शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

जालोर,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर जीवन को खुशहाल बनावें-जिला प्रमुख



जालोर,स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर जीवन को खुशहाल बनावें-जिला प्रमुख
जच्चा बच्चा की सुरक्षा संबंधी वात्सल्य कार्यक्रम का समापन

सफल प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार


जालोर, 11 दिसम्बर, 2015। आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सरकार ने आपकी पहंुच में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी हैं। हम सुनते हैं पहला सुख निरोगी काया, सुना भी देते हैं लेकिन उसके लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते। हम स्वस्थ्य रहेंगे तो ही सुखी रहेंगे और अपने परिवार तथा देश की सेवा कर सकेंगे। गर्भवती महिला, बच्चे और बुजुर्गो के स्वास्थ्य के प्रति हमें अधिक सावचेत रहने की आवश्यकता है। आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करते हुए लाभ लेने के लिए पे्ररित करने का सराहनीय कार्य कर रहे क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के कार्यक्रमों का हमें भरपूर फायदा उठाना चाहिए। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जालोर, नेहरू युवा केन्द्र, जालोर पंचायत समिति, जालोर शिक्षा विभाग जालोर, महिला एवं बाल विकास विभाग, जालोर तथा ग्राम पंचायत उण,के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रागण उण में आयोजित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालोर जिला प्रमुख बन्नेसिह ने यह बात कही।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बाड़मेर-जैसलमेर के वात्सल्य स्वस्थ मां स्वस्थ्य शिशु पर केन्द्रित वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष, जालोर रविन्द्र बालावत से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओ - स्वच्छ भारत अभियान पर बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को महत्व देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां -जहां गंदगी होती है वहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। इसलिए हमें भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का महत्व समझकर हर घर में शौचालयों का निर्माण और उपयोग सुनिश्चित करना होगा।

इस अवसर पर जिला समन्वयक,जालोर (आई.ई.सी) कमल गहलोत एवं चिकित्सा अधिकारी पी.एच.सी. गोदन के डाक्टर पीयुष, डाक्टर तुसी शर्मा, साकरना ने स्वास्थ्य एवं इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण पर बारिकी से जानकारी प्रदान की ओर ग्रामीण महिलाओ को बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों व वंचित टीकाकरण शिशुओं का इन अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण अवश्य करवाऐं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उण की संरपच सुश्री दीपिका राजपुरोहित ने करते हुए बताया कि गर्भवती महिलाए अपने स्वास्थय के प्रति ज्यादा सजग एवं सर्तक रहकर पौष्टिक एवं सन्तुलित आहार का सेवन करे।

इस अवसर पर संदर्भ वक्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्टीय स्वास्थय मिशन ,जालोर के अजयसिह कड़वासरा ने गर्भवती महिला और नवजात शिशुओं के खान पान और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नियमित जांच कराने की सलाह दी। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने और बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने की उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने शिशुओं में होने वाली डिप्थीरिया, पोलियो, टी.बी. ओरी. दस्त. गलघोटू, काली खांसी टिटनेस आदि रोगो के कारण व निवारण के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पीएचसी गोदन एवं साकरना के डा. पीयुष व डा. तुषी शर्मा ने 155 मरीजों निः शुल्क जांच करते हुए आवश्यक परामर्श व दवाईयां दी। साथ ही कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बाड़मेर-जैसलमेर के नोडल अधिकारी नरेन्द कुमार ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं सरकार की योजनाओं एंवम बालिका शिक्षा पर महिला जन समुह को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि बेटा और बेटी एक समान होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं रखने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन जैसलमेर के इकाई प्रमुख के. आर. सोनी ने करते हुए बताया कि वात्सल्य जागरूकता पाचं दिवसीय कार्यक्रम उण , लेटा, गोदन तीन ग्राम पंचायतों के 10 गावों में पूर्व प्रचार-प्रसार के तहत जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ डीएफपी द्वारा आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता- महिलाओं की रस्सा-कस्सी , बालिकाओं की म्युजिकल चेयर , बाॅंलीबाल, महेन्दी, महिलाओ ंकी दौड़ मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्वस्थ शिशु 0 से 3 एवंम् 3 से 5 वर्ष तक की कई रोचक एवं मनोरजन से भरपुर प्रतियोगिताओं के विजेता एवंम उप-विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के कर-कमलों एवं हाथों से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर वात्सल्य महिला सम्मेलन वृहत्त-स्तर के कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी एवं सिटी मजिस्टेट, जालोर हरफुल, प्रकाश अग्रवाल, एस.डी.एम. आहोर, शंकराराम तहसीलदार, आहोर, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, उण के प्राचार्य सतोष दवे, प्राचार्य सफाड़ा सरदारसिह चारण, ग्राम पंचायत उण की उप-सरंपच प्रेमीदेवी, इन्द्रसिह राजपुरोहित अध्यापक, पारसमल ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव, उण, महिला एवं बाल विकास जालोर की महिला पर्यवपेक्षक नीरा माथुर , राजपुूरोहित नवयुवक मण्डल, उण समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता एडवोकेट मंगलसिह राजपुरोहित, समाजसेवी जालमसिह एवम् उप- स्वास्थय केन्द्र , आगनवाड़ी केन्द्र के कार्यक्रताओं के साथ कई जन-प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यक्रताओं का वात्सल्य उदघाटन एवं समापन पुरूस्कार समापन समारोह में भरपुर सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

कार्यक्रम में गीत एवं नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिन्होने इस वात्सल्य कार्यक्रम में कई सुरखिया जनता में बिखेरी जिससे वात्सल्य कार्यक्रम परवान पर चढा। कार्यक्रम के दौरान डीएफपी बाड़मेर द्वारा विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताओं में सफल एवं विजेता प्रतिभागियो- मुकेश, करणसिह, चन्दप्रकाश, दशरथ, रणजीत, राजपुरी, भागयन्ती, पूजा, बादली, पवनी, संगीता, सफी, लीलु, छगनी, रिंकु, जमना, हेमलता, शिल्पा, माफी, सीमा, भागयन्ती समस्त विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा निदेशालय से प्राप्त पुरूस्कार मुख्य अतिथि के हाथों से देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञानवर्द्धक मनोरंजन के साथ जागरूकता का पैगाम

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के बाड़मेर- जैसलमेर कार्यालयों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जालोर के सहयोग से उण में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता में लोक कला मण्डल, के कलाकारों देवाराम दमामी इत्यादि ने ज्ञानवर्द्धक मनोंरंजन करते हुए जागरूकता का संदेश दिया। कलाकारों ने कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, मिशन इन्द्रधनुष सम्पूर्ण टीकाकरण , स्वास्थय, नशा मुक्ती, तम्बाकु निषेद्व, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इत्यादि पर गायन वादन के साथ प्रभावी संदेष दिया।

जैसलमेर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान



जैसलमेर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों  का सम्मान
जैसलमेर    कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर मंे सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जिला पुलिस सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन बराईदीन सावरा, व्याख्याता द्वारा किया गया तथा समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सज्जनसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण नानकसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना किशनपाल सिंह, शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मीठूलाल निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर सत्यदेव आडा एवं जिले के समस्त थानों के थानाधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त समानित अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा आगे भी इसी प्रकार कार्य करते हुए पुलिस की प्रतिष्ठा एवं छवि को बढाने के लिए कहाॅ गया।

क्र.सं. थाना स्तर पर पैण्डैसी कम करने में सराहनीय कार्य

1 श्री अमरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी

2 श्री नरपतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशों की पालना में विभिन्न क्षेत्रांे में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सराहनीय कार्य किया

1 श्री रामसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पोकरण

अन्तरर्राज्य चैपहियाॅ वाहन चोर को गिरफतार करने मंे सराहनीय कार्य, वाहन चोर शैतानाराम गोदारा जिसने राजस्थान एवं गुजरात के कई जिलों में लगभग 150-200 वाहनों को चोरी कर बेचने की वारदातों को अंजाम दिया।

1 श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा

2 श्री निम्बसिंह हैड कानि. पुलिस चैकी फतेहगढ

3 श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 कोतवाली

4 श्री अचलाराम हैड कानि कोतवाली

5 श्री दिनेश कुमार कानि. 214 कोतवाली

6 श्री जगदीशदान कानि. 239 कोतवाली

7 श्री मठारखाॅ ड्रा. कानि. 1086 पुलिस लाईन

8 श्री मुकेश कुमार कानि. 165 डीसीआरबी शाखा

मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य, मोटर साईकिल चोर गिरोह का मुख्य भगवानसिंह निवासी किता की गैंग द्वारा शहर जैसलमेर कई मोटर साईकिले चोरी कर अन्य को बेची।

1 श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा

2 श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 कोतवाली

3 श्री दिनेश कुमार कानि. 214 कोतवाली

4 श्री जगदीशदान कानि. 239 कोतवाली

5 श्री मुकेश कुमार कानि. 165 डीसीआरबी शाखा

रामदेवरा क्षेत्र में पेट्रोल पम्प डकैती का पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य, टीम द्वारा मात्र 48 घण्टे में कार्यवाही करते हाईवें रोड पर पेट्रोल पम्प पर चोरी करने वाले डकेतों को जोधपुर से गिरफतार किया गया।

1 श्री खुशालचंद सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा

2 श्री धन्नाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामदेवरा

3 श्री कमलसिंह कानि. 254 पुलिस थाना रामदेवरा

4 श्री लिच्छीराम कानि. पुलिस थाना रामदेवरा

5 श्री सुभाष कानि. पुलिस थाना रामदेवरा

6 श्री मुकेश कुमार कानि. 165 डीसीआरबी शाखा

बीकानेर के बज्जू क्षेत्र की बैंक डकैती करने वालों गिरफतार करवाने में सराहनीय कार्य

1 श्री बांकसिंह हैड कानि. 88 वृत कार्यालय नाचना

2 श्री सहीराम ड्रा. कानि. वृत कार्यालय नाचना

03 या 03 से अधिक स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में सराहनीय कार्य, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार स्थाई वारंटियों/भगौडो/पीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रात-दिन कार्यवाही करते हुए निम्न लोगों द्वारा स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में सराहनीय कार्य किया।

1 श्री दीपाराम सउनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर

2 श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 कोतवाली

3 श्री दिनेश कुमार कानि. 214 कोतवाली

4 श्री रतनसिंह हैड कानि. 64 पुलिस थाना सांकडा

5 श्री जगदीशदान कानि. 239 कोतवाली

6 श्री भावेन्द्र कानि. 714 पुलिस थाना सांगड

7 श्री शैतानाराम कानि. 202 पुलिस थाना खुहडी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सराहनीय कार्य

1 श्री पुरूषोतम पुरोहित कार्यालय सहायक बल शाखा सराहनीय कार्य, कानिस्टेबल भर्ती, विभिन्न पदौं के पदौन्नती परीक्षाओं में सराहनीय कार्य।

2 श्री सवाईसिंह वरिष्ठ लिपिक गोपनीय शाखा में सराहनीय कार्य

3 श्री नारायणसिंह हैडकानि. 98 अपराध शाखा में सराहनीय कार्य

4 श्री शैलेन्द्रसिंह कानि. 245 एमओबी में रहते हुए राजपासा, स्थाई वारंटियों एवं अन्य कार्यो में सराहनीय कार्य

5 श्री पूरदान हैड कानि. 1501 जिला विशेष शाखा में विभिन्न वीवीआईपी/वीआईपी, रामदेवरा मेला के दौरान कानून व्यवस्था हेतु जाब्ता डिप्लोयमेंट करने में सराहनीय कार्य

6 श्री रामपाल कानि. 186 लेखा शाखा में सराहनीय कार्य

7 श्री जबरसिंह कानि. 593 अपराध शाखा में सराहनीय कार्य




क्र.सं. थाना एवं विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य

1 श्री भगवानसिंह सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना सम

2 श्री खुशालचंद सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा

3 श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा

4 श्री श्यामसिंह सउनि पुलिस थाना सदर

5 श्रीमति हसीना सउनि पुलिस थाना महिला थाना

6 श्री नारायणसिंह हैड कानि. अपराध शाखा

7 श्री भंवरसिंह हैड कानि. 43 मैजर पुलिस लाईन

8 श्री नीम्बदान हैड कानि पुलिस थाना सांकडा

9 श्री सांगसिंह हैड कानि पुलिस थाना नाचना

10 श्री निम्बसिंह हैडकानि. पुलिस चैकी फतेहगढ

11 श्री बस्ताराम हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली

12 श्री आसूराम कानि. पुलिस थाना सांगड

13 श्री दिनेश कुमार कानि. पुलिस थाना कोतवाली

14 श्री भीखसिंह कानि. पुलिस थाना सदर

15 श्री राजाराम कानि पुलिस लाईन

16 श्रीमति मीरा महिला कानि पुलिस थाना सदर

17 श्री दूर्गाराम कानि. पुलिस लाईन जैसलमेर

18 श्री भूपेन्द्र सिंह कानि पुलिस थाना सदर

19 श्री जगदीश दान कानि. पुलिस थाना कोतवाली







कैस आॅफिसर के अंतर्गत चिन्हित प्रकरण मंे अभ्यूक्तों को आजीवन कारावास

ज्ञात रहे कि दिनंाक 04.08.2013 को मुस्तगिसा लहरकंवर पत्नी भंवरसिंह जाति राणा राजपुत निवासी बैरिसियाला पुलिस थाना खुहडी ने रिपोर्ट पेश कि की हम अपने खेत पर काम कर रहे थे तक अभ्यूक्त जेतमाल सिंह पुत्र बालसिंह, मगसिंह पुत्र डूगरसिंह, गजेसिंह पुत्र भेरूसिंह, रिडमलसिंह पुत्र बालसिंह व जोगसिंह पुत्र भेरूसिंह सर्वे जाति राजपुत निवासी बैरिसियाला पुलिस थाना खुहडी ने एक राय होकर हम पर हमला किया जिस पर पार्बती उर्फ पारू के चोट आई जिसकी जैर ईलाज मथूरादास माथूर हाॅस्पिटल जोधपुर में मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण संख्या 40/2013 धारा 147,341,323,302/149, 120 बी के तहत प्रकरण का दर्ज किया जाकर उक्त प्रकरण को पुलिस मुख्यालय के आदेश से कैस आॅफिसर स्कीम में लिया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को कैश आॅफिसर नियुक्त किया गया। आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी द्वारा कैस आॅफिसर स्कीम के तहत कार्यवाही करते हुए समय-समय एवं जल्द से जल्द से न्यायालय से तारीख पेशी ली जाकर गवाहन के ब्यान करवाये गये। जिस पर दिनांक 09.12.2015 को श्रीमान् जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक अभ्युक्त 302/149 भादस के तहत आजीवन कारावास व दस-दस हजार रूपये जुर्माना एवं 147 भादस के तहत प्रत्येक मुलजिल को एक-एक वर्ष का कारावास व 323 भादस में 6-6 माह के लिए दण्डित किया गया।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

'तालीबानी' सजा देने के आरोपितों को किया गिरफ्तार

'तालीबानी' सजा देने के आरोपितों को किया गिरफ्तार


रामगढ़ बाइपास पर एक युवक को दस दिन पूर्व विवाहिता के साथ फोन पर तंग करने के आरोप में गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने के आरोपित तीन जनों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि आरोपित नारसरा निवासी हार्डकोर अपराधी विद्याधर बलाई (33) , नारसरा निवासी प्रकाशचन्द्र (22) व कस्बे के वार्ड संख्या 5 आथूना मौहल्ला निवासी मोहम्मद मुनाफ (21) व्यापारी को रामगढ़ बाइपास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आबूरोड।नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार



आबूरोड।नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार


नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को गुरुवार को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि गत 10 नवम्बर को दुष्कर्म की घटना होने की बात सामने आई है।

घटना के बाद मां अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई। महीनेभर बाद बुधवार को सदर थाने पहुंची और पूरी कहानी बयां की।

पुलिस ने मां और दुष्कर्म की शिकार बेटी के बयान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया। बाद में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।

बीकानेर ट्रक व स्र्कोपियों में भिडंत में तीन की मौत

बीकानेर ट्रक व स्र्कोपियों में भिडंत में तीन की मौत

बीकानेर सेरूणा थाना क्षेत्र के एनएच 11 पर शुक्रवार को सुबह ट्रक व स्र्कोपियों में भिडंत हुई।
हादसे में तीन की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल है।
मृतक रामकिशन पुत्र मानाराम सियाग निवासी सरदारशहर, किशन पुत्र हरिराम हुड्डा निवासी चुरू, भीमनाथ पुत्र केशरनाथ सरदारशहर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जिनका शव डूंगरगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।
वहीं गंभीर रूप से घायल विद्याधर पुत्र ईमीचन्द जाट गांव चाडसर चुरू का इलाज पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है।

जयपुर।स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, प्रिंसिपल गिरफ्तार



जयपुर।स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, प्रिंसिपल गिरफ्तार

शिक्षा के मंदिर में भी छात्राऐं महफूज नहीं हैं। कुछ दिनों पहले सीकर की एक स्कूली छात्रा ने आत्मदाह कर लिया था,जिसका जिम्मेदार उसने सुसाइड नोट में स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को बताया था। ये मामला अभी शान्त भी नहीं हुआ है कि खोहनागोरियान थाने में छात्रा से अश्लील हरकते करने पर पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है।





जयपुर के खोहनागोरियान थाना पुलिस ने स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के मामले में गुरुवार देर रात स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। प्रिंसिपल दो साल से स्कूल की ही छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था, लेकिन डर के मारे छात्रा ने किसी को नहीं बताया।



गुरुवार को जब प्रिंसिपल ने हद पार कर करते हुए छात्रा को बाइक पर बैठाकर रामनिवास बाग लग गया, जहां पिंसिपल ने सुनसान में ले जाकर छात्रा से छेड़छाड़ की। बाद में छात्रा ने घर लौटकर परिजनों को पूरी बात बताई।





दो साल से कर रहा था अश्लील हरकतें

थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ि़त सोलह वर्षीय छात्रा कई वषों से शंकर विहार ए गोनेर रोड स्थित ईन्दोरिया पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। छात्रा ने बताया कि करीब दो साल से ही स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश नारायण इंदोरिया उससे अश्लील हरकते कर रहे हैं।



उसके बाद आरोपी प्रिंसिपल छूट्टी के बाद किशोरी को अपने ऑफिस में बुलाता और उसके साथ गलत हरकतें करता था। लेकिन छात्रा ने डर के मारे अपने परिजनों को कुछ भी नहीं बताया। छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल लगातार दो साल से उसके साथ छेडछाड व गलत हरकतें कर रहा था।





सुनसान जगह ले जा कर की छेड़छाड़

गुरुवार सुबह छात्रा स्कूल आई तो आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर पहले तो आदर्शनगर स्थित एक बैंक में ले गया। उसके बाद छात्रा को रामनिवास बाग में ले गया, जहां उसके साथ सूनसान जगह में ले जाकर छेड़छाड़ की। शाम करीब चार बजे छात्रा घर पहुंची तो उसने अपने मां बाप को प्रिंसिपल की हरकतों के बारें में बताया। उसके बाद परिजन खोहनागोरियान थाने पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब स्कूल की अन्य छात्राओं से पूछताछ करेगी।

बाड़मेर चौहटन चौहटन में हुआ धमाका और धंस गई 20 फीट जमीन



बाड़मेर चौहटन चौहटन में हुआ धमाका और धंस गई 20 फीट जमीन

सीमावर्ती गांव सरूपे का तला में जमीन धंसने से करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सुबह जल्दी अचानक तेज धमाके की आवाज आई तो ग्रामीण चकित रह गए।

उन्होंने आस-पास देखा तो एक पेड़ के नीचे 5 फीट चौड़ा और 20 फीट गहरा गड्ढा दिखा। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

गामीणों के अनुसार यहां आस-पास कई ढाणियां भी हैं, ऐसे में रोजाना यहां कई बच्चे खेलते रहते हैं। जमीन धंसने के दौरान यहां कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना जमाखान अध्यापक के खेत में हुई।

जैसलमेर.खुद पर केरोसिन डाल कलक्ट्रेट पहुंच गई महिलाएं

जैसलमेर.खुद पर केरोसिन डाल कलक्ट्रेट पहुंच गई महिलाएं


जैसलमेर. जिला कलक्ट्रेट में सोमवार को उस समय लोगों का मेला लग गया, जब दो महिलाएं अपने ऊपर केरोसिन डालकर वहां पहुंच गईं और स्वयं पर नगरपरिषद की ओर से अन्याय का आरोप लगाने लगी। पूछताछ करने पर पता चला कि ढिब्बा पाड़ा निवासी प्रवीण धोबी के घर के बाहर उसकी ओर से करवाए जा रहे निर्माण को तोडऩे सोमवार शाम नगरपरिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता वहां पहुंचा। उस पर अन्यायपूर्वक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने खुद पर केरोसिन डाल दिया और कलक्टे्रट पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार ढिब्बा पाड़ा निवासी प्रवीण द्वारा अपने मकान के आगे ओटे का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे अतिक्रमण बताते हुए परिषद का अमला उसे तोडऩे के लिए मौके पर पहुंच गया। इस पर प्रवीण व उसकी पत्नी सरस्वती और साली मीना ने परिषद की इस कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इसका विरोध किया।जब कार्रवाई नहीं रोकी गई तब गुस्से में भरी दोनों महिलाओं ने खुद पर केरोसिन उंडेल लिया और खुद को जला लेने की धमकी दी। यह देख नगरपरिषद का अमला वहां कार्रवाई अधूरी छोड़ बैरंग लौट गया।
तहसीलदार ने सुनी पूरी बात
शरीर पर केरोसिन डाले बदहवास हालात में सरस्वती और उसकी बहिन मीना कलक्ट्रेट पहुंच गई। उनके साथ प्रवीण भी था। दोनों महिलाओं ने वहां अपनी व्यथा सुनाई तथा जिला कलक्टर से मिलने का समय मांगा। थोड़ी देर में तहसीलदार जैसलमेर उनके पास पहुंचे और उनकी बात सुनी। जिला कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने पूरा मामला समझा और निष्पक्ष कार्रवाई करने का महिलाओं को भरोसा दिलाकर शांत किया। इस संबंध में प्रवीण धोबी ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
पड़ोसियों पर परेशान करने का आरोप
जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रवीण ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने स्वयं तो अपने घरों के बाहर ओटे बना रखे हैं, लेकिन जब उसने ऐसा करना चाहा तो वे शिकायत करने पर उतर आए। उनके दबाव में नगरपरिषद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रवीण ने यह भी बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके परिवार के यहां रहने से नाखुश हैं।
तहसीलदार करेंगे मामले की जांच
एक परिवार के कलक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार को उनके पास भेजा गया। नगरपरिषद आयुक्त से भी मामले की जानकारी ली गई है। तहसीलदार इस संबंध में दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच करेंगे।
-विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर जैसलमेर

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

जालोर।खेत में पानी देने गए दंपती की करंट लगने से मौत



जालोर।खेत में पानी देने गए दंपती की करंट लगने से मौत


जालोर के सायला थाना इलाके में खेत में पानी देने गए दंपती की गुरुवार को सुबह करंट लगने से मौत हो गई। करंट खेत में भरे पानी वाले स्थान पर दौड़ा हुआ था।

खेत में पैर रखते ही किसान को जोरदार करंट लगा। उनकी पत्नी उसे बचाने दौड़ी। करंट लगने से दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार खेतलावास निवासी पचास वर्षीय खिदाराम चौधरी और उसकी पत्नी 42 वर्षीय पंकु देवी रात को खेत में पानी देने गए थे। रात में खेत में फव्वारा लगाकर वे वापस लौट आए।

आज सुबह करीब पांच बजे वे खेत में पानी संभालने गए। खेत में बने कुएं के पास जैसे ही खिदाराम ने पैर रखा उसे जोरदार करंट लगा। चिल्लाने पर पंकु देवी भी उसे बचाने पहुंची।

इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समदड़ी।कीटनाशक छिड़काव से किशोरी की मौत



समदड़ी।कीटनाशक छिड़काव से किशोरी की मौत


क्षेत्र के मजल गांव में कृषि कुएं पर कीटनाशक छिड़काव के दौरान एक किशोरी बेहोश हो गई। जोधपुर उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

थाना प्रभारी भंवरसिंह पोकरणा ने बताया कि समदड़ी निवासी मोहनराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मजल गांव स्थित उसके कुएं पर मंगलवार शाम कीटनाशक छिड़काव के दौरान उसकी पुत्री अनिता (17) बेहोश हो गई।

समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। देर रात उसने जोधपुर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिवार वालों को सुपुर्द किया।

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज


बाड़मेर. कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज एक फीट झुका हुआ फहरा दिया गया। जागरूक लोगों की इस पर नजर पड़ी तो जिम्मेदारों को बताया और फिर ध्वज को गरीमा के साथ ऊंचा किया गया। इतना कुछ हो गया और प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं है।
कलक्ट्रेट परिसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ नजर आया। सुबह जब ध्वज फहराया गया तो यह ध्वज करीब एक फीट नीचे लहराता नजर आया। इसको लेकर पत्रिका को जानकारी मिलने पर संबंधित कार्मिकों से पूछताछ की तो उन्होंने गलती स्वीकारी और फिर दुरुस्त कियाकब रहता है झुका हुआ ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज उसी परिस्थिति में झुका हुआ रहता है जब राज्य या राष्ट्रीय शोक हो। इसके अलावा ऐसा होने पर यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है।
कार्रवाई करेंगे
राष्ट्रीय ध्वज झुकाने के कोई निर्देश नहीं थे। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर

बाड़मेर. तकनीकी कार्मिक करते फॉल्ट, बिजली रही गुल

बाड़मेर. तकनीकी कार्मिक करते फॉल्ट, बिजली रही गुल

बाड़मेर. विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की हड़ताल का बाड़मेर जिले में बुधवार को व्यापक असर नजर आया। राज्य सरकार की सख्ती के बाद जिले के 8 कार्मिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, जबकि 6 कार्मिक नेताओं को निलंबित कर दिया है। इसके बावजूद जिले के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जिले में 740 में से 260 कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे।

मंगलवार रात विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश स्तरीय नेताओं की तलाश में पुलिस अधिकारी डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ तलाशी में लगे रहे। घरों और इनके ठिकानों पर पहुंचे, लेकिन कर्मचारी नेता हाथ नहीं लगे। तड़के चार बजे तक पुलिस अधिकारियों ने नेताओं की तलाश की और सुबह भी धरना स्थल पर पुलिस तैनात रही।रात में शिव में तीन, बायतु में एक, चौहटन में दो, बाड़मेर में चार और सिणधरी व अन्य क्षेत्र में एक-एक लाइन को तकनीकी कर्मचारियों ने ट्रिप कर दिया, जिससे बिजली बाधित हो गई। जिले में कई क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई। इसे दुरुस्त करने में डिस्कॉम का पूरा जोर लग रहा है।

एक ही फीडर पर 3 बार फॉल्ट

शहर के आकाशवाणी फीडर पर बुधवार दोपहर दो बजे बिजली गुल हो गई। इसके बाद डिस्कॉम की ओर से इसे शाम करीब पांच बजे दुरुस्त किया गया तो दस मिनट बाद फिर से बिजली गुल हो गई। रात करीब साढ़े आठ बजे यहां बिजली सुचारू हुई। इस दौरान तीन बार फॉल्ट हुए। इसके अलावा भी शहर के एक-दो फीडर की बिजली बंद रही।

यह हुए निलंबित

बाड़मेर में तकनीकी कर्मचारियों के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेश सचिव खीमकरण खींची, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह इंदा व जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान को निलंबित किया गया। ये सभी तकनीकी कर्मचारी हैं

बाड़मेर डिस्कॉम के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज


बाड़मेर डिस्कॉम के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज

बिना बताए अनुपस्थित रहने पर डिस्कॉम के दो तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ रेस्मा एक्ट में मामले दर्ज किए गए।

डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता प्रदीपसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि तकनीकी कर्मचारी गणपतलाल माली व लक्ष्मणराम मेघवाल गुरूवार कोे बिना बताए अनुपस्थित रहे।

वहीं दूरभाष पर पूछने पर एसोसिएशन के धरने व हड़ताल में शामिल होने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मैनपुरी।दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का आईक्यू टेस्‍ट, लौटाई बारात


मैनपुरी।दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का आईक्यू टेस्‍ट, लौटाई बारात

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने को इसलिए मना कर दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया। खुशबू सक्सेना की औरेया के ओमवीर सिंह से शादी होने थी। लड़का ग्रेजुएट बताया गया था।
इस झूठ का खुलासा तब हुआ जब ओमवीर मंडप में सही तरीके से मंत्र नहीं पढ़ पा रहा था। खुशबू ने सच जानने के लिए ओमवीर से मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर डायल करने को कहा, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया। वहीं, शादी के मंच पर मेहमानों से बधाई लेने के दौरान भी ओमवीर हकला रहा था।
परिवार से ली आईक्यू की इजाजत
खुशबू ने ओमवीर के घर वालों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मैं ओमवीर से शादी करूं तो वो उसका एक टेस्ट लेना चाहती है। इसके बाद दूल्हा और उसके भाई इसके लिए राजी हो गए। इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोडऩे को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया।
टच स्क्रीन फोन भी नहीं चला पाया
खुशबू ने ओमवीर को एक टच स्क्रीन फोन दिया और इसे यूज करने को कहा, लेकिन वो फोन को यूज नहीं कर पाया। वो फोन के एप्स को देखकर उलझ गया। बस फिर क्या था खुशबू ने ओमवीर से अपनी शादी तोड़ दी। इन सबके बाद लड़के वालों ने दुल्‍हन को मनाने के सारे जुगत लगाए, लेकिन दुल्‍हन ने साफ इंकार कर दिया। आखिरकार बारात वापस हो गई।

बाड़मेर अपने जिले के विकास पर निरुत्तर रहे मंत्री।।

बाड़मेर अपने जिले के विकास पर निरुत्तर रहे मंत्री।।

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी अपने ही जिले विकास के मुद्दों पर पत्रकारो के सवालो पर निरुत्तर हो गए।रॉयल्टी बालोतरा को जिला ।रिफायनरी पविजल योजनाए सहित कई प्रश्नो का जवाब नही दे पाये।जालोर सांसद देव Jई पटेल द्वारा रिफायनरी भवा ताड़ा में लगाने के लिए किये जा प्रयासों पर उमहोने इतना ही कहा की हर साासद को विकास अपने क्ष्वतर में चाहिए।।अस्पताल से लेकर स्थानीय मुद्दों पर मंत्री जवाब नही दे पाये।।BNT###$