जैसलमेर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान
जैसलमेर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर मंे सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जिला पुलिस सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन बराईदीन सावरा, व्याख्याता द्वारा किया गया तथा समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सज्जनसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण नानकसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना किशनपाल सिंह, शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मीठूलाल निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर सत्यदेव आडा एवं जिले के समस्त थानों के थानाधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त समानित अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा आगे भी इसी प्रकार कार्य करते हुए पुलिस की प्रतिष्ठा एवं छवि को बढाने के लिए कहाॅ गया।
क्र.सं. थाना स्तर पर पैण्डैसी कम करने में सराहनीय कार्य
1 श्री अमरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी
2 श्री नरपतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशों की पालना में विभिन्न क्षेत्रांे में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सराहनीय कार्य किया
1 श्री रामसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पोकरण
अन्तरर्राज्य चैपहियाॅ वाहन चोर को गिरफतार करने मंे सराहनीय कार्य, वाहन चोर शैतानाराम गोदारा जिसने राजस्थान एवं गुजरात के कई जिलों में लगभग 150-200 वाहनों को चोरी कर बेचने की वारदातों को अंजाम दिया।
1 श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा
2 श्री निम्बसिंह हैड कानि. पुलिस चैकी फतेहगढ
3 श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 कोतवाली
4 श्री अचलाराम हैड कानि कोतवाली
5 श्री दिनेश कुमार कानि. 214 कोतवाली
6 श्री जगदीशदान कानि. 239 कोतवाली
7 श्री मठारखाॅ ड्रा. कानि. 1086 पुलिस लाईन
8 श्री मुकेश कुमार कानि. 165 डीसीआरबी शाखा
मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य, मोटर साईकिल चोर गिरोह का मुख्य भगवानसिंह निवासी किता की गैंग द्वारा शहर जैसलमेर कई मोटर साईकिले चोरी कर अन्य को बेची।
1 श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा
2 श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 कोतवाली
3 श्री दिनेश कुमार कानि. 214 कोतवाली
4 श्री जगदीशदान कानि. 239 कोतवाली
5 श्री मुकेश कुमार कानि. 165 डीसीआरबी शाखा
रामदेवरा क्षेत्र में पेट्रोल पम्प डकैती का पर्दाफाश करने में सराहनीय कार्य, टीम द्वारा मात्र 48 घण्टे में कार्यवाही करते हाईवें रोड पर पेट्रोल पम्प पर चोरी करने वाले डकेतों को जोधपुर से गिरफतार किया गया।
1 श्री खुशालचंद सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा
2 श्री धन्नाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामदेवरा
3 श्री कमलसिंह कानि. 254 पुलिस थाना रामदेवरा
4 श्री लिच्छीराम कानि. पुलिस थाना रामदेवरा
5 श्री सुभाष कानि. पुलिस थाना रामदेवरा
6 श्री मुकेश कुमार कानि. 165 डीसीआरबी शाखा
बीकानेर के बज्जू क्षेत्र की बैंक डकैती करने वालों गिरफतार करवाने में सराहनीय कार्य
1 श्री बांकसिंह हैड कानि. 88 वृत कार्यालय नाचना
2 श्री सहीराम ड्रा. कानि. वृत कार्यालय नाचना
03 या 03 से अधिक स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में सराहनीय कार्य, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार स्थाई वारंटियों/भगौडो/पीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रात-दिन कार्यवाही करते हुए निम्न लोगों द्वारा स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में सराहनीय कार्य किया।
1 श्री दीपाराम सउनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर
2 श्री बस्ताराम हैड कानि. 25 कोतवाली
3 श्री दिनेश कुमार कानि. 214 कोतवाली
4 श्री रतनसिंह हैड कानि. 64 पुलिस थाना सांकडा
5 श्री जगदीशदान कानि. 239 कोतवाली
6 श्री भावेन्द्र कानि. 714 पुलिस थाना सांगड
7 श्री शैतानाराम कानि. 202 पुलिस थाना खुहडी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सराहनीय कार्य
1 श्री पुरूषोतम पुरोहित कार्यालय सहायक बल शाखा सराहनीय कार्य, कानिस्टेबल भर्ती, विभिन्न पदौं के पदौन्नती परीक्षाओं में सराहनीय कार्य।
2 श्री सवाईसिंह वरिष्ठ लिपिक गोपनीय शाखा में सराहनीय कार्य
3 श्री नारायणसिंह हैडकानि. 98 अपराध शाखा में सराहनीय कार्य
4 श्री शैलेन्द्रसिंह कानि. 245 एमओबी में रहते हुए राजपासा, स्थाई वारंटियों एवं अन्य कार्यो में सराहनीय कार्य
5 श्री पूरदान हैड कानि. 1501 जिला विशेष शाखा में विभिन्न वीवीआईपी/वीआईपी, रामदेवरा मेला के दौरान कानून व्यवस्था हेतु जाब्ता डिप्लोयमेंट करने में सराहनीय कार्य
6 श्री रामपाल कानि. 186 लेखा शाखा में सराहनीय कार्य
7 श्री जबरसिंह कानि. 593 अपराध शाखा में सराहनीय कार्य
क्र.सं. थाना एवं विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य
1 श्री भगवानसिंह सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना सम
2 श्री खुशालचंद सउनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा
3 श्री केवलदास सउनि अपराध शाखा
4 श्री श्यामसिंह सउनि पुलिस थाना सदर
5 श्रीमति हसीना सउनि पुलिस थाना महिला थाना
6 श्री नारायणसिंह हैड कानि. अपराध शाखा
7 श्री भंवरसिंह हैड कानि. 43 मैजर पुलिस लाईन
8 श्री नीम्बदान हैड कानि पुलिस थाना सांकडा
9 श्री सांगसिंह हैड कानि पुलिस थाना नाचना
10 श्री निम्बसिंह हैडकानि. पुलिस चैकी फतेहगढ
11 श्री बस्ताराम हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली
12 श्री आसूराम कानि. पुलिस थाना सांगड
13 श्री दिनेश कुमार कानि. पुलिस थाना कोतवाली
14 श्री भीखसिंह कानि. पुलिस थाना सदर
15 श्री राजाराम कानि पुलिस लाईन
16 श्रीमति मीरा महिला कानि पुलिस थाना सदर
17 श्री दूर्गाराम कानि. पुलिस लाईन जैसलमेर
18 श्री भूपेन्द्र सिंह कानि पुलिस थाना सदर
19 श्री जगदीश दान कानि. पुलिस थाना कोतवाली
कैस आॅफिसर के अंतर्गत चिन्हित प्रकरण मंे अभ्यूक्तों को आजीवन कारावास
ज्ञात रहे कि दिनंाक 04.08.2013 को मुस्तगिसा लहरकंवर पत्नी भंवरसिंह जाति राणा राजपुत निवासी बैरिसियाला पुलिस थाना खुहडी ने रिपोर्ट पेश कि की हम अपने खेत पर काम कर रहे थे तक अभ्यूक्त जेतमाल सिंह पुत्र बालसिंह, मगसिंह पुत्र डूगरसिंह, गजेसिंह पुत्र भेरूसिंह, रिडमलसिंह पुत्र बालसिंह व जोगसिंह पुत्र भेरूसिंह सर्वे जाति राजपुत निवासी बैरिसियाला पुलिस थाना खुहडी ने एक राय होकर हम पर हमला किया जिस पर पार्बती उर्फ पारू के चोट आई जिसकी जैर ईलाज मथूरादास माथूर हाॅस्पिटल जोधपुर में मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस थाना खुहडी में प्रकरण संख्या 40/2013 धारा 147,341,323,302/149, 120 बी के तहत प्रकरण का दर्ज किया जाकर उक्त प्रकरण को पुलिस मुख्यालय के आदेश से कैस आॅफिसर स्कीम में लिया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को कैश आॅफिसर नियुक्त किया गया। आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी द्वारा कैस आॅफिसर स्कीम के तहत कार्यवाही करते हुए समय-समय एवं जल्द से जल्द से न्यायालय से तारीख पेशी ली जाकर गवाहन के ब्यान करवाये गये। जिस पर दिनांक 09.12.2015 को श्रीमान् जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक अभ्युक्त 302/149 भादस के तहत आजीवन कारावास व दस-दस हजार रूपये जुर्माना एवं 147 भादस के तहत प्रत्येक मुलजिल को एक-एक वर्ष का कारावास व 323 भादस में 6-6 माह के लिए दण्डित किया गया।
’’’ज्भ्म् म्छक्’’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें