सोमवार, 13 जुलाई 2015

foto art ...ये दिलक्श तस्वीरें मन मोह लेंगी आपका!



क्लैगनफर्ट लैंडः ऑस्ट्रिया के क्लैगनफर्ट लैंड शहर में वर्ल्ड बॉडी पेंटिंग फेस्टिवल हुआ, जिसमें 45 देशों के आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। यह फेस्टिवल 3 दिन तक मनाया गया। 
पिछले 18 सालों से जारी यह फेस्टिवल दुनियाभर के आर्टिस्ट्स को अपना काम दिखाने का मौका देता है। इसमें आर्टिस्ट इंसान के शरीर का इस्तेमाल एक कैनवास की तरह करते हैं और उस पर रंगों के जरिए तरह-तरह की डिजाइन बनाते हैं। ये पेंटिंग्स नेचर या फैंटेसी वर्ल्ड किसी से भी प्रभावित हो सकती हैं।


इस साल आर्टिस्ट्स को 'गेम्स पीपुल प्ले', 'सुरियलिज्म- रिशेप योर रियलिटी' और 'फेटिश कोचर' की थीम पर परफॉर्म करना था। आर्टिस्ट मॉडल्स को अलग-अलग लुक देते हैं। कई बार वो इसके लिए ज्वैलरी और तरह-तरह की एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल करते हैं। 7 सदस्यों की एक जूरी इनके काम और आइडिया को परखने के लिए बनाई गई थी। इस साल न्यूजीलैंड की आर्टिस्ट सोफिया ब्यू अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चैम्पियन चुनी गई हैं।









इस फेस्टिवल में दुनियाभर से तकरीबन 33 हजार लोग पहुंचते हैं। फेस्टिवल के दौरान बॉडी पेंटिंग से जुड़ी वर्कशॉप और लेक्चर भी रखा जाता है, ताकि कला को और बेहतर ढंग से समझा जा सके। फेस्टिवल में म्यूजिक, फैशन शो, कॉन्टेस्ट और प्रदर्शनी तक सब कुछ शामिल होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें