सोमवार, 7 दिसंबर 2015

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।                                                          ----000-----

जालोर जिले को मिला श्रेष्ठ जिले का सम्मान



जालोर जिले को मिला श्रेष्ठ जिले का सम्मान
जालोर 7 दिसम्बर - राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में जालोर जिले को श्रेष्ठ जिला श्रेणी में चयनित किया गया।

जालोर जिले में पिछले एक वर्ष में विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सोमवार को निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर स्थित आॅडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी व निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पी.आर.पण्डत ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को श्रेष्ठ जिला श्रैणी का प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में डाॅ. सोनी द्वारा जिले में विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की भरपूर सराहना की।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज के सरकारी समाचार 
पंचायत समिति जैसलमेर की आम सभा बैठक गुरुवार को
जैसलमेर 07 दिसम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 10 दिसंबर गुरुवार दोपहर 2ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक सभागार मे पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता मे आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी जैसलमेर छोगाराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक मे महानरेगा योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध मे विचार विमर्ष किया जाएगा।

---000---

9 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभा का आयोजन
जैसलमेर 07 दिसम्बर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार 9 दिसंबर बुधवार से जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा का आयोजन होने जा रहा है।

राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम जैसलमेर के जिला प्रबंधक अषोक सांगवान ने बताया कि आयोजित की जाने वाली ग्रामसभा के दौरान जरूरतमंद बैरोजगारों का चिन्हीकरण किया जाएगा और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा मे फार्म भरवाये जाऐंगे उन्हे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होने जिले के सभी ग्रामीण अंचलो के ग्रामीणजनो से आग्रह किया है कि वे इन ग्रामसभाओ का पूरा-पूरा लाभ उठावें।

---000---

जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर 07 दिसम्बर/कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर आयोजन समय रहते तैयारी कर सुनिष्चित किया जावें। निर्माण श्रमिको का पंजीयन और षिविर आयोजित किये जाकर लक्ष्य समय पर पूर्ण करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थ। इस अवसर पर श्री चारण ने कहा कि अभी निर्माण श्रमिको के संबंध मे जिले मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीगण निर्धारित गाईड लाईन के निर्देषानुसार समय रहते अपने अपने लक्ष्य पूरे कर लें।

बैठक मे जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे रोजगार षिविर मे निर्माण श्रमिको का आवष्यक पंजीयन करावे और स्थानीय नियोजको तथा बाहर के निजी प्रतिष्ठानों की स्टाॅल लगवाकर प्रात्र आषार्थियो का चयन करना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन आगामी 21 नवंबर को ग्रामीण हाट बाजार मे किया जाएगा। षिविर के दौरान राजस्थान कौषल एवं आजिविका निगम द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण केन्द्रो की स्टाॅल लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद प्राप्तियो को विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाई जाएगी ताकि वे हुनर सीखकर अपनी आजिविका चलाई जा सके।

बैठक मे जिला प्रबंधक आर.एल.डी.सी अषोक सांगवान, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, सूचना एवंज न सम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक आर.के भवरांयथ, होटल एसोसियन के अध्यक्ष प्रथ्वीराज कुमावत, मित्रा एर्नेजी ई लिमिटेड के प्रतिनिधि राधेष्याम पारीक, विड वल्र्ड के प्रबंधक अरविंद षर्मा के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार के दो वर्ष जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन व प्रदर्षनी का आयोजन



राज्य सरकार के दो वर्ष जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन व प्रदर्षनी का आयोजन
जैसलमेर 07 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रषासन एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान मे बुधवार 9 दिसंबर को जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका ‘सच होते सपने पूरे होते वादे’ पुस्तिका का लोकार्पण जिला प्रभारी मंत्री राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी करेंगे। इसी अवसर पर 14 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के दो वर्षो का कैनवास अभिव्यक्त किया गया है। इसमे समग्र विकास की कथा यात्रा का वृतांत है। इसी तरह 14 दिसंबर को दो वर्षो की राज्य सरकार व जिला स्तर पर उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्षनी आगामी 17 दिसंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।

---000---





जैसलमेर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष


जैसलमेर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष
जैसलमेर 07 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सोमवार को यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवष्यक निर्देष प्रदान किए है।

जिला कलक्टर ने विभिन्न विकास कार्याे की प्रगति, मरम्मत कार्यो और विभिन्न कार्याे के क्रियान्वयन के त्वरित गति से करने की हिदायत दी तथा समयबद्ध रूप से कार्य संपन्न कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सिटी पार्क के सौंदर्यकरण और आकर्षण संबधी कार्यो की समीक्षा की। बाडमेर रोड से सिटी पार्क की तरफ साफ रास्ता हो तथा संकेत बोर्ड मय लाईटिंग सुनिष्चित करनी है। सिटी पार्क में फव्वारे चालू करने और ओपन थियेटर को सही प्रबंधन और ओपन एयर थियेटर को सही प्रबंधन सुनिष्चित भी करें। पार्क के भीतर की घास को भी सुव्यवस्थित की जाए।

उन्होने पी.एम.ओ. को निर्देष दिये कि हाॅस्पिटल्स में डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व तकनीकी स्टाफ द्वारा ड्रेस कोड मे उपस्थित रहने पर पाबंद करे। इसके साथ ही नेम प्लेट व एप्रिन पहनना भी सुनिष्चित रहे। पषुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण की समीक्षा की तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। आयुर्वेद विभाग के सीवरेज अवेयरनेस कैम्प की नियमितता के निर्देष दिए। इसके साथ ही विभाग कार्य संबंधी पेम्पलेट का वितरण भी किया जाए। उन्होेने कलेक्ट्रेट परिसर, सर्किट हाऊस परिसर की रंग रोगन एवं अन्य मरम्मत व दुरूस्तीकरण व्यवस्था सुनिष्चित करने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही पीएचईडी को भी निर्देष दिए कि बिना किसी दबाव के अवैध कनेक्षन काटे, पानी की सफाई, सैम्पलिंग व क्लोरिनेषन व पंपिंग व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। भूजल विभाग को भी आवष्यक निर्देष दिए।

बैठक मे एडीएम भागीरथ षर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सांसद पटेल ने गडकरी को लिखा पत्र रोहिट से वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा सांचोर स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग



सांसद पटेल ने गडकरी को लिखा पत्र

रोहिट से वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा सांचोर स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर, 2015 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रोहिट से सांचोर वाया आहोर जालोर भीनमाल करड़ा राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने की मांग की।

प्रेषित पत्र में सांसद पटेल ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के जोधपुर संभाग के पश्चिम दुर दराज क्षैत्र में रोहिट-आहोर-जालोर-भीनमाल-करड़ा-सांचोर जोकि लगभग 250 किमी लम्बा राज्य मार्ग हैं। उक्त मार्ग जोधपुर, पाली, जयपुर को सीधा पश्चिम क्षैत्र से जोड़ता हैं। यह मार्ग जिले के लगभग सभी उपखंड क्षेत्रों को जालोर जिला मुख्यालय एवं जोधपुर डिविजन से जोड़ता हैं। उक्त मार्ग पर कई प्राचिन धार्मिक स्थल भी हैं तथा अन्तर्राष्ट्रीय पाक सीमा से जुड़ने वाला मुख्य राजमार्ग हैं।

सांसद पटेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से पत्र प्रेषित कर इस स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग की।

पहाड़ी. भरतपुर.पत्नी को लेने ससुराल गए दामाद को सरपंच सहित बनाया बंधक

पहाड़ी. भरतपुर.पत्नी को लेने ससुराल गए दामाद को सरपंच सहित बनाया बंधक

पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका में लड़की पक्ष के लोगों ने दामाद एवं सरपंच सहित आठ लोगों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें छुड़ाया।
पीपलखेड़ा निवासी इरफान पुत्र रूजदार ने बताया कि उसके दो भाई अरसद व सद्दाम की शादी घाटमीका निवासी ईसाक की पुत्री जीनत व बसरीना के साथ करीब तीन माह पूर्व हुई थी। कुछ दिन अरसद ने नशे में अपनी पत्नी जीनत के साथ मारपीट कर डाली और उसे पीहर छोड़ गया।
चार दिसम्बर को वह अपनी पत्नी को लेेने साबिर पुत्र ममदीन के साथ घाटमीका गया। यहां लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने साबिर पर दबाव डालकर फोन करवाया और उसके पिता ममदीन को भी बुला लिया।
इसके बाद कई लोगों ने मिलकर तलाक के लिए दबाव बनाया और दूसरी लड़की बसरीना को भी गांव में जेवर सहित बुला लिया। उसके साथ गांव पीपलखेड़ा के नेकीराम यादव, पूर्व सरपंच राजेन्दसिंह, रामसिंह ठाकर, शेर मोहम्मद, वर्तमान सरपंच अरसद, दीन मोहम्मद, जाकर, सददाम, ममदीन, आलमपुर निवासी आजाद को बंधक बना लिया।
लड़की पक्ष के लोगों ने 10 लाख रुपए एवं तलाक की मांग की। काफी देर बाद कुछ लोगों को तो उन्होंने छोड़ दिया। शेष लोगों को दो दिन तक बंधक बनाए रखा। इरफान ने बताया है की उसके व अन्य के साथ मारपीट की गई। यहां से छूटकर गांव पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी।
इस पर गांव छपरा के एक राजनेता को साथ लेकर घाटमीका व फतेहपुर गांव पहुंचे बात नहीं बनने पर उन्हे बैरंग लौटना पड़ा। सूचना पर रविवार को पहाड़ी पुलिस के हैड कांस्टेबल बाबूलाल यादव मय पुलिस बल के घाटमीका पहुंचे और लड़की पक्ष को समझा-बुझाकर आठ जनों को मुक्त कराया। लड़की पक्ष उनकी पुत्री के साथ मारपीट को लेकर काफी नाराज है।थाना प्रभारी अर्पण चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। जहां से पंच पटेलों सहित सरपंच को मुक्त कराके लाया गया है।
इधर, पहाड़ी थाने में पीपलखेड़ा निवासी इरफान पुत्र रूजदार ने बंधक बनाने मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें घाटमीका निवासी ईसाक पुत्र बागदल, जकिया, याहाया पुत्र बागदल अर्जुन हाजी, रजाक, इलियास, सरफू हाजी, इकबाल सहित फतेहपुर निवासी नूरमोहम्मद पूर्व सरपंच सहित 50-60 अन्य को नामजद किया गया है।

पामेला 13वीं बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर आएंगी नजर

पामेला 13वीं बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर आएंगी नजर

पामेला एंडरसन को प्लेबॉय मैगजीन के आखिरी इश्यू के लिए फाइनल किया गया है। एक्ट्रेस-मॉडल पामेला 13वीं बार मैगजीन के कवर पर नजर आएंगी। यह सिलसिला साल 1989 से जारी है।



गौरतलब है कि अक्टूबर में पब्लिकेशन की ओर से घोषणा कर दी गई थी कि अब से मैगजीन में न्यूड वुमन डिस्प्ले नहीं होंगी। पब्लिकेशन की ओर साठ साल से चली आ रही परम्परा को बंद किया जा रहा है। प्लेबॉय का डेब्यू कवर पेज साल 1953 में आया था जिस पर मर्लिन मुनरो नजर आई थीं।



पामेला का कहना है, 'मुझे मैगजीन से फोन आया, उन्होंने कहा हम किसी और को नहीं चाहते हैं। और कोई है भी नहीं। क्या आप मैगजीन के आखिरी कवर पर आ सकती हैं?' 48 वर्षीय स्टार और दो बच्चों की मदर पामेला शुरुआत में इस काम को लेकर बहुत हिचकिचा रही थीं।पामेला का कहना है, 'जब मैंने बताया कि इस तरह का फोन आया है तो बच्चों ने कहा मॉम आपको यह काम करने के लिए मिला है। आप इसे जरूर करें, हम आपको इस बात को लेकर टीज नहीं करेंगे। हम मानते हैं कि आप महान हैं।'

नई दिल्ली।दादरी कांड: अखलाक का परिवार नहीं चाहता सीबीआई जांच

नई दिल्ली।दादरी कांड: अखलाक का परिवार नहीं चाहता सीबीआई जांच

दिल्ली सटे नोएडा केे दादरी कस्बे के बिसाहेड़ा गांव में गत 28 सितंबर को गोमांस रखने की अफवाह के चलते उग्र भीड़ के हाथों मारे गए अखलाक का परिवार अब घटना की सीबीआई जांच नहीं चाहता है।
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का धन्यवाद अदा करने पहुंचे अखलाक के परिवार ने यूपी पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा जताते हुए इस घटना की जांच सीबीआई से कराने को गैर जरूरी बताया। अखलाक के बेटे मोहम्मद सरताज ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रदेश सरकार इस मामले में बेहतर जांच कर रही है।
इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं लगती। मैं पूरी तरह से पुलिस जांच और प्रदेश सरकार से संतुष्ट हूं।इससे पहले एक दिसंबर को असहिष्णुता पर लोकसभा में बहस के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि असहिष्णुता के आरोपों की जड़ में दरअसल दादरी कांड ही है।
अगर यूपी सरकार चाहे और सिफारिश करे तो घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जा सकती है। राजनाथ के इस बयान के बाद से गेंद यूपी सरकार के पाले में आ गई थी।
माना जा रहा है कि अखलाक के परिवार के जरिए सीबीआई जांच को गैर जरूरी कहलवा कर सीएम अखिलेश यादव ने दादरी मामले के दोबारा तूल पकडऩे की अटकलों को विराम लगा दिया है।
हालांकि अखलाक के परिवार की मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात करा चुके समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशू मलिक इस मुलाकात को राजनीति से परे बताते हैं।आशू मलिक ने कहा दरअसल दानिश जब से अस्पताल से बाहर आया था वो तभी से चाहता था कि वो खुद अखिलेश यादव से मिल कर उनका शुक्रिया अदा करे।
इसलिए अखलाक का परिवार सीएम अखिलेश से मिलने आया था। जहां तक की सीबीआई जांच की बात उठाई जा रही थी तो उन्होंने बिल्कुल साफ कर दिया कि उन्हें सरकार और पार्टी पर पूरा भरोसा है। उन्हें अब कोई और जांच नहीं चाहिए।
सीएम से मुलाकात के लिए पिछले दो महीनों से अस्पताल में भर्ती मृतक अखलाक का छोटा बेटा दानिश भी मौजूद था। सीएम के आदेशों पर दानिश के इलाज का पूरा खर्च यूपी सरकार ही उठा रही है।

झुंझुनूं झुंझुनू: घर से अगवा कर किया दलित युवती से गैंगरेप



झुंझुनूं झुंझुनू: घर से अगवा कर किया दलित युवती से गैंगरेप


झुंझुनूं के खेतड़ी थाना इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती को देर रात घर से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद बदमाश उसे बदहवास हालात में घर के नजदीक छोड़कर भाग निकले। पुलिस आज पीडि़ता का मेडिकल करवाएगी। खेतड़ी थाना इलाके में सात दिन में गैंगरेप का यह दूसरा मामला है।

पुलिस के अनुसार मेहाड़ा जाटूवास निवासी 18 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह 4 दिसंबर की रात घर पर सो रही थी। इसी दौरान किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोला तो संदीप, भरत सिंह, सिकंदर और अन्य ने उसे पकड़ कर अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और गौरीर गांव ले गए। वहां पर संदीप व भरत सिंह ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद बदमाश उसे बदहवास हालत में घर के नजदीक छोड़कर भाग निकले।

पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे रविवार शाम थाने लेकर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। खेतड़ी थाना में चार दिसंबर को एक अन्य युवती से गैंगरेप करने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है।

रविवार, 6 दिसंबर 2015

जयपुर।डॉक्टर्स ने किया कमाल,सफल रहा दूसरा लीवर ट्रांसप्लांट

जयपुर।डॉक्टर्स ने किया कमाल,सफल रहा दूसरा लीवर ट्रांसप्लांट

राजस्थान में नौ दिन पहले लीवर ट्रांसप्लांट का सफल आॅपरेशन किया गया था। अब डॉक्टर्स ने दूसरी बार फिर लीवर ट्रांसप्लांट का सफल आॅपरेशन किया है। ये आॅपरेशन जयपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ। शहर के एक अंगदाता ने तीन मरीजों को अंगों का दान करके उन्हें नई जिंदगी दी है।
अंगदाता के परिजनों ने उसकी लीवर और दो किडनी का दान कर दिया। उसके दिल की बीमारी (इश्चेमिक डिजीज) होने के चलते हृदय नहीं लिया जा सका है। गौरतलब है कि प्रदेश का पहला लीवर ट्रांसप्लांट 28 नवंबर को हुआ था जो कि साढे दस घंटे तक चला।
मिली जानकारी के मुताबिक खातीपुरा निवासी ओमप्रकाश को तीन दिसंबर को ब्रेन हेमरेज के चलते सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसे पांच दिसंबर को ब्रेन डेथ घोषित कर दिया।
उसके परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित करने के बाद परिजनों ने उस पर रजामंदी दे दी। शनिवार रात दस बजे डॉक्टरों ने मैचिंग की रिपोर्ट आने के बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी। उसके लीवर व एक किडनी महात्मा गांधी अस्पताल में ट्रांसप्लांट किए गए और एक किडनी एसएमएस अस्पताल को दान कर दी गई जहां वह एक अन्य मरीज को लगाई गई है।
लीवर जयपुर के ही सुरेश (बदला हुआ नाम) के लगाया गया है। शनिवार रात दो बजे ट्रांसप्लांट शुरू हो गया था जो कि रविवार दोपहर दो बजे तक चला। ट्रांसप्लांट टीम में डॉ. गिरिराज बोरा, डॉ. क्रिस्टोफर बैरी, डॉ. विपिन गोयल और डॉ. सुरेश भार्गव थे। किडनी श्योपुर की रहने वाली मंजू जागिंड के लगाई गई है।

दो रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

दो रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

रामगंजमंडी. पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत दो माह में 10 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 अवैध हथियार बरामद किए।

इसी कड़ी में रविवार को एक जने को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी रिवाल्वर व एक देशी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी कोटा का रहने वाला है।

वृत्त निरीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि अवैध हथियार के मामले में पुलिस ने आवासन मंडल कॉलोनी व जुल्मी रोड से तीन जनों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर झालावाड़ निवासी युवक द्वारा रामगंजमंडी में आकर अवैध हथियार सप्लाई करने की बात बताई थी।

पुलिस ने इसी आधार पर झालावाड़ से देवीसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कोटा निवासी राकेश को एक पिस्टल व एक रिवाल्वर बेचने की बात बताई थी। राकेश रविवार को हथियार बेचने के लिए रामगंजमंडी आया था।



पुलिस को जानकारी मिलने पर दबिश देकर उसको गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक से चार जिंदा कारतूस, एक देशी रिवाल्वर व पिस्टल बरामद किया।

नई दिल्ली।लश्कर-ए-तैयबा की PM मोदी पर हमला करने की साजिश 'गिरफ्तारी' के साथ नाकाम



नई दिल्ली।लश्कर-ए-तैयबा की PM मोदी पर हमला करने की साजिश 'गिरफ्तारी' के साथ नाकाम


दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाओं को और कई हाई प्रोफाईल नेताओं को आतंकी हमलों के निशाने से बचाने के लिए इंटैलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों को कट्टर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उन 3 से 4 आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान के तहत बाहर ले जाया जा रहा है। जो सीमा पार करके जम्मू कश्मीर में घूसने में सफल रहे।एक उच्च अधिकारी ने इस की पुष्टि करते हुए बताया कि कम से कम 4 आतंकवादी पिछले महिने देश में घुसने में सफल हो गए। और वो उसके बाद से ही लगातार लश्कर कमांडर अबु दुजाना से रसद और बाकी की जानकारी के समर्थन के लिए सम्पर्क में रहे।

इस आॅपरेशन के​ लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी सहायता ली गई है। जिसमें एक जवाबी हमले में कम से कम दो आतंकवादियों को कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है।

आतंकवादियों ने रची थी दो साजिशेंआतंकवादियों की मंशा नरेन्द्र मोदी की सभा में भी पेरिस हमले जैसा हमला करना ही थी। जिसमें सभा वो आतंकी खुद को भारी भीड़ के बीच में बस से उड़ा देता। और अगर की सभा के घेरे में घुसने में कामयाब नही होता तो भीड़ को ग्रेनेड से अपना निशाना बनाता।

सूत्रों ने बताया कि अगर गुर्गे सभाओं में आतंक नही फैला सके तो उन्हे दिल्ली या जम्मू में ऐसा नुकसान करने आदेश दिए गए थे जिनका असर 'राजनीतिक और सांप्रदायिक' हो सके। दिल्ली पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआएआर और इटरसेंप्टस पर आतंकियों द्वारा कई बार वीआईपी शब्द सुना गया था।

यह हमला एक दिखावे के तौर पर किया जाना था, ताकि लश्कर का नया सरगना देश में अपनी उपस्​थिति को दर्ज करवा सके। मॉड्यूल और गुर्गों से मिली सूचना से प्रथम दृष्टया, भारत के खिलाफ आईएसआई-लश्कर की योजना का संकेत मिलता है, वहीं खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार अल-कायदा के भारतीय विंग के पर्दे के पीछे होने की संभावना से इनकार नहीं किया।

एक स्पेशल सेल ने लश्कर और उसके गुर्गे के ​खिलाफ एफआईआर 1 दिसम्बर को दर्ज की थी।

इस मामले के प्रथम जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सतीश राणा ने कहा कि वो करीब शाम 6 बजे लोधी कॉलोनी ​में स्थित अपने आॅफिस में थे। तभी उन्हे एक भरोसेमंद सूत्र से सूचना मिली कि आतंकी संगठन दिल्ली और देश के अन्य क्षेत्रों पर हमला करने की योजना बना रहा है।एफआईआर के अनुसार "गुर्गे फियादीन और ग्रेनेड के जरिए हाई प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे हैं।"

सूत्रों ने बताया कि इसी आतंकी संगठन का एक और गुर्गे को 24 नवम्बर को आईबी और स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप की ओर से चलाए गए आॅपरेशन में गिरफ्तार किया गया था। गुर्गे की पहचान शाबिर अहमद मलिक के तौर पर की गई। यह गुर्गा 20 नवम्बर से जम्मू में था और किसी दक्षिण कश्मीर के भटिंडी में किसी अमीर अलम गुज्जर के घर में रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी के समय उसके दो साथी और भी थे। हालांकि अभी तक भी उन गुर्गो की भूमिका के बारे में कुछ भी स्पष्ट नही हो सका है।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान इंस्पेक्टर संजय दत और गोविंद शर्मा के नेतृत्व में टीम्स को जम्मू कश्मीर चली गई। जेल में शाबिर और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की। "शाबिर को रैक्की करने के लिए 47,000 रुपये दिए गए थे। उसके बाद उसको दिल्ली या किसी और शहर में मुम्बई जैसा हमला करने के आदेश दिए गए।

एक आॅफिसर ने बताया कि यहां तक की उधमपुर के जैसा भी एक हमला करने की योजना बनाई जा रही थी। गुर्गे की हिरासत को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर की पुलिस के बीच कुछ मुद्दे थे, जिन पर हमेशा बहस ही हुई ।

कई प्रयासों के बाद भी स्पेशल सेल के अधिकारियों ने कोई और जानकारी देने से मना कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि आॅपरेशन अभी भी चल रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए और जानकारी साझा नही की जा सकती। जानते में अधिक जानकारी के लिए चल रहे ऑपरेशन के मद्देनजर अभी तक साझा नहीं किया जा सकता है।

नई दिल्ली।दार्जलिंग: आर्मी का एक जवान अरेस्ट, राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े अहम दस्तावेज ISI तक पहुंचाने का आरोप



नई दिल्ली।दार्जलिंग: आर्मी का एक जवान अरेस्ट, राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े अहम दस्तावेज ISI तक पहुंचाने का आरोप


आईएसआई जासूसी रैकेट में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दार्जलिंग से भारतीय सेना के हेड कॉन्सटेबल फरीद को रविवार को अरेस्ट किया। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।

फरीद नाम के इस शख्स पर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक फरीद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क के शक में गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए आर्मी के जवान पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े अहम दस्तावेज ISI तक पहुंचाने का आरोप है।



इससे पहले रविवार को गिरफ्तार किए गए एजेंटों को दिल्ली क्राइम के ऑफिस लाया गया। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इनसे अहम जानकारियां प्राप्त हो सकती है।

कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने पत्थर से की अजय की हत्या



बाड़मेर. अजय वाल्मीकि हत्या प्रकरण का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। रिश्ते में अजय के चचेरे भाई राहुल ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अजय की सोने की चेन व दो अंगुठियां बरामद की।

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों ने साथ में बैठकर शराब पी। इस दौरान इनके बीच किसी निजी मामले में कहासुनी हुई। इस पर अजय ने राहुल की तरफ शराब की बोतल फेंकी, जो उसे नहीं लगी। इतने में राहुल ने अजय के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वह लुढ़क गया। फिर उसने एक और पत्थर मारा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आरोपित राहुल ने अजय के गले में पहनी चेन, दो अंगुठियां निकाली, उसका मोबाइल फोन लिया और घटनास्थल से निकलकर अपने घर पहुंच गया। वारदात के अगले दिन 28 नवम्बर को हाईस्कूल में अजय का शव मिला तो राहुल प्रदर्शनकारियों की भीड़ शामिल हो गया।

27 नवम्बर की रात हुआ मर्डर
हाईस्कूल मैदान में पीछे की तरफ 28 नवम्बर की सुबह एक युवक का शव दिखाई दिया। इसकी शिनाख्त अजयकुमार पुत्र बसंतकुमार निवासी बापू कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक अजय की हत्या 27 नवम्बर की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच हुई। सुनसान जगह होने के कारण रातभर यहां पर किसी का आवागमन नहीं हुआ और शव पड़ा रहा। अगले दिन सुबह होने पर शव की जानकारी से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
पहले पकड़ा था, लेकिन छुड़ा दिया
आरोपित राहुल को संदेह के आधार 28 नवम्बर को ही पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके बाद वाल्मीकि समाज ने थाने के बाहर हंगामा कर दिया और पकड़े गए वाल्मीकि युवाओं को छोडऩे की मांग पर अड़ गए। लिहाजा पुलिस ने राहुल को छोड़ दिया और ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई। शनिवार को उसे फिर से थाने लाया गया और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।