सोमवार, 3 अगस्त 2015

पानी के अवैध कनेक्षन हटाएं जलदाय अधिकारी: शर्मा जैसलमेर की और भी खबरे

जैसलमेर की और भी खबरे 


पानी के अवैध कनेक्षन हटाएं जलदाय अधिकारी: शर्मा

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष, कहा-बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों को कराएं ठीक
जैसलमेर, 03 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि जिले में अवैध कनेक्षनों के कारण पेयजल की समुचित आपूर्ति प्रभावित होती है, इसलिए जलदाय विभाग अवैध कनेक्षन काटने की कार्यवाही करे और साथ ही पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए ताकि वे भविष्य में इस तरह की गतिविधि नहीं करें।
कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जलदाय विभाग के एसई ओपी व्यास व एक्सईएन दिनेष पुरोहित से कहा कि वे सभी कनिष्ठ अभियंताओं के जरिए उनके इलाके में मौजूद अवैध कनेक्षन कटवाएं, ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाएं और इसकी सूचना साप्ताहिक तौर पर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा कि कई जगहों से बदबूदार, मटमैला और गंदा पानी आने की षिकायतें मिल रही हैं, इन समस्याओं का समाधान करते हुए सुनिष्चित करें कि लोगों को शुद्ध और गुणवत्ता युक्त पानी पीने के लिए मिले। उन्होंने एसई से कहा कि पानी के नमूने भी नियमित तौर पर चैक कराने की कार्यवाही करें।
उन्होंने सानिवि अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला से कहा कि वे बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को ठीक कराने के लिए आवष्यक प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। उन्होंने चांधन, मधासर आदि का जिक्र करते हुए कहा कि जो सड़क मार्ग बारिष के पानी आदि के बहाव से पूरी तरह बाधित हो जाते हैं, उनके लिए पुल आदि के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं तथा कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार करंे।
कलक्टर ने नगर परिषद व आरयूआईडीपी अधिकारियों से कहा कि वे शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को व्यवस्थित करें तथा उनका समय पर पूरा किया जाना सुनिष्चित करें क्योंकि निर्माण कार्य के चलते सड़कें आदि टूटी होने व नालियों में पानी ओवरफ्लो होने से आमजन को परेषानी हो रही है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वे शहर में साफ-सफाई कार्य को गति दें और पाॅलिथिन थैलियों का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शहर में जो सड़कें टूटी हैं, उनको बरसात के बाद ठीक कराए जाने के प्रस्ताव तैयार करें तथा जिन सड़कों में बड़े गढ्ढे आदि बने हैं, उनको तत्काल भरते हुए उन्हें मोटरेबल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में जो मकान क्षतिग्रस्त व जर्जर अवस्था में हैं, उनके मालिकों से संपर्क करते हुए उन्हें गिराने की कार्यवाही करें ताकि उनके अचानक गिरने की वजह से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि एयरफोर्स की ओर से दिए गए कचरा पात्रों को समुचित स्थानों पर लगवाएं ताकि उनका शहरवासियों को समुचित लाभ मिले। उन्होंने बरसात के दौरान अधिक से अधिक पौधरोपण करने, सिटी पार्क की व्यवस्थाओं व साफ-सफाई को दुरुस्त करने तथा योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेन के निर्देष नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने भूजल वैज्ञानिकों से कहा कि अवैध ट्यूबवैल खुदाई करते समय सीज की जाने वाली मषीनों के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराएं ताकि उन पर समुचित कार्यवाही हो सके।
कलक्टर ने सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक से कहा कि बरसात के बाद मौसमी बीमारियों की आषंका को देखते हुए बचाव के समुचित इंतजाम करें तथा मिठाइयों व खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ भी समुचित कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते अपने-अपने विभागों में संचालित नियंत्रण कक्ष को सुचारू रखें और अपने फील्ड स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। उन्होंने सानिवि एसई को बरसात के कारण हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देष दिए।
अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि वे प्रभारी सचिव की ओर से विभिन्न गांवों में किए गए भ्रमण व जनसुनवाई के दौरान सामने आए प्रकरणों का निस्तारण कर सूचित करें।
पषुपालन विभाग के उप निदेषक डाॅ हरिसिंह बारहठ ने बताया कि लूणार गांव में प्रत्येक माह 4 व 20 तारीख को पषु चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जिले में 12 पषु चिकित्सा षिविरों का आयोजन कर 2612 पषुओं का उपचार किया गया है तथा 1994 पषुओं को अंतः कृमिनाषक तथा 80 पषुओं को बाह्य कृमिनाषक दवा दी गई है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता (विद्युत) एसएल सुखाड़िया, सानिवि एक्सईएन एचसी माथुर, पीएमओ बीएल वर्मा, होमगार्ड कमांडेंट संग्राम सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
---

स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा
जैसलमेर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वाधीनता दिवस तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।
उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रताप सिंह कस्वां से कहा कि वे स्वाधीनता दिवस समारोह पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम आदि को लेकर पूरी तैयारी करें और प्रभात फेरियों के लिए रूट चार्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान पेयजल, एंबुलैंस आदि की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। कलक्टर ने ध्वजारोहण, पथ संचलन, परेड निरीक्षण, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समारोह के लिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम तैयार कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार की हड़बडी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व दिए गए हैं, वे उनका समर्पण व निष्ठा के साथ पालन करें तथा किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
उन्होंने नगर परिषद अभियंता से कहा कि वे समारोह स्थल व शहर में समुचित साफ-सफाई सुनिष्चित करें और स्टेडियम के आसपास झाड़ियां आदि कटवा दें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह गरिमामय तथा देषभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य समारोह में आवष्यक तौर पर उपस्थित रहने के लिए निर्देषित करें। उन्होंने समारोह के बाद होने वाले सद्भावना मैच के आयोजन को लेकर भी समुचित तैयारियां करने के लिए कहा।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा, सानिवि अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास, डिस्काॅम एसई एसएल सुखाड़िया, डीईईओ प्रताप सिंह कस्वां, सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक, सानिवि एक्सईएन एचसी माथुर, पीएमओ बीएल वर्मा, होमगार्ड कमांडेंट संग्राम सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक उम्मेदाराम चैधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
---
स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देश
जैसलमेर, 03 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोगों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले कार्यक्रम देशभक्ति के जज्बे से भरपूर, गरिमापूर्ण और स्तरीय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है इसलिए प्रत्येक अधिकारी सौंपे गए दायित्व को व्यक्तिगत रूचि लेकर निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि के चयन में गंभीरता रखें और कार्यक्रमों की रिहर्सल समय पर शुरू करें। स्वाधीनता दिवस को सवेरे प्रभात फेरी का आयोजन कराएं।
उन्होंने नगर परिषद अधिकारी से कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह स्थल पर की जाने वाले व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्टेडियम के आसपास सफाई व्यवस्था को ठीक करें तथा स्टेडियम की टूटी हुई दीवार को सही कराएं। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर क्रिकेट व वाॅलीबाॅल के सद्भावना मैच आयोजित करने की बात भी कही। प्रशंसा पत्र के लिए अपने स्तर पर आवेदनों की तथ्यात्मक जांच के बाद ही किसी कार्मिक की सिफारिश करें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए गठित सभी समितियों की बैठक दो अगस्त से पूर्व कर ली जाए तथा 3 अगस्त को इस संबंध में पुनः समीक्षा की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने 15 अगस्त को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः 05 बजे ध्वजारोहण किया जाकर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया जाएगा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विषिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों व व्यक्तियों का सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम संचालन, पेयजल व्यवस्था, माइक व्यवस्था, निमंत्रण, प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिंडोर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी व्यास, सानिवि के अधीक्षण अभियंता सीएस कल्ला, अधिशाषी अभियंता हरीश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नायक, पशुपालन विभाग के डाॅ हरिसिंह बारहठ सहित विभिन्न विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
---
राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवको के साक्षात्कार 07 अगस्त को


जैसलमेर, 03 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देषानुसार जिले के लिये चयनित किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवको के साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा 07 अगस्त 2015 को नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर कार्यालय में प्रातः 11ः00 बजे से लिये जावेगे।
यह जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोषी ने बताया कि जिन आवेदको ने उक्त पद के लिए आवेदन किये है, वे अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा, शैक्षिणक व अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों सहित 07 अगस्त को निष्चित समय पर अपनी उपस्थिति देवें। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आषार्थियो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य भत्ता देय नहीं होगा। ---
अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान जिला शाखा बाडमेर द्वारा वर्ष 1991 में राज्य सरकार द्वारा विलोपित किये गये किसान पुजारी के नाम पुनः राजस्व रिकार्ड में खातेदारी में दर्ज करवाने बाबत् दिनांक 03.08.2015 को माननीया मुख्यमंत्री महोदया के नाम से श्रीमान् अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर को बाडमेर जिलाध्यक्ष सीपी रामावत द्वारा ज्ञापन सोप कर राज्य सरकार द्वारा विलोपित किये गये किसान पुजारी के नाम पुनः राजस्व रिकार्ड में खातेदारी में दर्ज करवाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें योगेश रामावत, गजेन्द्र रामावत, गोपाल वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, संदीप रामावत, जितेन्द्र रामावत, अश्वीनी रामावत एवं किशन रामावत उपस्थित हुए।

जैसलमेर।विश्व हिन्दू परिषद् स्वर्ण जयन्ति वर्ष के अवसर पर गौ शाला में वृक्षारोपण व श्रमदान

जैसलमेर।विश्व हिन्दू परिषद् स्वर्ण जयन्ति वर्ष के अवसर पर गौ शाला में वृक्षारोपण व श्रमदान


जैसलमेर। विष्व हिन्दू परिषद् गौ रक्षा व वि.हि.प.सेवा विभाग के कार्यक्र्रर्ताओं द्वारा स्थानिय श्री तुलसी गौसंवर्धन एवं गौ शाला में श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया।
वि.हि.प. गौ सेवा जिला प्रमुख महेष शर्मा ने बताया कि स्थानीय तुलसी गौ शाला में बरसात के कारण दलदल हो गया था,जिससे गौ वंष के लिए रोगग्रस्त होने कि आषंका हो गयी थी।गौ शाला प्रबन्धक मानव व्यास से हुई चर्चा के पश्चात् विष्व हिन्दू परिषद् के गौ रक्षा कार्यक्र्रर्ताओं ने गौ सेवा का संकल्प लेते हुए श्रमदान किया।
इस अवसर पर गौ सेवा विभाग प्रमुख ताराचंद जोषी,वि.हि.प. जिलाध्यक्ष अनोपसिंह पिथला,जिला मंत्री पवन वैष्णव,जिला कोषाध्यक्ष चेतन पुरोहित,जिला सेवा प्रमुख रणजीत व्यास,बजरंग दल जिला सहसयोजंक लक्की आर्चाय,जिला अखाड़ा सह प्रमुख पीनू महाराज एवं गौ रक्षक जैसल जी प्रजापत,राजेन्द्र सिंह राजगठ़,कपिल शारदा,तरुण जैन,उत्तम जैन,बालकिषन थानवी,चैधसिंह,विकास केवलिया,कुन्दन सिंह सोठा,प्रेम सिंह,नारायण सिंह,संदीप शर्मा,विकास व्यास,रत्न पुरोहित,सवाई माली व अन्य ने श्रमदान किया।

बाडमेर,जल भराव वाले स्थानों से दूर रहने को निषेधाज्ञा जारी



बाडमेर,जल भराव वाले स्थानों से  दूर रहने को निषेधाज्ञा जारी

बाडमेर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर लूणी नदी के फिसलन भरे किनारे, बाधों, एनीकटों पर जलभराव देखने, पिकनिक मनाने व ऐसे पानी में नहाने, तैरने तथा वाहन चालकों को सडक मार्ग पर जहां भी रपट पर नदी चलती है वहां चलती नदी में जल में रपट पर वाहन गुजारने का प्रयास न करने के आदेश जारी किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट शर्मा ने बताया कि बाडमेर जिले व इसके पडौसी जिलों में वर्षा होने के कारण लूणी नदी, बाधों व एनीकटों में पानी का जल स्तर बढ जाने के कारण जनहानि होने की पूर्ण आशंका है। ग्राम समदडी में लूणी नदी में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है। लूणी नदी, बाधों व एनीकटों के फिसलन भरे तट पर आम जन का विचरण करना व बारिश के दौरान सडक मार्गो पर जहां रपट चलती है वहां चलते पानी मे से वाहनों का गुजरना संवेदनशील हो गयंा है।

उन्होने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर आम जन साधारण को आदेशित किया है कि वे लूणी नदी के फिसलन भरे किनारे, बाधों, एनीकटों पर जल भराव देखने, पिकनिक मनाने व ऐसे पानी में नहाने, तैरने न जाये एवं वाहन चालकों को आदेशित किया है कि वे सडक मार्ग पर जहां भी रपट पर नदी चलती है वहां चलती नदी के जल में रपट पर वाहन गुजारने का प्रयास न करें। उक्त आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्ड भुगतना पड सकता है।

-0-

वेबसाईट सूचनाएं अपडेट करने के निर्देश

बाडमेर, 3 अगस्त। समस्त विभागों को जिले की वेबसाईट के कन्टेट को 4 अगस्त तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि सूचना प्रोद्यौबिकी एवं संचार विभाग जयपुर द्वारा राजस्थान वेब पोर्टल (स्टेट पोर्टल) बनाई गई है जिसमें समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विभागेों की सूचनाएं अपडेट किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं संकलित कर क्स्व्ण्क्व्प्ज्ण्ठ।त्डम्त्/त्।श्र।ैज्भ्।छण्ळव्टण्प्छ पर ई मेल करने के साथ ही हार्ड कोपी भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होने बताया कि शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के द्वारा जिले की वेबसाईड के निरीक्षण के दौरान कुछ विभागों से संबंधित सूचना के कन्टेट खाली/अपूर्ण पाए गए है। उन्होने समस्त विभागों के कन्टेट 4 अगस्त तक अपडेट करवाते हुए सूचनाएं ई मेल के जरिये भिजवाने के निर्देश दिए है।

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे
पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रविवार रात हुए एक हमले में बाल-बाल बचे। वे अपनी फैमिली के साथ मुरी से इस्लामाबाद लौट रहे थे। तभी एक कार ने उनके काफिले को ओवरटेक किया। इसके बाद पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी। हालांकि प्रधानमंत्री नवाज और कार पर सवार अन्य लोग एकदम सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘सुरक्षाकर्मियों ने उस कार को रुकवाया।

पता चला कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट थी। उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा अधिकारी संदिग्ध कार चालक से पूछताछ कर रहे हैं।’ पुलिस और सुरक्षा अफसरों को इसके पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी का हाथ नजर आ रहा है। इस संगठन के सरगना मलिक इसहाक को कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। मिली जानकारी के मुताबिक काफिले में घुसी कार का नंबर फर्जी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

जैसलमेर के पूर्व महारावल ने होटलियर्स के साथ की बैठक, शहर के मुद्दों पर चर्चा

जैसलमेर के पूर्व महारावल ने होटलियर्स के साथ की बैठक, शहर के मुद्दों पर चर्चा 
 जैसलमेर
विश्वपटल पर उभर रही स्वर्णनगरी के पर्यटन स्थलों पर अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व महारावल बृजराजसिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए होटल संचालकों से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। रविवार को शहर के सभी होटलियर्स की बैठक में सिंह ने कहा कि जैसलमेर की जो दुर्दशा हो रही है वह सहन करने के लायक नहीं है।
शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। शहर में अतिक्रमणों की भरमार है। इसके चलते शहर का मूलस्वरूप बिगड़ रहा है। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पर्यटन व्यवसायियों को आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी संगठनों को एकजुट होने की जरूरत है ताकि जिले के सभी विभागों से समस्याओं का आसानी से समाधान करवाया जा सके।

सम के धोरों की उपेक्षा 
उन्होंनेकहा कि ड्यूंस के नाम से जो पर्यटक जैसलमेर आते हैं उन्हें वहां जाने पर निराशा हाथ लगती है। ड्यूंस की दशा पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। सम के मखमली लहरदार धोरे अब नजर नहीं रहे हैं। केमल एसोसिएशन रिसोर्ट एसोसिएशन के साथ पर्यटन से जुड़े संगठनों को इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
दुर्गमें लगे सोलर लाइटें
सोनारदुर्ग में सोलर एलईडी लाइटें लगाए जाने की जरूरत बताई गई ताकि लम्बे समय तक कम खर्च में सोनार चमकता रहे। दिलीपसिंह ने सुझाव दिया कि दुर्ग में आने जाने के समय में बदलाव की जरूरत है, दुर्ग में जाने वाले सैलानियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। दुर्ग के पीछे से सीढ़ियां बनाकर रास्ता बनाने की आवश्यकता जताई।
इनमुद्दों पर विचार विमर्श
शहरकी अन्य समस्याएं जैसे बिजली के लटकते तारों से छुटकारा पाने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग, शहर में रोजाना दो बार सफाई करवाने, लपकों पर सख्ती से लगाम कसने तथा जैसलमेर की छवि को और अधिक सुंदर बनाने के लिए पर्यटन से जुड़े संगठन योजना बनाकर काम करे।

रविवार, 2 अगस्त 2015

मोसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सघन दोरा :- डॉ बिस्ट



मोसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सघन दोरा :- डॉ बिस्ट




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

रविवार को कार्यक्षेत्र में ओचक निरिक्षण किया, प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र कोरना में दवा केन्द्र का निरिक्षण किया गया एवं दवाइयों की

उपलब्धता सही पाई गई, मलेरिया से संबंधित टेमिफोस क्लोरोक्विन टेबलेट एवं

ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता एवं सब सेंटर हेतु मेडिकल किट तेयार करवाये

गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए | पिएचसी मण्डली का निरिक्षण किया,

दवाइयों की आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर इन्डेन भेजने के लिए आवश्यक

दिशा निर्देश दिए गए | पिएचसी सिमरखिया जो की हाल ही में पंचायत के भवन

में चल रहा है को दवाइयों के आवश्यकता हेतु ऑफ़ लाईन डिमांड करने के लिए

निर्देश दिए | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा में दवाइयों की स्टोक

की जानकारी ली गई और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर समय से दवाइया उपलब्ध

कराने के लिए बताया | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु एवं कवास का

निरिक्षण कर दवाइयों एवं मलेरिया से संबंधित सप्लाई जिसमे टेमिफोस

क्लोरोक्विन टेबलेट एवं ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता एवं अन्य गतिविधियों

में रेपिड रेस्पोंस टीम द्वारा मोनिटरिंग करने एवं देनिक रिपोर्ट करने के

लिए निर्देशित किया |










मलेरिया रोकथाम हेतु शहर में किया फोगिंग:- डॉ सुनील कुमार बिस्ट




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

बताया की जिले में हुई बारिश के कारण एकत्रित हुये पानी में मलेरिया एवं

डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाड़मेर शहर में फोगिंग

शुरू किया गया है | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की फोगिंग

शहर के न्यायिक कोलोनी, पुलिस लाईन रोड, राय कोलोनी रोड एवं विश्व कर्मा

सर्किल तक किया गया | डॉ मुकेश गर्ग ने बताया की जिला स्तरीय टीम द्वारा

बलदेव नगर में पानी के भराव क्षेत्र में एम्एलओ एवं साफ पानी के टांको

में टेमिफोस डाला गया |

जयपुर।शिक्षा विभाग: पहले ज्वाइन करो, फिर होगा परिवेदना पर विचार



जयपुर।शिक्षा विभाग: पहले ज्वाइन करो, फिर होगा परिवेदना पर विचार

शिक्षा विभाग ने स्थानान्तरण, सीधी भर्ती और पदोन्नति के संबंध में कार्मिकों से परिवेदनाएं मांगी हैं। कार्मिक 10 अगस्त तक डीईओ कार्यालय में अपनी परिवेदना दे सकेंगे।



लेकिन विभाग ने ये भी साफ़ कर दिया है कि कार्मिक को परिवेदना के साथ ज्वाइनिंग का प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक होगा।



शिक्षा विभाग ने प्रमोशन, नवनियुक्ति और स्थानांतरण आदेश में सामने आई विसंंगतियों पर कार्मिकों से 10 अगस्त तक परीवेदनाएं मांगी है।







उन्हीं कार्मिकों की परिवेदनाओं पर विचार किया जाएगा जो विभागीय आदेशों के अनुसार पहले कार्यग्रहण कर लेंगे।







कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति में परिवेदनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए कार्मिकों को अपनी परिवेदना के साथ ही तबादले, प्रमोशन और नव नियुक्ति के बाद नए कार्य स्थल पर ज्वाइन कर लेने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एेसा करने पर ही परिवेदना पर विचार किया जाएगा।

पर्यटक थाना पुलिस की लपकों पर कार्रवाई , 57 गिरप्तार

पर्यटक थाना पुलिस की लपकों पर कार्रवाई , 57 गिरप्तार


जयपुर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पर्यटक थाना पुलिस ने मनचलो पर कार्यवाई करते हुए करीब 57 लपकों को गिरफ्तार किया है । कमिश्नरेट ने लपकों की धरपकड अभियान के तहत जयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर कार्रवाई के दौरान इन लपको को गिरप्तार किया है । इन लपकों मे ज्यादातर युवकों ने पहली बार किसी पर्यटक के साथ फ्रोड किया है जिनको पुछताछ कर कोर्ट में पेश कर दिया ।

पुलिस के अनुसार इन लपकों का जयपुर के कई शोरुम और हेंडीक्राफ्ट शॉप्स से कमिशन बंधा हुआ है जिसकी बेस पर ये आने वाले पर्यटको को अपना निशाना बनाते है ।

मामले मे एसापी मानकचौक आलोक शर्मा ने थानाधिकारी सत्यपाल सिंह के निर्देशन में शहर के पर्यटक इलाकों से लपको को पकडने के लिए टीम बनाई हुई है । पर्यटक थानाधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि शहर के कई पर्यटक स्थलों पर कार्यवाई के दौरान इन लपकों को गिरफ्तार किया है । इनमें से अधिकतर लपके पहली बार गिरफ्तार किये गए है ।

थानाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बेसिकली लपके किसी भी पर्यटक स्थल पर गाईड के रुप में पर्यटक को अपने झांसे में लेते है फिर उन्हे जयपुर शहर के हैरिटेज की विजिट करवाने के नाम पर अपने कमिशन बेस शोरूम और हेंडीक्राफ्ट शॉप पर ले जाते है जंहा से ये लपके पर्यटकों को खरीददारी करवाते है और अपना मोटा पैसा वसूलते है ।

सत्यपाल सिंह ने बताया कि शहर की विजिट करवाने के नाम पर पर्यटकों को अपनी पहचान उजागर होने के भय से हैरिटेज की विजिट नही करवाते और आधे रास्ते में छोडकर भाग जाते है ।

सत्यपाल सिंह ने बताया कि लपकों की गिरफ्तारी के बाद इनको संबंधित कोर्ट में पेश किया जाता है जंहा लपकों के लिए अलग अलग प्रावधान है । पहली बार गिरफ्तार होने वाले लपके के लिए पुलिस कस्टडी और तीन हजार रुपए तक का जुर्माना है ।

इसके बाद दुसरी बार गिरफ्तार होने पर तीन साल तक की जैल और तीस हजार रुपए तक का जुर्माना है । तीसरी बार जो लपके पुलिस गिरफ्तार करती है उनके लिए सात साल का कारावास और एक लाख रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है ।

सीएम को करारा झटका, झालावाड़ भाजपा नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

सीएम को करारा झटका, झालावाड़ भाजपा नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले सियासी हलचलों का दौर तेज़ हो गया है। सालों से एक राजनितिक दाल के साथ जुड़े रहने वाले नेता कार्यकर्ता नाराज़ होकर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।



ख़ास तौर से प्रदेश कांग्रेस में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं के शामिल होने की खबरें मिल रही हैं। हाल ही में बसपा के कई नेता-कार्यकर्ता कांग्रेस के कुनबे में शामिल हुए थे।



अब झालावाड़ भाजपा नगर परिषद की सभापति उषा यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पीसीसी में रविवार को हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उषा यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत किया।







एक ही दिन में कांग्रेस के साथ जुड़ने वालों की फहरिस्त में कोटा संभाग में यादव समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उर्फ कालू भी शामिल रहे।



इनके अलावा वीरेन्द्र सिंह झाला का पूर्व में किया गया निलम्बन रद्द करते हुए उन्हें भी पुन: पार्टी में शामिल कर लिया गया।



सीएम राजे को करारा झटका

झालावाड़ भाजपा नगर परिषद की सभापति उषा यादव का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के साथ-साथ सीएम वसुंधरा राजे के लिए भी करारे झटके के तौर पर देखा जा रहा है।



दरअसल, झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है। वहीँ, झालावाड़ ही उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है। ऐसे में उषा यादव के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस गद-गद महसूस कर रही है।

थार एक्सप्रेस में सोना लेकर आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोना बरामद

थार एक्सप्रेस में सोना लेकर आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोना बरामद



पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर लौटी थार एक्सप्रेस में दो पाकिस्तानी महिलाओं से कस्टम विभाग ने 240 ग्राम अवैध सोना पकड़ा। यह सोना चूडि़यां व कड़े बनाकर लाया गया था।
इस बारे में महिलाओं से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बहादूर सिंह ने बताया कि शनिवार को थार एक्सप्रेस मुनावाब रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों की तलाशी ली गई। इस दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोने की चूडि़यां बरामद की, यह सोना अवैध था। महिलाओं के अन्य सामान की भी तलाशी ली गई। कस्टम विभाग का कहना है कि थार एक्सप्रेस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पन्द्रह दिन में दूसरी कार्रवाई
कस्टम की ओर से पिछले पन्द्रह दिन में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्री से सोना पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। गत 18 जुलाई को भी कस्टम ने पाकिस्तान से आई एक महिला से 120 ग्राम सोना पकड़ा था।

पाकिस्तान ने रिहा किए 163 भारतीय मछुआरे



पाकिस्तान ने रिहा किए 163 भारतीय मछुआरे

पाकिस्तान ने रविवार को 163 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है. एक अधिकारी के मुताबिक, जिन लोगों को रिहा किया गया है, उनमें 11 साल का एक बच्चा और 162 लोग शामिल हैं.रूस में हाल ही में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच पहली अच्छी पहल हुई है. रिहा किए गए लोगों को वाघा-अटारी बार्डर पर ले जाया जा रहा है और फिर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

'रूस में मुलाकात का है नतीजा'

अधिकारी ने बताया कि रूस के उफा में पिछले महीने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात के बाद सद्भावना के दौरान इन लोगों को रिहा किया गया है, दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी हिरासत में बंद एक दूसरे देश के मछुआरों को 15 दिनों में रिहा करने का निर्णय लिया था. यह दोनों देशों के बीच एक बड़ा मानवीय मुद्दा है.




पाक जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद

दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गई सूची के मुताबिक, पाकिस्तानी जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद हैं जबकि भारतीय जेलों में 27 पाकिस्तानी मछुआरे हैं.








कोणार्क कोर ने बाढ़ग्रस्त रेलवे ट्रेक किये दुरुस्त

कोणार्क कोर ने बाढ़ग्रस्त रेलवे ट्रेक  किये दुरुस्त 





भारी बारिष के दौरान मिट्टी के कटाव के कारण धानेरा एवं रामसन स्टेषनों के बीच की रेलवे लाइन छतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण से जोधपुर - भुज रेलवे स्टेषनों के बीच में 12 पैसेन्जर ट्रªेनें और 45 मालगाडियाॅं फंसी हुई थी।Based on request from Railways and civil administration after an emergency meeting with Railway officials,  सतर्क एवं जनसहयोगी कोणार्क कोर ने अपने इंजीनियर टास्क फोर्स, जोधपुर और उदयपुर से राहत कार्य के लिए धानेरा व रामसन के पास लगाया। इस टीम में तकरीबन 35 सदस्य और दो डोजर एवं भारी इंजीनियरिंग का सामग्री राहत कार्य में रेलवे के साथ जुड़ी हुई है। दुरस्थ गावों की जीवन रेखा कहलाने वाली रेल सेवा को कोणार्कं कोर कम से कम समय में इस विषाल राहत कार्य के द्वारा रेल यातायात को पुनः प्रारम्भ करने के लिए प्रतिबन्ध है।

मोदी सरकार ने पोर्न वेबसाइट्स पर लगाया बैन? #पोर्न_बैन पर यूजर्स का फूटा गुस्सा

मोदी सरकार ने पोर्न वेबसाइट्स पर लगाया बैन? #पोर्न_बैन पर यूजर्स का फूटा गुस्सा 
नई दिल्ली।
सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि क्या मोदी सरकार ने चुपचाप देश में पोर्न वेबसाइटों पर बैन लगाना शुरू कर दिया है दरअसल शनिवार से कुछ पोर्न वेबसाइट्स को खोलने पर एक लाइन दिखाई दे रही है, जिसमें लिखा है, 'इस साइट को सक्षम प्राधिकारी के निर्देश के मुताबिक ब्लॉक कर दिया गया है।' इसके बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा सामने आया। हालांकि कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पर पोर्न साइट्स बैन नहीं है।







#पोर्न_बैन और #PornBan टॉप ट्रेंडिंग में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन से इनकरा के बावजूद पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाना शुरू कर दिया है। यूजर्स के इस मुद्दे पर अपना विरोध कुछ ऐसे जाहिर किया कि #पोर्न_बैन और #PornBan ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है।





इन नेटवर्क्स पर नहीं हो रहा एक्सेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स का कहना है कि बीएसएनल, एमटीएनएल और ऐसे दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने 13 पोर्न वेबसाइट्स में से 11 पर बैन लगा दिया है। वेबसाइट्स को एक्सेस करने पर The site has been blocked as per the instructions of Competent Authority लिखकर आ रहा है। हालांकि एयरटेल, रिलायंस, वोडाफो जैसे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर इस तरह का कोई बैन नहीं लगाया गया है।







सुप्रीम कोर्ट का बैन लगाने से इनकार

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाने से इनकार कर दिया था। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा था कि आप किसी को कमरे के भीतर पोर्न देखने से कैसे रोक सकते हैं? यह संविधान के आर्टिकल 21 (व्यक्तिगत स्वतंत्रता) का उल्लंघन है।



ये साइट्स बैन



- पॉर्नहब

- बेजर्स

- रेडट्यूब

- बैंग ब्रदर्स



इनके अलावा और भी कई साइट्स है, जिन पर बैन लगाया है।



चप्पलों से की थी पति की पिटाई, अब दर्ज कराया एसपी MLA ने केस







संभल।चप्पलों से की थी पति की पिटाई, अब दर्ज कराया एसपी MLA ने केस

उत्तर प्रदेश में चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक लक्ष्मी गौतम ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अपने पति दिलीप वैष्णव के खिलाफ स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है।



विधायक ने अदालत में गुहार लगायी है कि मामले की सुनवाई दौरान उसे पति द्वारा हर महीने 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करायी जाए जबकि उसके शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ के एवज में पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिलाया जाए।



पति पर लगाया दूसरी शादी का आरोप

गौतम ने आरोप लगाया कि उसके पति बुलंदशहर की एक महिला के साथ पहले ही विवाह कर चुके हैं मगर यह सच्चाई उन्होने उससे छिपायी। वैष्णव की पहली पत्नी से 17 साल का बेटा भी है। विधायक ने कहा कि पति उनका एक मकान हड़पना चाहते हैं, जो उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर खरीदा है। सपा विधायक ने अपने पति के खिलाफ हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 के तहत तलाक की अर्जी भी अदालत में दाखिल कर रखी है।



2005 में की थी लव मैरिज

विधायक के वकील जफर अली ने कहा कि जब दिलीप को तलाक की अर्जी के बारे में पता चला तो उसने सपा कार्यकर्ता मुकुल अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करा दिया। विधायक गौतम और वैष्णव बदायूं के एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे और दोनों ने 2005 में प्रेम विवाह किया था। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र सात साल और तीन साल है।



प्रेमी से शादी करने की है चर्चा

एसपी विधायक लक्ष्मी गौतम अक्सर विवादों में रहती है। बीते दिनों कहा जा रहा था कि सपा विधायक अपने पति से तलाक लेने के बाद अपने प्रेमी मुकुल अग्रवाल से शादी करेंगी। लंबे समय से विधायक और उनके पति के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं।



पति को सरेआम चप्पल से पीटा

प्राइमरी टीचर से विधायक बनी लक्ष्मी गौतम ने नवंबर 2013 में अपने पति दिलीप वैष्णव की सरेआम चप्पलों से पिटाई की थी। पति से अलग रह रहीं विधायक और उनके पति में टकराव की ताजा वजह एक प्रॉपर्टी बनी थी। लक्ष्मी समर्थकों के साथ चंदौसी में पति के आवास पर पहुंचीं और घर के एक हिस्से में ताला जड़ दिया। इसके बाद दोनों में संघर्ष हुआ। इस दौरान लक्ष्मी ने अपने पति की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया।

इंजन के आगे कूदी महिला निकली रेलवे के पथ निरीक्षक की पत्नी

इंजन के आगे कूदी महिला निकली रेलवे के पथ निरीक्षक की पत्नी

बारां. छबड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बीना-कोटा यात्री ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाली महिला की रविवार को शिनाख्त हो गई। मृतका छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात पथ निरीक्षक राजीव निराला की पत्नी थी।

यह परिवार बिहार के जहानाबाद का निवासी है। कई वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया एवं मामले की जांच शुरू की है। शनिवार शाम को प्लेटफार्म पर वह इंजन के आगे कूद गई थी, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया था।