शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की चर्चित खबरे जैसलमेर से

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की चर्चित खबरे जैसलमेर से 
सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के प्रस्तावित कार्य भेजने की हिदायत
जैसलमेर 11 दिसम्बर/सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत षामिल प्रत्येक ग्राम का बैस लाईन सर्वे में प्रस्तावित कार्य भिजवाने की हिदायत दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देष दिए गए है कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत षामिल प्रत्येक ग्राम का बैसलाईन सर्वे में जो भी कार्य प्रस्तावित किए जाने चाहिए जिससे सीमांत क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के आर्थिक सामाजिक दृष्टि से बेहतर बनाने में मदद मिल सकेगी। इसी तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर अंतराल चिन्हीकरण कर संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर संकलित करवाया जाए। यह भी सुनिष्चित करना है कि आगामी पांच वर्षो में सीमा क्षेत्र विकास योजना की कार्ययोजना भी बैस लाईन सर्वे में चिन्हित कर इन्फ्रास्ट्रक्चर के अंतराल को पूर्ण करने के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित आगामी पांच वर्षो से संबंधित करवाये जाने वाले सभी कार्य इस सर्वे मंे षामिल करवाया जाए।

---000---

अनुसूचित जाति-जनजाति संबंधी बैठक आयोजन
जैसलमेर 11 दिसम्बर/अनुसूचित जाति - जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार मामला की जांच संबंधी माॅनटरिंग 28 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे बैठक होगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के सहायक निदेषक ने बताया कि जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अनुसूचित जाति - जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों की सतर्कता पूर्वक प्रभावी जांच के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनेटरिंग द्वारा विचार विमर्ष किया जाएगा।

---000---

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज
जैसलमेर 11 दिसम्बर/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज जिले के सभी राजंस्व व न्यायिक न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरसिंहदास व्यास ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एन.आई.एक्ट) के प्रकरण, राजस्व मामले, बैंक से सम्बंधित प्रकरण एवं दावे, एम.वी.एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, प्रि लिटिगेशन प्रकरण आदि प्रकार के मामलों का निस्तारण किया जावेगा।

न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामले का निस्तारण होन पर समय व धन की बचत होती है तथा प्रकरण का अंतिम रूप से निपटारा हो जाता है। उन्होनें पक्षकारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में उपस्थित होकर मामले निपटाए व राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें।

---000---

15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा को लेकर जिला

स्तरीय समिति की त्रैमास बैठक 22 दिसंबर को

जैसलमेर 11 दिसम्बर/जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की त्रैमास बैठक का आयोजन जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आगामी 22 दिसंबर मंगलवार को सांय 5ः00 बज कलैक्ट्रट सभागार में रखी गई है।

यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि बैठक मे संबंधित विभागों का सितंबर स नवंबर तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।



---000---

जिला स्तरीय विद्युत समिति की 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक स्थगित
जैसलमेर 11 दिसम्बर/जिले मे पूर्व मे प्रस्तावित जिला स्तरीय विद्युत समिति की 12 दिसंबर ष्षनिवार को आयोजित होने वाली बैठक को अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी अधीक्षण अभियन्ता (प.व.स.) जोधपूर द्वारा दी गई।

---000---

पोलीथीन मुक्त जैसलमेर के विषेष अभियान पर बैठक आयोजित
जैसलमेर 11 दिसम्बर/जिला पर्यावरण समिति की षुक्रवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पोलीथीन मुक्त जैसलमेर के विषेष अभियान की प्रगति की समीक्षा तथा नियमित कार्यवाही के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक म संबंधित अधिकारियो के साथ विभिन्न एनजीओ और एसाोसियेषन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने बैठक में जैसलमेर के प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त के लिए नगर परिषद की कार्यवाही की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर में बाहर से आने वाले प्लास्टिक के हकों व अन्य ट्रांसपोर्टेषन में जैसलमेर में नहीं आए तथा उसके गोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि दुकान या घर से कोई भी व्यक्ति बाहर प्लास्टिक संबंधी कचरा डालता है तो जुर्माना लगाया जाए ताकि अन्तर्राष्ट्रीय माप दंडो के अनुरुप साफ सफाई व्यवस्था हो सके। अगर ष्षहर मे कोई पर्यटक जैसलमेरमे प्रवेष करता है तो उसे टोल फ्री हैल्प लाईन एसएमएस व ब्रोषर दिया जा सकता है। जिससे पोलीथीन का उपयोग नही करने अथवा डस्टबीन मे फेकने की अपील हो। पुलिस विभाग द्वारा प्रकाषित आॅपरेषन वेलकम का ब्रोषर भी पर्यटको को वितरित किया जाए। नगर परिषद षहर के प्रमुख स्थलो पर बेहतरीन गुणवता के डस्टबीन लगाये जाये।

उन्होने नगर परिषद आयुक्त को विषेष हिदायत दी कि अलग अलग दिन निर्धारित कर एनजीओ से श्रम दान का उपयोग करे। उन्होने विभिन्न रोडस पर कचरा आदि फेकने को भी रोकने व पांबद करने की नगर परिषद को हिदायत दी। इमे इस प्रवृति को भी विकसित करना होगा कि जूट के बैग या कपडे के ठेले का उपयोग अधिक हो। नगर परिषद कचरा डम्पिग स्थल पर डोर लगाकर बंद की व्यवस्था करे ताकि वहां गौधन प्लास्टिक कचरा नही खा सके। उन्होने बताया कि 15 से 17 दिसंबर तक पोलीथीन पर डाॅक्यूमेन्टी फिल्म सिनेमा हाॅल, लोकल कैबल तथा अन्य स्थलो पर चलाई जाएगी। मैरिज हाॅल मे षादी समारोह के आयोजक षपथ पत्र दे कि प्लास्टिक पोलीथीन का उपयोग नही हो। विभिन्न ट्रंासपोर्ट, बसें आए उन्हे भी इसके लिए पांबद किया जाए। अलग अलग समारोहो मे प्लास्टिक कपो की बजाय मिटी के कुल्हडो का उपयोग हो जाए। स्थानीय केबल मे प्लास्टिक उपयोग नही करने की पटटी चलवाई जाए। नगर परिषद रिफलेक्टर वाली पौषाके सफाई कर्मचारी का दिये जाए। प्रत्येक वार्ड मे सफाई कर्मचारी मय मोबाइल नं. निर्धारित कर उसे संबंधित क्षेत्र मे अंकित किया जाए। नगरपरिषद एक वार्ड को माॅडल वार्ड बनाकर कार्यवाही षुरू करे। उन्होंने गाय पकडी जाने पर 1100 रुपये दंड का प्रावधान करने का नगर परिषद को निर्देष दिए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि आई लव जैसलमेर के संयुक्त सचिव मनीष गज्जा को वार्ड संख्या 7 जहां पटवा हवेली और नथमल की हवेली आदि स्थित है वहां साफ सफाई की मानिेटरिंग के लिए सहयोग किया जाए।

विभिन्न एनजीओ व संस्थाओ के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। इसके तहत कैरी बैग का उपयोग, डस्टबीन रखने, ष्षादी समारोह मे प्लास्टिक उपयोग नहीं करने, प्लास्टिक फेंकने, प्लास्टिक फंेकने का परिवाद दर्ज करने, सोष्यल इंटरेक्ट करने, स्कूल, काॅलेजो मे, प्लास्टिक पोलीथीन रोकने को जागृृकम अभियान मे ष्षामिल करने, सरकारी अधिकारी वाहन मे दौरे पर जाये तो मार्ग मे पोलीथीन की रैण्डम सैंपलिंग करके रिपोर्ट देना, सोष्यल मीडिया मे आई लव जैसलमेर द्वारा स्लोगन लिखवाना

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि परिषद द्वारा ढाई क्विंटल प्लास्टिक जब्त करने के अलावा फुटपाथ पर छपरे, टूटे फूटी वस्तूए हटाई गई है। आठ जेसीबी द्वारा मुख्य सडके जो जैसलमेर की ओर आती है उनकी सफाई करवाई दी गई है। इसके अलावा 11 करोड रुपये की निविदाए जारी हो चूकी है ताकि 10 किमी तक सडके भी बनवाई जाएगी। सोनार किले की ओर सभी लाईटे चालू करवाई गई है तथा पीछे की ओर प्लास्टिक व अन्य कचरे की साफ सफाई करवाई गई है। सिटी पार्क से कचरा हटा गया है। विभिन्न प्लास्टिक गोदामों में छापामारी की जा रही है।

स्टीकर जारी-

जिला कलक्टर ने प्लास्टिक पोलीथीन रोकथाम की अपील का स्टीकर भी बैठक मे जारी किया।

महारैली का आयोजन

डीसीएफ ख्याति माथूर ने बताया कि 18 दिसंबर को दिन मे 3 बजे हनुमान सर्किल से गडसीसर चैराहे तक महारैली का आयोजन कर जन जागृति का संदेष दिया जाएगा।

---000---

पंजीकृत मदरसे की परिवेदना भिजवाने का अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2015
जैसलमेर ,11 दिसम्बर। सचिव महोदय राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदेष संख्या रामबो/जय/पंजीयन /2015/13476-13508 09 दिसम्बर के अन्तर्गत प्रदत निर्देषो की अनुपालना मे जिले के 101 मदरसो का पंजीयन निरस्त किया गया है। विभाग द्वारा पूर्व में मदरसो का भौतिक सत्यापन कर सूचना मदरसा बोर्ड को भिजवा दी गई थी। इस पर मदरसा बोर्ड द्वारा निरस्त मदरसों से परिवेदना चाही गई है।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि वे मदरसे जहां षिक्षा सहयोगी कार्यरत नही है एवं मदरसे में नामांकन कम है, मदरसे की सूचना जिला स्तर पर नही भिजवाई गई है। ऐसे मदरसो को निरस्त किये गये है। मदरसो की निरस्त की जानकारी सम्बन्धित सदर /सचिव मदरसा बोर्ड की वेबसाईट से अपने मदरसे की जांच कर सकता है या इस कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-250439 पर भी सम्पर्क कर मदरसे निरस्त की जानकारी ले सकता है।

उल्लेखनीय है कि निरस्त मदरसो के सदर/सचिव, मौलवी मदरसे के लेटर पेड पर मदरसा पुन चालू करने हेतु अपनी प्रार्थन पत्र इस कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत की जावे ताकि सूचना संकलित कर मदरसा बोर्ड जयपुर को भेजी जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें