शराबी ने शिक्षिका से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारोला/गाडऱवाड़ानूरजी. गांव अल्लोदी में सोमवार अपरान्ह शराब नशे में धुत एक युवक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में घुस आया व शिक्षिका के साथ बदतमीजी व छेड़छाड़ करते हुए उसे कुर्सी से गिरा दिया। इससे उसके शिक्षिका के पैर में चोटें आई।
पुलिस ने शराबी युवक को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी लव कुमार तिवाड़ी के अनुसार शिक्षिका ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह विद्यालय में पढ़ा रही थी। इसी दौरान अपरान्ह करीब 3 बजे जालखेड़ी निवासी रामहेतार माली (40) विद्यालय में घुस आया।
उसके साथ बदतमीजी व गालीगलौच करते हुए उसे कुर्सी से पटक दिया। जिससे उसके पैर में चोट आई। उस समय स्कूृल में शिक्षिका अकेली थी। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार किया।