जयपुर आगरा रोड पर आज सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब सात बजे दयारामपुरा के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक और उस पर सवार युवक ट्रक के नीचे फंस गया।
चालक बाइक सवार युवक को तड़पता छोड़कर वहां से भाग निकला। सूचना पर मौके पर पहुंच कर कानोता थाना पुलिस ने बाइक सवार को ट्रक के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें