रविवार, 15 नवंबर 2015

नीमकाथाना.राजू ठेठ का गुर्गा सुभाष मंगावा गिरफ्तार, हत्या की धमकी देकर इससे मांगी थी 25 लाख की फिरौती



नीमकाथाना.राजू ठेठ का गुर्गा सुभाष मंगावा गिरफ्तार, हत्या की धमकी देकर इससे मांगी थी 25 लाख की फिरौती


कुख्यात अपराधी राजू ठेठ के गुर्गे सुभाष मंगावा को कोतवाली थाना पुलिस ने धर दबोचा है। सुभाष पर एक जमीनी सौदे में फंसी कमीशन की रकम निकलवाने के बदले 25 लाख की फिरौती व जान से मारने की धमकी का आरोप है। पुलिस ने सुभाष को पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि आरोपित सुभाष मंगावा श्रीमाधोपुर के पुजारी का बास का रहने वाला है। आरोप है कि उसने हीरानगर निवासी सुभाष गुर्जर (फौजी) से एक जमीन बेचान के सौदे की खरीदारों से बकाया रकम निकलवाने की एवज में राजू ठेठ के जरिए 25 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित राजू ठेठ के गिरोह का सदस्य है।

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि पीडि़त हीरानगर निवासी सुभाष गुर्जर ने तीन साल पहले अपनी व ताऊ रूणराम व पोखरमल गुर्जर की जमीन नीमकाथाना के महेंद्र बिजारनियां, हरिसिंह लोचिब व प्रभु लोचिब को बेची थी। इस जमीनी सौदे में सुभाष गुर्जर को इन खरीदारों ने 20 फीसदी हिस्सेदारी देने को तय किया था। लेकिन सौदा होने के बाद खरीदार सुभाष को हिस्सा देने में आनाकानी करने लगे।

पीडि़त सुभाष गुर्जर की राजू ठेठ से पुरानी जान-पहचान होने की वजह उसने राजू ठेठ से जमीन सौदे की फंसी बकाया रकम निकलवाने की गुहार लगाई। ठेठ ने पैसे निकलवाने का यह काम श्रीमाधोपुर के पुजारी का बास निवासी सुभाष मंगावा व झीगर छोटी निवासी मनोज ओला को सौंपा। इन दोनों ने खरीदारों से बातचीत कर कराकर सौदे की रकम का हिसाब-किताब करा दिया।

ब्रदरहुड रैली को बाड़मेर से दी विदाई

ब्रदरहुड रैली को बाड़मेर से दी विदाई

बाड़मेर. दिल्ली से रवाना हुई ब्रदरहुड मोटरसाइकिल रैली को शनिवार को बाड़मेर से विदाई दी गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की स्वर्ण जयंती पर आयोजित यह रैली शुक्रवार रात बाड़मेर पहुंची थी।

यहां डीआईजी प्रतुल गौतम ने अगुवानी की। शुक्रवार रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह रैली भुज के लिए रवाना हुई।

रैली को बाड़मेर से कमांडेंट सेक्टर हेडक्वार्टर शाम कपूर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिल्ली की विभिन्न निजी कम्पनियों के 13 सीईओ व बीएसएफ के 10 जवान शामिल हैं।

इसका समापन कोटेश्वर भुज में होगा। इस दौरान करीब चार हजार किमी का सफर होगा।

जोधपुर जोधपुर के दो युवकों का कूच बिहार में गला रेता



जोधपुर जोधपुर के दो युवकों का कूच बिहार में गला रेता

आसाम के गोवाहाटी से ट्रक में चाय पत्ती भरकर लौट रहे जोधपुर की लूनी तहसील के दो युवकों की पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों शव हाईवे पर जंगल में फेंककर ट्रक भी लूट लिया गया। पुलिस स्टेशन गोसा दाण्डा में अपहरण, हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया है। वारदात में नक्सली आतंकियों का हाथ होने की आशंका है।



झंवर थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार लूनी के भाचरणा गांव निवासी सुखराम पंवार (35) पुत्र रामचन्द्र विश्नोई तथा खुडाला गांव निवासी भागीरथ कांवा (38) पुत्र मोहनराम विश्नोई के शव 9 नवम्बर की रात 1 बजे कूच बिहार जिले में हाईवे स्थित जंगल में मिले थे।



धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या की गई थी। जेब से मिली बोर्डर पचीं तथा कांटा पर्ची से दोनों का संबंध गोवाहाटी में श्याम रोडवेज नामक ट्रांसपोर्ट से होने का पता लगा। इसके आधार पर दोनों के घर का पता लगा और 10 नवम्बर दोपहर में कूच बिहार पुलिस ने परिजन को फोन कर सूचना दी।







आनन-फानन में परिजन कूच बिहार के लिए रवाना हुए। गोसा दाण्डा थाने में अपहरण, हत्या व लूट का मामला दर्ज कराने के बाद पोस्टमार्टम कर शुक्रवार को शव लेकर गांव पहुंचे। इसी दिन दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।



मेहंदी भरकर रवाना हुए थे गोवाहाटी

पुलिस का कहना है कि सुखराम विश्नोई खुद की ट्रक का चालक है। भागीरथ उसका सहायक है। गत 25-26 अक्टूबर की मध्यरात्रि में दोनों पाली जिले के सोजत क्षेत्र से मेहंदी भरकर गोवाहाटी के लिए रवाना हुए थे। चाय भरकर जोधपुर लौट रहे थे।



हाईवे पर जंगल में अपहरण व हत्या

गत 9 नवम्बर की रात दोनों ट्रक लेकर कूच बिहार जिले में घुसे थे। आशंका है कि हाईवे स्थित जंगल में नक्सलियों ने अकेले देख ट्रक का अपहरण कर लिया। रास्ते में गला रेतकर दोनों की हत्या की और शवों को जंगल में फेंक दिया। आधी रात पुलिस को वारदात का पता लगा था।



चाय पत्ती लूट ट्रक छोड़ भागे

वारदात के दो दिन बाद यानि 11 नवम्बर को कूच बिहार के जंगलों में ही सुखराम का ट्रक लावारिस हालत में मिल गया, लेकिन उसमें भरी चाय की पत्ती गायब थी। ट्रक में रखे हजारों रुपए भी लूट ले जाने की आशंका है।

पत्नी बीमार, मजदूरी कर इलाज करा रहा था भागीरथ

पुलिस का कहना है कि भागीरथ कांवा का परिवार काफी निर्धन है। उसे दो पुत्र व दो पुत्री है। पत्नी दिमागी बीमार है। उसे कैंसर होने की आशंका जताई जा रही है। वह ट्रक पर मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजर-बसर करने के साथ ही पत्नी का इलाज भी करवा रहा था। परिवार का एकमात्र कमाई का जरिया भागीरथ ही था। उसकी मृत्यु से परिवार सदमे में है।

नागौर करोड़ों की सम्पति के लालच में परवेज ने ही की भाई की हत्या

नागौर करोड़ों की सम्पति के लालच में परवेज ने ही की भाई की हत्या

जिले के मकराना कस्बे के लक्की हत्याकांड के मामले में हिरासत में चल रहे विकेश की मौत के बाद नागौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस के इस खुलासे से हर कोई चकित है। मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि लक्की के भाई परवेज ने ही करोड़ों की सम्पति के लालच में आकर विकेश को साजिश में शामिल कर लक्की की हत्या की थी। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कुचामन में प्रत्रकारों को बताया कि बोरावड़ में मोहर्रम के पहले दिन कत्ल की रात को हुए लक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपी उसका ही भाई परवेज है, जो लाल मोहम्मद की करोड़ों की सम्पत्ति पर एकाधिकार जमाने के साथ ही एक दृसरी युवती के साथ शादी करना चाहता था। उसी ने विकेश के सहयोग से बाहर से हथियार मंगवाकर अपने ही घर में रात करीब डेढ़ बजे लक्की की हत्या कर दी।
एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि बोरावड़ में हुए लक्की हत्याकांड का शुक्रवार को जायजा लिया गया। इस मामले में पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी थी। विकेश को परवेज ने कभी भी लक्की की हत्या करने की साजिश नहीं बताई और उसने विकेश का सहयोग लेना शुरू कर दिया। विकेश के भोलेपन का फायदा उठाते हुए परवेज ने विकेश से हथियार मंगवाए और उसे यह कह दिया कि उसके परिवार को खतरा है। विकेश उसकी बातों को भांप नहीं सका।
विकेश ने बताई थी जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान विकेश ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत करवा दिया था। इसके बाद परवेज ने भी पूरी दास्तान बयां कर दी।
विकेश की मौत की होगी जांच
श्रीवास्तव ने बताया कि विकेश की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। जिसका नावां सहित कई चिकित्सालयों उपचार कराया गया, लेकिन उसकी अजमेर में मौत हो गई। इस मामले में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है और एक उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच सीआईडी क्राइम करेगा।
आज कत्ल की रात है
हत्या की रात के दौररान परवेज ने विकेश को अपने साथ रहने को कहा। दोनों रात को एक साथ घूमे। इस दौरान परवेज ने लक्की को कई बार यह भी कहा कि आज कत्ल की रात है, लेकिन विकेश समझ ही नहीं पाया। उसने कहा कि आज घर में सब इधर-उधर रहेंगे इसलिए दोनों मेरे घर पर ही रहेंगे। विकेश भी उसके साथ उसके घर चला गया। रात को करीब साढ़े 11 बजे उसकी बहिन वगैरह घर आ गए। लक्की करीब डेढ़ बजे घर आया।
दोनों पिस्तोल उठाई, ताबड़तोड़ फायर
लक्की के आने के बाद रात में अचानक परवेज ने यह कहा कि शायद कोई घर में घुस आया है और उसने दोनों हाथों में पिस्टल उठाई और लक्की का दरवाजा खोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे लक्की की मौत हो गई और उसने विकेश को दूसरे कमरे में बंद कर भागने को कह दिया।
विकेश खिड़की से भाग छूटा और परवेज ने पूरे मामले को एक हमले का रूप देकर कहानी बना दी। पूरे मामले का खुलासा करने के बाद श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शुक्रवार को परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जयपुर।शिक्षा विभाग ने 254 प्रधानाध्यापकों को दिया पदोन्नति का तोहफा



जयपुर।शिक्षा विभाग ने 254 प्रधानाध्यापकों को दिया पदोन्नति का तोहफा


शिक्षा विभाग में पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षा अधिकारियो के लिये खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से प्रधानाध्यपकों की रिव्यू डीपीसी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को अंतिम रूप देने के बाद लगभग 254 प्रधानाध्यपक को पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।

विभाग की ओर से जारी सूची के बाद माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अभ्यर्थियों की डीपीसी होगी।विभाग ने बैठक में विचार- विमर्श किए जाने बाद 254 रिव्यू एंड रिजर्व 2015-16 के अभ्यर्थियों कीे लिस्ट जारी की हैं। इन अभ्यर्थियों की इस शैक्षणिक सत्र की नियमित विभागीय पदोन्नति को लेकर बैठक कर विभाग की आेर से विचार किया गया हैं।बैठक के बाद इन अभ्यर्थियों की नियमित पदोन्न्ति होगी, जिसमें वरिष्ठता ही आधार होगी। विभाग की आेर से सूची को सार्वजनिक किए जाने के बाद डीपीसी के लिए तय किए गए नाम पर विभाग ने 15 नवम्बर तक आपत्ति मांगी हैं। किसी भी नाम पर आपत्ति और सुझाव कल शाम तक दिए जा सकते है।

शनिवार, 14 नवंबर 2015

बाड़मेर सिणधरी चौराहे पर चाकू बाजी का आरोपी रिमांड पर

बाड़मेर सिणधरी चौराहे पर चाकू बाजी का आरोपी रिमांड पर

बाड़मेर दिनाक 10/11/2015 को सिणधरी चौराहा पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त भवानी सिंह पुत्र तुलछी सिंह रावणा राजपूत निवासी लक्ष्मी नगर बाड़मेर को आज मुंसिफ मजिस्ट्रेट चौहटन के समक्ष पेश किया जँहा से एक दिन का पी सी रिमांड पर भेजा गया

बाड़मेर युवक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक मैथुन करने का किया प्रयास ,दो गिरफ्तार



बाड़मेर युवक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक मैथुन करने का किया प्रयास ,दो गिरफ्तार 

गांव के दो लोगो ने सुनसान जगह ले जाकर शराब पिला मारपीट कर किया अप्राकृतिक मैथुन का प्रयास

युवक को कई जगहों पर सलाखों से भी दागा

पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक का करवाया मेडिकल

सदर थाना क्षेत्र के महाबार गांव का है मामला

आरोपी राणसिंह पुत्र मुकन सिंह और तनसिंह पुत्र जेतमाल सिंह है महाबार निवासी

सीओ ओपी उज्ज्वल इस मामले की करेंगे जांच

अजमेर डेयरी की ओर से सरस महाकुम्भ संपन्न, भारी संख्या में किसानों व दुग्ध उत्पादकों ने लिया भाग

अजमेर डेयरी की ओर से सरस महाकुम्भ संपन्न, भारी संख्या में किसानों व दुग्ध उत्पादकों ने लिया भाग
सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए कटिबद्ध - प्रो. सांवरलाल
“राम रूठ जाए पर राज नही रूठे“ -श्री किलक
सहकार व सरकार एक दूसरे के पयार्य- प्रो. देवनानी
खेती के साथ पशुपालन भी जरूरी -श्रीमती भदेल
अजमेर 14 नवम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार किसानों की आर्थिक प्रगति और उन्नति के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और किसानों एवं पशु पालकों के लिए अनेक ऐसी योजनाएं प्रारम्भ की गई है जिनसे वे अपनी माली हालत में सुधार कर सकें।
प्रो. जाट आज अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आयोजित सरस महाकुम्भ सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अजमेर जिले के गांव-गांव से आए दुग्ध उत्पादकों से कहा कि वे स्वयं भी दूध का इस्तेमाल करना सीखे जिससे उनके परिवार की भी सेहत अच्छी रहे। उन्होंने अजमेर डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों व किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी को इसके लिए बधाई दी।
प्रदेश के सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दुबारा राजस्थान में सरकार बनाते ही किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की है इससे किसान को राहत मिली है और उनकी आर्थिक स्थिति सुधर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के 50 लाख किसानों को 17 हजार 500 करोड़ रूपये का ब्याज रहित ऋण देगी। इस वर्ष अब तक 24 लाख किसानों को साढ़े दस हजार करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि खेती व पशुपालन से जुड़े काश्तकारों के दुर्घटना बीमा की राहत राशि को 50 हजार रूपये से बढ़ा कर तीन लाख रूपये किया गया है और इसे बढ़ाकर पांच लाख रूपये करने की मंशा है।
सहकारिता मंत्राी ने राजस्थान में इस वर्ष में हुई कम वर्षा की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को इस वर्ष भी काफी निराशा हुई है लेकिन “राम रूठ जावे पर राज कोनी रूठे“ । राजस्थान सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
अजमेर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार एवं सहकारिता दोनों एक दूसरे के पर्याय हंै। राज्य सरकार सहकारिता आंदोलन व इस क्षेत्रा के माध्यम से कार्य करने वालों को अनेक प्रकार की सुविधाएं दे रही है उन्होंने किसानों व दुग्ध उत्पादकों से अपील की कि वे शिक्षा को भी पूरी तरह से अपने जीवन में उतारें । उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा के उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर हायर सैकण्डरी स्कूल खुलने से किसानों के बच्चों को शिक्षा में सुविधा मिलेगी। यह परिवार शिक्षित होगा तो उसके घर में खुशहाली आएगी।


महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं व बच्चों के लिए प्रारम्भ की गई अनूठी योजनाओं के बारे में विस्तार से बोलते हुए किसानों से अनुरोध किया कि वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाए व अपने क्षेत्रा की ग्रामीण महिलाओं को इन योजनाओं के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खेती के साथ साथ पशु पालन भी करना अब समय की आवश्यकता है। राजस्थान का सहकारिता आंदोलन गुजरात माॅडल से भी बेहतर बने ।
सरस महाकुम्भ को किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जोधपुर व गंगानगर डेयरी के अध्यक्ष सर्वश्री रामलाल विश्नोई एवं जसवीर सिंह सारण तथा प्रो. बी.पी.सारस्वत भी मौजूद थे।
अजमेर डेयरी के पांचवी बार अध्यक्ष बने श्री रामचन्द्र चैधरी ने सरस महाकुम्भ को सम्बोधित करते हुए डेयरी द्वारा अजमेर जिले के दुग्ध उत्पादकों की प्रगति व कल्याण के लिए चलाएं जा रहे विभिन्न कार्यो एवं अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि वे हमेशा दुग्ध उत्पादकों की बहबूदी के लिए कार्य करते रहेंगे। डेयरी ने 11 नवम्बर से उपभोक्ताओं के लिए सरस दुग्ध चार रूपये प्रति लीटर सस्ता किया है। परन्तु दुग्ध उत्पादकों को दिए जा रहे भुगतान में कोई कमी नही की है। उन्होंने कहा कि सरस के दूध सहित अन्य उत्पाद उच्च किस्म के है।
श्री चैधरी ने सरकार से 4 रूपये प्रति लीटर समर्थन मूल्य डेयरी को दिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसके अतिरिक्त भी किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया।
श्री चैधरी ने यह भी कहा कि 60 वर्ष से अधिक दुग्ध उत्पादक जो अजमेर डेयरी से जुड़े हुए हंै को प्रतिमाह 200 रूपये की पेंशन डेयरी द्वारा दी जाएगी। डेयरी द्वारा आने वाले समय में दस लाख लीटर क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा।
सरस महाकुम्भ में अजमेर जिले के विभिन्न गांवों से सैंकड़ों की तदाद में काश्तकार दुग्ध उत्पादक सम्मिलित हुए। डेयरी के प्रबन्ध निदेशक श्री गुलाब भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रस्तुत किया।
सरस महाकुम्भ से पूर्व प्रातः जवाहर रंगमंच पर आयोजित डेयरी की आम सभा में डेयरी का वर्ष 2016-17 के लिए 563 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया। आम सभा की अध्यक्षता डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने की ।
प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल पुष्कर में बैठक लेंगे
अजमेर 14 नवम्बर। अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में पुष्कर मेले में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
पुष्कर मास्टर प्लान की बैठक कल
अजमेर 14 नवम्बर। मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा 2015-16 की क्रियान्विति के अन्तर्गत पुष्कर के विकास एवं मास्टर प्लान बनाने के संदर्भ में 15 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे पुष्कर स्थित आरटीडीसी सरोवर में बैठक आयोजित होगी। इसमें राजस्व एवं देवस्थान विभाग मंत्राी श्री अमराराम, गौ पालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी श्री ओटाराम देवासी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकारण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष श्री एस.डी. शर्मा तथा देवस्थान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक शेखर भाग लेंगे। बैठक में विकास योजनाओं तथा मन्दिर एवं पुष्कर क्षेत्रा की प्रबंधन योजना कि क्रियान्विति से संबंधित विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधी तथा प्रबुद्धजन के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।

खूब जमी एक शाम दोहाकार विजेंद्र शर्मा के नाम गई रात तक बहती रही सुरसरिता

खूब जमी एक शाम दोहाकार विजेंद्र शर्मा के नाम  गई रात तक बहती रही सुरसरिता

कुं.चन्द्रसिंह बिरकाळी सम्मान से किया सम्मानित

हनुमानगढ़, 14 नवम्बर। मरुधरा साहित्य परिषद की ओर से 13 नवम्बर कि शाम को ढिल्लों कॉलोनी,जंक्शन स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल माध्यमिक विद्यालय में देश के ख्यातनाम गजलकार एवं दोहाकार विजेंद्र शर्मा के सम्मान में 'एक शाम शब्द सारथी विजेंद्र के नामÓ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान कॉलेज के प्राचार्य और राजस्थान आर्थिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित ने की तथा आकाशवाणी सूरतगढ़ के वरिष्ठ उद्घोषक एवम् साहित्यकार राजेश चड्ढा मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण थरेजा 'बंटीÓ, गोपाल झा, दीनदयाल शर्मा वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विजेंद्र शर्मा ने अपनी सृजन यात्रा का वृतांत प्रस्तुत करते हुए गजल व दोहे के कहन व उनकी सृजनात्मक बारीकियों पर अपने विचार व्यक्त किये और अपने चुनिंदा दोहे व गजलें प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने आज के बदलते परिवेश में पति पत्नी के सम्बन्धों पर कटाक्ष करते हुए दोहा 'जग जाहिर होती नहीं, इस रिश्ते की थोथ, भीतर तो कड़वाहटें, बाहर करवा चौथÓ सुनाया तो श्रोता अपनी तालियां रोक नहीं पाए। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहां 'भले कलम दे हाथ में, या दे दे तलवार, मौला इनकी तू मगर, पैनी रखियो धार।Ó क्षेत्र में फसलों के खराब हो जाने और किसानों के वर्तमान हालत पर जब ये दोहा 'कितना हुआ किसान का, पता करो नुकसान, पटवारी के आ गई, आँखों में मुस्कानÓ सुनाया तो हॉल तालियों से गूंज उठा। भाषा पर 'उर्दू-हिंदी को मिले ऐसे ठेकेदार, जिनके घर कि आबरू, अंग्रेजी अख़बारÓ दोहा सुनाया और 'सर पर माँ का हाथ है, क्या दूँ और सबूत, मुझको लिए बगैर ही, लौट गये यमदूतÓ पर तो हर शख्स वाह-वाह करता रहा। विजेंद्र शर्मा के कविता पाठ के बाद वरिष्ठ साहित्यकार ओम पुरोहित 'कागदÓ ने दोहाकार विजेंद्र शर्मा के कृतित्व पर तथा डॉ. प्रेम धींगड़ा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कवि नरेश मेहन, अनिल जांदू, राजूसारसर राज, मनोज देपावत, हरीश हैरी, संजय शिल्प, एम.ए.राठौड़, डॉ. शीतल धूडिय़ा, राजू रामगढिय़ा, भारतेंदु सैनी, मनीष जांगिड़, विनोद यादव, जितेंद्र बठला ने कवि विजेंद्र शर्मा की सृजन यात्रा पर सिलसिलेवार विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विजेंद्र शर्मा के साहित्यिक योगदान के लिए  वर्ष 2015 का कुं.चन्द्रसिंह बिरकाळी सम्मान प्रदान किया गया। मरुधरा साहित्य परिषद की ओर से यह सम्मान प्रतिवर्ष एक साहित्यकार को दिया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान कॉलेज में प्रकृति के चितेरे कवि कु. चन्द्रसिंह बिरकाळी के नाम पर हिंदी साहित्यपीठ की स्थापना की गई है। विशिष्ठ अतिथि बालकृष्ण थरेजा ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के महाविद्यालयों के हिंदी विभागों की ओर से जिले के साहित्यकारों पर लघु शोध के साथ साथ एम फिल व पीएचडी स्तर के शोध करवाये जाने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मरुधरा साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष अनिल जांदू व सचिव नरेश मेहन ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन ओम पुरोहित 'कागदÓ ने किया ।

बाड़मेर। बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने रेल के आगे कूद की आत्महत्या

बाड़मेर। बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने रेल के आगे कूद की आत्महत्या

बाड़मेर। जसदेर तालाब के समीप एक युवक ने शनिवार को बेरोजगारी से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की शिनाख्त सांवलाराम पुत्र रामाराम गर्ग उम्र 35 साल निवासी महाबार के रूप में हुई। सदर थानांतर्गत पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम करवाया। सबइंस्पेक्टर राजेश विश्नोई मौके पर युवक के परिजनों को शिनाख्त के बाद बुलाया गया शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को किया सुपुर्द।बताया जा रहा है की युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर की आत्महत्या।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समदड़ी| आधुनिक आर्थिक अवधारणा की मजबूती का आधार"नेहरू"की समाजवादी सोच - मेघवाल

समदड़ी| आधुनिक आर्थिक अवधारणा की मजबूती का आधार"नेहरू"की समाजवादी सोच - मेघवाल

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी


समदड़ी| बदलते वैश्विक परिवेश में नेहरू जी की नीतियों की प्रासंगिकता कायम है। नेहरू जी में आजाद भारत ले शैशव काल में प्रधानमंत्री पद की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को सँभालते हुए गुटनिरपेक्ष पंचशील सिद्धांत की अवधारणा को अपनाकर देश को कृषि, उद्योग,नहरी प्रणाली,बांध,कल-कारखानो के क्षेत्र मे मजबूती के साथ खड़ा किया। आज देश मे जिस तरह का माहौल बना हुआ है,उसमे नेहरू जी की धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवादिता की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है।ये उदगार राज्य अजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवाना पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने प्रथम प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू जी की 125वीं जयंती पर समदङी में आयोजित कांग्रेसजनों की बैठक मे कही।

IMG-20151114-WA0006.jpg दिखाया जा रहा है
IMG-20151114-WA0006.jpg दिखाया जा रहा है
बैठक मे अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने भी नेहरू जी के जीवन एवं विचारो पर उदगार व्यक्त किये।इससे पूर्व कांग्रेसजनों ने नेहरु जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर पूर्व विधायक मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुँच कर मरीजो को फल वितरित किये।उन्होंने समदड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजो की कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया।मेघवाल ने बैठक के बाद जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरित किये।इस अवसर पर समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल गहलोत, पूर्व प.स. सदस्य पुरुषोत्तम सोनी,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता कानाराम जी चौधरी ,बाबूलाल जी मेघवाल,शेयर खान , कानाराम चौधरी गोलिया, एससी विभाग ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल मेघवाल,पेपाराम अजीत, वेनाराम घूसर रमेश गहलोत, एससी विभाग नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,भारत सुखाड़िया, युवा कांग्रेसद के अरुण व्यास,आशुतोष नाग,प्रशांत दवे, घेवरचंद प्रजापत,सफी खान,शंकरदास वैष्णव,संतोष जीनगर,जबराराम भील, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जहरीली जड़ी-बूटी के लड्डू खाने से परिवार के मुखिया की मौत

जहरीली जड़ी-बूटी के लड्डू खाने से परिवार के मुखिया की मौत


गोगुंदाजहरीले जड़ी -बूटियों के लड्डू खाने से एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई व पांच गंभीर रूप से अचेत हो गए। जख्मी हालत में उन्हंे गोगुंदा अस्पताल में भर्ती करने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुरण गांव निवासी लाला (50) पुत्र समीरा गरासिया के परिवार के लोग गठिया से ग्रस्ति हैं। इसका उपचार करने के लिए वह 10 नंवबर को जंगल से कोई जड़ी बूटी लेकर आया। उसके लड्डू बनाए व सभी परिवारजनों को खिला दिए। एक घंटे बाद सभी को उल्टियां होने लगी। सभी लोग अचेत हो गए। पड़ोसियों ने सरपंच नारायण पालीवाल को सूचना दी। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस से गोगुन्दा चिकित्सालय पहुंचााया। जहां लाला ने दम तोड़ दिया व उसके पुत्र मालाराम ,शंकर, पुत्री कमला मालाराम की पत्नी मीरा, उसका दो साल का बेटा लक्ष्मण को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया।

बिना जांचे परखे कर दिया जड़ी-बूटी का सेवन

आज के आधुनिक हाइटेक दौर में भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग बिना जांचे परखे ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के लिए जड़ी-बूटी का सहारा ले रहे हैं। सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास करने से लाल ने खुद की जान ले ली और पूरा परिवार अचेत अवस्था में अस्पताल में पड़ा है। एक छोटी सी नादानी ने दीपावली की खुशियों पर पानी फेर दिया। सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव होने से ग्रामीण क्षेत्र में लोग या तो सुनी-सुनाई बातों पर गौर कर अपना इलाज कर रहे हैं या नीम-हकीमों की चंगुल में फंस कर अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

चिकित्सालय विभाग पर लापरवाही का आरोप

सरंपच ने आरोप लगाया कि चिकित्सा विभाग की लापरवाही से रोगियों को पर्याप्त इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है। जहरीले लड्डुआें के खाने से जब लाला के परिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया तो समय पर प्राथमिक उपचार नहीं किया गया और न ही समय पर रेफर किया गया
। 

पहले बहन के साथ की दरिंदगी, फिर छोटे भाई की हत्या

पहले बहन के साथ की दरिंदगी, फिर छोटे भाई की हत्या


नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में शनिवार को एक ही घर में हत्या और बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने में आया है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात स्वरुप नगर इलाके की है जहां 17 साल की एक लडकी के साथ दुष्कर्म किया गया और इस दौरान घर में मौजूद उसके छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला व्यक्ति घर के लोगों का जानकार है।

पुलिस के अनुसार लडकी के साथ जिस समय दुष्कर्म की वारदात हुई उसका सात वर्षीय चचेरा भाई घर में ही सो रहा था। बहन की चीखने की आवाज सुनकर वह उठ गया और उसने फौरन मकान मालकिन को इसकी सूचना दी। वारदात के समय बच्चों के अभिभावक घर में मौजूद नहीं थे।

जब तक मकान मालकिन घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को देती तब तक बदमाश ने लडकी के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अपराधी राजू वारदात को अंजाम देने के साथ ही भाग निकला।

जांच के दौरान पता चला है कि भट्टे में काम करने वाला यह शख्स पिछले दो सप्ताह से पीडिता के घर में रह रहा था और परिवार वालों का परिचित था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फरार अपराधी की तलाश की जा रही है।

जयपुर।राजस्थान में 7 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए एजेंसियां नियुक्त



जयपुर।राजस्थान में 7 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए एजेंसियां नियुक्त


राजस्थान में बनने वाले सात मेडिकल काॅलेजो के लिये राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है। वर्ष 2018 में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के टारगेट को पूरा करने के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग ने काॅलेज निर्माण की तैयारिया पूरी कर ली है। इसके लिये तीन निर्माण एजेंसियाें को नियुक्त कर दी है। ये एजेसियां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

उधर चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से निर्माण के लिए जल्द ही बजट स्वीकृत करने का आग्रह किया है।




चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की मंशा है कि वर्ष 2018 में सात नए मेडिकल कॉलेजों में सत्र शुरू हो जाए। इसके लिए मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के मुताबिक इनके निर्माण के लिए तीन एजेंसियां तय कर दी गई हैं।

वहीं यह भी अनुमान लगाया गया है कि कॉलेज शुरू होने के तीन साल तक किस तरह से वित्तीय प्रावधान करने होंगे। जिससे कॉलेजों में स्वयं के वित्तीय संसाधन जुटाए जा सके। अधिकारियों का कहना है कि चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कॉलेजों के निर्माण कार्य के लिए बजट मांगा है।

rathod

वहीं इन जिलों के जिला अस्पतालों से इन कॉलेजों को जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर मरीजों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

एससी/एसटी छात्र जल्द करें आवेदन, हर महीने मिलेगी 4,000 रुपए की स्कॉलरशिप!

छात्र जल्द करें आवेदन, हर महीने मिलेगी 4,000 रुपए की स्कॉलरशिप!

नई दिल्ली। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि ओएनजीसी (ONGC) ने एससी/एसटी छात्रों के स्कॉलरशिप जारी की है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी जो प्रोफेशनल कोर्सेज कर रहे हैं। इसके लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप के लिए चयन किए जाने वाले हर छात्र को 4 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा। ओएनजीसी की ओर से 500 छात्रों को इस स्कॉलरशिप का लाभ देगा।

इसके लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए या मास्टर इन ज्योलॉजी के पहले साल के छात्र हैं। ऐसे छात्रों के 12वीं में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। आवेदक की उम्र सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।

इतना ही नहीं आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की कमाई 4.50 लाख सलाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 50 फीसदी स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए रिजर्व रखा गया है।