मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं
महाराष्ट्र सरकार के गृह और कानून एवं न्याय विभागों के पास 28 सितंबर 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान खान से जुड़ी कोई सूचना नहीं है।
यह जानकारी एक आरटीआई कार्यकर्ता मंसूर दारवेश ने दी है। उन्होंने बताया कि उनकी आरटीआई के जवाब में पता चला है कि 21 जून, 2012 को दक्षिण मुंबई में राज्य सरकार के मुख्यालय में लगी भीषण आग में फाइलें जल गईं।
दारवेश ने बताया कि उन्होंने एक आरटीआई के तहत सरकार से पूछा था कि हिट एंड रन केस को लडऩे के लिए कितने परामर्शदाता, वकील, सरकारी वकील, कानूनी सलाहकार आदी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने इस केस में अब तक हुए सरकारी खर्चे के बारे में भी जानकारी मांगी थी।
इसके जवाब में सरकार ने कहा कि केस से जुड़े दस्तावेज आग में जल गए हैं इसलिए इससे जुड़ी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।
दारवेश ने कहा कि रोचक बात यह है कि सरकारी अधिकारियों ने उन फाइलों को दोबारा से तैयार करने का वादा किया था लेकिन अब तक वे ऐसा नहीं कर पाए हैं।