मंगलवार, 17 नवंबर 2015

श्रीनाथ मंदिर को फिर बम से उड़ाने की धमकी

श्रीनाथ मंदिर को फिर बम से उड़ाने की धमकी


राजसमंद. श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा के प्रबंधक के नाम बम से उड़ाने का धमकीभरा पत्र सोमवार को डाक के जरिये पहुंचा। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है। बम निरोधी दस्ते के साथ खुफिया विभाग ने सघन जांच की। देर रात तक श्रीनाथजी मंदिर के साथ ही बस स्टैंड, ट्रेवल्स कम्पनियों के दफ्तरों व बसों की भी जांच की गई। हालांकि जांच में एेसी को संदिग्ध या आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। देर रात अजमेर से बम निरोधक दस्ता नाथद्वारा पहुंचा और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा (राजस्थान) के नाम से डाक आई। पत्र के मुताबिक श्रीनाथजी से बड़ौदा जाती हुई श्रीनाथ ट्रावेल्स की बस में बम विस्फोट करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णुकांत के निर्देश पर नाथद्वारा थानाप्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने श्रीनाथजी मंदिर के साथ ही समूचे शहर में सघन जांच की। बस स्टैंड, ट्रेवल्स कम्पनियों के दफ्तरों के साथ बसों, टैक्सियों व अन्य वाहनों और उनमें मिले बैग की भी विशेषज्ञ दल के साथ जांच की गई। देर रात तक पुलिस की जांच पड़ताल चलती रही। धमकीभरा पत्र मिलने के बाद मंदिर मंडल प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां : गत 30 अक्टूबर को भी मंदिर मंडल के श्रीकृष्ण भंडार के सुधाकर उपाध्याय के घर पैकेट राजसमंद की पूर्बिया कॅरियर एजेंसी से प्राप्त हुआ। फिर पैकेट खोलने पर डमी बम निकला। अब यह स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि आखिर यह डमी बम व चेतावनी भरा संदेश देने वाला कौन है, जिस पर पुलिस द्वारा गहन पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा कुछ माह पहले भी वड़ोदरा से डाक के जरिए धमकीभरा पत्र मिला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें