बीकानेर अपने पति की हत्या के मामले में आरोपित पत्नी आरती और उसके प्रेमियों इरफान व कपिल गिरी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।
जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक (एससी-एसटी सेल) प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि आरती पत्नी महावीर को न्यायिक अभिरक्षा में तथा इरफान व कपिलगिरी निवासी बंगलानगर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए हैं।
डूडी के अनुसार रिमांड के दौरान इरफान व कपिलगिरी से जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना में पूछताछ जारी है।
नागणेचीजी मंदिर के पीछे स्थित नाले में निर्वस्त्र मिले धड़ की पहचान शनिवार को सिर मिलने पर हो गई थी।
पुलिस ने खुलासा किया था कि मृतक महावीर नायक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें