बालोतरा। कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग ,आग से करोड़ो का नुकशान
रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। औद्योगिक नगरी बालोतरा में रविवार तड़के कपड़ों का एक गोदाम धधक उठा। कपड़ों से ठसाठस भरे इस गोदाम में लगी आग को काबू में करने के लिए बाड़मेर से केयर्न इंडिया की दो दमकलों को भी बुलाना पड़ा। रात ढाई बजे लगी इस आग पर सुबह सात बजे काबू पाया जा सका। तब तक इसमें भरा करोड़ों का कपड़ा जलकर खाक हो गया।पुलिस के अनुसार बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र में तीसरे चरण में स्थित कपड़ों के एक गोदाम में रात ढाई बजे कुछ लोगों ने धुआं निकलते देखा। इसके बाद उन्होंने चिल्लाकर अन्य लोगों को बुलाया। पहले तो लोगों ने स्वयं के स्तर पर अाग बुझाने का प्रयास शुरू किया। बाद में दमकल को बुलाया गया। दमकल के पहुंचने तक आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी। बालोतरा में उपलब्ध सभी पांचों दमकल मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई, लेकिन तेजी से धधक रही आग काबू में नहीं आ रही थी। इस पर केयर्न इंडिया से मदद मांगी गई। सुबह साढ़े चार बजे मंगला प्रोसेस टर्मिनल से एक दमकल को भेजा गया। इसके बावजूद आग काबू आती नहीं देख भाग्यम से भी एक दमकल को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों का यह प्रयास रहा कि आग पड़ोस के अन्य गोदामों तक नहीं पहुंच पाए। इस कारण से गोदाम को जेसीबी से तोड़ा नहीं गया। कपड़ों के गांठों को उटाते ही उनके नीचे से आग फिर भभक उठती। इसके बाद जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़ दमकल कर्मियों ने अंदर जाकर आग पर काबू पाया। तब तक इसमें रखा करोड़ों का कपड़ा जलकर नष्ट हो गया।
बायतु विधायक पहुंचे मौके पर
कपड़े के गोदाम में आग लगने की खबर मिलने पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी मोके पर पहुँच हालातो का लिया जायजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें