समदड़ी ने जीता ख़िताब , हार से सबक ले - महंत निर्मल दास
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
मोकलसर। महिलावास के मालिया का वेरा खेल मैदान में चामुंडा क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही प्रतियोगिता का शनिवार को सम्पन हुई। प्रतियोगिता में 18 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फ़ाइनल मुकाबला राजपुरोहित क्लब महिलावास का समदड़ी से हुआ । महिलावास ने पहले टास जीतकर कप्तान जीवन सिंह राजपुरोहित ने पहले क्षेत्ररक्षण का जीमा लिया एंव समदड़ी को निर्धारित 15 ओवर में आलआउट कर 161 रन का लक्ष्य लिया।वही महिलावास अपने लक्ष्य का पीछा करती टीम ने एक शानदार शुरुआत की लेकिन समदड़ी के तेज गेंदबाजो ने एक एक कर महिलावास के बेस्टमेनो को पवेलियन भेज दिया । लेकिन छठे नंबर पर उतरे महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने धुंआधार बलेबाजी कर टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन राजपुरोहित समदड़ी के तेज बोलर प्रकाश माली के तेज गेंद के शिकार होकर क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद सभी खिलाडीओ ने अपना आत्मविस्वास खोकर एक के एक पवेलियन लौट आए एंव महिलावास मात्र 80 रन बनाकर आलआउट हो गयी।
मोकलसर। महिलावास के मालिया का वेरा खेल मैदान में चामुंडा क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही प्रतियोगिता का शनिवार को सम्पन हुई। प्रतियोगिता में 18 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फ़ाइनल मुकाबला राजपुरोहित क्लब महिलावास का समदड़ी से हुआ । महिलावास ने पहले टास जीतकर कप्तान जीवन सिंह राजपुरोहित ने पहले क्षेत्ररक्षण का जीमा लिया एंव समदड़ी को निर्धारित 15 ओवर में आलआउट कर 161 रन का लक्ष्य लिया।वही महिलावास अपने लक्ष्य का पीछा करती टीम ने एक शानदार शुरुआत की लेकिन समदड़ी के तेज गेंदबाजो ने एक एक कर महिलावास के बेस्टमेनो को पवेलियन भेज दिया । लेकिन छठे नंबर पर उतरे महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने धुंआधार बलेबाजी कर टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन राजपुरोहित समदड़ी के तेज बोलर प्रकाश माली के तेज गेंद के शिकार होकर क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद सभी खिलाडीओ ने अपना आत्मविस्वास खोकर एक के एक पवेलियन लौट आए एंव महिलावास मात्र 80 रन बनाकर आलआउट हो गयी।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में साधू समाज के प्रदेश अध्य्क्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता महंत निर्मल दास महाराज, सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, जिलापरिषद् सदस्य सोहन सिंह भायल, कांग्रेस जिला सचिव मुकन सिंह राजपुरोहित , युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम राठौर , लोकसभा महासचिव विनोद चौधरी ,युवा छात्र नेता ऊधम सिंह चौहान ने शिरकत की।आयोजन मंडल की तरफ से अथितियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द मैच प्रकाश माली एंव सीरीज का ख़िताब बाड़मेर टीम के कॉल्विन शील्ड प्लेयर डूंगर देवासी ने लिया। विजेता टीम समदड़ी को अथितियों द्वारा 11000 रूपये नकद एंव उपविजेता टीम महिलावास के कप्तान को 3100 रूपये नकद इनाम एंव ट्रॉफी दी गयी। कार्यकर्म को संबोधित करते हुए महंत निर्मलदास महाराज ने कहा की हार से सबक लेकर खिलाडीयो को आगे अछा प्रदसन्न करना चाइये।मनोबल हमेशा मजबूत रखना चाइये। महंत ने जितने वाली समदड़ी टीम को बधाई दी।इस दौरान प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा की हार जीत जीवन के दो पहलू हे। व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाइये।खेल से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हे। इस दौरान युथ कांग्रेस महासचिव राठौर जिलापरिषद् सदस्य भायल जिला सचिव राजपुरोहित ने भी सम्भोधित करते हुए कहा की इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभायो को आगे आने का मोका मिलता हे। इस मोके पर लक्ष्मण सिंह बालावत , पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली, चेतन मेगवाल, छात्रनेता ऊधम सिंह काठाडी, पदम् सिंह देवड़ा, दिनेश राजपुरोहित इंद्राणा, प्रविण आचार्य, आयोजन मंडल के चेतन मेवाड़ा, गोपाल सुन्देसा, नारायण सिंह , प्रताप जांगिड़ , नरेंद्र सिंह सिसोदिया, पिंटू सुन्देसा, राणाराम माली, जीवन सिंह राजपुरोहित, सहित वीरमाराम परिहार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें