बीकानेर खेत में बम फटने से किसान की मौत
बीकानेर बीकानेर लूणकरणसर तहसील के गांव चक 276 आरडी में बम फटने से एक किसान की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान द्वारा फायरिंग रेंज इलाके से उठाकर लाए गए सेना के बम से तांबा निकालने के लालच में किसान गुरुदीप सिंह आयु 53 साल पुत्र हरपाल सिंह की खेत में ही बम फटने उसके शरीर के चितड़े उड़ गए।
और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरुदीप द्वारा सेना के क्षेत्र से बम को चुराकर लाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर सेना के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी पहुंच गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें