बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

अजमेर डिस्काॅम निगम के लोसेज कम कर वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाएं-शिक्षा राज्य मंत्राी



अजमेर डिस्काॅम निगम के लोसेज कम कर वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाएं-शिक्षा राज्य मंत्राी
अजमेर, 24 फरवरी। प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी तथा जिला प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि आम उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए निगम के लोसेज कम करने तथा वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

प्रो. देवनानी बुधवार को अजमेर डिस्काॅम मुख्यालय सभागार में कन्ज्यूमर यूनिटी एवं ट्रस्ट सोसायटी के सहयोग से आयोजित निगम की वर्तमान वित्तीय स्थिति व सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में समस्त संबंधित संस्थाओं व उपभोक्ता समूहों के प्रतिनिधियांे के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य समयबद्धता के साथ हो जहां कहीं गडबडी की शिकायत हो वहां तत्काल सुधार किया जाए। हम सभी का प्रयास यह रहे कि प्रदेश आगामी वर्षों में बिजली के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बने तथा सभी को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि डिस्काॅम्स का राजस्व घाटा निरन्तर कम हो रहा है इसे और कम करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीकी के युग में संचार माध्यमों का पूर्ण उपयोग हो तथा उपभोक्ताओं को फीडर सुधार कार्यक्रम से राहत मिलें, इसके प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की दक्षता बढाने के प्रयास हो ताकि वे तथा आमजन भी इसे अपना समझ कर लोसेज कम करने के कार्य करें। मीटर बदलने की व्यवस्था में भी सुधार की जरूरत बताते हुए उन्होंने समय पर मीटर नहीं बदलने पर जिम्मेदारी तय करने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एवं हाईड्राॅलिक यूनिट की विद्युत उत्पादन लागत कम आती है। गत दिनों इसके एमओयू भी हुए है, इससे प्रदेश आत्मनिर्भरता की और बढेगा।

इस मौके पर किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कम लोसेज वाले फीडरों को प्रोत्साहित करने तथा कनेक्शन के समय समस्त सामग्री समय पर उपलब्ध रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

इस अवसर पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने बिजली के खंभों की ताण में इन्सुलेटर लगाये जाने का सुझाव दिया ताकि जन हानि को रोका जा सके। वहीं बिजली छीजत कम करने के लिए तारों के नीचे वाले पेड़ों की समय-समय पर छटनी करने का सुझाव दिया। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रावार माॅनिटरिंग करने तथा सूचना तंत्रा को मजबूत करने पर बल दिया।

सम्मेलन में नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण चैधरी ने छीजत कम करने के प्रयास करने, ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों की संख्या बढाने तथा सामग्री की उपलब्धता हर समय रखने पर जोर दिया।

इस मौके पर अजमेर नगम निगम के महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत ने लोसेज कम करने के लिए विजिलेंस चेकिंग बढाने तथा बिजली चोरी के चिन्हित क्षेत्रों में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लाॅक से अधिक सप्लाई पर कर्मचारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कनेक्शन के मामलों में सभी जगह पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध हैं। कृषि कनेक्शनों में भी लक्ष्य से दुगुनी उपलब्धि अर्जित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों को काॅल सेन्टर के दूरभाष संख्या 18001806565 पर दर्ज कराई जा सकती है जहां समयबद्धता से समस्याओं को निवारण किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्रा में फीडरवार माॅनिटरिंग कर तकनीकी सुधार भी किए जा रहे हैं।

इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं एवं उपभोक्ता समूहों के प्रतिनिधियों ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयासों के सुझाव दिए। वहीं प्रारंभ में वितरण निगमों की वित्तीय स्थिति सुधार हेतु कार्ययोजनाओं का स्लाईड प्रदर्शन द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर भारत सरकार उज्जवल डिस्काॅम ऐश्योरेंस योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा आईपीडीएस योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

इस मौके पर निगम के निदेशक (तकनीकी) श्री डी. के. शर्मा, निदेशक (वित्त) श्री एन. के. माथुर, मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री बी. एस. रत्नू सहित डिस्काॅम के संबंधित अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें