रविवार, 10 मई 2015

बाड़मेर मातृ दिवस पर माताओ का हुआ समान :-



बाड़मेर मातृ दिवस पर माताओ का हुआ समान :-


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया एवं केर्यन इंडिया द्वारा संचालित रचना परियोजना के सयुक्त तत्वाधान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट के निर्देशन में वार्ड संख्या 3 जीनगर मोहल्ले में स्थित आगनवाडी केन्द्र में मातृ दिवस का आयोजन किया गया | मातृ दिवस का सुभारम्भ दीक्षा एवं भगवती ने माँ को प्रणाम कर माँ के लिए एक गीत गाकर किया गया | मातृ दिवस के दिन मोहल्ले की माताओ को मंच पर आमंत्रित किया गया, मंच पर श्रीमिति ममता डाबी, कमला देवी, गोपी देवी, एवं बादली देवी द्वारा मंच की शोभा बढाई, मंच पर विराजमान ममता डाबी ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओ को मातृ दिवस पर जानकारी दी और बताया की आज हम सभी माताओ को बड़ी ख़ुशी होनी चाहिए की एक दिन ऐसा भी है जो हम सभी माताओ के नाम पर है और उस दिन को हम आज मातृ दिवस के रूप में मना रहे है | ममता डाबी ने बताया की माँ स्वयं में एक पाठशाला है जो बच्चे को अच्छी शिक्षा और गुण देती है | जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा ने कार्यक्रम में पधारी माताओ को स्वस्थ स्वास्थ्य रखने के बारे में जानकारी दी और बताया की हम माँ का कर्ज अपनी जिन्दगी में कभी भी नही उतार सकते है, यही माँ हमे किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो उस तकलीफ को स्वयं पर ले लेती है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मोहल्ले की श्रीमिति कमला, मंजू, तारा देवी माताओ ने अपने बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाया है और आज वह किसी भी बीमारी से ग्रस्त नही है उन माताओ को स्वयं एवं बच्चो को स्वस्थ रखने पर विभाग द्वारा पुस्कृत किया गया, ताकी ये माताए समाज में मोडल बन सके | वही कार्यक्रम के दोरान उपस्थित माताओ एवं किशोरी बालिकाओ में मातृ स्वास्थ्य पर प्रशनोतरी का आयोजन किया गया सही जवाब देने वाली 15 माताओ एवं किशोरी बालिकाओ को भी पुस्कृत किया गया | कार्यक्रम के दोरान मातृ दिवस पर केयर इंडिया के प्रतिनिधि श्री केदारनाथ शर्मा, तपन्नदरिपा, शुशील जी एवं आईसीडीएस के सुपरवाईजर सुभाष शर्मा एवं कालुदेव शर्मा ने भी अपने विचार वयक्त किये | मातृ दिवस कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी अरुणा, दरिया, विजलक्ष्मी, रेखा, उषा व आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मोहल्ले की लगभग 80 माताओ एवं किशोरी बालिकाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढाई | मंच का संचालन डॉ अनिल कुमार झा ने किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें