बुधवार, 18 नवंबर 2015

समदड़ी कांग्रेस पार्टी गरीबो के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी-मेघवाल



 समदड़ी कांग्रेस पार्टी गरीबो के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी-मेघवाल

----------------------------------
सुनील दवे 

"राज्य मे जब से भाजपा सरकार सत्ता मे आई है,विकास ठप पड़ा है।सरकार केवल भाषण बाजी कर जनता को भ्रमित कर रही है।

पूर्ववर्ती गहलोत सर्कार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। जनता इस सरकार से बुरी तरह त्रस्त है।


परंतु कांग्रेस पार्टी गरीबो और आमजन के साथ यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी है और विपक्ष के रूप मे जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुँचाएगी।"

यह विचार राज्य अजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व विधायक सिवाना गोपाराम मेघवाल ने समदड़ी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस पार्टी के एकदिवसीय धरने के दौरान कही।

समदड़ी पंचायत समिति मुख्यालय के आगे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन मे क्षेत्र भर से बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।धरने पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारीयो एवं वक्ताओं ने आम जन को संबोधित करते हुए एक एक कर क्षेत्र की समस्याएँ गिनाई एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला।

धरने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता विशाल संख्या मे शांति जुलुस के रूप मे एकत्रित होकर पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल के नेतृत्व मे तहसील मुख्यालय पहुचे तथा क्षेत्र की समस्याओ को 11 सूत्रीय मांग पत्र के रूप मे महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरने मे जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौर, सिवाना ब्लाक उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह राजपुरोहित ,ब्लाक महामंत्री अम्बाशंकर सोनी,पूर्व प.स. सदस्य पुरुषोत्तम सोनी,समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल गहलोत,सेवादल जिला संगठन मंत्री कानाराम चौधरी,सायर खान राखी,आजदशत्रु सिंह राखी,महिलावास उपसरपंच छगन मेघवाल,पूर्व जिला परिषद् सदस्य पेपाराम अजीत,मौलवी कमरुद्दीन,सदिक् खान मजल,मानाराम मेघवाल मजल,बाबूलाल मेघवाल अजीत,युवा कांग्रेस के adv.घेवरचंद प्रजापत, गोपाल सिंह रातडी,adv.गजेन्द्र सिंह,खंडप पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह,पंचायत समिति प्रत्याशी मोहनलाल चौधरी एवं पालु देवी बिश्नोई बामसीन, हनुमान मेघवाल राखी,जवाराराम माली महिलावास,छगनलाल संत,देवीसिंह राजपुरोहित, sc विभाग ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल मेघवाल ,नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,ब्लाक उपाध्यक्ष भरत सुखाड़िया,जबराराम भील ,दूदाराम बावरी,छगनलाल बामसीन,युवा कांग्रेस के अरुण व्यास,आशुतोष नाग,प्रशांत दवे,प्रमोद श्रीमाली,प्रेम जीनगर सहित सैकड़ो की संख्या मे आमजन उपस्थित रहे।

राजसमंद.शर्मनाक! घर में घुसकर दो महिलाओं से किया दुष्कर्म

शर्मनाक! घर में घुसकर दो महिलाओं से किया दुष्कर्म


राजसमंद. राजसमंद/नाथद्वार. जिले में अचानक महिला उत्पीडऩ के मामले में तेजी आ गई है। मंगलवार को घर में घुसकर दो महिलाओं से जबरन दुष्कर्म का मामला का सामने आया है। हालांकि दुष्कर्म मामलों में खमनोर व नाथद्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पुलिस के अनुसार विवाहिता ने सायो का खेड़ा निवासी भैरुसिंह पुत्र समरथसिंह राजपूत, दुर्गेश पुत्र पुष्कर सोनी, अनिल नंगारची के खिलाफ खमनोर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपित विवाहिता के घर में जबरन घुसकर उससे दुष्कर्म किया।

इसी तरह दूसरी विवाहिता ने नाथद्वारा थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने राबचा निवासी खीमा रेबारी, गोवर्धन, डूंगर, रामा, जोधा, शंकर रेबारी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

तिरुवनंतपुरम।KISS OF LOVE के ऑर्गनाइजर कपल चलाते थे सेक्स रैकेट! हुए अरेस्ट



तिरुवनंतपुरम।KISS OF LOVE के ऑर्गनाइजर कपल चलाते थे सेक्स रैकेट! हुए अरेस्ट

किस ऑफ लव कैंपेन के ऑर्गनाइजर कपल राहुल पशुपलनऔर रश्मि नायर को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किस ऑफ लव के आयोजक समेत आठ लोगों पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



पुलिस के मुताबिक, राहुल और रश्मि समेत 8 लोग सोशल मीडिया की मदद से सेक्स रैकेट को चला रहे थे। केरल पुलिस की साइबर सेल ने जाल बिछाकर इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।



गौरतलब है कि पिछले साल राहुल और रश्मि नायर ने केरल में मॉरल पुलिसिंग के विरोध में किस ऑफ लव कैंपने चलाया था। जिसके बाद दोनों सुर्खियों में आए थे।



(फोटो: राहुल और रश्मि)





क्या है 'किस ऑफ लव'

साल 2014 में केरल के कोझिकोड में एक संगठन से जुड़े कुछ नैतिकतावादी लोगों ने कॉफी शॉप में कुछ कपल्स को अश्लीलता फैलाने के आरोप में सरेआम पीटा था। इसके विरोध में 'किस ऑफ लव' कैंपेन की शुरुआत कर विरोध दर्ज किया गया था। जो बाद में देश के कई दूसरे शहरों में भी पॉपुलर हुआ। इस कैंपेन के तहत कपल्स को पब्लिक प्लेस पर ‘किस’ करने को कहा गया था।




मुंबई।मुंबई ब्लास्ट: अदालत ने डेविड हेडली को बनाया आरोपी



मुंबई।मुंबई ब्लास्ट: अदालत ने डेविड हेडली को बनाया आरोपी


मुंबई में साल 2008 को हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता रहे डेविड हेडली को आरोपी बनाया गया है। मुंबई सत्र न्यायालय की विशेष अदालत ने मुंबई पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।

हेडली ने ताज होटल समेत मुंबई के विभिन्न स्थानों की रेकी की थी और इससे जुड़ी तस्वीरें, वीडियो लश्कर ए तैयबा के साजिशकर्ताओं को पहुंचाई थी।

अदालत ने डेविड हेडली को अदालत के समक्ष 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के ज़रिये हाज़िर होने के आदेश दिए हैं। इसके बाद ही अदालत इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही बढ़ाएगी।

फैसले के बाद विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा 'हेडली एक साजिशकर्ता है। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के जरिये उसे कोर्ट में हाजिर किया जाए।'

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने 8 अक्टूबर को अदालत में अर्जी दायर कर हेडली को मुंबई ब्लास्ट मामले में आरोपी बनाने की मांग की थी। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने पूछा था कि हमलों में हेडली की भूमिका साबित होने के बावजूद पुलिस ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया था।

हेडली फिलहाल 26/11 आतंकी हमलों के मामले में अमेरिका में दोषी करार दिए जाने के बाद से 35 साल की सजा काट रहा है।

जयपुर।मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताने वाले को राजस्थान सरकार ने किया नामित!



जयपुर।मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताने वाले को राजस्थान सरकार ने किया नामित!


राजस्थान की भाजपा सरकार ने जवाहर कला केन्द्र की गवर्निंग बॉडी में नरेंद्र मोदी सरकार को 'हिंदू तालिबान' शासन बताने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को नामित किया है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के विरोध में कपूर ने द गार्डियन में लेख लिख कर वर्तमान केन्द्र सरकार को 'हिंदू तालिबान शासन' जैसा बताया था। अनीश ने असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी का विरोध करने की नसीहत भी अपने लेख में दी थी। अनीश मूलत: मुंबई के रहने वाले हैं और ब्रिटेन में प्रख्यात मूर्तिकार हैं। वे एक आपत्तिजनक मूर्ति बनाने को लेकर भी काफी विवाद में रह चुके हैं।

modi

ये लिखा है लेख में

अनीश ने अपने लेख में ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन को मोदी से किसी तरह की डील नहीं करने की भी सलाह दे डाली थी। उन्होंने लिखा कि भारत में हिंदू तालिबान तेजी से फैल रहा है। वहां अपनी बात खुल कर कहने पर जुल्म किए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों में असहिष्णुता के मुद्दों पर अवार्ड लौटा दिए हैं। हम अपनी जुबान बंद नहीं रख सकते। इन मामलों में मोदी का रवैया ढीला रहा है। इसलिए ब्रिटेन दौरे पर उनका विरोध होना चाहिए।

यूपीए सरकार के समय पद्मभूषण से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले अनीश कपूर भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार हैं। 12 मार्च, 1954 में जन्मे अनीश कपूर 1970 के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने वर्ष 2012 में अनीश को पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित किया था। स्कल्पचर आर्ट के क्षेत्र में अनीश दुनियाभर में प्रख्यात हैं।

उन्हें 1991 में टर्नर प्राइज और 2011 में प्रीमियम इम्पीरियल प्राइज सहित दर्जनों अवाड्र्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि अनीश क पूर का फ्रेंच पैलेस ऑफ वर्सिलीज में 'डर्टी कॉर्नरÓ शीर्षक से बना स्कल्पचर विवादों में आया था, जिसका फ्रांस में जबरदस्त विरोध किया गया था। लेकिन अनीश ने इसे आर्ट वर्क का नायाब नमूना बताकर इसका बचाव किया था। इसके अलावा अनीश कई अन्य थीम पर भी स्कल्पचर बना चुके हैं।

गवर्निंग बोर्ड की सूची के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। रिसर्जेंट राजस्थान की बैठक में हूं।

शैलेंद्र अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग

सूची अभी-अभी मेरे पास आई है। सरकारी स्तर पर नाम तय हुए हैं। बाकी मुझे जानकारी नहीं है।

पूजा सूद, महानिदेशक, जेकेके

पेरिस।पेरिस में 7 सीरियल बम ब्लास्ट, महिला फिदायीन ने पुलिस के सामने खुद को उड़ाया



पेरिस।पेरिस में 7 सीरियल बम ब्लास्ट, महिला फिदायीन ने पुलिस के सामने खुद को उड़ाया


शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को पेरिस एक बार फिर दहला। बुधवार सुबह पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान सात बम धमाके हुए। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने महिला समेत दो आत्मघातियों को मार गिराया है। पुलिस जब महिला को गिरफ्तार करना चाह रही थी, उसी समय उसने खुद को उड़ा लिया। ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के मास्टरमाइंड और नौवें हमलावर को पुलिस ने एक बिल्डिंग में घेर लिया है। पुलिस की मदद के लिए आर्मी भी पहुंची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि फ्रांस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है।

बम धमकी के बाद दो फ्लाइट डायवर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस ने यह कदम उठाया। लॉस एंजिलिस-पेरिस फ्लाइट को साल्ट लेक सिटी डायवर्ट कर दिया गया है। दूसरी फ्लाइट जो कि वाशिंगटन से पेरिस जा रही था उसे नोवा स्कोटिया एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।




पेरिस हमले में आठ नहीं 9 आतंकी थे शामिल

पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों में नौवें आतंकवादी की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में नौ आतंकवादी शामिल थे। एंटी-टेररिज्म सब डायरेक्टरेट (एसडीएटी), क्रिमिनल ब्रिगेड ऑफ पेरिस और द जनरल डायरेक्टरेट फॉर इंटरनल सिक्योरिटी द्वारा की जा रही जांच फिलहाल जारी है। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'तीसरा आतंकवादी उस वाहन पर सवार था, जो पेरिस के 10वें एवं 11वें जिले में कैफे की छतों पर खूनखराबा मचाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'जांचकर्ताओं को सीसीटीवी टेप देखने के बाद पूरा यकीन हो गया है। वो वाहन रविवार रात बरामद हुआ। वाहन में से तीन कलाशनिकोव (एक तरह की राइफल) मिली हैं।'




आतंकवादियों को नष्ट कर देगा फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी अब कभी फ्रांस को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे, क्योंकि देश उन्हें नष्ट कर देगा। फ्रांस की ओर से रविवार रात सीरिया के राक्का शहर में किए गए हवाई हमले का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने सासंदों को बताया, 'हम अब पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुके जिहादी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की स्थिति में पहुंच गए हैं।'

मुंबई।शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो चाची ने भतीजे को मारा चाकू



मुंबई।शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो चाची ने भतीजे को मारा चाकू


एक महिला ने अपने ही भतीजे से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब वह इसके लिए मना किया तो उस पर चाकू से वार कर दिया। मुंबई के नाला सोपारा इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय एक युवक को रविवार को उसकी चाची ने ही चाकू मारकर जान से मारने की कोशिश की।

मोरेगांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा पेशे से बढ़ई है। रविवार को उसकी पत्नी अंजलि ने पुलिस को फोन कर उसके खून से लथपथ होने की सूचना दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला रीना विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वह पिछले साल किसी काम के सिलसिले में भोपाल गया था, जहां उसकी मुलाकात अपनी रिश्ते में लगने वाली चाची रीना विश्वकर्मा से हुई थी।

पुलिस के अनुसार पहले से शादीशुदा रीना का तीन महीने तक जितेंद्र के साथ अवैध संबंध बनाता रहा। इसकी जानकारी जितेंद्र की पत्नी को लग गई, जिसके बाद वह मुंबई लौट आया। इसके बाद अचानक 9 सितंबर को रीना भोपाल से मुंबई आ गई और उसने जितेंद्र से कहा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए आई है।

जितेंद्र ने अपनी पत्नी को राजी कर उसे अपने घर में रख लिया। जब जितेंद्र पत्नी काम से बाहर जाती तो उसे दोनों शरीरिक संबंध बनाते। रविवार को जितेंद्र ने रीना द्वारा शरीरिक संबंध की बात से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए होकर उसने कथित तौर पर ब्लेड से जितेंद्र के प्रायवेट पार्ट को काट दिया।

इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं तो उसे पेट व पीठ पर चाकू से कई वार कर दिया और वहां से बाहर निकल गई। जितेंद्र की पत्नी वापस घर आई तो उसने पति को खून से लथपथ पड़ा पाया। उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रीना को गिरफ्तार कर लिया।

खबरों की चौपाल बाड़मेर। आज के समाचार

खबरों की चौपाल बाड़मेर। आज के समाचार 
व्यक्तिगत लाभ की योजनाआंे के लिए चलेगा अभियान

बाड़मेर, 18 नवंबर। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित व्यक्तिगत लाभ की योजनाआंे मंे पिछड़े वर्ग के व्यक्तियांे को लाभांवित करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक अंबरीश कुमार ने बुधवार को संबंधित अधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान आवश्यक निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान बताया कि भवन सुधारो अभियान के तहत 25 नवंबर 2015 से समस्त जिलांे मंे निरीक्षण दलों को भेजा जाएगा। निरीक्षण दल समस्त जिलांे के प्रत्येक छात्रावास का गंभीरता से निरीक्षण करेंगे, जिस भी छात्रावास मंे दिए गए निर्देशानुसार खराब व्यवस्थाआंे मंे अगर सुधार नहीं पाया गया तो संबंधित छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पालनहार योजना मंे प्राप्त आवेदनांे का भी सत्यापन अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए गए। ताकि पात्र परिवारांे को समय पर स्वीकृतियां जारी कर राशि का भुगतान किया जा सके। इस दौरान निदेशक ने सहभागी योजना-आपका भवन-आपका सहयोग योजना मंे प्रस्ताव तैयार करने तथा वृद्वजन आश्रम एवं नशा मुक्ति योजनाआंे मंे स्वयंसेवी संस्थाआंे के लंबित प्रस्तावांे की जांच रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान गाड़िया लौहारांे के उत्थान के लिए आवास निर्माण के लिए आवंटित बजट का उपयोग कराने के निर्देश दिए गए।

-0-

पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 परीक्षा दिवस 29 नवम्बर को  फोटो स्टेट की दुकाने बन्द रहेगी
बाड़मेर, 18 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर दिनांक 29 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित किया गया है। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर विधि अनुकूल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

-0-
राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक 23 को

बाडमेर, 18 नवम्बर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 23 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
काल सेंटर पर दर्ज कराई जा सकती है कार्य की मांग

बाड़मेर, 18 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत काल सेंटर 18001806606 पर दर्ज कराई जा सकती है। इस टोल फ्री नंबर पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने, शिकायत एवं रोजगार की मांग दर्ज कराने के लिए निःशुल्क टेलीफोन नंबर 18001806606 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि काल सेंटर की सुविधा सुबह 8 से सायं 8 बजे उपलब्ध है। इसके लिए निःशुल्क नंबर डायल करने के बाद सुनाई देने वाले विकल्प मंे से एक नंबर दबाकर महात्मा गांधी नरेगा का चयन करने के बाद 3 नंबर दबाकर रोजगार की मांग दर्ज कराई जा सकती है। रोजगार की मांग के लिए जोब कार्ड का पूरा नाम बताना जरूरी है। उन्हांेने बताया कि नरेगा काल सेंटर के माध्यम से रोजगार की मांग दर्ज होने के बाद काल सेंटर एजेंसी सीधे ही नरेगा साफटवेयर पर उपलब्ध मस्टररोल पर दर्ज की जाती है। इसके बाद पंचायत समिति स्तर पर मस्टररोल मंे दर्ज नाम के अनुसार कार्य उपलब्ध कराया जाता है।

-0-

मेघा विधिक चेतना शिविर के संबंध में बैठक का आयोजित
बाडमेर, 18 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा समिति बालोतरा (जिला एवं सेशन न्यायाधिश) श्री गोविन्द प्रसाद गोयल की अध्यक्षता में दिनंाक 22.11.2015 को पंचायत समिति-तहसील गडरा रोड़ में आयोजित होने वाले मेघा विधिक चेतना शिविर के संबंध में विचार विमर्श हेतु बुधवार 18 नवम्बर को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधिश, सं.1) के अवकाशागार में बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में श्री एल.डी किराडू, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधिश, सं.1) एवं अपर जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी, शिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ, उप निर्देशक महिला बाल विकास अधिकरण, उप निर्देशक समाज कल्याण विभाग एवं गडरा रोड़ के प्रधान उपस्थित थे। जिन्होंने दिनांक 22.11.15 को पंचायत समिति-तहसील गडरा रोड़ में आयोजित होने वाले मेघा विधिक चेतना शिविर को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया।

-0-




जैसलमेरनामा। आज की जिले की सरकारी खबरे

जैसलमेरनामा।  आज की जिले की सरकारी खबरे 

अधिकारी जिम्मेदारी के साथ विभाग की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें-जैसलमेर विधायक भाटी

विभागीय अधिकारी आम बैठक की पालना रिपोर्ट समय पर भेंजे-प्रधान श्रीमती राठौड

सम समिति क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति समय पर करावें


जैसलमेर 18 नवम्बर/जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी ने आम जन से जुडे विभागो के अधिकारियों को निर्देष दियें कि वे जन प्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं की सूचना लेकर समय पर निस्तारण करनें की कार्यवाही करें एवं लोगो को बेहतर सुविधाऐ उपलब्ध करावें। उन्होेंने विषेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिन क्षेत्रांे में पानी की समस्या है उनमें समय पर पानी आपूर्ति की व्यवस्था करावंे।

जैसलमेंर विधायक भाटी ने बुधवार को पंचायत समिति सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह राठोड की अध्यक्ष्ता में आयोजित पंचायत समिति की आम बैठक को सम्बोधित करतें हुए यह बात कही। बैठक में उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ जय सिहं, उपप्रधान निहाल खां, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवंे, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही समिति सदस्य, सरपंचगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। विधायक भाटी ने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी टीम भावनाओं से कार्य कर लोगों को हर क्षेत्र में राहत पहूुॅंचानी है वही क्षेत्र का विकास भी करना है। उन्होने कहा कि पहली बार इस बैठक में पानी एवं बिजली की समस्या कम आयी है इसके लिए विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र है उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचो ने पानी बिजली की समस्या बताई है उसका भी समय पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सरंपच एवं सदस्य क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में पुरी तैयारी करके आवंे ताकि आम बैठक में इनका निराकरण करवाया जा सकें।

विधायक भाटी ने कहा कि जलदाय विभाग के पास कनिष्ठ अभियन्ता आ गये है इसलिए वे इस समय जहाॅ पानी की बडी समस्या आ गई है या स्कीम को चालू करनी है उनकों प्राथमिकता से चालू करावें ताकि आने वालें समय में क्षेत्र में पानी की कम से कम समस्या रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को कहा कि सीमा के गाॅवों में जहाॅ एएनएम का पद रिक्त है वहाॅ पर एएनएम लगाने की व्यव्स्था करावें। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन विघालयों के पास पानी की पाईप लाईन जा रही है उनको पानी के कनेक्षन से जोडने की कार्यवाहीं करें । उन्होंने तेजमालता के पास चैहानों की ढाणी, साजित आदि में नया नलकूप खोदकर आस पास की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने, सोनू में नया टांसफोर्मर लगाने, सडको के पास जो तार लगे है उनको दूरी पर लगाने, बरसात के कारण सडकों की जो पटरिया क्षतिग्रस्त हो गयी है उनकी मरम्मत कराने के निर्देष दियें। उन्होने खारिया नथूवाला, सेउवा,राघवा में स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराने, रामगढ में फिल्टर की सफाई करने के निर्देष दिये।

विधायक भाटी ने उपअधीक्षक पुलिस को कहा कि वे षहर में हो रही चार पहिया वाहनों की चोरी की रोकथाम के लिए विषेष प्रयास करें एवं रात्रि में गष्त में बढोतरी लायें। उन्होंने चोरो पर कडी नजर रखने की बात कही। उन्होंने षहीद पूनम सिंह रोड में अधिक लिए गयें घुमाव के प्रति नाराजगी जताई इस रोड को पुरा करनें के निर्देष दियें। बैठक में पवन उर्जा, सौर उर्जा सयंन्त्रों तथा खनिज से हो रहे उत्पादों से ग्राम पंयायत को राॅयल्टी वसूली करनी चाहिए यह सूझाव भी विधायक ने दिया कहा कि इसका प्रस्ताव समिति से लिया जाये। राॅयल्टी प्राप्त होने से पंचायत के विकास कार्य और अच्छी तरह से कियें जायेंगे।

प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्र सिंह राठोड ने पूर्व बैठक के सम्बन्ध में जिन विभाग के अधिकारियों ने पालना रिपोर्ट नहीं भेजी एवं जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं उनको नोटिस जारी करने के निर्देष दियें। उन्होंने कहा कि जलदाय एव विद्युत विभाग ने पानी बिजली आपूर्ति के लिए अच्छे प्रयास कियें एवं पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हुए उसी अनुरूप अन्य विभाग के अधिकारियों को भी अपने विभाग की गतिविधियों के सम्बन्ध में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहना चाहिए। उन्होेने संयुक्त निदेषक पषुपालन को ग्रामीण क्षेत्रों में लगायें जाने वालें पषु चिकित्सा षिविरों का प्रमाणीकरण जनप्रतिनिधियों से कराने पर जोर दिया। उपप्रधान निहाल खां ने सम क्षेत्र में कीटनाषक स्प्रे करानें, सहागढ के इब्राहिम की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने की बात कही।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र सिंह ने नरंसिहो की ढाणी के हजारी सिंह की ढाणी एवं अन्य आस पास की ढाणियों में पानी आपूर्ति करानें, सरपंच अर्जुना ने भोजराज सिंह की ढाणी में पानी आपूर्ति करानें, रामगढ फिल्टर की सफाई कराने, सरंपच रामा मोहनदान रतनू ने रामा गाॅंव के नलकूप की पुरानी एसएंबली बदलकर नयी एसएंबली लगाने, तेमडाराय मंदिर चोरी का खुलासा करानें, तेंमडा राय सडक को चोडी कराने, सरंपच कंबल सिंह ने गाले की बस्ती विद्युत लाईन का कार्य प्रारम्भ कराने, लाभूराम की विद्युत कनेक्षन से जोडने की बात रखी। इस सम्बन्ध में विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारी को कहा कि ठेकेदारों को पाबंद करके विद्युत का कार्य समय पर करवाने की व्यवस्था करावें।

विकास अधिकारी विष्नोई ने सरंपचांे को स्वीकृत माॅडल तालाब के कार्य ष्षीध्र प्रारम्भ करनें की बात कही। उन्होंने बैठक में गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेष की वहीं एजेन्डे वार विभागीय बिन्दुओं को रखा।

-जिला युवा महोत्सव रोजगार सहायता षिविर गुरूवार को सिक्युरिटी गार्ड कम्पनी करेगी भर्ती



जैसलमेर 18 नवम्बर। जिला प्रषासन, नेहरू युवा केन्द्र,जिला रोजगार कार्यालय, आर0एस0एल0डी0सी0, जिला उद्योग केन्द्र व औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला युवा महोत्सव एवं रोजगार सहायता षिविर का आयोजन 19 नवंबर गुरूवार को स्थानीय ग्रामीण हाट रामगढ रोड जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।

नेहरू यूवा केन्द्र जिला युवा समन्वय जोषी ने बताया कि इस अवसर पर जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा दसम के 4 छात्रो तथा 12 वी कक्षा के विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग, व कला वर्ग के 2-2 छात्रो का सम्मान किया जायेगा जिनमें छात्रो को एक हजार रूपये नकद प्रदान किये जायेगें।

जोषी ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नवीन राज्य युवा नीति के मसौदे हेतु युवाओ के विचार लिये जायेगें। युवाओ को केरियर मार्गदर्षन प्रदान कराया जायेगा साथ केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न विभागो द्वारा पंडाल लगाकर विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसी महोत्सव के साथ रोजगार सहायता षिविर का आयोजन किया जा राह है यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में सिक्युरिटी गार्ड की कम्पनी जी 4 एस सिक्युर सोल्युसन प्रा0लि0 गुड़गांव द्वारा बेरोजगार युवाओ को षिविर स्थल पर सिक्युरिटी गार्ड की भर्ती करेगी। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती में युवा का 10 वी उत्तीण हेाना जरूरी है साथ ही युवा 18 से 35 वर्ष का स्वस्थ नौजवान हो , युवा की लम्बाई न्यूनतम 5 फुट 7 ईच होनी चाहिए। कम्पनी चयनित युवा को वर्ष में मौसमनुसार यूनीफार्म, 10 वर्ष के सेवा काल पर पेन्षन सुविधा, हर छः माह में प्रदेष सरकार द्वारा द्योषित वेतन वृद्वि सहित अन्य कई सुविधाए उपलब्ध करायेगी। इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र मय 3 फोटोग्राफ सहित षिविर स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करावे।

चारण ने बताया कि इस षिविर में होटल व्यवसाय से जुड़े होटल सूर्यागढ, होटल गोरबन्ध पैलेस, होटल रंगमहल, होटल हेरिटेज, आदि नियोक्ता भी स्टाल लगाकर योग्य आषार्थियो का चयन करेगंे। रोजगार सहायता षिविर में विभिन्न विभागो द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओ के आवेदन पत्रो की पूर्ति कराई जायेगी जिसमें श्रम विभाग द्वारा कमठा मजदुरो का पंजीयन किया जायेगा वही आर0एस0एल0डी0सी0 द्वारा प्रषिक्षण संस्थानो द्वारा बेरोजगार युवाओ को विभिन्न ट्रेड में पंजीयन कर उन्हे प्रषिक्षण के लिए चयनित किया जायेगा। चारण ने बेरोजगार युवाओ से अपील कि है कि वे इस षिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने हेतु षिविर स्थल पर प्रातः 10ः00 बजे पहुंच कर लाभान्वित हो।

---000---

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन के संबंध में समीक्षा बैठक गुरूवार को
जैसलमेर 18 नवम्बर/भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देषानुसार तहसील जैसलमेर ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त प्रगणकों की समीक्षा बैठक 19 नवंबर गुरूवार को दोपहर दो बजे पंचायत समिति सम के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला रजिस्ट्रार सिविल रजिस्ट्रेशन डाॅ. बी.एल.मीना द्वारा प्रतिनियुक्त प्रगणकों को निर्देश दिये है कि 10 अक्टूबर 2015 से आदिनांक तक हुए क्षैत्रीय कार्य के संबंध में तहसीलदार धर्मराज गुर्जर द्वारा ब्लाॅक वाईज समीक्षा होगी तथा भामाशाह योजना से भरे हुए प्रपत्र साथ में लाना आवश्यक होगा। डाॅ. मीणा ने सभी प्रगणकों को निर्देश दिये है कि जिन ब्लाॅकों में भामाशाह सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है वे भरे हुए फार्म तहसील कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि भरे हुए प्रपत्रों की भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग की कार्यवाही की जा सके।

तहसीदार जैसलमेर ने सभ्ज्ञी प्रगणकों को यह भी निर्देश दिये है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन के रिकार्ड जमा कराने से पहले भामाशाह योजना के संबंध में भरे हुए प्रपत्र जमा करवाने अनिवार्य है। रिकार्ड जमा कराने से पूर्व संबंधित प्रगणक यह भी जांचे की वर्ष 2010 की जनगणना से वर्तमान में कम जनसंख्या तो नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति में अपने ब्लाॅक में पुनः जाकर सत्यापन करने का कार्य सुनिश्चित करें।

---000---

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर 18 नवम्बर/जिलें में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 19 नवंबर गुरूवार को सांय 5 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

सदस्य सचिव राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्री जवाहिर चिकित्सालय ने यह जानकारी देते हुए बताया िकइस बैठक में सम्मिलित होने वालें सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं चिकित्सा अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होना सुनष्चित करावें।

---000---

भील कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित

198 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅच



जैसलमेर 18 नवम्बर/डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बुधवार को जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या-30, सभा भवन भील बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 27 पर एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।

उन्होने बताया कि बबर मगरा कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच चिकित्सा षिविर में डाॅ. चंदन सिंह द्वारा कुल 198 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅच व परामर्ष संबंधी सेवाएॅ प्रदान कर निःषुल्क दवा वितरण की गई । चिकित्सा षिविर में 11 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 9 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भी किया गया। चिकित्सा षिविर आयोजन में विजय सिंह, मांगीलाल,दिनेष सोनी व अनिल कुमार ने सहयोग प्रदान किया ।

---000---

बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर 18 नवम्बर/बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 26 नवंबर को दोपहर 3 बजेें कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ बृजलाल मीणा ने यह जानकारी दी।

---000---

पानी के उचित वितरण एवं प्रबन्धन व पानी चोरी रोकने के लिए नियन्त्रण कक्ष स्थापित
जैसलमेर 18 नवम्बर/रबी फसल 2015-16 के दौरान काष्तकारों की समस्याओं के निराकरण एवं पानी की उचित वितरण एवं प्रबन्धन तथा पानी की चोरी रोकनें के लिए सम्भाग स्तर पर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इन्दिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय में एक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना तुरन्त प्रभाव से अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता मीणा ने एक आदेष जारी कर की है। आदेष के अनुसार नियन्त्रण कक्ष के दुरभाष नं. 02992-252510 है। नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अभियन्ता लगाये गऐ है।

जालोर इफको द्वारा जिला सहकारी गोष्ठी का आयोजन



जालोर इफको द्वारा जिला सहकारी गोष्ठी का आयोजन


जालोर 18 नवम्बर -इफको द्वारा 62वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उत्तम गुणवत्ता की उर्वरक समय पर उपलब्ध करवाने में इफको का बहुत बडा योगदान हैं। उन्होंने खाद के कट्टे पर लिखी दरों से अधिक कीमत पर खाद का विक्रय नहीं करने तथा समय पर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जिले में खाद की मालगाडी की व्यवस्था होने से अब किसानों को खाद की कमी नहीं होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उचित दर पर खाद मिल जाता हैं जिससे किसानों को लाभ प्राप्त होता हैं।

इफको जोधपुर के मुख्य क्षेत्राीय प्रबन्धक दिलीप कुमार सिंवर ने क्षेत्राीय कार्यालय के समस्त जिलों की उर्वरक बिक्री में हुई वृद्धि व वर्तमान विपणन व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए भुगतान आरटीजीएस से करने की सलाह दी। उन्होेंने रासायनिक खादों के गोदामों में सुरक्षित रख-रखाव की वैज्ञानिक विधि व खादों के सही तरीके से उपयोग की तकनीकी जानकारी भी दी। इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक राजेन्द्र खर्रा ने कारखानों मे खादों के बनने से लेकर सरकारी आवंटन द्वारा किसानों तक पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्होंने समितियों को अधिक भण्डारण करने की सलाह दी तथा इफको द्वारा जारी भण्डारण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समितियों केा इफको द्वारा भण्डारण शुल्क व 20 रूपये प्रति टन डी ए पी पर प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं। उन्होंने इफको द्वारा किसानों को लाभ चलाये जा रहे विभिन्न कृषि प्रसार कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी ने समितियों को बेहतर वित्तीय प्रबन्ध करके लाभ प्राप्त करने की सलाह देते हुए रासायनिक खादों के व्यवसाय करने में बैंक से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही। कृषि विभाग के उप निदेशक भूरालाल पाटीदार ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा कृषि तकनीक जानकारी के लिए किसान सेवा केन्द्रों व विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने की सलाह दी। गोष्ठी में सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार बाबूलाल, भूमि विकास बैंक जालोर के सचिव विरेन्द्र सिंह व इफको साधारण सभा के सदस्य हीराराम चैधरी ने भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में इफको जालोर के वरिष्ठ क्षेत्रा प्रबन्धक बी एल कुमावत ने जिले की उर्वरक खपत, फसली क्षेत्रा आदि के आंकडे प्रस्तुत करते हुए इफको के नये उत्पाद घुलनशील उर्वरको की उपयोग विधि व किसानों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले में खाद का व्यवसाय करने वाली समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक व अध्यक्ष, क्रय-विक्रय सह समितियों के व्यवस्थापक, सहकारी बैंक व सहकारी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भारत और रूस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास इन्द्रा 2015 समाप्त





भारत और रूस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास इन्द्रा 2015 समाप्त
भारत-रूसी सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, राजस्थान पर 18 नवम्बर 2015 को समाप्त हो गया। अभ्यास का आखिरी पड़ाव महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पर आयोजित किया गया जिसमें दोनो देशों की संयुक्त सेनाओं ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अन्तर्गत एक तीसरे राष्ट्र की सरकार को आतंकवाद से लड़ने में सहयोग दिया। ज्ञातव्य है कि दोनों, भारत और रूस भी आज इसी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। युद्धाभ्यास के दौरान यह देख कर आश्वासन हुआ कि न सिर्फ दोनों देशों की चुनौतियाँ एक समान हैं, बल्कि उन चुनौतियों से लड़ने का तरीका भी समान है।

इन्द्रा-2015 की शुरूआत 08 नवम्बर 2015 को हुई थी जिसमें दोनों देशों के सैन्य दलों ने प्रशिक्षण पर ध्यान केन्द्रित किया तथा एक दूसरे की कार्य शैली को समझने का प्रयास किया।


दो सप्ताह के कडे़ प्रशिक्षण के बाद यह युद्धाभ्यास एक उर्जावान समापन समारोह के साथ समाप्त हुआ जिसमें दोनों देशों के सैन्य दलों ने अपनी संस्कृति और प्रतिभा का परिचय दिया। समापन समारोह के पहले एक बंधक छुड़ाने की ड्र्लि का प्रदर्षन हुआ।

इन्द्रा-2015 भारत और रूस की सेनाओं के बीच नियमित रूप से आयोजित होने वाले युद्धाभ्यासों का एक हिस्सा था। इस युद्धाभ्यास से पुनः यह तथ्य प्रबल रूप से सामने आया है कि संयुक्त प्रयास और आपसी समझ से न सिर्फ सफलता की सम्भावनाएँ ज्यादा हैं, अपितु यही दोनो देशों के हित में है।

श्री पुष्कर मेला 2015 पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल,7 हजार 788 पशुओं की आमद




श्री पुष्कर मेला 2015 पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल

अजमेर 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले का शुभारम्भ कल 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ करेंगे।

पुष्कर पशु मेला के मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना ने बताया कि गुरूवार 19 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा और दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

ध्वजारोहण के पश्चात् 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और ऊंट श्रृंगारक श्री अशोक टांक द्वारा ऊंट श्रृंगार का प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में 250 स्कूली छात्राओं द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात् यतीन्द्र शास्त्राी द्वारा व्यायाम प्रदर्शन होगा। मेले में ग्रामीणों और विदेशी खिलाड़ियों के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन 10.30 बजे किया जाएगा। सांय 5 बजे दीपदान, रंगोली, महाआरती का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 7.30 बजे अस्तित्व लाईव के साथ हाॅट बैलून नाईट ग्लो का रोमांच अनुभव किया जा सकता है।

पुष्कर पशु मेले में अब तक 7 हजार 788 पशुओं की आमद
अजमेर 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में बुधवार को 1764 पशु आए। जिनमें से 842 उष्ट्र वंश, 836 अश्व वंश, 64 गौ वंश, 16 भैंस वंश और 6 गधा-गधी हैं। इन्हें मिलाकर पुष्कर मेले में अब तक 7788 पशुओं की आमद दर्ज हो गयी है। जिनमें से 4 हजार 625 उष्ट्रवंश, 2 हजार 974 अश्ववंश, 149 गौवंश, 32 भैंस वंश, 6 गधा-गधी तथा 2 बकरा-बकरी है। सर्वाधिक ऊंट भगवानपुरा बी तथा सर्वाधिक अश्व तिलोरा ए चैकी से दर्ज किए गए है।

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष 20 नवम्बर को अजमेर में
अजमेर 18 नवम्बर। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता 20 नवम्बर को दिल्ली से अजमेर आएंगे। श्री गुप्ता अजमेर से 22 नवम्बर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


श्रीमती अंसारी 26 नवम्बर को अजमेर में
अजमेर 18 नवम्बर। उपराष्ट्रपति महामहिम हामिद अंसारी की पत्नि श्रीमती सलमा अंसारी 26 नवम्बर को सांय 6 बजे अजमेर पहुंचेगी। वे यहां पहुंचकर दरगाह शरीफ जाएंगी और शुक्रवार 27 नवम्बर को सालासर के लिए प्रस्थान करेंगी।


हार्टफुलनेस की कार्यशाला जारी

अजमेर 18 नवम्बर। हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन की तीन दिवसीय ध्यान योग की कार्यशाला श्री गुरू हरिकिशन सीनियर सैकण्डरी विद्यालय धोला भाटा में जारी हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति सामरवाल ने बताया कि विद्यालय में 73 संभागीयों ने हार्टफुलनेस आॅरगेनाईजेशन के द्वारा हृदयानुभूति के द्वारा अपने उच्चतम स्व से जुड़कर स्थिरता एवं शक्ति का अनुभव प्राप्त किया गया। हृदयानुभूति से आन्तरिक समझ को उचित दिशा प्राप्त होती है। इसमें शिथिलीकरण के द्वारा तन-मन को तनाव से मुक्त करके शान्ति की राह पर ले जाने की तकनीक बताई गई। कार्यशाला में आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना के साथ राज सोनी, जी.पी.राजावत एवं मनीष गहलोत ने समन्वयक है।

बनाई आपत्तिजनिक क्लिपिंग, करता रहा शर्मनाक हरकत

बनाई आपत्तिजनिक क्लिपिंग, करता रहा शर्मनाक हरकत


अजमेर। गेगल थाने में एक युवती ने युवक पर मोबाइल फोन में आपत्तिजनक क्लिपिंग सार्वजनिक करने की धमकी देकर ढाई साल तक देह शोषण करने का आरोप लगाने की शिकायत दी है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने जरिए अदालती इस्तगासे के दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि ढाई साल पहले मंगरी निवासी शंकर पुत्र श्योकरण उसे फिल्म दिखाने के बहाने अजमेर लेकर रवाना हुआ। लेकिन आरोपित सिनेमा हॉल ले जाने की बजाय चाचियावास-भवानीखेड़ा के जंगल में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। आरोपित उसे फिल्म बाद में देखने की बात कहकर वापस घर के बाहर छोड़ गया।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने दुराचार के वक्त मोबाइल फोन से उसकी अश्लील तस्वीर बना ली थी। वही क्लिपिंग सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर वह अलग-अलग स्थानों पर ढाई साल तक उसका देहशोषण करता रहा। आरोपित ने अपनी शादी होने के बाद भी एक साल पहले तक उसे शादी का झांसा दिया। पीडि़ता का कहना है कि बदमानी के डर से वह चुप रह कर आरोपित की बातें मानती रही। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत

पाकिस्तान में पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौत
  
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जफ्फार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल 'जियो टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में ट्रेन चालक और सहायक चालक शामिल है. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से रावलपिंडी जा रही यह रेलगाड़ी बोलन जिले में पटरी से उतर गई.




समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के अनुसार, पूर्व में रेलवे के एक वरिष्ट अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि हादसे में 20 लोग मारे गए हैं और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, लेकिन राहत कार्य से जुड़े सूत्रों ने 13 लोगों के मरने की पुष्टि की है. रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने रेल हादसे में 12 लोगों के मरने की बात कही है. बलूचिस्तान के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने कहा कि हादसे की वजह रेलगाड़ी के ब्रेक फेल होना है.




घायलों को क्वेटा शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान में अनुसार, हादसे के बाद एंबुलेंस के साथ एक त्वरित बचाव बल घटनास्थल पर पहुंच गया है. बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान के लिए क्वेटा रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में मस्तंग जिले में रेल पटरी पर हुए एक बम विस्फोट में जफ्फार एक्सप्रेस के तीन यात्रियों की मौत हो गई थी और 11 अन्य यात्री घायल हुए थे.







जैसलमेर: एक ही परिवार के चार सदस्य नहर में डूबे

जैसलमेर: एक ही परिवार के चार सदस्य नहर में डूबे


जैसलमेर. जिले के नाचना गांव के समीप इंदिरा गांधी नहर में डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अब तक इनमें से तीन के शव निकाले जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सत्याया निवासी तनेरावसिंह (31), किशन कंवर, (26), चंचल कंवर (11) व गणपतसिंह (9) सोमवार रात को इंदिरा गांधी मुख्य नहर की 1266 आरडी में कूद गए।

मंगलवार सुबह आस-पास के लोगों ने तैरते हुए शव देखे तो उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी। इस पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गोताखोरों की टीम ने तीनों के शव निकाल लिए हैं तथा गणपतसिंह की तलाश जारी है। इसकी वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।