सलिम ने युवक को चाकू घोंपा और पुलिस पर भी हमला
भीण्डर/उदयपुर. यहां आए दिन लोगों, पुलिस पर हमला करने वाला कथित विक्षिप्त युवक सलीम बक्श सोमवार दोपहर फिर उत्पात पर उतर आया। एक बाइक के कांच तोड़ दिए, विरोध करने पर बाइक मालिक युवक को चाकू घोंप दिया। पुलिस पकडऩे लगी तो उस पर भी चाकू, लाठी चलाने लगा। थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि निजी बैंक का ऑफिस बॉय हरिजन बस्ती निवासी 20 वर्षीय अमन पुत्र राजन दोपहर लगभग 3.15 बजे बैंक से घर जा रहा था। जामा मस्जिद के बाहर जनरल स्टोर के निकट वह किसी काम से रुका तब चांदपोल निवासी कथित विक्षिप्त सलीम पुत्र हुसैन बक्श उसकी बाइक पर लाठी मारने लगा। अमन ने विरोध किया तो बहस करते हुए सलीम ने अमन की गर्दन एवं पेट पर चाकू से वार कर दिए। आसपास से जुटे लोगों ने अमन को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो सलीम ने चाकू-लाठी से पुलिसकर्मियों पर भी हमले का प्रयास किया। एक कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया। बाद में वल्लभनगर पुलिस उपअधीक्षक घनश्याम शर्मा, सीआई नानालाल भी मौके पर पहुंचे। मौके पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। इधर, उदयपुर रेफर किए गए घायल अमन की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पुलिसकर्मियों पर फेंका था तेजाब : पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सलीम पहले भी कई हमले कर चुका है। चार-पांच वर्ष पहले उसने अपने घर के समीप राजकीय बालिका उमावि के चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर चाकू से वार किए थे। पुलिसकर्मी आए तो उन पर तेजाब फेंका था।
गली-मोहल्लों में खौफ: लोगों का कहना है कि सलीम आए दिन लोगों पर हमले करता है लेकिन शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। सलीम दिनभर गली-मोहल्लों में घूमता, राह चलते लोगों से उलझता, उनके पीछे दौड़ता है। उसकी हरकतों से बच्चों, लोगों में भय रहता है। चांदपोल क्षेत्र में उसके घर के पास राबावि व महाविद्यालय व छात्रावास है। वहां से गुजरते वक्त वह छात्राओं को लाठी, चाकू से डराता है।