेड लाइट एरिया से पकड़ी गई 22 लड़कियां, मुजरा के बहाने चलता था रैकेट

बिहार के गया जिले के रेड लाइट एरिया से 22 लड़कियों को अरेस्ट किया है।
गया. बिहार के गया जिले के रेड लाइट एरिया से 22 लड़कियों और दो लड़कों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। अरेस्ट लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि वे बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। कई लड़कियां हैं नाबालिग...

डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान 22 लड़कियों समेत दो लड़कों को अरेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर कई कमरे बंद थे लेकिन जब उनका ताला तोड़ा गया तो उसके अंदर लड़कियां मिली।

उन्होंने बताया कि अरेस्ट लड़कियों की काउंसलिंग कराई जाएगी और उनको उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। बाकी को सुधार गृह भेजा जाएगा।

सराय रोड में है रेड लाइट एरिया

गया जिल के सराय रोड पर ये रेड लाइट एरिया है। यहां चोरी छिपे सालों से देह व्यापार चलता है। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार कार्रवाई कर सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया है।

जेब में फटी मोबाइल की बैटरी, आग के गोले में बदला ये पाकिस्तानी शख्स

जेब में फटी मोबाइल की बैटरी, आग के गोले में बदला ये पाकिस्तानी शख्स

घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है।
जेब में मोबाइल फोन की बैटरी फटने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बैटरी फटने से एक शख्स के कपड़ों में आग लग जाती है और कुछ ही सेकंड में वो लपटों में घिर जाता है। घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है। एक दिन पहले ही ये फुटेज वायरल वीडियो शेयर करने वाली एक वेबसाइट पर अपलोड की गई है।पानी की बाल्टी उड़ेलकर बुझाते हैं आग...

एक वेबसाइट पर घटना का वीडियो अपलोड किया गया है।

वहां मौजूद एक शख्स पानी उलेड़कर आग बुझाता है।
- इसमें दिख रहा है कि सड़क पर जा रहे एक शख्स के कपड़ों में मोबाइल से अचानक आग लग जाती है।

- मोबाइल की बैटरी फटने से ये हादसा होता है। इस दौरान वो मोबाइल जमीन पर फेंक देता है।

- चंद सेकंड में ही वो आग की लपटों से घिर जाता है और इधर-उधर भागने लगता है।

- वहां मौजूद एक शख्स पानी की बाल्टी उसके ऊपर उड़ेलता है और आग बुझाता है।

बहन ने प्रेमी संग भाग कर की थी शादी, भाई ने 9 महीने बाद दोनों को मारी गोली

बहन ने प्रेमी संग भाग कर की थी शादी, भाई ने 9 महीने बाद दोनों को मारी गोली
हत्या के बाद  रजवंत कौर और उसका पति हरजिंदर सिंह का शव।
अमृतसर।पंजाब के अमृतसर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें भाई ने छोटी बहन और उसके पति गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मजीठा के पंडेर कलां गांव की है। दोनों ने भाग कर शादी की थी। अपने परिवार की हो रही बेइज्जती का बदला लेने के लिए लड़की के भाई ने ऐसा किया। रिश्तेदार ने साथ नहीं दिया तो उसे भी मारी गोली...

- बहन रजवंत कौर और उसका पति हरजिंदर सिंह शनिवार को रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे।

- तभी रास्ते में रोककर गुरजीत ने दोनों के सिर में गोली मारी।

- एसएसपी जसदीप सिंह ने आरोपी के खिलाफ डबल मर्डर का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

- एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।

दोस्त के भी माथे पर मारी थी गोली

गुरजीत की छोटी बहन रजवंत कौर हरजिंदर सिंह से प्रेम करती थी। नौ महीने पहले उसने भागकर शादी कर ली थी। इससे नाराज गुरजीत ने रिश्तेदार प्रभजीत के साथ दोनों का कत्ल करने की प्लानिंग की। मना करने पर 11 मार्च को गुरजीत शादी समारोह में प्रभजीत को माथे पर गोली मारने के बाद भाग निकला था।

टल सकता था डबल मर्डर

आरोपी गुरजीत ने 11 मार्च को दोस्त प्रभजीत सिंह का कत्ल किया था। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया पर 8 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस अगर समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लेती तो डबल मर्डर रोका जा सकता था।

ये कैसा रोमांस, आधी रात फुल स्पीड बाइक पर बिना हेलमेट कर रहे थे मस्ती

ये कैसा रोमांस, आधी रात फुल स्पीड बाइक पर बिना हेलमेट कर रहे थे मस्ती


इंदौर। देर रात एबी रोड पर बाइक पर सवार होकर मस्ती करना एक कपल को भारी पड़ सकता है। पुलिस इनका डिटेल निकलवा रही है। इनकी हरकत पिछले साल गोवा में बाइक पर अश्लील हरकतें करते पकड़ाए एमपी के एक कपल की तरह ही थी। तेज स्पीड बाइक पर लड़की पेट्रोल टैंक पर लडके की तरफ मुंह करके बैठी थी और दोनों अश्लील हरकते कर रहे थे। पढ़ें, क्या था माजरा...

- घटना बुधवार रात करीब 2 बजे की है। एक कपल बाइक पर सवार होकर एबी रोड पर मस्ती करते हुए गुजरा।

- पुलिस को मिली जानकारी अनुसार ये किसी पब से आ रहे थे और नशे में थे।

- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ लड़के ने एलआईजी के पास अचानक बाइक रोकी और लड़की को आगे बैठने को कहा।

- आगे बैठकर लड़की ने अपना मुंह लड़के की तरफ कर, गले लगाते हुए उसे अपने पैरों से जकड़ लिया।

- इसके बाद लड़के ने बाइक दौड़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड़ 100 से भी ज्यादा थी।

- जान की परवाह किए बगैर दोनों चलती बाइक पर ही अश्लील हरकतें करते रहे।

- इस दौरान लड़की लोगों की की तरफ देखते हुए फ़्लाइंग किस उछालती रही।

 इस तरह बाइक  सवार थे दोनों ।



गोवा में हुआ था एमपी के कपल पर जुर्माना

-पिछले साल गोवा के मंडोवी ब्रिज पर एमपी के एक कपल ने इसी तरह बाइक पर घुमकर अश्लील हरकतें की थी ।

- सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने पर गोवा ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें खोजकर उन पर

जुर्माना लगाया था।

- ये दोनों कई घंटों तक गोवा की सड़कों पर इसी अवस्था में घूमते रहे थे।

- पुलिस ने बाइक के नंबर आधार पर इन्हे ढूंढकर इनपर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था ।

कार्रवाई करेगी पुलिस

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फोटो के आधार गाड़ी का नंबर पता कर गाड़ी मालिक के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने, बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाने और निर्धारित सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।