नीमकाथाना.राजू ठेठ का गुर्गा सुभाष मंगावा गिरफ्तार, हत्या की धमकी देकर इससे मांगी थी 25 लाख की फिरौती
कुख्यात अपराधी राजू ठेठ के गुर्गे सुभाष मंगावा को कोतवाली थाना पुलिस ने धर दबोचा है। सुभाष पर एक जमीनी सौदे में फंसी कमीशन की रकम निकलवाने के बदले 25 लाख की फिरौती व जान से मारने की धमकी का आरोप है। पुलिस ने सुभाष को पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि आरोपित सुभाष मंगावा श्रीमाधोपुर के पुजारी का बास का रहने वाला है। आरोप है कि उसने हीरानगर निवासी सुभाष गुर्जर (फौजी) से एक जमीन बेचान के सौदे की खरीदारों से बकाया रकम निकलवाने की एवज में राजू ठेठ के जरिए 25 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित राजू ठेठ के गिरोह का सदस्य है।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि पीडि़त हीरानगर निवासी सुभाष गुर्जर ने तीन साल पहले अपनी व ताऊ रूणराम व पोखरमल गुर्जर की जमीन नीमकाथाना के महेंद्र बिजारनियां, हरिसिंह लोचिब व प्रभु लोचिब को बेची थी। इस जमीनी सौदे में सुभाष गुर्जर को इन खरीदारों ने 20 फीसदी हिस्सेदारी देने को तय किया था। लेकिन सौदा होने के बाद खरीदार सुभाष को हिस्सा देने में आनाकानी करने लगे।
पीडि़त सुभाष गुर्जर की राजू ठेठ से पुरानी जान-पहचान होने की वजह उसने राजू ठेठ से जमीन सौदे की फंसी बकाया रकम निकलवाने की गुहार लगाई। ठेठ ने पैसे निकलवाने का यह काम श्रीमाधोपुर के पुजारी का बास निवासी सुभाष मंगावा व झीगर छोटी निवासी मनोज ओला को सौंपा। इन दोनों ने खरीदारों से बातचीत कर कराकर सौदे की रकम का हिसाब-किताब करा दिया।