गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज


बाड़मेर. कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज एक फीट झुका हुआ फहरा दिया गया। जागरूक लोगों की इस पर नजर पड़ी तो जिम्मेदारों को बताया और फिर ध्वज को गरीमा के साथ ऊंचा किया गया। इतना कुछ हो गया और प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं है।
कलक्ट्रेट परिसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ नजर आया। सुबह जब ध्वज फहराया गया तो यह ध्वज करीब एक फीट नीचे लहराता नजर आया। इसको लेकर पत्रिका को जानकारी मिलने पर संबंधित कार्मिकों से पूछताछ की तो उन्होंने गलती स्वीकारी और फिर दुरुस्त कियाकब रहता है झुका हुआ ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज उसी परिस्थिति में झुका हुआ रहता है जब राज्य या राष्ट्रीय शोक हो। इसके अलावा ऐसा होने पर यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है।
कार्रवाई करेंगे
राष्ट्रीय ध्वज झुकाने के कोई निर्देश नहीं थे। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें