बाड़मेर, जोधपुर मंे सेना भर्ती रैली 7 मार्च को, दौड़ का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 04 मार्च। जोधपुर में 7 मार्च से शुरू होने वाली थल सेना की भर्ती रैली का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सेना मंे भर्ती के लिए वायुसेना स्थित शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 7 से 16 मार्च तक रैली के दौरान 1600 मीटर की दौड़ आयोजित होगी। दौड़ के बाद दस्तावेज, शारीरिक दक्षता, मेडिकल जांच होगी। रैली सामान्य सैनिक, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए हो रही है। बाड़मेर जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ 12 मार्च को होगी।
क्षेत्रीय सेना भर्ती के निदेशक कर्नल रवि सेठी ने बताया कि रैली के लिए बाड़मेर से 6935, जैसलमेर से 2700, जालोर से 1257, पाली से 3878, सिरोही से 690, उदयपुर से 483, बांसवड़ा से 114, डूंगरपुर से 165 और प्रतापगढ़ से 396 युवकों ने पंजीयन कराया है। रैली के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, वहीं अतिरिक्त रेल संचालन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है। उन्हांेने बताया कि सेना मंे भर्ती के लिए दौड़ का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उनके मुताबिक 7 मार्च को जैसलमेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के युवक दौड़ेगे। इसके अलावा सेना भर्ती मुख्यालय से अनुमति प्राप्त और सेना सुरक्षा कोर में शामिल होने वाले पूर्व सैनिक भी दौड़ेगे। दूसरे दिन 8 मार्च को जोधपुर जिले की शेरगढ़ बालेसर, ओसियां तहसील, 9 मार्च को बावड़ी, बाप, लोहावट, फलौदी और तिंवरी, 10 मार्च को पीपाड़ सिटी, जोधपुर, भोपालगढ़ तहसील के अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। इसी तरह 11 मार्च को सिरोही, पाली और जोधपुर की लूणी बिलाड़ा तहसील, 12 मार्च को बाड़मेर जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। 13 से 16 मार्च को दस्तावेज की जांच और मेडिकल परीक्षण होगा।
दस रुपए के स्टांप पेपर पर शपथः सेना भर्ती रैली में आने वाले युुवकों को दस रुपए के स्टांप पेपर पर अपने दस्तावेजांे के बारे में शपथ देना अनिवार्य किया गया है।