जयपुर।जयपुर बम ब्लास्ट के चार गवाहों ने दिए बयान
जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत में शुक्रवार को चार गवाहों के बयान दर्ज हुए। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट में बम विस्फोट के लिए काम ली गई साइकिल और अन्य सामान भी पेश किया।
शुक्रवार को न्यायाधीश रीटा तेजपाल की अदालत में सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉ. आर. के. पूनिया के कोतवाली थाने में बम ब्लास्ट से जुड़े प्रकरण संख्या एक और तीन में तथा डॉ. नंदलाल दिसानिया के प्रकरण संख्या एक में बयान दर्ज किए गए। वहीं प्रकरण संख्या तीन में फिरोज मोहम्मद के बयान दर्ज हुए।
फिरोज बम ब्लास्ट के बाद हुए नक्शा मुआयने का गवाह है। वहीं शनिवार को कोर्ट ने दो आईएएस अधिकारियों को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। गौरतलब है कि जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को निरंतर सुनवाई हो रही है। अब तक मामले से जुड़े करीब 260 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके है। वहीं पिछले तीन माह में करीब दो दर्जन गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें