मुजफ्फरनगर नागिन ने लिया नाग को मारने का बदला, किशोर को डसा
मुजफ्फरनगर के चरथावल में नाग को मारने का बदला नागिन ने लिया और एक किशोर को मौत की नींद सुला दिया। नागिन ने 15 साल के किशोर को ऐसा डसा कि कोई दवा काम ना आई और परिजनों ने उसे हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।
दरअसल, बीते दिनों यहां के रोहणी हरजीपुर गांव में सलीम के घर में नाग-नागिन का एक जोड़ा घुस आया था। इस पर सलीम और बाकी घरवाले लाठियां लेकर दोनों पर टूट पड़े। नागिन तो कहीं छिप गई, लेकिन परिवार के सदस्यों ने नाग की पीट-पीटकर जान ले ली।
इसके बाद किसी ने नागिन को ढूंढने की कोशिश नहीं की। नाग को मारने के बाद पूरा परिवार चैन से रहने लगा, लेकिन बीते सोमवार को सलीम का 15 साल का बेटा जावेद सोया हुआ था। तभी नागिन ने आकर उसे डंस लिया। जावेद जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जब घरवाले उसके पास पहुंचे, तो नागिन वहां से जा चुकी थी, और जावेद बेहोश होने लगा था।जावेद के परिजन फौरन उसे ओझा और डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन कोई उसकी जान नहीं बचा सका और उसकी मौत हो गई। जावेद के घरवालों के मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि नाग को जिस वक्त मारा जा रहा था, उस वक्त नागिन घर में ही कहीं छिपी हुई थी।बेटे की मौत के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी दहशत में आ गए। जावेद की मौत और नागिन के इंतकाम के डर से सभी की नींद गायब थी। ऐसे में गांववालों की मदद से परिवार ने काफी मशक्कत के बाद नागिन को खोज निकाला और उसको भी मार डाला।जावेद के घरवालों ने सुना था कि नाग की मौत का बदला नागिन जरूर लेती है और उनके परिवार ने इस बात को सच होते देख लिया।