वाशिंगटन।ISIS ने ली कैलिफोर्निया हमले की जिम्मेदारी,रेडियो पर दिया बयान
दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएस ने दावा किया है कि अमरीका के कैलिफोर्निया में सामाजिक सेवा केंद्र में हुए हमले को उसी के दो समर्थकों ने अंजाम दिया था।
आईएस ने अपने एक रेडियो प्रसारण अल-बयन में कहा कि कैलिफोर्निया शहर के सैन बर्नार्डिनो में बुधवार को हुए हमले को आईएस समूह के दो समर्थकों ने अंजाम दिया जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 20 अन्य जख्मी हो गए।
पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक सैयद फारूक (28) और उनकी पत्नी तशफीन मलिक (27) हमले में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना कुछ हद तक सुनियोजित थी। गोलीबारी उसी दिन हुई जिस दिन इस्लामिक स्टेट के प्रचार वीडियो में वाशिंगटन और न्यूयार्क के खिलाफ हमले का संकल्प जताया गया।अमरीकी गुप्तचर एजेंसी फेडेरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के प्रमुख जेम्स कोमे ने कहा कि गोलीबारी की जांच आतंकवादी गतिविधि के तौर पर की जा रही है। कोमे ने कहा, जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि हत्यारे कट्टरपंथी और विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित थे।
दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएस ने दावा किया है कि अमरीका के कैलिफोर्निया में सामाजिक सेवा केंद्र में हुए हमले को उसी के दो समर्थकों ने अंजाम दिया था।
आईएस ने अपने एक रेडियो प्रसारण अल-बयन में कहा कि कैलिफोर्निया शहर के सैन बर्नार्डिनो में बुधवार को हुए हमले को आईएस समूह के दो समर्थकों ने अंजाम दिया जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 20 अन्य जख्मी हो गए।
पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक सैयद फारूक (28) और उनकी पत्नी तशफीन मलिक (27) हमले में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना कुछ हद तक सुनियोजित थी। गोलीबारी उसी दिन हुई जिस दिन इस्लामिक स्टेट के प्रचार वीडियो में वाशिंगटन और न्यूयार्क के खिलाफ हमले का संकल्प जताया गया।अमरीकी गुप्तचर एजेंसी फेडेरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के प्रमुख जेम्स कोमे ने कहा कि गोलीबारी की जांच आतंकवादी गतिविधि के तौर पर की जा रही है। कोमे ने कहा, जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि हत्यारे कट्टरपंथी और विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित थे।