नागौर करोड़ों की सम्पति के लालच में परवेज ने ही की भाई की हत्या
जिले के मकराना कस्बे के लक्की हत्याकांड के मामले में हिरासत में चल रहे विकेश की मौत के बाद नागौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस के इस खुलासे से हर कोई चकित है। मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि लक्की के भाई परवेज ने ही करोड़ों की सम्पति के लालच में आकर विकेश को साजिश में शामिल कर लक्की की हत्या की थी। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कुचामन में प्रत्रकारों को बताया कि बोरावड़ में मोहर्रम के पहले दिन कत्ल की रात को हुए लक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपी उसका ही भाई परवेज है, जो लाल मोहम्मद की करोड़ों की सम्पत्ति पर एकाधिकार जमाने के साथ ही एक दृसरी युवती के साथ शादी करना चाहता था। उसी ने विकेश के सहयोग से बाहर से हथियार मंगवाकर अपने ही घर में रात करीब डेढ़ बजे लक्की की हत्या कर दी।
एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि बोरावड़ में हुए लक्की हत्याकांड का शुक्रवार को जायजा लिया गया। इस मामले में पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी थी। विकेश को परवेज ने कभी भी लक्की की हत्या करने की साजिश नहीं बताई और उसने विकेश का सहयोग लेना शुरू कर दिया। विकेश के भोलेपन का फायदा उठाते हुए परवेज ने विकेश से हथियार मंगवाए और उसे यह कह दिया कि उसके परिवार को खतरा है। विकेश उसकी बातों को भांप नहीं सका।
विकेश ने बताई थी जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान विकेश ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत करवा दिया था। इसके बाद परवेज ने भी पूरी दास्तान बयां कर दी।
विकेश की मौत की होगी जांच
श्रीवास्तव ने बताया कि विकेश की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। जिसका नावां सहित कई चिकित्सालयों उपचार कराया गया, लेकिन उसकी अजमेर में मौत हो गई। इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच सीआईडी क्राइम करेगा।
आज कत्ल की रात है
हत्या की रात के दौररान परवेज ने विकेश को अपने साथ रहने को कहा। दोनों रात को एक साथ घूमे। इस दौरान परवेज ने लक्की को कई बार यह भी कहा कि आज कत्ल की रात है, लेकिन विकेश समझ ही नहीं पाया। उसने कहा कि आज घर में सब इधर-उधर रहेंगे इसलिए दोनों मेरे घर पर ही रहेंगे। विकेश भी उसके साथ उसके घर चला गया। रात को करीब साढ़े 11 बजे उसकी बहिन वगैरह घर आ गए। लक्की करीब डेढ़ बजे घर आया।
दोनों पिस्तोल उठाई, ताबड़तोड़ फायर
लक्की के आने के बाद रात में अचानक परवेज ने यह कहा कि शायद कोई घर में घुस आया है और उसने दोनों हाथों में पिस्टल उठाई और लक्की का दरवाजा खोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे लक्की की मौत हो गई और उसने विकेश को दूसरे कमरे में बंद कर भागने को कह दिया।
विकेश खिड़की से भाग छूटा और परवेज ने पूरे मामले को एक हमले का रूप देकर कहानी बना दी। पूरे मामले का खुलासा करने के बाद श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शुक्रवार को परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जिले के मकराना कस्बे के लक्की हत्याकांड के मामले में हिरासत में चल रहे विकेश की मौत के बाद नागौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस के इस खुलासे से हर कोई चकित है। मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि लक्की के भाई परवेज ने ही करोड़ों की सम्पति के लालच में आकर विकेश को साजिश में शामिल कर लक्की की हत्या की थी। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कुचामन में प्रत्रकारों को बताया कि बोरावड़ में मोहर्रम के पहले दिन कत्ल की रात को हुए लक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपी उसका ही भाई परवेज है, जो लाल मोहम्मद की करोड़ों की सम्पत्ति पर एकाधिकार जमाने के साथ ही एक दृसरी युवती के साथ शादी करना चाहता था। उसी ने विकेश के सहयोग से बाहर से हथियार मंगवाकर अपने ही घर में रात करीब डेढ़ बजे लक्की की हत्या कर दी।
एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि बोरावड़ में हुए लक्की हत्याकांड का शुक्रवार को जायजा लिया गया। इस मामले में पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी थी। विकेश को परवेज ने कभी भी लक्की की हत्या करने की साजिश नहीं बताई और उसने विकेश का सहयोग लेना शुरू कर दिया। विकेश के भोलेपन का फायदा उठाते हुए परवेज ने विकेश से हथियार मंगवाए और उसे यह कह दिया कि उसके परिवार को खतरा है। विकेश उसकी बातों को भांप नहीं सका।
विकेश ने बताई थी जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान विकेश ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत करवा दिया था। इसके बाद परवेज ने भी पूरी दास्तान बयां कर दी।
विकेश की मौत की होगी जांच
श्रीवास्तव ने बताया कि विकेश की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। जिसका नावां सहित कई चिकित्सालयों उपचार कराया गया, लेकिन उसकी अजमेर में मौत हो गई। इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच सीआईडी क्राइम करेगा।
आज कत्ल की रात है
हत्या की रात के दौररान परवेज ने विकेश को अपने साथ रहने को कहा। दोनों रात को एक साथ घूमे। इस दौरान परवेज ने लक्की को कई बार यह भी कहा कि आज कत्ल की रात है, लेकिन विकेश समझ ही नहीं पाया। उसने कहा कि आज घर में सब इधर-उधर रहेंगे इसलिए दोनों मेरे घर पर ही रहेंगे। विकेश भी उसके साथ उसके घर चला गया। रात को करीब साढ़े 11 बजे उसकी बहिन वगैरह घर आ गए। लक्की करीब डेढ़ बजे घर आया।
दोनों पिस्तोल उठाई, ताबड़तोड़ फायर
लक्की के आने के बाद रात में अचानक परवेज ने यह कहा कि शायद कोई घर में घुस आया है और उसने दोनों हाथों में पिस्टल उठाई और लक्की का दरवाजा खोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे लक्की की मौत हो गई और उसने विकेश को दूसरे कमरे में बंद कर भागने को कह दिया।
विकेश खिड़की से भाग छूटा और परवेज ने पूरे मामले को एक हमले का रूप देकर कहानी बना दी। पूरे मामले का खुलासा करने के बाद श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शुक्रवार को परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें