झुंझुनू।राजस्थान में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में झुंझुनू जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने हरियाणा के लुहारु से गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने छह साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर झुंझुनू लाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त बच्ची का शव हवाई पट्टी झुंझुनू के पास एक गढ्ढे में मिला और घटना की गंभीरता को देखते हुए राजकीय बीडीके अस्पताल में बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं पुलिस के अनुसंधान में आरोपी के हरियाणा में छुपे होने की जानकारी सामने आई जिस पर आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की जाकर हरियाणा रवाना की गई, आरोपी को लुहारु हरियाणा से गिरफ्तार कर टीम झुंझुनू के लिए रवाना हो चुकी है।उन्होंने बताया कि पीडि़ता के पिता छठी बमौरी थाना चन्देला जिला छतरपुर मध्यप्रदेश हाल वार्ड नं. 05 सीतसर निवासी ने थाना सदर पर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास मेरी 06 साल की लड़की गुम हो गई और शहर व आसपास के गांवो मे काफी तलाश की मगर नहीं मिली।