जालोर शराब से लदा ट्रक पलटा
जालोर। सियाणा-सिरोही मार्ग पर शुक्रवार को सुबह शराब से लदा ट्रोलर पलट गया। इस ट्रोलर में सरकारी शराब को उदयपुर से भर कर जैसलमेर ले जाया जा रहा था।
सियाणा - सिरोही मार्ग पर से पहले मोड़ में ट्रेलर पलट गया। जिससे इसमें लड़ी शराब सड़क पर बिखर गई। लोगों ने सड़क पर बिखरी शराब को देखा तो कई लोग शराब के कर्टन उठा कर भी ले गए।