जालोर,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर जीवन को खुशहाल बनावें-जिला प्रमुख
जच्चा बच्चा की सुरक्षा संबंधी वात्सल्य कार्यक्रम का समापन
सफल प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार
जालोर, 11 दिसम्बर, 2015। आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सरकार ने आपकी पहंुच में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी हैं। हम सुनते हैं पहला सुख निरोगी काया, सुना भी देते हैं लेकिन उसके लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते। हम स्वस्थ्य रहेंगे तो ही सुखी रहेंगे और अपने परिवार तथा देश की सेवा कर सकेंगे। गर्भवती महिला, बच्चे और बुजुर्गो के स्वास्थ्य के प्रति हमें अधिक सावचेत रहने की आवश्यकता है। आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए लाभ लेने के लिए पे्ररित करने का सराहनीय कार्य कर रहे क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के कार्यक्रमों का हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर, नेहरू युवा केन्द्र, जालोर पंचायत समिति, जालोर शिक्षा विभाग जालोर, महिला एवं बाल विकास विभाग, जालोर तथा ग्राम पंचायत उण,के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रागण उण में आयोजित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालोर जिला प्रमुख बन्नेसिह ने यह बात कही।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर के वात्सल्य स्वस्थ मां स्वस्थ्य शिशु पर केन्द्रित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष, जालोर रविन्द्र बालावत से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओ - स्वच्छ भारत अभियान पर बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को महत्व देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां -जहां गंदगी होती है वहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। इसलिए हमें भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का महत्व समझकर हर घर में शौचालयों का निर्माण और उपयोग सुनिश्चित करना होगा।
इस अवसर पर जिला समन्वयक,जालोर (आई.ई.सी) कमल गहलोत एवं चिकित्सा अधिकारी पी.एच.सी. गोदन के डाक्टर पीयुष, डाक्टर तुसी शर्मा, साकरना ने स्वास्थ्य एवं इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण पर बारिकी से जानकारी प्रदान की ओर ग्रामीण महिलाओ को बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों व वंचित टीकाकरण शिशुओं का इन अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण अवश्य करवाऐं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उण की संरपच सुश्री दीपिका राजपुरोहित ने करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाए अपने स्वास्थय के प्रति ज्यादा सजग एवं सर्तक रहकर पौष्टिक एवं सन्तुलित आहार का सेवन करे।
इस अवसर पर संदर्भ वक्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्टीय स्वास्थय मिशन ,जालोर के अजयसिह कड़वासरा ने गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं के खान पान और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नियमित जांच कराने की सलाह दी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने और बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने की उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने शिशुओं में होने वाली डिप्थीरिया, पोलियो, टी.बी. ओरी. दस्त. गलघोटू, काली खांसी टिटनेस आदि रोगो के कारण व निवारण के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पीएचसी गोदन एवं साकरना के डा. पीयुष व डा. तुषी शर्मा ने 155 मरीजों निः शुल्क जांच करते हुए आवश्यक परामर्श व दवाईयां दी। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जैसलमेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं सरकार की योजनाओं एंवम बालिका शिक्षा पर महिला जन समुह को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि बेटा और बेटी एक समान होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं रखने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन जैसलमेर के इकाई प्रमुख के. आर. सोनी ने करते हुए बताया कि वात्सल्य जागरूकता पाचं दिवसीय कार्यक्रम उण , लेटा, गोदन तीन ग्राम पंचायतों के 10 गावों में पूर्व प्रचार-प्रसार के तहत जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ डीएफपी द्वारा आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता- महिलाओं की रस्सा-कस्सी , बालिकाओं की म्युजिकल चेयर , बाॅंलीबाल, महेन्दी, महिलाओ ंकी दौड़ मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्वस्थ शिशु 0 से 3 एवंम् 3 से 5 वर्ष तक की कई रोचक एवं मनोरजन से भरपुर प्रतियोगिताओं के विजेता एवंम उप-विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के कर-कमलों एवं हाथों से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर वात्सल्य महिला सम्मेलन वृहत्त-स्तर के कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी एवं सिटी मजिस्टेट, जालोर हरफुल, प्रकाश अग्रवाल, एस.डी.एम. आहोर, शंकराराम तहसीलदार, आहोर, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, उण के प्राचार्य सतोष दवे, प्राचार्य सफाड़ा सरदारसिह चारण, ग्राम पंचायत उण की उप-सरंपच प्रेमीदेवी, इन्द्रसिह राजपुरोहित अध्यापक, पारसमल ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव, उण, महिला एवं बाल विकास जालोर की महिला पर्यवपेक्षक नीरा माथुर , राजपुूरोहित नवयुवक मण्डल, उण समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहित, समाजसेवी जालमसिह एवम् उप- स्वास्थय केन्द्र , आगनवाड़ी केन्द्र के कार्यक्रताओं के साथ कई जन-प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यक्रताओं का वात्सल्य उदघाटन एवं समापन पुरूस्कार समापन समारोह में भरपुर सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
कार्यक्रम में गीत एवं नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिन्होने इस वात्सल्य कार्यक्रम में कई सुरखिया जनता में बिखेरी जिससे वात्सल्य कार्यक्रम परवान पर चढा। कार्यक्रम के दौरान डीएफपी बाड़मेर द्वारा विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताओं में सफल एवं विजेता प्रतिभागियो- मुकेश, करणसिह, चन्दप्रकाश, दशरथ, रणजीत, राजपुरी, भागयन्ती, पूजा, बादली, पवनी, संगीता, सफी, लीलु, छगनी, रिंकु, जमना, हेमलता, शिल्पा, माफी, सीमा, भागयन्ती समस्त विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा निदेशालय से प्राप्त पुरूस्कार मुख्य अतिथि के हाथों से देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञानवर्द्धक मनोरंजन के साथ जागरूकता का पैगाम
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के बाड़मेर- जैसलमेर कार्यालयों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जालोर के सहयोग से उण में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता में लोक कला मण्डल, के कलाकारों देवाराम दमामी इत्यादि ने ज्ञानवर्द्धक मनोंरंजन करते हुए जागरूकता का संदेश दिया। कलाकारों ने कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण , स्वास्थय, नशा मुक्ती, तम्बाकु निषेद्व, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इत्यादि पर गायन वादन के साथ प्रभावी संदेष दिया।