रविवार, 12 जुलाई 2015

जयपुर शिक्षा विभाग के तबादला कैम्प में मारपीट,कर्मचारियो ने किया कार्यबहिष्कार



जयपुर   शिक्षा विभाग के तबादला कैम्प में मारपीट,कर्मचारियो ने किया कार्यबहिष्कार
शिक्षा विभाग में चल रहा तबादलों आैर समानीकरण का कार्य में आैर देरी हो सकती है। पिछले करीब दो माह से इस काम में लगे कर्मचारियों ने शिक्षा राज्य मंत्री के स्टाफ के दो लोगों पर दुव्यर्वहार आैर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को कार्य बहिष्कार कर दिया।नाराज निदेशालय कार्मिकों ने शहर के झालाना डूंगरी स्थित पाठ्य पुस्तक मण्डल भवन में शिक्षा राज्यमंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज कर्मिकों ने शिक्षा राज्यमंत्री के निजी स्टाफ के कर्मचारी राजीव जैन और नंदलाल सैनी पर गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है।


बाडाबंदी का भी लगाया आरोप

इस घटना के विरोध में कर्मचारी पाठ्य पुस्तक मण्डल भवन से बाहर निकल आए और जमकर नाराजगी जतार्इ। साथ ही इन्होनें आरोप लगाया कि पिछले 60 दिनों से तबादला प्रक्रिया के चलते इनकी बाड़ाबंदी की गई है। इन्हे सिर्फ दो बार घर जाने दिया गया है। यहां उनके परिवार से किसी के भी मिलने आऩे पर मिलने नहीं दिया जाता साथ ही कर्मचारियों को फोन रखने की अनुमति नहीं होने से वे किसी तरह से अपने परिजनों से सम्पर्क में भी नहीं कर सकते।

निलम्बन की मांग

साथ ही पाठ्यपुस्तक मण्डल में सुविधाओं को कमी को लेकर भी कर्मचारियो ने रोष जताया। नाराज कर्मचारियो ने घटना के विरोध में धरना देने का एेलान करते हुए राजीव जैन और नंदलाल सैनी के निलम्बन की मांग की है। और मांगे नंही माने जाने तक कार्यबहिष्कार की घोषणा की है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए लगाए इस कैम्प में सभी मण्डलों और निदेशालयों से आए हुए कर्मिक आए हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें