सोमवार, 13 जुलाई 2015

नई दिल्ली पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन होगा पुलिस वेरीफिकेशन, घटेगी समयावधि



नई दिल्ली पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन होगा पुलिस वेरीफिकेशन, घटेगी समयावधि


पासपोर्ट बनवाने के लिए कराया जाना पुलिस वेरीफिकेशन ऑन लाइन करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इसकी समयावधि भी 20 दिन से घटाकर 1 हफ्ते किए जाने की योजना है। ऑनलाइन व्यवस्था के नवंबर तक अमल में आ जाने की संभावना जताई गई है।सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय पुलिस अधीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों को यह अधिकार देने जा रहा है। इसके लिए उन्हें नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, आधार, मतदाता पहचान पत्र और अपराध के पता लगाने वाले नेटवर्क सिस्टम के आंकड़े सुलभ कराए जाएंगे, जिससे उन्हें ऑनलाइन चेकिंग में परेशानी न आए और वे आवेदक की पहचान, पते और आपराधिक रिकॉर्ट की पुष्टि कर सकें।एक अधिकारी के अनुसार तत्काल पासपोर्ट चाहने वालों, नवीनीकरण कराने वालों और नीले पासपोर्ट (जो सरकारी अधिकारियों को जारी किए जाते हैं) के मामले में आवेदन मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें