रविवार, 10 मई 2015

दिसंबर में होगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीजः PCB चीफ



कोलकाता

दिसंबर में होगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीजः PCB चीफ

भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू करने की कोशिशों में जुटे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि उनका देश दिसंबर में यूएई में सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। इस सीरीज में तीन टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी20 इंटरनैशनल मैच होंगे और दोनों देशों के बीच 2014 में जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे ये सीरीज उसका हिस्सा है।




शहरयार अब इस समझौते को पूरा करना चाहते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ यहां बैठक के बाद शहरयार ने कहा, 'हम यूएई में भारत-पाक सीरीज दोबारा शुरू करेंगे। यह भारत-पाक क्रिकेट की दोबारा शुरुआत होगी। यह सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर में होगी और इसमें तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच होंगे। तैयारी जोरों से चल रही है। हमें अंतिम बाधा पार करनी होगी।'




विश्व क्रिकेट की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रतिद्वंद्विता दोबारा शुरू करने का प्रयास करने में अहम भूमिका निभाने के लिए अपने भारतीय समकक्ष की तारीफ करते हुए शहरयार ने कहा कि डालमिया के साथ उनके संबंध काफी पुराने हैं। शहरयार ने कहा, 'मैं यहां अपनी मेजबानी के लिए डालमिया का आभारी हूं। मुझे खुशी है कि हम प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर पाए। आपको शायद पता होगा कि एमओयू के मुताबिक दोनों देशों के बीच आठ साल में 5 सीरीज होंगी।'










शहरयार के साथ 30 मिनट की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डालमिया ने भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू होने की उम्मीद जताई लेकिन गेंद सरकार के पाले में डाल दी। डालमिया ने कहा, 'हमें सीरीज दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। सिर्फ कुछ चीजों का समाधान निकालने की जरूरत है और बेशक आम सहयोग के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। गृह मंत्रालय और सरकार के समर्थन के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते।'




शहरयार ने कहा कि भारत-पाक प्रतिस्पर्धा एशेज से भी बड़ी होती है। उन्होंेने कहा, 'मैं आपको बता दूं कि भारत-पाक सीरीज दुनिया में किसी भी अन्य क्रिकेट सीरीज से अधिक महत्वपूर्ण है। यह एशेज से भी अधिक महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'एडिलेड में वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाक मुकाबले के टिकट 20 मिनट के भीतर बिक गए थे, मुकाबले को लेकर इतनी दीवानगी है।' शहरयार ने सूचित किया कि यहां तक कि बांग्लादेश भी भारत-पाक मुकाबले की मेजबानी को तैयार है।




उन्होंने कहा, 'मैं हाल में बांग्लादेश से आया और बीसीबी अधिकारियों ने भी कहा कि आप सीरीज की मेजबानी यहां क्यों नहीं करते। उन्होंने भारत-पाक सीरीज की मेजबानी की भी इच्छा जताई।' वर्ष 2007 से भारत ने राजनीतिक और अन्य कारणों से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं खेली है, विशेषकर 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद। आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी सीरीज निलंबित कर दी थीं। दोनों देशों ने 2012 में दिसंबर में भारत में तीन वनडे और दो टी20 मैचों की संक्षिप्त सीरीज खेली थी लेकिन इसके अलावा दोनों टीमें आईसीसी की प्रतियोगिताओं या फिर एशिया कप में ही भिड़ी हैं।

बीकानेर पत्नी न्यायिक हिरासत में, प्रेमी रिमांड पर

Wife in judicial custody, on remand lover

बीकानेर अपने पति की हत्या के मामले में आरोपित पत्नी आरती और उसके प्रेमियों इरफान व कपिल गिरी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।

जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक (एससी-एसटी सेल) प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि आरती पत्नी महावीर को न्यायिक अभिरक्षा में तथा इरफान व कपिलगिरी निवासी बंगलानगर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए हैं।

डूडी के अनुसार रिमांड के दौरान इरफान व कपिलगिरी से जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना में पूछताछ जारी है।

नागणेचीजी मंदिर के पीछे स्थित नाले में निर्वस्त्र मिले धड़ की पहचान शनिवार को सिर मिलने पर हो गई थी।

पुलिस ने खुलासा किया था कि मृतक महावीर नायक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर की थी।

बाड़मेर मातृ दिवस पर माताओ का हुआ समान :-



बाड़मेर मातृ दिवस पर माताओ का हुआ समान :-


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया एवं केर्यन इंडिया द्वारा संचालित रचना परियोजना के सयुक्त तत्वाधान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट के निर्देशन में वार्ड संख्या 3 जीनगर मोहल्ले में स्थित आगनवाडी केन्द्र में मातृ दिवस का आयोजन किया गया | मातृ दिवस का सुभारम्भ दीक्षा एवं भगवती ने माँ को प्रणाम कर माँ के लिए एक गीत गाकर किया गया | मातृ दिवस के दिन मोहल्ले की माताओ को मंच पर आमंत्रित किया गया, मंच पर श्रीमिति ममता डाबी, कमला देवी, गोपी देवी, एवं बादली देवी द्वारा मंच की शोभा बढाई, मंच पर विराजमान ममता डाबी ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओ को मातृ दिवस पर जानकारी दी और बताया की आज हम सभी माताओ को बड़ी ख़ुशी होनी चाहिए की एक दिन ऐसा भी है जो हम सभी माताओ के नाम पर है और उस दिन को हम आज मातृ दिवस के रूप में मना रहे है | ममता डाबी ने बताया की माँ स्वयं में एक पाठशाला है जो बच्चे को अच्छी शिक्षा और गुण देती है | जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने कार्यक्रम में पधारी माताओ को स्वस्थ स्वास्थ्य रखने के बारे में जानकारी दी और बताया की हम माँ का कर्ज अपनी जिन्दगी में कभी भी नही उतार सकते है, यही माँ हमे किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो उस तकलीफ को स्वयं पर ले लेती है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मोहल्ले की श्रीमिति कमला, मंजू, तारा देवी माताओ ने अपने बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाया है और आज वह किसी भी बीमारी से ग्रस्त नही है उन माताओ को स्वयं एवं बच्चो को स्वस्थ रखने पर विभाग द्वारा पुस्कृत किया गया, ताकी ये माताए समाज में मोडल बन सके | वही कार्यक्रम के दोरान उपस्थित माताओ एवं किशोरी बालिकाओ में मातृ स्वास्थ्य पर प्रशनोतरी का आयोजन किया गया सही जवाब देने वाली 15 माताओ एवं किशोरी बालिकाओ को भी पुस्कृत किया गया | कार्यक्रम के दोरान मातृ दिवस पर केयर इंडिया के प्रतिनिधि श्री केदारनाथ शर्मा, तपन्नदरिपा, शुशील जी एवं आईसीडीएस के सुपरवाईजर सुभाष शर्मा एवं कालुदेव शर्मा ने भी अपने विचार वयक्त किये | मातृ दिवस कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी अरुणा, दरिया, विजलक्ष्मी, रेखा, उषा व आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मोहल्ले की लगभग 80 माताओ एवं किशोरी बालिकाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढाई | मंच का संचालन डॉ अनिल कुमार झा ने किया |

बेहतरीन अभिनय के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए शशि कपूर



मुंबई अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर को रविवार को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें खुद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने हिन्दी सिनेमा जगत के सबसे बड़ा सम्मान से सम्मानित किया है।

जिस वक्त उनको सम्मानित किया गया उनके परिवार के लगभग सभी सदस्य भी मौजूद थे। ऋषि कपूर उनके साथ पूरे समय नजर आए। ऋषि ने यहां अपने भाई के सम्मान में कई खूबसूरत बातें की। उन्होने शशि से जुड़ी कई बातें सबके सामने रखीं। शशि के सम्मान में एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें कई दिग्ग्ज कलाकरों ने शशि के साथ के अपने अनुभवों के शेयर किया जिसमें परिवार के सदस्य भी मैजूद थे।

शशि कपूर को यह सम्मान दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दिया जाना था। लेकिन उनकी खराब सेहत को देखते हुए अब उन्हें मुंबई में यह पुरस्कार दिया गया।

सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली या राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर एक समारोह में कपूर को यह अवॉर्ड देंगे।

हिन्दी सिनेमा में 175 फिल्मों में काम कर चुके शशि कपूर को 2011 में 'पद्म भूषण ' से भी नवाजा जा चुका है। शशि ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं ।

शशि के पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह कपूर परिवार में तीसरे सदस्य हैं जिसको यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

दीवार जैसी फिल्म में अमिताभ बच्चन के होते हुए अपना दमदार अभिनय पेश कर अपनी कला की गहरी छाप छोड़ी।

शशि के इस सम्मान समारोह में बॉलीवुड की हसि्तयां भी नजर आईं। खुद सदी के महानायक और शशि के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ भी पहुंचे। इस दौरान अभिनेत्री शाबाना आजमी, अभिषेक बच्चन,रेखा भी समारोह में मौदूर रहीं।

उदयपुर. चूहे पी गए साठ पेटी शराब

उदयपुर. चूहे पी गए साठ पेटी शराब
Rat has drinking wine

उदयपुर. लगभग सालभर पहले हुआ एक हादसा गुजरात बॉर्डर से 500 मीटर पहले माद (पानरवा) गांव के एक शराब ठेकेदार पर इस कदर भारी पड़ा कि उसका परिवार ही उजड़ गया।

हादसे में गांव के चालक की मौत से गुस्साई भीड़ ने मौताणा की मांग को लेकर ठेकेदार की शराब जब्त कर ली। इससे अवसाद में आकर ठेकेदार मारा-मारा फिरता रहा।

उसकी नेत्र ज्योति चली गई। भीड़ ने उसकी शराब जहां रखी थी, सालभर में वहां शराब पी-पीकर चूहे मदमस्त हो गए।

थानाधिकारी अभयनाथ के अनुसार जिले के माद (पानरवा) गांव में वर्ष 2013-14 में लाडूराम ननामा आबकारी विभाग का देसी शराब का लाइसेंसी ठेकेदार था।

जनवरी 2013 में उसने आबकारी विभाग से शराब के लगभग 350 पेटी पव्वे खरीदे थे। यह शराब माद गांव ले जाते समय मार्ग में उसका मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में चालक की मौत हो गई जो गांव का ही था, इससे गुस्साई भीड़ ने 4 लाख रुपए मौताणा मांगते हुए ठेकेदार को घेर लिया।

ठेकेदार के पास राशि नहीं होने पर भीड़ ने फरमान सुनाया कि मामला निपटने तक ठेकेदार यह शराब बेच नहीं पाएगा। इसके बाद भीड़ ने शराब को ठेकेदार की दुकान व मकान में रखकर ताले लगा दिए।

शराब हाथ से जाने पर ठेकेदार लाडूराम अवसाद में आ गया। उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। अगले वित्त वर्ष में लाइसेंस भी अन्य ठेकेदार के पास चला गया।

इससे तनाव और बढ़ गया और उसकी आंखों की रोशनी चली गई। दर बदर हुआ लाडूराम पिछले एक वर्ष से अपने भाई जीताराम के साथ रह रहा था। फिलहाल तबीयत ज्यादा बिगडऩे से वह गुजरात में एक चिकित्सालय में भर्ती है।

यूं खुली पोल

पुलिस ने बताया कि शराब से लदा मिनी ट्रक पलटने से मरे चालक के परिजन दुर्घटना स्थल व ठेकेदार के वहां ज्योत लेने व पूर्वज बैठाने चले गए।

परिजन व ग्रामीणों की भीड़ देख ठेकेदार का भाई व परिजन भाग छूटे। माहौल बिगडऩे की सूचना पाकर पानरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो माजरे का पता चला।

60 पेटियों को कुतर कर गटकी शराब

पुलिस के अनुसार वस्तुस्थिति पूछी तो पता चला कि ठेकेदार का लाइसेंस वर्ष 2013-14 में ही खत्म हो गया था। उसके कमरे में पड़ी शराब अब अवैध थी।

मौताणा मांगने की शिकायत ठेकेदार ने पुलिस या आबकारी विभाग को नहीं दी थी। अवैध शराब का मामला सामने आने पर पुलिस ने ताले तोड़े तो भीतर बड़ी संख्या में मदमस्त चूहे नजर आए।

चूहों ने अनेक कर्टन व प्लास्टिक के पव्वे कुतर दिए थे। लगभग 50-60 पेटियों में रखे पव्वे कुतरकर चूहे जमीन पर गिरा चुके थे और शराब पी गए थे। मौके से पुलिस ने बची हुई 298 पेटी शराब जब्त कर मामला दर्ज किया।

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत


accident between truck and bike , a young boy die
जयपुर आगरा रोड पर आज सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सुबह करीब सात बजे दयारामपुरा के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक और उस पर सवार युवक ट्रक के नीचे फंस गया।

चालक बाइक सवार युवक को तड़पता छोड़कर वहां से भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंच कर कानोता थाना पुलिस ने बाइक सवार को ट्रक के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।

उदयपुर.मोहब्बत ने बनया कातिल

उदयपुर.मोहब्बत ने बनया कातिल


Step sister murder

उदयपुर. बड़ी बहन के सौतेले भाई के साथ अवैध संबंधों की जानकारी होने की कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। भांडा फूटने के डर से दोनों ने जहर पिलाकर छोटी बहन की हत्या कर दी।
जिले के साकरोदा गांव में 43 दिन पूर्व विषाक्त खाने से मरी युवती की मौत के मामले में पुलिस पड़ताल में यह सच सामने आया है। पुलिस ने आरोपित बड़ी बहन और सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि गत 23 मार्च को साकरोदा निवासी नारायण वागरिया ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी सौतेली बहन डाली बाई (19) की विषाक्त सेवन से मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में भी जहर खाने की पुष्टि हुई, जिस पर पुलिस ने मृग दर्ज कर शव परिजन को सौंप दिया। कुछ दिन बाद मृतका के पिता उदा वागरिया ने परिवाद पेश कर पुत्री की हत्या होने की आशंका जताई।
ये सामने आई कहानी
सीआई चन्द्र पुरोहित ने बताया कि मृतका डाली के पिता उदा के तीन पत्नियां थी। पहली पत्नी भूरी से रिश्ता टूटने पर वह दाखीबाई को नाते लाया था। तब दाखी अपने पुत्र नारायण को साथ लाई थी।
इसके बाद उदा ने दाखूबाई से विवाह किया। उससे दो पुत्रियां गणेशी व डाली हुई। नारायण शहर में कैटरिंग का काम करता था और कभी-कभार अपने घर साकरोदा आता-जाता था।
इसी दौरान वह गणेशी के निकट आया। गणेशी अपनी छोटी बहन डाली के मोबाइल फोन से नारायण से बातचीत करने लगी और दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गए।
डाली को इसका पता चल गया तो दोनों परेशान हो उठे। दोनों ने उससे माफी मांगी लेकिन डर बना रहा कि कहीं डाली उनका भांडा न फोड़ दे।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि 26 मार्च को उन्होंने षडय़ंत्र पूर्वक डाली को पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में नाचने के लिए बुलाया। रात भर उसे वहीं रोके रखा।
सुबह नारायण व गणेशी ने कनेरिया के बीज पीसकर डाली को चाय में मिलाकर पिला दिया। डाली ने कहा कि चाय कड़वी है तो दोनों ने नई पत्ती का हवाला दे अनसुना कर दिया। भूखे पेट कनेरिया के बीज खाने से डाली के शरीर में जहर फैल गया।
ताकि निकल जाए प्राण
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि जहर फैलने तक नारायण एक-डेढ़ घंटे के लिए बाहर चला गया। डाली बेहोश हो गई तो दोनों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
लोग एकत्र हुए तो दोनों उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन तुरन्त अस्पताल पहुंचने की बजाय नारायण धीरे-धीरे गाड़ी चलाता रहा।
गाड़ी यहां-वहां घुमाता हुआ डाली को अस्पताल ले गया ताकि तब तक वह मर जाए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद नारायण खुद पुलिस के पास पहुंचा और रिपोर्ट दी कि जंगल में बकरियां चराते वक्त कोई विषाक्त खा लेने से डाली की मौत हो गई।
फोन की रिकॉर्डिंग से सामने आया सच
आरोपितों ने हत्या के बाद डाली का मोबाइल फोन उसके कपड़ों में छिपा दिया था। यह मोबाइल अलमारी संभालते समय डाली के पिता उदा के हाथ लग गया।
उसकी रिकार्डिंग से उदा को नारायण व गणेशी के बीच अवैध सम्बन्ध होने का पता चला। इस पर उदा ने पुलिस को मोबाइल देकर डाली की हत्या होने की आशंका जताई।
पूछताछ में भी दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। नारायण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में जंगल में बकरियां चराते वक्त विषाक्त खाने से डाली की मौत होना बताया था।
लेकिन पुलिस को जांच में पता चला कि उसके परिवार में तो बकरियां ही नहीं थी। इस पर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल लिया।

बीकानेर खेत में बम फटने से किसान की मौत

बीकानेर खेत में बम फटने से किसान की मौत

Farmer killed when a bomb exploded at the farm
बीकानेर बीकानेर लूणकरणसर तहसील के गांव चक 276 आरडी में बम फटने से एक किसान की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान द्वारा फायरिंग रेंज इलाके से उठाकर लाए गए सेना के बम से तांबा निकालने के लालच में किसान गुरुदीप सिंह आयु 53 साल पुत्र हरपाल सिंह की खेत में ही बम फटने उसके शरीर के चितड़े उड़ गए।

और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

पुलिस ने बताया कि गुरुदीप द्वारा सेना के क्षेत्र से बम को चुराकर लाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर सेना के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी पहुंच गए है।

मुंबईः आग लगने के कुछ घंटों में ही गिरी बहुमंजिला इमारत -

मुंबईः आग लगने के कुछ घंटों में ही गिरी बहुमंजिला इमारत -
मुंबई। मुंबई के कालबा देवी इलाके की एक बहुमंजिला इमारत आग लगने के कुछ घंटों बाद ढह गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि करीब बारह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं।

स्थानीय विधायक राज पुरोहित के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें दो परिवार रहते थे। एक परिवार छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गया है और दूसरा परिवार पाटिल का रहता था, जिन्हें बाहर कर लिया गया है और सरकार की तरफ से उनके रहने का बंदोबस्त किया गया है।

राज पुरोहित के मुताबिक दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों की मानें इमारत में आग शाम चार बजे लगी। आग शुरू होने के 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई थीं। इस इलाके की सड़कें संकरी हैं जिस वजह से कई और दमकल गाड़ियों को थोड़ी दूर पर तैनात रखा गया था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

-

दक्षिणेश्‍वर काली मंदिर के बाद बेलूर मठ पहुंचे मोदी



कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय दौरे पर है। बंगाल दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी मां काली का आशीर्वाद लेने कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे और मां के आशीर्वाद के साथ अपने दिन की शुरुआत की।

दक्षिणेश्वर में दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद पीएम हावड़ा के बेलूर मठ पहुंचे। यहां वह रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय जाएंगे। मोदी के लिए बेलूर मठ की यात्रा कई मायने में अहम है मोदी स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं।

इस दौरे पर पीएम 16,000 करोड रुपये की लागत से आधुनिक बनाये गये इस्को के बर्नपुर इस्पात कारखाने को भी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 11 बजे प्रधानमंत्री आसनसोल में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। यहां उनके साथ भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो भी साथ होंगे।

पीएम के लिए बंगाल दौरा कई मायनों में खास

प्रधानमंत्री ने कल कोलकाता में तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की जिसमें अटल पेंशन योजना और दो बीमा योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सियासी दूरियां शनिवार को मिटती नजर आयीं। सामाजिक सुरक्षा की तीन बीमा योजनाओं को लॉन्च के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उन पर भरोसा है। उन्हें पता है कि कोई विकास कर सकता है तो वह ही (मोदी) कर सकते हैं।

बर्नपुर इस्पात कारखाने का करेंगे उद्घाटन

पीएम 16,000 करोड रुपये की लागत से आधुनिक बनाये गये इस्को के बर्नपुर इस्पात कारखाने को भी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस इस्पात कारखाने के पुनरुद्धार के बाद पश्चिम बंगाल को फिर से औद्योगिकीकरण के रास्ते पर लाने के अभियान के रुप में देखा जा सकता है। सरकार ने इस्को को 1972 में अपने नियंत्रण में लिया था और 1978 में यह सेल की पूर्ण अनुषंगी इकाई बनी।

कंपनी के अनुसार अत्याधुनिक इस्को स्टील संयंत्र भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का पांचवां एकीकृत इस्पात संयंत्र है। कारखाने की सालाना हॉट मेटल क्षमता को बढाकर 29 लाख टन किया गया है जो पहले 8.5 लाख टन थी। 953 एकड क्षेत्र में फैला यह नया कारखाना शून्य उत्सर्जन के साथ आधुनिक हरित प्रौद्योगिकी से लैस है। सेल वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिये नयी तकनीक अपनाने पर भी काम कर रहा है।

बीकानेर में सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझी, तीन अरेस्ट

बीकानेर में सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझी, तीन अरेस्ट
Bikaner : Mystery solved of headless body, three arrested

बीकानेर राजस्थान में बीकानेर के व्यास कालोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक गंदे नाले में मिली सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने शनिवार रात बताया कि नागणेची मंदिर के पीछे गंदे नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का सिरकटा शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में गंगाशहर थाना क्षेत्र में महावीर नायक के गत पांच मई से लापता होने की जानकारी मिली।

इस पर गजनेर चुंगी नाके पर जाट धर्मशाला के पीछे रहने वाले ऑटोरिक्शा चालक इरफान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।

शर्मा ने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद इरफान ने बताया कि उसने महावीर की पत्नी आरती के कहने पर कपिल पंजाबी के साथ गत पांच मई की रात महावीर को वे बहाने से गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर के पीछे गोचर भूमि में ले गए और वहां बोरी में बंद करके उसकी हत्या कर दी और शव गंदे नाले में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि अगले दिन वे दोनों फिर नाले की ओर गए और वहां शव ढूंढकर सुबूत मिटाने के लिए शव का सिर काट लिया और कपड़े उतार लिए। बाद में उन्होंने सिर प्लास्टिक की बोरी में बांशकर बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में गंद पानी में फेंक दिया।

शर्मा ने बताया कि उनकी निशानदेही पर सिर भी बरामद कर लिया गया। महावीर की हत्या आरोपियों के आरती से अवैध संबंधों के चलते की गई। पुलिस आगे जांच कर रही है।

शनिवार, 9 मई 2015

अनवर को मिलेगा महाराजा विजयसिंह पुरस्कार

Anwar will award King Vijaysinh
अनवर को मिलेगा महाराजा विजयसिंह पुरस्कार
बाड़मेर। जोधपुर के 567 वें स्थापना दिवस पर होने वाले समारोह में स्थानीय लोक गायक अनवरखां बईया को मारवाड़ रत्न सम्मान मिलेगा। राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में स्थायी महत्व की दीर्घकालीन उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए उन्हें महाराज विजयसिंह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 12 मई को पूर्व महाराजा गजसिंह की अध्यक्षता में होने कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट महानिदेशक डा. महेन्द्रसिंह नगर ने बताया कि मुख्य समारोह मानसाही परकोटा का चौक मेहरानगढ़ दुर्ग में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे होगा।

इसमें अनवरखंा को सम्मानित किया जाएगा। लोकगायकी में थार की पहचान अनवरखां देश व विदेश में लोक गायकी की धाक जमा चुके हैं। उन्होंने साठ से अधिक देशों में गायकी का परचम फहराया है तथा फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। हाल ही में उन्हें राष्ट्रोदय फाउंडेशन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से सुरीलो राजस्थान 3 में राजस्थान संगीत रत्न से सम्मानित किया गया। अप्रेल में अनवरखां थिम्पू भूटान में दांतक राइजिंग डे पर कार्यक्रम देकर आए हैं।

हवालात में नहीं उतारे जाएं पुरूष मुल्जिमों के कपड़े -


Do not strip gents prisoners in Jail: Barmer magistrate
बाड़मेर। पुलिस थानों की हवालात में पुरूष मुल्जिमों के कपड़े उतार दिए जाते हैं। उन्हें चड्डी-बनियान में ही हवालात में रखा जाता है। बाड़मेर जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को मिली ऎसी शिकायतों पर न केवल उन्होंने थानों का निरीक्षण किया, बल्कि पुलिस अधीक्षक को आदेश भी दिए कि वे थानाधिकारियों को निर्देश दें कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो।

बाड़मेर निवासी परिवादी जगदीश गोलिया ने इस संबंध में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि बाड़मेर जिले के प्रत्येक थाने में पुलिस द्वारा हवालात में पुरूष मुल्जिमानों के कपड़े उतरवाकर चड्डी-बनियान में रखा जाता है। सीजेएम बाड़मेर की ओर से 6 मई को पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कहा गया है कि उनके निरीक्षण के दौरान भी ऎसी शिकायतें सामने आई थी।

रिपोर्ट मांगी, नहीं दी

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने 29 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पत्र लिख इस संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी, जो अब तक नहीं मिली है। सीजेएम ने पत्र के जरिए इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को आदेशित किया है कि वे सभी थानाधिकारियों को निर्देश दें कि उक्त कार्य की पुनरावृत्ति नहीं हो। थानाधिकारियों का उक्त कृत्य मानव अधिकारों के विपरीत है। अत: इसकी पालना सुनिश्चित की जाएं।

 

चूरू जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत, तीसरा युवक ऐसे बचा



चूरू जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत, तीसरा युवक ऐसे बचा
The death of two young men from drowning in johad, The third young man to save

शहर से पांच किलोमीटर दूर तारानगर मार्ग पर स्थित कालरा जोहड़ में शनिवार को दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वार्ड 38 स्थित लुहारों का मोहल्ला निवासी मुस्लिम (16) पुत्र शकील लुहार, अलताफ(17) पुत्र अब्बास लुहार शनिवार दोपहर करीब एक बजे घूमने जाने की कहकर घर से निकले।

मुस्लिम का चचेरा भाई समीर भी उनके साथ था। तीनों नहाने के लिए कालरा जोहड़े पर पहुंच गए। समीर जोहड़ के बाहर बैठ गया। मुस्लिम व अलताफ जोहड़ में नहाने उतरे। पैर फिसल जाने के कारण जोहड़ की गहराई में चले गए। डूबते हुए उन्होंने कुछ शोर भी मचाया लेकिन समीर के अलावा आसपास कोई नहीं था। पानी में डूब जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

समीर की सूचना पर पहुंचे परिजन

जोडड़़ किनारे बैठे समीर ने भाइयों को पानी में डूबता देख मुस्लिम के मोबाइल से परिजनों को बताया कि भाई मुस्लिम व अलताफ पानी में डूब गए है। समीर यह नहीं बता सका की वो कहा डूबे हंै। कालरा जोहड़ा वार्ड के नजदीक होने के कारण मुस्लिम के पिता परिवार जनों के साथ तीनों को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते कालरा जोहड़ पहुंचे। दोनों को जोहड़ से निकालकर भरतीया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दो मासूम जिंदा जले, भाई व मां झुलसे



दो मासूम जिंदा जले, भाई व मां झुलसे
wo charred alive innocent, brother and mother Scorched


पाली. गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में एंदला गांव के समीप एक खेत में बने झोपड़े में शनिवार दोपहर अचानक लगी आग में दो मासूम जिंदा जल गए, जबकि उनकी मां व झुलस गए। एकाएक हुए इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। झोपड़ा गांव से दूर होने के कारण करीब एक घंटे बाद इस हादसे का पता चला।

पुलिस के अनुसार एंदला गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर एक खेत में देवासी समाज के कुछ परिवार झोपड़ा बना कर रह रहे थे। शनिवार दोपहर गणाराम पुत्र भीकाजी देवासी के झोपड़े में अचानक आग लग गई। इस दौरान चल रही हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे झोपड़े में आग फैल गई। झोपड़े में सो रही गणाराम की 8 वर्षीय पुत्री झीणी और 6 वर्षीय पुत्र भरत जिंदा जल गए, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में लक्ष्मी पत्नी गणाराम और उसका पुत्र लुणाराम भी झुलस गए। दोनों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एक घंटे बाद चला पता

झोपड़े एंदला गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर थे। इसी कारण जब आग लगी तो आस-पास में तीन अन्य झोपड़ों में रहने वाले परिवार अपने आप को बचा कर गांव की ओर दौड़े। एेसे में वे जब तक ग्रामीणों को सूचना देकर मदद लेकर आते, बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस और दमकल को भी एक घंटे बाद सूचना मिली।

--