बीकानेर।सुपारी देने वाला प्रधान पकड़ा गया
बीछवाल थानाक्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में 30 जनवरी को दिन-दहाड़े करतारसिंह की हत्या की सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी रमेश उर्फ प्रधान व पहली गोली चलाने वाला उसका साथी अजय डारा उर्फ एडी की उदयपुर और पिलानी से गिरफ्तारी के साथ ही हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। यह भी सामने आया है कि रमेश उर्फ प्रधान करतार के बाद लुहारू के सोम की हत्या की फिराक में था।
बीकानेर आईजी डॉ. गिर्राज मीणा ने बताया कि हरियाणा के समलेमपुर निवासी रमेश उर्फ प्रधान पुत्र धर्मपाल जाट को उदयपुर तथा उसके साथी अजय डारा उर्फ एडी को पिलानी से गिरफ्तार किया है। 11 फरवरी को मुखबिर से इत्तला मिली कि प्रधान बंगलूरू से राजस्थान आ रहा है व उदयपुर रुक नई वारदात करेगा।
यूं की करतार की हत्या
घटना से एक दिन पहले रमेश उर्फ प्रधान दो युवकों के साथ करतारसिंह के पास आया व युवकों को वहीं छोड़ गया। 29 जनवरी की रात की वे करतार को मारने वाले थे, लेकिन उसके शादी में चले जाने से काम नहीं बना। तीस जनवरी की सुबह उनके दो अन्य साथी चोरी की मोटरसाइकिल पर आए और चारों करतार की हत्या कर फरार हो गए। इससे पूर्व आरोपी देशनोक के रेस्ट हाउस में ठहरे थे व मोटरसाइकिल की फर्जी नंबर प्लेट बीकानेर में बनवाई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह ने बताया कि रमेश अन्तरराज्यीय ईनामी कुख्यात अपराधी है। पूछताछ में पता चला है कि करतारसिंह की जडिय़ा ट्रांसपोर्ट, राजगढ़ के मालिक जोगेन्द्र जडिय़ा से रंजिश थी। चूरू जेल में बंद जोगेन्द्र के भतीजे सुरेन्द्र उर्फ ढिल्लु ने रमेश उर्फ प्रधान के मार्फत करतारसिंह की हत्या कराने की साजिश रची।
सोम था अगला निशाना
गिरफ्तारी के बाद रमेश उर्फ प्रधान ने अपनी जेब में मिली लुहारू के सोम की फोटो के बारे में बताया कि वर्ष 2013 में लुहारु के पास ढीगावा में उमेश की हत्या की थी। यह फोटो उसके अगले निशाने उमेश के भाई सोम की है।
नाबालिगों से कराता है वारदात
चालीस हजार रुपए का ईनामी फरार अपराधी रमेश उर्फ प्रधान नाबालिगों को सब्जबाग दिखा वारदात करता है। उसने करतार की सुपारी लेकर हत्या स्वीकार की है। उस पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. गिर्राज मीणा ने 10 हजार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह ने पांच हजार व हरियाणा के भिवानी जिला पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा था। वह 2013 में झुंझूंनूं जेल से पैरोल पर फरार हुआ था।
इन वारदातों में वांछित
रमेश उर्फ प्रधान हरियाणा के भिवानी जिले के लुहारु के चर्चित उमेश हत्याकांड, चूरू के सरदारशहर में ट्रक चालक के साथ लूट, तारानगर में भेड़पालक के साथ लूट व अपहरण, बीकानेर से बहल जा रही बस को लूटने, कपड़े से भरा ट्रक लूटने सहित राजगढ़ में हुई बैंक डकैतियों में वांछित हैं।