शनिवार, 14 नवंबर 2015

जयपुर।राजस्थान में 7 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए एजेंसियां नियुक्त



जयपुर।राजस्थान में 7 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए एजेंसियां नियुक्त


राजस्थान में बनने वाले सात मेडिकल काॅलेजो के लिये राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है। वर्ष 2018 में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के टारगेट को पूरा करने के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काॅलेज निर्माण की तैयारिया पूरी कर ली है। इसके लिये तीन निर्माण एजेंसियाें को नियुक्त कर दी है। ये एजेसियां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

उधर चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्माण के लिए जल्द ही बजट स्वीकृत करने का आग्रह किया है।




चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की मंशा है कि वर्ष 2018 में सात नए मेडिकल कॉलेजों में सत्र शुरू हो जाए। इसके लिए मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक इनके निर्माण के लिए तीन एजेंसियां तय कर दी गई हैं।

वहीं यह भी अनुमान लगाया गया है कि कॉलेज शुरू होने के तीन साल तक किस तरह से वित्तीय प्रावधान करने होंगे। जिससे कॉलेजों में स्वयं के वित्तीय संसाधन जुटाए जा सके। अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कॉलेजों के निर्माण कार्य के लिए बजट मांगा है।

rathod

वहीं इन जिलों के जिला अस्पतालों से इन कॉलेजों को जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें