अन्ताल्या।जी-20 शिखर सम्मेलन: आतंकवाद से एकजुटता के साथ लडऩे का समय- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण मानवता से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि ब्रिक्स देशों के लिए आतंक के खिलाफ संघर्ष टॉप प्राथमिकता होनी चाहिए।
मोदी ने यहां ब्राजील, रुस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों के प्रमुखों की बैठक में कहा कि ब्रिक्स देश एक स्वर में पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी की कार्रवाई की निंदा करते हैं। कुछ दिनों पहले सिनाई प्रायद्वीप में रुसी विमान हादसे में जान माल की नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए मोदी ने रुस से सहानुभूति जताई।
उन्होंने कहा कि अंकारा और बेरुत में हमले भी बढ़ते आतंकवाद के सबूत है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानवता को आतंकवाद के खिलाफ के एकजुटता से खडा हो जाना चाहिए। आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता से वैश्विक प्रयास करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, 'ब्रिक्स देशों की भी यही प्राथमिकता होनी चाहिए।'
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग,रुस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने हिस्सा लिया। ब्रिक्स की महत्ता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि एक समय था जब ब्रिक्स के औचित्य और क्षमता पर सवाल उठाए जाते थे।
ब्रिक्स ने अपनी सक्रियता के जरिए अपनी प्रासंगिकता और मूल्यों को स्थापित किया हैं और यह ऐसे समय में हुआ है जब विश्व बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने ब्रिक्स नेताओं से कहा, 'न्यू डेवलपमेंट बैंक, करेंसी रिजर्व अरेंजमेंट (मुद्रा प्रबंधन) और ब्रिक्स देशों के लिए आर्थिक सहयोग की रणनीति- हमारे संकल्प और ²ष्टिकोण के स्पष्ट साक्ष्य है। हम मिलकर जी- 20 को भी नया रुप दे सकते हैं।'
भारत द्वारा एक फरवरी 2016 से ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण करने पर सम्मान जताते हुए मोदी ने कहा कि भारत की ब्रिक्स को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि भारत अपने कार्यकाल के दौरान सदस्य राष्ट्रों के कार्यों को आगे बढ़ाएगा।