गुरुवार, 28 मई 2015

मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं



मुंबई।हिट एंड रन केस: आरटीआई से खुलासा, सलमान से जुड़ी फाइलें जलीं


महाराष्ट्र सरकार के गृह और कानून एवं न्याय विभागों के पास 28 सितंबर 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान खान से जुड़ी कोई सूचना नहीं है।

यह जानकारी एक आरटीआई कार्यकर्ता मंसूर दारवेश ने दी है। उन्होंने बताया कि उनकी आरटीआई के जवाब में पता चला है कि 21 जून, 2012 को दक्षिण मुंबई में राज्य सरकार के मुख्यालय में लगी भीषण आग में फाइलें जल गईं।

दारवेश ने बताया कि उन्होंने एक आरटीआई के तहत सरकार से पूछा था कि हिट एंड रन केस को लडऩे के लिए कितने परामर्शदाता, वकील, सरकारी वकील, कानूनी सलाहकार आदी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने इस केस में अब तक हुए सरकारी खर्चे के बारे में भी जानकारी मांगी थी।

इसके जवाब में सरकार ने कहा कि केस से जुड़े दस्तावेज आग में जल गए हैं इसलिए इससे जुड़ी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है।

दारवेश ने कहा कि रोचक बात यह है कि सरकारी अधिकारियों ने उन फाइलों को दोबारा से तैयार करने का वादा किया था लेकिन अब तक वे ऐसा नहीं कर पाए हैं।

भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना



भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: सरकार से वार्ता के लिए बैंसला जयपुर रवाना


गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुरुवार को सवेरे सरकार से वार्ता के लिए बयाना से जयपुर के लिए रवाना हो गए। बैंसला करीब 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। गुर्जरों की सरकार के साथ ये चौथे दौर की वार्ता होगी। इससे पहले तीन दौर की हुई वार्ता बेनतीजा रही।

जयपुर रवाना होने से पहले बैंसला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार सरकार के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत होगी।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी गुर्जर आंदोलनकारी रेल की पटरियों और हाइवे से नहीं हट रहे हैं।

हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि वह आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों को पटरियों औ हाइवे से हटाए।

इससे पहले आंदोलनकारी नेताओं और सरकार की बाचीत 26 मई को शुरु हुई थी लेकिन लगातार बैठकोंं के बाद भी वार्ता बेनतीजा रहीं।

गुर्जर नेताओं की मांग और राजस्थान सरकार की संवैधानिक मजबूरी केे बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

गुर्जर नेता इस बात पर अड़े कि उन्हें पचास फीसदी में से ही गुर्जरों के लिए पांच फीसदी आरक्षण दिया जाए वहीं सरकार संविधान की दुहाई देते हुए इससे इंकार कर रही है। ती रही।

कुल्हाड़ी से कर दिया बीवी का कत्ल

कुल्हाड़ी से कर दिया बीवी का कत्ल


उदयपुर. जिले के जांबुडा घाटा क्षेत्र में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर बीवी का कत्ल करने के बाद मां को भी घायल कर दिया।

पुलिस ने आरोपित देवा मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि देवा मीणा ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी खेनी (40) व मां मोगी (65 ) पर कुल्हाडी से वार कर दिया।

हमले में खेनी के सिर व मां के ललाट पर चोट आई। सेमारी में प्राथमिक उपचार के बाद खेनी को उदयपुर रैफर किया गया।

जहां उसकी मौत हो गई। आरोपित के बड़े भाई मेघा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वह पूर्व में भी मारपीट कर पत्नी का हाथ तोड़ चुका था। आए दिन नशे में मारपीट करता था।

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने बुधवार को अपने ही पिता पर करीब एक साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के उप निरीक्षक कजोड़मल ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह मां, भाई और पिता के साथ रहती है। 45 वर्षीय उसके पिता करीब एक साल से उससे दुष्कर्म कर रहे हैं।

वह जब भी घर पर अकेली होती तो पिता दुष्कर्म करते और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते। 25 मई को भी उसके पिता ने दुष्कर्म किया। इस बारे में कई बार उसने मां व भाई को बताया तो वो भी उसे चुप रहने के लिए दबाव बनाते।

मामला जब अधिक बढ़ गया तो वह कुछ लोगों के साथ थाने पहुंची है। पुलिस ने बताया कि किशोरी का पिता मैजिक चालक है। मामले की जांच आर.के.पुरम् सीआई आलोक गौतम कर रहे हैं।

आरएएस भर्ती फिर अधर में



अजमेर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा 2012 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आरएएस के पदों को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में दायर याचिका से भर्ती फिर अधर में अटक गई है।

उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय ने याचिका पर राजस्थान लोक सेवा आयोग, कार्मिक विभाग राजस्थान को नोटिस जारी कर आदेश दिए हैं कि आरएएस भर्ती का परिणाम याचिका के आदेश के अध्याधीन रहेगा।

अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अशोक कुमार सहित अन्य ने दायर याचिका में आरएएस में एससी के पद निर्धारित से कम रखने का आरोप लगाया गया है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2012 में कुल एक हजार 211 पदों पर भर्ती की जा रही है।

इनमें आरएएस के 75 पदों में 16 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 12 पद एससी के लिए आरक्षित होने चाहिए जबकि आयोग ने एससी के लिए केवल 6 पद आरक्षित रखे हैं। याचिका में आरएएस, आरपीएस, राजस्थान लेखा सेवा, आरटीएस, राज्य बीमा सेवा सहित अन्य सेवाओं में एससी के 16 प्रतिशत पद आरक्षित रखते हुए आरक्षित पदों की गणना कराने और उसी आरक्षण के हिसाब से परिणाम जारी करने की गुहार की है।

नए सिरे से जारी करना होगा परिणाम!

यदि अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय होता है तो आयोग को मुख्य परीक्षा का परिणाम नए सिरे से जारी करना होगा, उसके बाद दोबारा साक्षात्कार आयोजित करने होंगे।

'193 पद एससी के आरक्षितÓ

इधर, आयोग का तर्क है कि आरएएस भर्ती 2012 में आरएएस सहित अधीनस्थ सेवा के 1 हजार 211 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 193 पद आरक्षित रखे गए हैं जो कि 16 प्रतिशत हैं।

बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव पहुँचा तारातरा ,राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव पहुँचा तारातरा ,राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार 


बाड़मेर। शहीद धर्माराम का शव जब शाम 6.30 बजे जालीपा स्थित केंट पहुंचा तो वहां पहले से खड़ा भाई बिंजाराम बॉडी के बॉक्स के लिपट कर बिलख पड़ा। इस बीच सैन्य अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे।


धर्माराम और बिंजाराम दोनों सगे भाई है। बिंजाराम आर्मी में रहते हुए रिटायर्ड हो गए और अब पोस्ट ऑफिस में नौकरी कर रहे है, जबकि धर्माराम वर्ष 2006 से आर्मी में थे। उनके ढाई साल की एक बेटी और पांच माह का बेटा है। पिता गंगाराम को फरवरी 2015 में स्वर्गवास हो गया था, तब धर्माराम अंतिम बार घर आया था।


नई दिल्ली में सुबह 8.30 बजे शहीद धर्माराम के पार्थिक शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद 11.30 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा शहीद का शव रवाना होकर 12.30 बजे जोधपुर पहुंचा। जहां सैन्य जवानों सहित अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजिल दी।

इसके बाद दोपहर 2 बजे सिविल गाड़ी से शहीद के शव को बाड़मेर लाया गया। शाम 6.30 बजे धर्माराम का पार्थिव शरीर बाड़मेर के जालीपा केंट पहुंचा। जहां सैन्य अधिकारियों परिजनों की मौजूदगी में शव को फ्रिजर में रखवाया गया।गुरुवार तड़के 3 बजे जालीपा केंट से शव को तारातरा के लिए रवाना किया, 4 बजे तारातरा पहुंचा। इसके बाद सुबह 9 बजे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।


साथ पहुंचे एक सैन्य अफसर, दो जवान:
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए धर्माराम के शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एक सैन्य अफर और दो जवान जम्मू से बाड़मेर पहुंचे। यहां जालीपा केंट में शव को रखवाया गया। देर रात परिजनों की मौजूदगी में शव के साथ पैतृक गांव पहुंचे।

साहसपूर्वक पराक्रम को सलाम:
बाड़मेर के सपूत मातृ भूमि की रक्षा के लिए आतंकवादियों से लोहा लेते जम्मू में शहीद हो गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के ऊपर से हमले के बावजूद भी धर्माराम ने साहसपूर्वक पराक्रम दिखाते हुए खुंखार आतंकी के छीने में 30 गोलियां दागकर उसे मार गिराया। मातृ भूमि के ऐसे सपूत को देश शत शत नमन करता है।

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

बाड़मेर। बीजेपी सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी


बाड़मेर। काला धन को लेकर विवाद के बीच बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दावा किया है कि मोदी सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है। मंगलवार को मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर उपलब्धियों को गिनाते हुए सोनाराम ने दावा किया, ''सरकार एक लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस ला चुकी है, लेकिन हम अभी बता नहीं रहे हैं। मेरे पास आंकड़े हैं, धीरे-धीरे लोगों को पता चलेगा।'' बता दें कि सोनाराम बीजेपी से बाड़मेर के सांसद हैं। इससे पहले वह कांग्रेस में थे और चुनाव के ठीक पहले उन्हें वसुंधरा राजे के कहने पर बीजेपी में शामिल किया गया था।

BJP सांसद बोले- विदेश से एक लाख करोड़ रुपए का काला धन ले आए हैं मोदी

लड़की गिर गई, मर गई, क्या कर सकते हैं

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां बता रहे बीजेपी सांसद ने एक असंवेदनशील बयान दिया। जब उनसे कहा गया कि करीब एक महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र के सोलंकिया गांव में पेयजल को लेकर हुई भगदड़ में एक बच्ची की टंकी ढहने से मौत हो गई और 15 से ज्यादा महिलाएं-बच्चियां जख्मी हो गईं। यह सुनते ही कर्नल सोनाराम उत्तेजित हो गए और उन्होंने कहा, ''इस घटना से क्या हो गया? आप बताओ क्या कर सकते हैं, अगर लड़की की टंकी गिरने से मौत हो गई। ऐसी मौतें तो प्रतिदिन होती रहती हैं, लेकिन मैंने लोकसभा क्षेत्र में पानी को लेकर अच्छा काम किया है।''

बुधवार, 27 मई 2015

जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर,राजस्व शिविरों में हुआ प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 27 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सांकड़ा व कीता ग्राम पंचायत मुख्यालयों आयोजित राजस्व लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 1, नामांतरणकरण अपील के 2, धारा 135 में नामांतरकरण के 54, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 20 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार कीता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 2, खातेदारी घोषणा के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 1, पत्थरगढी के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 20, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 9, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 38 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।

अजमेर।शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के घर के पीछे चौकीदार की हत्या



अजमेर।शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी के घर के पीछे चौकीदार की हत्या


अस्पातल में भर्ती चौकीदार ने बुधवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के संत कंवरराम कॉलोनी स्थित घर के पीछे मंगलवार रात चौकीदार पर हमला किया था। पुलिस अधीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर गंज थाना पुलिस ने चौकीदार की हत्या का मामला दर्जकर हत्यारों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए।

पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड संत कंवरराम कॉलोनी के चौकीदार गोटा कॉलोनी निवासी शिवजीराम गुर्जर (55) पर मंगलवार रात 2.30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में शिवजीराम के कनपटी व चेहरे पर गंभीर चोट आई।

गश्त पर आए होमगार्ड के जवान ने कॉलोनीवासियों को जगाया। इत्तला पर गंज थानाप्रभारी करणसिंह, आनासागर चौकीप्रभारी मीणा पहुंचे। पुलिस ने घायल शिवजीराम को एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह 10.30 बजे दम तोड़ दिया।

एसपी महेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) प्रवीन जैन, पुलिस उप अधीक्षक (दरगाह) वैभव शर्मा, क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी नेमसिंह और कोतवाली थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी पहुंचे। चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गंज थानाप्रभारी को आरोपितों की सरगर्मी से तलाश करने के आदेश दिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

साढ़े तीन साल से चौकीदारी

बड़े भाई जवानसिंह धाबाई ने बताया कि शिवजीराम पिछले साढ़े तीन साल से नृसिंहपुरा संत कंवरराम कॉलोनी की रात में चौकीदारी की जिम्मेदारी निभा रहा था। उसके एक बेटा व तीन बेटियों है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। शिवजीराम पर पर बेटे और दो बेटियों का लालन-पालन की जिम्मेदारी थी। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था।

गश्ती दल को चौकीदार जख्मी हाल में मिला था। उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सिर व चेहरे पर जाहिरा चोट है। किसी को अंजान को टोकने पर वारदात पेश आई है। हत्या का मामला दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक

जयपुर।गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ओबीसी में 5 फीसदी आरक्षण देने से बिगड़ेगी सामाजिक समरसता



जयपुर।गुर्जर आरक्षण आंदोलन: ओबीसी में 5 फीसदी आरक्षण देने से बिगड़ेगी सामाजिक समरसता
अन्य पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़ा वर्ग मानते हुए गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने से सामाजिक समरसता बिगड़ सकती है जिसके चलते सरकार ऐसा करने में असमर्थ है वहीं सरकार के दर वार्ता को खुले है और अंतिम दौर की वार्ता निर्णायक साबित होगी।

तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद ये बात चिकित्सा मंत्री डॉ राजेन्द्र राठौड़ ने कही। सरकार के तीन मंत्रियों की समिति ने बुधवार शाम गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर गतिरोध तोडऩे के लिए गुर्जर प्रतिनिधियों से बातचीत की थी। लेकिन तीसरे दौर की वार्ता अपने टै्रक से उतर गई।

राठौड़ ने कहा कि सरकार के दर वार्ता को हमेशा खुले है और अंतिम दौर की वार्ता निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि गुर्जरों की मांग है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के 21 प्रतिशत आरक्षण में उन्हें अति पिछड़ा मानकर 5 फीसदी आरक्षण दिया जावे अगर सरकार ऐसा करती है तो सामाजिक समरसता बिगड़ती है।

राठौड़ ने कहा कि सरकार 2008 में लाए एक्ट में खामियों को दूर कर गुर्जरोंसहित 5 अन्य जातियों को आरक्षण देने को तैयार है। बुधवार शाम तक रेलवे ट्रैक और राजमार्ग खाली करवाने के हाइकोर्ट के आदेश पर चिकित्सा मंत्री ने कहा, अभी तक हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है।

गौरतलब है कि 50 प्रतिशत के दायरे में 5 फीसदी आरक्षण की माग को लेकर गुर्जर समाज के लोग रेलवे टै्रक और जयपुर-आगरा मार्ग रोककर आंदोलन पर बैठे है। हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को बुधवार शाम तक रेलवे ट्रैक और सड़क मार्ग खाली करवाने के आदेश दिए थे।

हाइकोर्ट ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित जयपुर और भरतपुर रेंज आईजी को गुरुवार को कोर्ट में तलब किया है।

गुर्जर आरक्षण: थर्ड राउंड की वार्ता भी विफल, पीलूपुरा में बनेगी अगली रणनीति


गुर्जर आरक्षण: थर्ड राउंड की वार्ता भी विफल, पीलूपुरा में बनेगी अगली रणनीति

जयपुर।गुर्जर प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच तीसरे राउंड की बातचीत ट्रैक से उतर गई है। सचिवालय के समिति कक्ष में बुधवार शाम 5 बजे शुरु हुआ वार्ता का तीसरा राउंड 1.30 घंटे में ही पटरी से उतर गया।

राज्य सरकार ने गुर्जर प्रतिनिधिमंडल को एक ड्राफ्ट पर राय बनाने को कहा लेकिन गुर्जर नेताओं ने सरकार के ड्राफ्ट को नामंजूर कर दिया। गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हिम्मत सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट का आदेश सरकार और कोर्ट के बीच का मामला है।

उन्होंने कहा कि सरकार के ड्राफ्ट से गुर्जर संतुष्ट नहीं है अब पीलूपुरा जाकर ही मसले पर वार्ता की जाएगी ।

गुर्जर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार की ओर से वार्ता पटरी पर नहीं चढ़ पा रही है अब सरकार को जो करना है वो करे।

गुर्जर प्रतिनिधि मंडल और सरकार के बीच वार्ता का तीसरा राउंड बुधवार शाम 5 बजे शुरु हुआ जो 1.30 घंटे बाद विफलता के मोर्चे पर समाप्त हुआ।

चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मंत्री हेमसिंह भड़ाना सहित प्रमुख सचिव सुदर्शन सेठी और कार्मिक सचिव आलोक गुप्ता गुर्जर प्रतिनिधि मंडल से समझाइश कर मामले का समाधान करने में जुटे हुए थे।

एसबीसी में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों के प्रतिनिधि मंडल से मंगलवार रात से ही सरकार के मंत्रियों की बैठक कई दौर में हो चुकी जिसका अंतिम राउंड भी विफल रहा।

राजस्थान हाइकोर्ट ने सरकार को बुधवार शाम 5 बजे तक रेलवे ट्रैक और जयपुर-आगरा हाइवे से आदांलनकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं हाइकोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित जयपुर एवं भरतपुर रेज आईजी को गुरुवार सुबह कोर्ट में तलब किया है।

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात



नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की पीएम मोदी से मुलाकात


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7आरसीआर में मुलाकात की है। हालांकि मुलाकात के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने बुधवार दिन में ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों का ध्यान गैर मुद्दों की ओर बांटने के लिए भ्रष्टाचार का राग अलाप रही है, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी पद का दुरुपयोग नहीं किया।

पूर्व प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ट्राई के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल ने आरोप लगाया है कि सिंह ने उन्हें 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंसों पर सहयोग नहीं करने पर नुकसान होने की चेतावनी दी थी। टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में एक आरोपी बैजल ने यह दावा किया है।

मनमोहन सिंह ने ये बातें एक समारोह में कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, मैं पूरी विनम्रता से कह सकता हूं कि मैंने सार्वजनिक पद का अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी दुरुपयोग नहीं किया।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी मामले में निशाना साधा जा रहा है। उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए पद का दुरुपयोग किया है। साथ उन्हें कोयला घोटाला मामले में स्पेशल कोर्ट ने मार्च में समन भेजे थे।

बाड़मेर‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।

बाड़मेर‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें। 


बाड़मेर जिले की उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जन सामान्य को सस्ती व गुणवत्तायुक्त गैर पी.डी.एस. खाद्य वस्तुऐं यथा मसाले, आयोडाईज्ड नमक एवं चाय का विपणन ‘‘राज ब्राण्ड’’ के अंतर्गत प्रारम्भ किया गया है। उक्त ‘‘राज ब्राण्ड’’ उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावें।
राज्य सरकार के यह ध्यान में आया है कि कुछ के.वी.एस.एस. एवं उचित मूल्य दुकानों पर ‘‘राज ब्राण्ड’’ सामग्री के स्थान पर इससे मिलते जुलते राज-रानी अथवा राज-नन्दनी इसी प्रकार के भ्रामक नामों वाले उत्पादों की बिक्री ‘‘राज ब्राण्ड’’ की आड़ में की जा रही है, जिससे ‘‘राज ब्राण्ड’’ की बिक्री पर विपरित असर पड़ रहा है।
अतः समस्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि ‘‘राज ब्राण्ड’’ सामग्री जो कि एक सरकारी उपक्रम के माध्यम से विपणन की जा रही सामग्री है, के अतिरिक्त अन्य किसी प्राईवेट सामग्री का बेचान नही किया जावे।
समस्त उपखण्ड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देष दिये जाते है कि भ्रमण के दौरान आदेष की पालना सुनिष्चित करावें। आदेष की अवलेहना करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों/क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करावें।

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर किया याद-

भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर किया याद-

बाड़मेर 27 मई। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र सभा कक्ष में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 51 वी पुण्य तिथि पर पर श्रद्वांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेहरू 20 सदी में स्वतंत्रता आन्दोलन के अ्रग्रणी नेता थे।युुवाओ को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढना चाहिए।
नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने जवाहर लाल नेहरू को आधुनिक भारत के निर्माता बताते हुए कहा कि देश को विकासशील राष्ट्र बनाने में उनकी अह्म भूमिका रही है।
इस मौके बंषी खत्री,गेमर ंिसह भाटी,खेताराम,कल्पेष जोषी, गुणेश जीनगर, भूराराम बाना, राजेन्द्र पुरोहित, ईसाक खा, सहित कई युवाओ ने अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।

जैसलमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

अग्नि दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए बनेगा नियंत्रण कक्ष
      

जैसलमेर, 27 मई। वन क्षेत्र में संभावित आगजनी की घटनाओं पर तत्परता से नियंत्रण के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनों उपवन संरक्षकों को इस बाबत निर्देश जारी किए है।
      जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में उपवन संरक्षक, उपवन संरक्षक (आईजीएनपी) तथा उपवन संरक्षक (वन्यजीव) से कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से संयुक्त रूप 24 घंटे राउंड द क्लाॅक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए तथा दूरभाष नंबर सहित इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। जैसे ही नियंत्रण कक्ष में आगजनी की सूचना प्राप्त हो, नियंत्रण कक्ष प्रभारी द्वारा तत्काल अपने उच्चाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि को सूचित करते हूए दु्रतगति से निरोधात्मक कदम उठाए जाएं ताकि अग्नि दुर्घटना के दौरान जान-माल की हानि नहीं हो।
---000---

न्याय आपके द्वार संकल्पना को साकार करने जैसलमेर पंहुची मोबाईल वैन

      जैसलमेर, 27 मई। विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं एवं स्कीमों का लाभ आम जनता तक पंहुचाने तथा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाईल वैन को न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के रूट चार्ट के अनुसार आम चैराहों एवं चिन्हित स्थानों पर लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए रवाना किया।
      राठौड़ ने इस अवसर पर बताया कि लोक अदालतें न्यायालय में लम्बित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण का सस्ता व सुलभ माध्यम है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण होने पर पक्षकारों के मध्य मधुर संबंध बने रहते हैं व मामला राजीनामा द्वारा शीघ्र ही निपट जाता है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण होने पर वादीगणों को कोर्ट फीस लौटाए जाने का प्रावधान है तथा इसकी कोई अपील भी नहीं होती है। अतः पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में लम्बित मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाना चाहिए।
      जैसलमेर के हनुमान चैराहे, एयरफोर्स चैराहा, गीता आश्रम चैराहा, महाराणा प्रताप मुख्य बाजार, राणीसर कच्ची बस्ती, पुलिस लाईन कच्ची बस्ती आदि जगहों पर मोबाईल वैन द्वारा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पैम्फलेट तथा लीफलेट बांटे गए। संध्याकालीन भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर विधिक जानकारी प्रदान कर आम जन में विधिक चेतना का संचार किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित ’कानून का ज्ञान’ नामक पुस्तक का वितरण किया गया। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डा. राठौड़ ने बताया कि यह वैन जैसलमेर जिले में 21 दिन तक प्रवास पर रहकर विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए तीनों पंचायत समितियों सहित सम्पूर्ण जिले में विधिक जागृति का कार्य अंजाम देगी। मोबाईल वैन में प्राधिकरण के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक रमेश गर्ग, कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री, वैन चालक पुष्पेन्द्र सिंह भाटी तथा अधिवक्ता चांद मोहम्मद व पृथ्वी सिंह भाटी ने अपनी सेवाएं दीं।
---000---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
     जैसलमेर, 27 मई। जिले के राजस्व व उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मई को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक मे राजस्व लोक अदालत अभियान सहित विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा।