शनिवार, 12 दिसंबर 2015

जालोर शराब से लदा ट्रक पलटा



जालोर शराब से लदा ट्रक पलटा
जालोर। सियाणा-सिरोही मार्ग पर शुक्रवार को सुबह शराब से लदा ट्रोलर पलट गया। इस ट्रोलर में सरकारी शराब को उदयपुर से भर कर जैसलमेर ले जाया जा रहा था।

सियाणा - सिरोही मार्ग पर से पहले मोड़ में ट्रेलर पलट गया। जिससे इसमें लड़ी शराब सड़क पर बिखर गई। लोगों ने सड़क पर बिखरी शराब को देखा तो कई लोग शराब के कर्टन उठा कर भी ले गए।

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

आबूरोड कार में गुजरात ले जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार

आबूरोड कार में गुजरात ले जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार

आबूरोड आबूरोड सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे तलहटी से गुजरात के लिए अवैध शराब ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार किया। कार से शराब व बीयर के कार्टन बरामद किए।

थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि तलहटी से गुजरात की एक कार में अवैध रूप से शराब ले जाने की सूचना मिली। इस पर हैड कांस्टेबल दशरथसिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी कर कार्रवाई की गई। कार से विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के अठारह व बीयर के अट्ठाईस कार्टन बरामद किए गए। पुलिस ने कार जब्त कर अम्बाजी निवासी सोमाराम पुत्र हेमाराम बंजारा व दिलीप पुत्र बालकिशन प्रजापत को गिरफ्तार किया।

नई दिल्ली।इमरान बोले, पहले मोदी से निराश था, लेकिन अब नजरिया बदल गया

नई दिल्ली।इमरान बोले, पहले मोदी से निराश था, लेकिन अब नजरिया बदल गया

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हेें पाकिस्तान आने का आमंत्रण दिया। इमरान एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि रूकी हुई बातचीत फिर शुरू किए जाने के निर्णय से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां बताया कि इमरान ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के ताजा घटनाक्रमों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आएगा।
इसके बाद इमरान खान ने एक कार्यक्रम में लोगों के सवालों के जवाब में कहा कि मोदी के साथ उनकी बातचीत में उन्होंने शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने का आग्रह किया और कहा कि वार्ता की प्रक्रिया किसी भी घटना से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इमरान ने कहा कि शुरुआत में वह पीएम मोदी से निराश थे, लेकिन अब मोदी को लेकर उनका नजरिया बदल गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा शांति प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकता है और दोनों देशों के लोग शांति चाहते है। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के लोगों को विकास के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इमरान खान ने कहा कि उनके देश में भारत के साथ वार्ता के लिए सार्थक माहौल है और इसे लेकर सर्वसम्मति है।

सीकर।परीक्षा देने जा रहे छात्र को जिंदा जलाने का प्रयास



सीकर।परीक्षा देने जा रहे छात्र को जिंदा जलाने का प्रयास


स्कूल में परीक्षा देने जा रहे छात्र को रास्ते में सुनसान जगह पर उसी के साथियों ने कपड़ों पर तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीडि़त छात्र का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीडि़त अजय के पिता सरदारमल गुर्जर ने बताया कि उसका पुत्र अजय शुक्रवार को सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर ढाणी जोहड़ा उपली से नीमकाथाना 12 वी की अद्र्धवार्षिक परीक्षा देने जा रहा था।

भूदोली बांध के पास सूनसान जगह दो बाइकों पर सवार होकर आए छह युवकों ने अजय की बाइक को रुकवा लिया। और मुंह पर कपड़ा बांधकर मारपीट करने लगे ,जाते समय कपड़ों पर तेल डालकर आग लगाकर भाग गए। छात्र को जलते देख रास्ते से गुजर रही दो महिलाओं ने आग को बुझाया।

ब्यावर।लव जेहाद...पहुंच गए जबरन प्रेमिका को ब्याहने, जमकर हुई ठुकाई



ब्यावर।लव जेहाद...पहुंच गए जबरन प्रेमिका को ब्याहने, जमकर हुई ठुकाई


बिना शादी किए एक युवती को कार में ले जा रहे दो युवक लोगों के हत्थे चढ़ गए। बीच-बचाव करने आए उनके माता-पिता से भी लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपित युवकों ने कार में रखी तलवार व कटार निकाल ली। इससे लोग आक्रोशित हो गए और सभी की जमकर धुनाई करने के बाद उन्हें सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितों की कार से तलवार व कटार भी बरामद कर ली।

रामपुर नई दिल्ली के खान चौक निवासी आरोपित सैयद सरताज सहवेग (48) अपने रिश्तेदार सैयद रेहान (45) और माता-पिता के साथ कार से ब्यावर आए। आरोपित सरताज ने बताया कि पिछले कुछ साल से उसका नंदनगर निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह परिवार के साथ उसे यहां से लेने के लिए आया था। यहां पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सुरेश वैष्णव व बजरंग दल के हेमन्त कुमावत की नजर दोनों पर पड़ गई। उन्होंने युवती से उनके बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया।

इसी दौरान दोनों युवक युवती को लेकर न्यायालय परिसर के बाहर आ गए। वहां मौजूद लोगों ने आरोपित युवकों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक युवक ने अचानक हमला बोल दिया। आरोपितों की ओर से मारपीट शुरू करते ही वहां मौजूद लोगों ने कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकालकर जमकर धुना।

आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने कार में रखी कटार व तलवार बाहर निकाल ली। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों आरोपितों को काबू कर लिया। लोग उन्हें पीटते हुए सिटी थाने ले गए, जहां पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।




वकील हुए एक तरफ

न्यायालय परिसर के बाहर आरोपितों के साथ मारपीट की घटना के दौरान कुछ वकीलों से भी आरोपितों ने धक्का-मुक्की कर ली। इसी कारण सभी वकीलों ने आरोपितों की पैरवी करने से हाथ खींच लिए।




थाने के बाहर रही भीड़

युवती को जबरन ले जा रहे आरोपित युवकों के लिए आक्रोशित भीड़ सिटी थाने के बाहर जमा रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस थाने में ही जाप्ता तैनात रखा। आरोपितों को अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान भी पुलिस का जाप्ता साथ में गया।

चूरू मददगार निकला लुटेरा : शातिर तरीके से दिया वारदात को अंजाम, परिचालक के उड़े होश



चूरू मददगार निकला लुटेरा : शातिर तरीके से दिया वारदात को अंजाम, परिचालक के उड़े होश


शहर में नया बस स्टैंड के पास शाम एक जना चूरू डिपो के एक परिचालक को बेहोश कर उससे रुपए व गहने छीन ले गया। आरोपित परिचालक को बेहोशी की हालत में रुकनसर बस स्टैंड स्थित प्याऊ में छोड़ गया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक रोडवेज के चूरू डिपो में कार्यरत परिचालक सत्यनारायण सिंह नौ दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे ड्यूटी पूरी कर अपने गांव तिड़ोकी जाने के लिए नए बस स्टैंड के बाहर रोड पर खड़ा था। इस दौरान एक अज्ञात बाइक सवार पास आकर रुका। आरोपित बाइक सवार की बातों में आकर परिचालक उसके साथ नर्बदा देवी सोनी बस स्टैंड तक गया।

बाद में आरोपित ने लक्ष्मणगढ़ के गांव आंतरोली जाने की कहकर उसे साथ चलने के लिए कहा। इस दौरान आरोपित ने परिचालक को अपनी बोतल से पानी पिलाया और दोनों रवाना हो गए। पीडि़त परिचालक रामगढ़ तक तो होश में रहा, मगर बाद में बेहोश हो गया। रात करीब तीन बजे होश आया तो परिचालक ने खुद को रुकनसर के बस स्टैंड स्थित प्याऊ में पड़ा पाया।

परिचालक ने खुद को संभाला तो मोबाइल, पर्स में रखे साढ़े 10 हजार रुपए, दूसरी जेब में रखे 400 रुपए, अंगूठी, चेन व कान में पहना सोने का लोंग गायब मिला। जो बाइक सवार अज्ञात आरोपित ले गया। पुलिस ने परिचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर आरोग्य योजना के शिविरो में व्यवस्थाओ को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक



बाड़मेर आरोग्य योजना के शिविरो में व्यवस्थाओ को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

शिविरो में समुचित व्यवस्थाए की जाए ,कोई वंचित न रहे। नेहरा



बाड़मेर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी आरोग्य योजना के लिए चयन के लिए आगामी दिनों में जिले की समस्त ग्राम पंचायतो पर आयोजित होने वाले शिविरो की तयारी को लेकर आज जिला कलेक्टर एम एल नेहरा की अध्यक्षता में अहम बैठक कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित की गयी ,बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट सहित समस्त उप खंड अधिकारी और सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ,

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा की बाड़मेर जिले में उन्नीस दिसंबर से में आरोग्य योजना के शिविर लगाए जाएंगे जिसमे पात्र लोगो के चयन के लिए सर्वे फ़ार्म भरे जाएंगे ,उन्होंने समस्त अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की जिन जिन स्थानो पर शिविर लगने हे उसका मौका खुद जाकर देखे तथा शिविरो के लिए उचोट व्यवस्थाए करे ,उन्होंने कहा की शिविर असुविधा न हो इसका ख़ास ख्याल रखा जाए ,पानी बिजली ,टेंट आदि की व्यवस्थाए उचित तरीके से करे ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया की प्रत्येक शिविर में दो चिकित्सक ,चार जी इन एम और चार तकनिकी स्टाफ नियुक्त किया जा रहा हे साथ ही प्रत्येक शिविर में एक सहायक नियुक्त किया जा रहा हे जो सर्वे फार्म भरने में मदद करेगा ,उन्होंने कहा की जिले में करीब सवा चार लाख लोगो का चयन आरोग्य योजना में किया जाना हैं। इसके लिए समस्त तैयारिया पूर्ण की जा चुकी हैं ,शिविरो के व्यापक प्रचार प्रसार की हैं ,




अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई ने कहा की आरोग्य योजना का लाभ हर तबके को मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,शिविरो की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गयी हैं ,किसी प्रकार की कौताही बर्दास्त नही होगी ,

जोधपुर महिला डॉक्टर ने एचओडी पर लगाया उत्पीडऩ का आरोप



जोधपुर महिला डॉक्टर ने एचओडी पर लगाया उत्पीडऩ का आरोप


डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ. पीके खत्री पर जानबूझकर परेशान करने और उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।

विभाग की उम्मेद अस्पताल स्थित माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला की प्रभारी डॉ. पीपी गुप्ता ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमिलाल भाट को पत्र लिखकर इंसाफ मांगा है। डॉ. गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि एचओडी डॉ. पीके खत्री इन दिनों छुट्टियों पर है और उनके होते हुए जूनियर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा कुलश्रेष्ठ को एचओडी का कार्यभार सौंपा गया है।

कॉलेज की गोल्डन जुबली वर्ष के मौके पर नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित जीवन विज्ञान प्रदर्शनी की सूचना भी विभाग की ओर से नहीं दी गई। डॉ. गुप्ता का कहना है कि उसे परीक्षा में न तो परीक्षक बनाया गया है और ना ही उसे उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवाया जा रहा है। उनका कहना है कि उनके द्वारा बार बार कॉलेज प्रशासन को अपने साथ ही दुव्र्यवहार की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

लाहौर।PAK में लगे 'ऊं' लिखे पोस्टर्स, पीएम शरीफ का हिंदुओं को तीर्थयात्रा का न्योता



लाहौर।PAK में लगे 'ऊं' लिखे पोस्टर्स, पीएम शरीफ का हिंदुओं को तीर्थयात्रा का न्योता


भारत में भले ही असहिष्णुता पर घमासान मचा हो लेकिन इस मामले में पाकिस्तान में लगता है कि बदलाव आ रहा है। पाकिस्तान में 'ऊं' लिखे पोस्टर्स लगाकर हिंदुओं को तीर्थयात्रा करने के लिए आने का आमंत्रण दिया गया है।

ये पोस्टर्स पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ के नाम से लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर दोनों नेताओं के नाम लिखे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ के नाम से लगाए गए पोस्टर्स में लिखा गया है कि कटास राज जी की तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान वाले सभी हिंदु तीर्थ यात्रियों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

पाक पीएम शरीफ के नाम से लगाए गए है पोस्टर्स

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाम से लगाए गए पोस्टर्स में लिखा गया है कि ऊं जय शादाराम, सुस्वागतम। हम शादानी दरबार जी की तीर्थ यात्रा के लिए पाकिस्तान आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। इन पोस्टर्स पर इवैक्युई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (निष्कांत ट्रस्ट संपत्ति बोर्ड) पाकिस्तान सरकार लिखा है।

इटावा।भाभी और देवर के बीच हुआ LOVE, परिवार वालों ने दी खौफनाक सजा



इटावा।भाभी और देवर के बीच हुआ LOVE, परिवार वालों ने दी खौफनाक सजा


उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर क्षेत्र में परिजनों ने प्रेमी युवक और विधवा भाभी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार बकेवर इलाके के नगला भजु के निवासी सोनू के भाई कोमल सिंह की शादी पांच वर्ष पूर्व औरैया जिले के समायन नगरिया की प्रीती से हुई थी ।

परिवार को दोनों का प्यार नागवार गुजरा

शादी के तीन साल बाद कोमल सिंह की मृत्यु हो गई। बाद में प्रीती का प्रेम संबंध कोमल के चचेरे भाई सोनू से हो गया। सोनू के परिजनों को दोनों का प्रेम संबध नागवार लगा और उन्होने गुरुवार रात दोनों के साथ मारपीट की।

उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक मारपीट करने के बाद परिवार वालों ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी और शव गांव के पास खेत में फेंक दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर 'गद्दार' सिराजुद्दीन से खुल सकते हैं कई राज़, 21 दिसम्बर तक रिमांड पर

जयपुर 'गद्दार' सिराजुद्दीन से खुल सकते हैं कई राज़, 21 दिसम्बर तक रिमांड पर 

राजस्थान एटीएस के हत्थे चढ़े आतंकी संगठन आईएसआईएस के एजेंट सिराजुद्दीन ने पूछताछ ने कई अहम खुलासे किए हैं। इससे पहले पुलिस ने गिरफ्त में आए सिराजुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 21 दिसंबर तक रिमांड पर सौप दिया।
आरोपी को एटीएस कार्यायल से कोर्ट तक लाने ले जाने के दौरान निजी वाहनों का प्रयोग किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान एटीएस की ओर से मोहम्‍मद सिराजुद्दीन के अपराधों की जानकारी देकर पूछताछ के लिए रिमांड की मांगा गया।
आरोपी सिराजुद्दीन ने कोर्ट में खुद माना कि वो गलती से इस काम में फंस गया था। उसने कहा कि मुझे कड़ी सजा नहीं दी जाए, साथ ही उसने अपने एक छोटा बच्चा होने का हवाला भी दिया।
उधर, एटीएस एडीजी आलोक त्रिपाठी के अनुसार एटीएस पूछताछ में आरोपी के देश के अंदर और देश के बाहर कई देशों से संपर्क सामने आए हैं। इसमें सीरिया ही नहीं, बल्कि अन्य कई देश शामिल हैं। हालाँकि राजस्थान में आरोपी की कोई बड़ी गतिविधि सामने नहीं आई है। वह इंटरनेट के जरिए ही लोेगों से जुड़ता था और आईएसआईएस की विचारधारा को अपनाने के लिए दबाव डालता था।
आईएसआईएस एजेंट निकले सिराजुद्दीन ने चार महीने पहले ही अपने परिवार को कर्नाटक भेज दिया था। उस समय पत्नी गर्भवती थी। उसके बाद से ही यह शख्स आईएस के संपर्क में था और उसके बाद से ही इसने लोगों से संपर्क में तेजी दिखाई।
गौरतलब है कि एटीएस ने जवाहर नगर एन्क्लेव में किराए पर रह रहे आईओसीएल के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को आईएसआईएस एजेंट के रूप में गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली।डेविड हेडली का खुलासा- लश्कर-ए-तैयबा की फिदायीन हमलावर थी इशरत जहां

नई दिल्ली।डेविड हेडली का खुलासा- लश्कर-ए-तैयबा की फिदायीन हमलावर थी इशरत जहां

अहमदाबाद पुलिस की मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्माघाती हमलावर थी, यह खुलासा किया है मुंबई हमलों के आरोपी आतंकी डेविड हेडली ने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेडली ने यह सूचना राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और विधि विभाग की चार सदस्यीय टीम के साथ उस समय साझा की जब टीम अमेरिका के शिकागो गई थी।
मुठभेड़ के समय एक कार में सवार थे सभी
हेडली ने बताया कि इशरत को लश्कर के मुजामिल ने अपने दस्ते में शामिल किया था। इशरत जहां 15 जून 2004 को जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई और पाकिस्तान के दो युवकों अमजद अली और जीशान जोहर अब्दुल गनी के साथ अहमदाबाद के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मारी गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये सभी लोग एक कार में सवार थे।
एनकाउंटर पर हुआ था विवाद
हेडली के इस खुलासे से गुजरात पुलिस और केंद्र के रुख की पुष्टि हुई है। इशरत के एनकाउंटर पर देश में लंबे समय तक विवाद रहा इसे फर्जी एनकाउंटर करार दिया गया था और लंबे समय तक कोर्ट में केस भी चला। इशरत के परिवार ने दावा किया था कि इशरत एक छात्रा थी। परिवार में इस मामले में कोर्ट में अपील दायर की है। दूसरी ओर, गुजरात पुलिस ने कहा था कि अहमदाबाद में मारे गए आतंकी राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के इरादे से वहां पहुंचे थे।
हेडली बना सरकारी गवाह
मुंबई में 26/11 हमलों की साज़िश रचने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमन हेडली को विशेष टाडा अदालत ने 26/11 के आतंकवादी हमलों के मामले में माफी दे दी है और सरकारी गवाह बनाया है। कोर्ट ने साफ किया है कि हेडली को 26/11 हमलों में अपनी और बाकी सभी आरोपियों की भूमिका के बारे में बताना होगा और इन हमलों की साजिश के बारे में जानकारी देनी होगी। गौरतलब है कि हेडली की गवाही हमलों के अन्य आरोपियों को सजा दिलाने में अहम साबित होगी।
8 फरवरी को देगा गवाही
मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका में 35 साल कैद की सजा काट रहे हेडली ने एक अदालत में एक अज्ञात स्थान से वीडियो लिंक के माध्यम से कहा कि वह माफी दिए जाने पर गवाही देने को तैयार है। हेडली आठ फरवरी, 2016 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर गवाही देगा।
हेडली का गुनाह
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आंतकी डेविड हेडली को लश्कर-ए-तैयबा का अंडरकवर एजेंट बताया जाता है, उसने लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। हेडली ने कथित तौर पर 2006 और 2008 के बीच पांच बार भारत का दौरा किया और इस दौरान उसने मुंबई की रेकी की। उसने ताज, ओबेरॉय होटल और नरिमन हाउस जैसी जगहों पर जाकर वीडियो फुटेज बनाए। मुंबई के प्रमुख स्थानों की हेडली द्वारा रेकी किए जाने के बाद ही लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने 26/11 हमले को अंजाम दिया था।

जयपुर।जयपुर बम ब्लास्ट के चार गवाहों ने दिए बयान



जयपुर।जयपुर बम ब्लास्ट के चार गवाहों ने दिए बयान
जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत में शुक्रवार को चार गवाहों के बयान दर्ज हुए। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट में बम विस्फोट के लिए काम ली गई साइकिल और अन्य सामान भी पेश किया।

शुक्रवार को न्यायाधीश रीटा तेजपाल की अदालत में सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉ. आर. के. पूनिया के कोतवाली थाने में बम ब्लास्ट से जुड़े प्रकरण संख्या एक और तीन में तथा डॉ. नंदलाल दिसानिया के प्रकरण संख्या एक में बयान दर्ज किए गए। वहीं प्रकरण संख्या तीन में फिरोज मोहम्मद के बयान दर्ज हुए।

फिरोज बम ब्लास्ट के बाद हुए नक्शा मुआयने का गवाह है। वहीं शनिवार को कोर्ट ने दो आईएएस अधिकारियों को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। गौरतलब है कि जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को निरंतर सुनवाई हो रही है। अब तक मामले से जुड़े करीब 260 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके है। वहीं पिछले तीन माह में करीब दो दर्जन गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके है।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की चर्चित खबरे जैसलमेर से

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की चर्चित खबरे जैसलमेर से 
सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के प्रस्तावित कार्य भेजने की हिदायत
जैसलमेर 11 दिसम्बर/सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत षामिल प्रत्येक ग्राम का बैस लाईन सर्वे में प्रस्तावित कार्य भिजवाने की हिदायत दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देष दिए गए है कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत षामिल प्रत्येक ग्राम का बैसलाईन सर्वे में जो भी कार्य प्रस्तावित किए जाने चाहिए जिससे सीमांत क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के आर्थिक सामाजिक दृष्टि से बेहतर बनाने में मदद मिल सकेगी। इसी तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर अंतराल चिन्हीकरण कर संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर संकलित करवाया जाए। यह भी सुनिष्चित करना है कि आगामी पांच वर्षो में सीमा क्षेत्र विकास योजना की कार्ययोजना भी बैस लाईन सर्वे में चिन्हित कर इन्फ्रास्ट्रक्चर के अंतराल को पूर्ण करने के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित आगामी पांच वर्षो से संबंधित करवाये जाने वाले सभी कार्य इस सर्वे मंे षामिल करवाया जाए।

---000---

अनुसूचित जाति-जनजाति संबंधी बैठक आयोजन
जैसलमेर 11 दिसम्बर/अनुसूचित जाति - जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार मामला की जांच संबंधी माॅनटरिंग 28 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे बैठक होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के सहायक निदेषक ने बताया कि जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अनुसूचित जाति - जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों की सतर्कता पूर्वक प्रभावी जांच के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनेटरिंग द्वारा विचार विमर्ष किया जाएगा।

---000---

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज
जैसलमेर 11 दिसम्बर/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज जिले के सभी राजंस्व व न्यायिक न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरसिंहदास व्यास ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एन.आई.एक्ट) के प्रकरण, राजस्व मामले, बैंक से सम्बंधित प्रकरण एवं दावे, एम.वी.एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, प्रि लिटिगेशन प्रकरण आदि प्रकार के मामलों का निस्तारण किया जावेगा।

न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामले का निस्तारण होन पर समय व धन की बचत होती है तथा प्रकरण का अंतिम रूप से निपटारा हो जाता है। उन्होनें पक्षकारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में उपस्थित होकर मामले निपटाए व राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें।

---000---

15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा को लेकर जिला

स्तरीय समिति की त्रैमास बैठक 22 दिसंबर को

जैसलमेर 11 दिसम्बर/जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमास बैठक का आयोजन जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आगामी 22 दिसंबर मंगलवार को सांय 5ः00 बज कलैक्ट्रट सभागार में रखी गई है।

यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि बैठक मे संबंधित विभागों का सितंबर स नवंबर तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।



---000---

जिला स्तरीय विद्युत समिति की 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक स्थगित
जैसलमेर 11 दिसम्बर/जिले मे पूर्व मे प्रस्तावित जिला स्तरीय विद्युत समिति की 12 दिसंबर ष्षनिवार को आयोजित होने वाली बैठक को अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी अधीक्षण अभियन्ता (प.व.स.) जोधपूर द्वारा दी गई।

---000---

पोलीथीन मुक्त जैसलमेर के विषेष अभियान पर बैठक आयोजित
जैसलमेर 11 दिसम्बर/जिला पर्यावरण समिति की षुक्रवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पोलीथीन मुक्त जैसलमेर के विषेष अभियान की प्रगति की समीक्षा तथा नियमित कार्यवाही के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक म संबंधित अधिकारियो के साथ विभिन्न एनजीओ और एसाोसियेषन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने बैठक में जैसलमेर के प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त के लिए नगर परिषद की कार्यवाही की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर में बाहर से आने वाले प्लास्टिक के हकों व अन्य ट्रांसपोर्टेषन में जैसलमेर में नहीं आए तथा उसके गोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि दुकान या घर से कोई भी व्यक्ति बाहर प्लास्टिक संबंधी कचरा डालता है तो जुर्माना लगाया जाए ताकि अन्तर्राष्ट्रीय माप दंडो के अनुरुप साफ सफाई व्यवस्था हो सके। अगर ष्षहर मे कोई पर्यटक जैसलमेरमे प्रवेष करता है तो उसे टोल फ्री हैल्प लाईन एसएमएस व ब्रोषर दिया जा सकता है। जिससे पोलीथीन का उपयोग नही करने अथवा डस्टबीन मे फेकने की अपील हो। पुलिस विभाग द्वारा प्रकाषित आॅपरेषन वेलकम का ब्रोषर भी पर्यटको को वितरित किया जाए। नगर परिषद षहर के प्रमुख स्थलो पर बेहतरीन गुणवता के डस्टबीन लगाये जाये।

उन्होने नगर परिषद आयुक्त को विषेष हिदायत दी कि अलग अलग दिन निर्धारित कर एनजीओ से श्रम दान का उपयोग करे। उन्होने विभिन्न रोडस पर कचरा आदि फेकने को भी रोकने व पांबद करने की नगर परिषद को हिदायत दी। इमे इस प्रवृति को भी विकसित करना होगा कि जूट के बैग या कपडे के ठेले का उपयोग अधिक हो। नगर परिषद कचरा डम्पिग स्थल पर डोर लगाकर बंद की व्यवस्था करे ताकि वहां गौधन प्लास्टिक कचरा नही खा सके। उन्होने बताया कि 15 से 17 दिसंबर तक पोलीथीन पर डाॅक्यूमेन्टी फिल्म सिनेमा हाॅल, लोकल कैबल तथा अन्य स्थलो पर चलाई जाएगी। मैरिज हाॅल मे षादी समारोह के आयोजक षपथ पत्र दे कि प्लास्टिक पोलीथीन का उपयोग नही हो। विभिन्न ट्रंासपोर्ट, बसें आए उन्हे भी इसके लिए पांबद किया जाए। अलग अलग समारोहो मे प्लास्टिक कपो की बजाय मिटी के कुल्हडो का उपयोग हो जाए। स्थानीय केबल मे प्लास्टिक उपयोग नही करने की पटटी चलवाई जाए। नगर परिषद रिफलेक्टर वाली पौषाके सफाई कर्मचारी का दिये जाए। प्रत्येक वार्ड मे सफाई कर्मचारी मय मोबाइल नं. निर्धारित कर उसे संबंधित क्षेत्र मे अंकित किया जाए। नगरपरिषद एक वार्ड को माॅडल वार्ड बनाकर कार्यवाही षुरू करे। उन्होंने गाय पकडी जाने पर 1100 रुपये दंड का प्रावधान करने का नगर परिषद को निर्देष दिए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि आई लव जैसलमेर के संयुक्त सचिव मनीष गज्जा को वार्ड संख्या 7 जहां पटवा हवेली और नथमल की हवेली आदि स्थित है वहां साफ सफाई की मानिेटरिंग के लिए सहयोग किया जाए।

विभिन्न एनजीओ व संस्थाओ के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। इसके तहत कैरी बैग का उपयोग, डस्टबीन रखने, ष्षादी समारोह मे प्लास्टिक उपयोग नहीं करने, प्लास्टिक फेंकने, प्लास्टिक फंेकने का परिवाद दर्ज करने, सोष्यल इंटरेक्ट करने, स्कूल, काॅलेजो मे, प्लास्टिक पोलीथीन रोकने को जागृृकम अभियान मे ष्षामिल करने, सरकारी अधिकारी वाहन मे दौरे पर जाये तो मार्ग मे पोलीथीन की रैण्डम सैंपलिंग करके रिपोर्ट देना, सोष्यल मीडिया मे आई लव जैसलमेर द्वारा स्लोगन लिखवाना

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि परिषद द्वारा ढाई क्विंटल प्लास्टिक जब्त करने के अलावा फुटपाथ पर छपरे, टूटे फूटी वस्तूए हटाई गई है। आठ जेसीबी द्वारा मुख्य सडके जो जैसलमेर की ओर आती है उनकी सफाई करवाई दी गई है। इसके अलावा 11 करोड रुपये की निविदाए जारी हो चूकी है ताकि 10 किमी तक सडके भी बनवाई जाएगी। सोनार किले की ओर सभी लाईटे चालू करवाई गई है तथा पीछे की ओर प्लास्टिक व अन्य कचरे की साफ सफाई करवाई गई है। सिटी पार्क से कचरा हटा गया है। विभिन्न प्लास्टिक गोदामों में छापामारी की जा रही है।

स्टीकर जारी-

जिला कलक्टर ने प्लास्टिक पोलीथीन रोकथाम की अपील का स्टीकर भी बैठक मे जारी किया।

महारैली का आयोजन

डीसीएफ ख्याति माथूर ने बताया कि 18 दिसंबर को दिन मे 3 बजे हनुमान सर्किल से गडसीसर चैराहे तक महारैली का आयोजन कर जन जागृति का संदेष दिया जाएगा।

---000---

पंजीकृत मदरसे की परिवेदना भिजवाने का अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2015
जैसलमेर ,11 दिसम्बर। सचिव महोदय राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदेष संख्या रामबो/जय/पंजीयन /2015/13476-13508 09 दिसम्बर के अन्तर्गत प्रदत निर्देषो की अनुपालना मे जिले के 101 मदरसो का पंजीयन निरस्त किया गया है। विभाग द्वारा पूर्व में मदरसो का भौतिक सत्यापन कर सूचना मदरसा बोर्ड को भिजवा दी गई थी। इस पर मदरसा बोर्ड द्वारा निरस्त मदरसों से परिवेदना चाही गई है।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि वे मदरसे जहां षिक्षा सहयोगी कार्यरत नही है एवं मदरसे में नामांकन कम है, मदरसे की सूचना जिला स्तर पर नही भिजवाई गई है। ऐसे मदरसो को निरस्त किये गये है। मदरसो की निरस्त की जानकारी सम्बन्धित सदर /सचिव मदरसा बोर्ड की वेबसाईट से अपने मदरसे की जांच कर सकता है या इस कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-250439 पर भी सम्पर्क कर मदरसे निरस्त की जानकारी ले सकता है।

उल्लेखनीय है कि निरस्त मदरसो के सदर/सचिव, मौलवी मदरसे के लेटर पेड पर मदरसा पुन चालू करने हेतु अपनी प्रार्थन पत्र इस कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत की जावे ताकि सूचना संकलित कर मदरसा बोर्ड जयपुर को भेजी जा सकें।

बाड़मेर सरकार दे दो साल पोस्टर विमोचन

बाड़मेर सरकार दे दो साल पोस्टर विमोचन 
बाड़मेर भाजपा नगर महामंत्री रमेषसिंर्ह इ न्दा न े बताया कि आज शुक्रवार का े दा ेपहर 1 बजे

स्थानीय डाक ब ंगले में राजस्थान सरकार के सफलतम दा े वर्ष पूर्ण हा ेने पर अमरूदा े के बाग

जयप ुर में विषाल कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम का भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी, पूर्व

जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, नगर अध्यक्ष मा ेहनलाल कुर्डिया व नगर महामंत्री रमेषसिंर्ह इ न्दा

न े पोस्टर का विमा ेचन किया।इस उपलक्ष पर प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी न े कहा कि

यषस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के न ेतृत्व में राजस्थान न े र्कइ उपलब्धियां प्राप्त की।

राजस्थान सरकार के दा े वर्ष प ूर्ण होने बाड़मेर भाजपा कार्यकर्ताआ ें स े ज्यादा से ज्यादा संख्या

में जयप ुर चलन े का आह ्वान किया आ ैर राजस्थान सरकार की योजनाआ ें का े आमजन तक

पहूंचाकर उसका लाभ उन्ह ें दिलायें। प ूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल न े बताया कि दा े वर्ष

प ूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताआ ें में काफी उत्साह ह ैं कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ ़ की हड्डी

ह ैं। नगर अध्यक्ष मा ेहनलाल कुर्डिया सबका आभार व्यक्त किया, इस उपलक्ष पर रमेष शर्मा

पार्षद रा ेचामल सिंधी, धनराज सोनी, बलवंतसिंह भाटी, बादलसिंह र्दइ या, श्यामप ुरी, भगवान

ठारवानी, कैलाष का ेटड़िया, मिर्चूमल सिंधी, हरिषसिंह राठौड़, सर्वाइ कुमावत, मुकेष सेठिया,

स्वरूप प ंवार, अम्बालाल अलब ेला, हरिषसिंह सा ेढा, चंदन जाटा ेल, तन ेराज सिंह, गा ेपालदास

सिंधी र्कइ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थ े।

भाजपा नगर महामंत्री रमेषसिंर्ह इ न्दा न े बताया 12.12.2015 का े शाम पांच बजे हाई

स्कूल क े पास जयपुर चलन े के लिए बस सुविधा ह ैं।