शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

बागपत हत्याकांड में खुलासा, पत्नी के थे ससुर से संबंध



उत्तर प्रदेश के बागपत में हुए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। बस चालक आलमगीर ने ही अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या की थी। पुलिस पूछताछ मे चालक ने बताया कि उसकी पत्नी सलीमा के उसके पिता दलशेर से अवैध संबंध थे। कई साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। ये बच्चे भी उसके बाप के ही थे, जिस कारण सलीमा समेत बेटी करिना, आस्मिन और बेटा सुफियान की गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई।
Image Loading



मारने से 2 दिन पहले भी मोबाइल पर सलीमा से उसकी कहासुनी हुई थी। बुधवार रात आलमगीर रात 9 बजे घर आया और पहले अपनी पत्नी को कोल्ड ड्रिंक मे सल्फास की गोली मिलाकर पिला दी और वो बेहोश हो गयी। इसके बाद उसने बच्चों को भी जहरीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी और रात 11 बजे उसने सबके एक ही धारदार हतियार से सबके गले रेत दिए। परिवार को खत्म करने के बाद पूरी रात रोया। तड़के 4 बजे घर से कांधला चला गया। 6.11 पर उसके पिता ने फ़ोन करके उसे हत्या की जानकारी दी तो वह वापस आ गया। पुलिस ने उसके हावभाव और बयानों मे विरोधाभास के चलते कल रात ही दबोच लिया था। उसके कब्जे से हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

राष्ट्रपति पद की दावेदारी की घोषणा करेंगी हिलेरी

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी की घोषणा इस सप्ताहांत में कर सकती हैं। वह दूसरी बार इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। Image Loading

67 वर्षीय हिलेरी 2008 में भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की होड़ में शामिल थीं, लेकिन वह अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से पिछड़ गई थीं। हिलेरी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर सालों से लग रही अटकलों को विराम देंगी। साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के संबंध में इस सप्ताहांत औपचारिक घोषणा करेंगी।


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिलेरी की टीम ने हाल में ब्रुकलिन में कार्यालय के लिए जगह पट्टे पर लेने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। यही कार्यालय उनकी प्रचार मुहिम का मुख्यालय होगा। बहरहाल, इस संबंध में हिलेरी के कार्यालय से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।


एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हिलेरी को उनके संभावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी जेब बुश से आगे बताया जा रहा है।

एनकाउंटर के बाद अब घमासान

चेन्नै
आंध्र प्रदेश में मारे गए 20 कथित लाल चंदन तस्करों में से दो के परिजन ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर तिरुवन्नामलाई जिले में प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। जब परिजनों ने लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से मना कर दिया तो पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई। वहीं इस घटना के विरोध में राज्य में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहे। मारे गए लकड़हारों में से 12 तिरुवन्नामलाई के थे, वहीं 7 धर्मपुरी और एक सलेम का था। लाल चंदन आंध्र प्रदेश के कम से कम 4 जिलों में 'संरक्षित पेड़' की श्रेणी में आता है। इसकी ज्यादातर चीन और जापान जैसे देशों में मांग रहती है, जहां फर्नीचर, म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट्स और खिलौने बनाने में इस लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। तिरुवन्नामलाई के पदावेडू में शशि कुमार और मुरगन के रिश्तेदारों ने उनके शव के साथ प्रदर्शन किया, जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। उन्होंने जांच और 


मुआवजा बढ़ाने की मांग की।
PM की 'चुप्पी' पर को लेकर पीएमके ने की निंदा
लाल चंदन तस्करों के खिलाफ एक पुलिस अभियान में 20 लोगों के मारे जाने की घटना संबंधी मामले में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सहयोगी दल पीएमके ने गुरुवार को प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' की निंदा की। पीएमके ने इस घटना की सुप्रीम कोर्ट के जज या सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि केवल केंद्रीय हस्तक्षेप से न्याय मिल सकता है। मृतकों में से कई तमिलनाडु के रहने वाले थे। पीएमके नेता एस रामदास ने एक बयान में कहा कि पुलिस द्वारा ऐसी नृशंस हत्या को लेकर आंध्र प्रदेश में आक्रोश है, लेकिन प्रधानमंत्री की कोई टिप्पणी नहीं आई है।
हकीकत बताएगा 'जिंदा बचा शख्स'
टीएनएन, तिरुवन्नामलाई
चंदन तस्करों के एनकाउंटर के मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। एक एनजीओ ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में से 7 को एक दिन पहले बस से उतारा गया था। इस एनकाउंटर में बचे एक व्यक्ति के बयान के आधार पर किए गए इस दावे की पुष्टि होती है, तो आंध्र प्रदेश पुलिस मुश्किल में फंस जाएगी। अब तक वह फेक एनकाउंटर के आरोपों को गलत बताते हुए कह रही है कि 100 तस्करों के ग्रुप ने हमला किया था, जिसके जवाब में एसटीएफ को गोली चलानी पड़ी थी। आंध्र प्रदेश सिविल लिबर्टीज कमिटी के मैंबर क्रांति चैतन्य ने इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने एनकाउंटर में जिंदा बचे एक शख्स से संपर्क कर लिया है, जो चित्तूर से तमिलनाडु लौटा है। चैतन्य ने कहा कि सर्वाइवर को सुरक्षित जगह पर रखा गया है। हम उसे नैशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के सामने पेश करेंगे।
इनसेट.....
गजपति में भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी बरामद
भाषा, बरहमपुर (ओडिशा)
ओडिशा के गजपति जिले के जंगलों से पिछले 2 वर्षों में लाल चंदन की करीब 200 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई और इसे काटने वाले कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी के मुताबिक, लाल चंदन की लकड़ियां जिले के गरबांध, गोशानी, गंदहाटी, नारायणपुर, जलांगा और किछलिंगी के जंगलों से बरामद की गईं। डिविजनल फॉरेस्ट अफसर ने कहा कि हमने समय से दखल देकर और सर्च ऑपरेशन के जरिए तस्करी के कई प्रयासों को नाकाम किया।

नागाणा थाना में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे

नागाणा थाना में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे 


बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत शुक्रवार को नागाणा थाना ,अटल सेवा केंद्र निम्बाणियो की ढाणी  और एम पी टी के पास जन्हा वृक्षों पर हज़ारो पक्षी बसेरा करते हैं ,जिनके लिए गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी तादाद में परिंदे लगाये गए। कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , मदन बारुपाल ,अखेदान बारहट ,पुष्पा चौधरी  ,छिंदरपाल कौर ,रमेश कड़वासरा  ,भगवान आकोड़ा ,बाबू भाई शेख    , सुरेन्द्र गोसवामी ,ललित छाजेड़ ,  ,मगाराम माली  ने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की  कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों  परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। अब पंचायत समिति स्तर पर परिण्डे अभियान के तहत लगाए जाएंगे ,

 टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया

गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

पति को पेड़ में बांधकर महिला से चार लोगों ने किया बलात्कार


woman raped by four men, husbend  tied to a tree
सहारनपुर

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र में चार लोगों द्वारा एक महिला के साथ उसके पति की मौजूदगी में सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि सहारनपुर-शामली मार्ग पर दुपहिया वाहन से जा रहे दम्पति को मंगलवार की रात रोककर आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया।




इसके बाद उन्होंने महिला से उसके पति के सामने ही बलात्कार किया। इस दौरान दम्पति का चार माह का पुत्र जमीन पर पड़ा बिलखता रहा। पति के विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे जाने से मार देने की धमकी दी।




महिला से बलात्कार करने के बाद चारों आरोपियों ने उसे भी पेड़ से बांध दिया। देर रात एक वाहन चालक ने पीडि़तों की मदद के लिए 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी।




सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पीडि़त दम्पति को बंधनमुक्त किया इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीडि़तों को चिकित्सा उपलब्ध करवाई। आरोपियों ने उनसे कोई लूटपाट नहीं की।




तिवारी ने मौका मुआयना किया है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महिला का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा।

हत्यारिन पत्नी को 20 साल तक करनी होगी मरीजों की सेवा



बीकानेर पति की हत्या के मामले में दोषी पाई महिला को किशोर न्याय बोर्ड ने अजब सजा सुनाई है। गुरुवार को बोर्ड ने फैसला सुनाया कि दोषी महिला को अगले 20 साल तक मरीजों की सेवा करनी होगी। इस फैसले को अपराधी को सजा की बजाए रचनात्मक सुधार पर जोर देने वाला माना जा रहा है।
murderer wife must Patients serve 20 years


प्रकरण के अनुसार करीब 11 साल पहले जब महिला नाबालिग थी, उस पर उसके पति की हत्या का आरोप लगा था। तब से ये मामला कोर्ट में चल रहा था। घटना के समय महिला नाबालिग थी, एेसे में किशोर न्याय बोर्ड ने उसे दोषी मानते हुए फैसला सुनाया।




किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट जगेन्द्रकुमार अग्रवाल ने फैसले में कहा कि महिला को तय स्वास्थ्य उप केंद्र में बीस साल तक रोजाना दो घंटे मरीजों की सेवा और परिसर में सफाई करनी होगी।




इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सात गवाह पेश किए गए। यह मामला अपराधी के जेठ के पर्चा बयान पर 28 जून 2004 को दर्ज किया गया था।

कुतो से छुड़ाया हरिण को



कुतो से छुड़ाया हरिण को
धोरीमन्ना निकटवर्ती मीठड़ा गाव की सरहद में लाखोलाई नाडी के पास गुरुवार को शाम ६ बजे वन्यजीव प्रेमियो ने कुतो के चंगुल से चिकारा हरिण को छुड़वाया वन्यजीवप्रेमी मोहनलाल बिश्नोई, नारायणराम बिश्नोई, हरिराम बिश्नोई ने कुतो से छुड़ाकर घायलावस्था में हरिण को धोरीमन्ना वन विभाग को सुपुर्द किया हरिण की पिछली टांग की हड्डी टूट गई थी जिसका वन विभाग द्वारा पशु चिकितसकों से इलाज करवाया

सत्यम घोटाले में राजू को 7 साल जेल, 5 करोड़ जुर्माना


सत्यम घोटाले में राजू को 7 साल जेल, 5 करोड़ जुर्माना
हैदराबाद। बेहद चर्चित सत्यम घोटाला मामले में कोर्ट ने रामलिंगा राजू को ७ साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर ५ करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा बाकी ९ दोषियों को भी ७-७ साल की सजा सुनाई है। इससे पहले आज हैदराबाद की विशेष अदालत ने सभी १० आरोपियों को दोषी करार दिया था। देश में खातों में गड़बड़ी का यह सबसे बड़े मामला है। छह साल तक चली अदालती कार्यवाही के दौरान २०० से भी ज्यादा गवाहों और ३ हजार से ज्यादा दस्तावेजों की जांच की गई। कॉरपोरेट क्षेत्र के इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश जनवरी २००९ में हुआ था। सत्यम कम्प्यूटर्स सर्विसेज लिमिटेड के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष बी रामलिंगा राजू ने कंपनी के खाते में छेड़छाड़ की बात स्वीकार की थी, जिससे कंपनी शेयर होल्डर को करीब १४ हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। इस मामले में राजू समेत १० मुख्य आरोपी शामिल हैं।
गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी लेखा धोखाधड़ी माना जा रहा यह घोटाला सात जनवरी २००९ को तब प्रकाश में आया जब वंâपनी के संस्थापक और तत्कालीन अध्यक्ष बी रामिंलगा राजू ने कथित तौर पर अपनी वंâपनी के बही खाते में हेरापेâरी तथा साल तक करोड़ों रूपये का मुनाफा बढ़ा चढ़ा कर दिखाने की बात कबूल की थी।
अपने भाई रामा राजू और अन्य के साथ फर्जीवाड़े की बात कथित तौर पर स्वीकार करने के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस के अपराध जांच विभाग ने राजू को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सभी १० आरोपी अभी जमानत पर हैं। करीब छह साल पहले शुरू हुए मामले में लगभग ३००० दस्तावेज चिाqह्नत किये गए और २२६ गवाहों से पूछताछ हुई।

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आज निकलेगी लाटरी

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आज निकलेगी लाटरी

- बाड़मेर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।


बाड़मेर, 09 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 मंे कराए गए विभिन्न कार्याें एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम पंचायतांे का चयन षुक्रवार को जिला मुख्यालय पर लाटरी के जरिए किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण अभियान का कैलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है।


जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमांे की लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानांे के अनुसार अप्रेल एवं मई माह मंे ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं सिविल सोसायटी संगठनांे की सहभागिता मंे सामाजिक अंकेक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देषानुसार प्रत्येक ब्लाक मंे दो ग्राम पंचायतांे का चयन पारदर्षी लाटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियांे को प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण के दौरान चयनित ग्राम पंचायतांे से संबंधित सभी रिकार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रेल को लाटरी प्रक्रिया से प्रत्येक ब्लाक की दो ग्राम पंचायतांे का चयन, 22 अप्रेल को चयनित ग्राम पंचायतों का जिला स्तर पर रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह 22 से 24 अप्रेल तक चयनित ग्राम पंचायतो के लिए ब्लाॅक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों का जिला स्तर पर प्रषिक्षण होगा। दाधीच ने बताया कि 1 मई 2015 तक वाल पेटिंग कार्य पूर्ण करवाने के निर्देष कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए गए है। सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाआंे का आयोजन 6,7,14,15 मई एवं ब्लाक स्तर पर सुनवाई का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य होगा। कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सामाजिक अंकेक्षण अभियान की सफलतापूर्वक क्रियान्विति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है।

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आज निकलेगी लाटरी

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आज निकलेगी लाटरी



 बाड़मेर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।


बाड़मेर, 09 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 मंे कराए गए विभिन्न कार्याें एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम पंचायतांे का चयन षुक्रवार को जिला मुख्यालय पर लाटरी के जरिए किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण अभियान का कैलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है।


जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमांे की लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानांे के अनुसार अप्रेल एवं मई माह मंे ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं सिविल सोसायटी संगठनांे की सहभागिता मंे सामाजिक अंकेक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देषानुसार प्रत्येक ब्लाक मंे दो ग्राम पंचायतांे का चयन पारदर्षी लाटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियांे को प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण के दौरान चयनित ग्राम पंचायतांे से संबंधित सभी रिकार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रेल को लाटरी प्रक्रिया से प्रत्येक ब्लाक की दो ग्राम पंचायतांे का चयन, 22 अप्रेल को चयनित ग्राम पंचायतों का जिला स्तर पर रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह 22 से 24 अप्रेल तक चयनित ग्राम पंचायतो के लिए ब्लाॅक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों का जिला स्तर पर प्रषिक्षण होगा। दाधीच ने बताया कि 1 मई 2015 तक वाल पेटिंग कार्य पूर्ण करवाने के निर्देष कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए गए है। सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाआंे का आयोजन 6,7,14,15 मई एवं ब्लाक स्तर पर सुनवाई का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य होगा। कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सामाजिक अंकेक्षण अभियान की सफलतापूर्वक क्रियान्विति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है।

भूमि अवाप्ति कानून 2013 में प्रस्तावित किसान विरोध संशोधन के विरोध में कांग्रेस 19 को दिल्ली में करेगी प्रदर्शन



भूमि अवाप्ति कानून 2013 में प्रस्तावित किसान विरोध संशोधन के विरोध में
कांग्रेस 19 को दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

बाड़मे
र, 09 अप्रैल।


कांग्रेस के राष्ट्र व्यापी आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान मंे प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन में भाग लेगे।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा भूमि अवाप्ति कानून 2013 में जो संशोधन किए जा रहे हैं वह किसान विरोधी हैं। इस संशोधन से सीधे तौर पर उद्योगपती लाभान्वित होगे एवं किसान बेघर होने के साथ ही शोषित होगे। कांग्रेस द्वारा भाजपा की केन्द्र सरकार का इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय आव्हान पर 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित किया गया हैं जिसमे बाड़मेर से बड़ी संख्या में किसान भाग लेगे।

बाड़मेर से किसानों सहित कांग्रेस पदाधिकारी 18 अप्रैल को बसो के जरिये रवाना होगे। इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे इसके लिए पार्टी द्वारा गांव-गांव लोगो से संपर्क किया जा रहा हैं एवं उन्हें इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए तैयार किया जा रहा हैं।

जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा ग्रामीण भ्रमण के दौरान किसानों को बताया जा रहा हैं कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा भूमि अवाप्ति कानून में जो संशोधन किए जा रहे हैं उससे किसानों को उसकी भूमि के बदले मिलने वाले पैसे में भारी कटौती करने की तैयारी हैं जिससे किसानों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान होगा। इस विरोध प्रदर्शन में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए चैहटन क्षेत्र में पूर्व विधायक एवं सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, धनाउ प्रधान सुश्री भगवती द्वारा गांवों में किसानों को पीले चावल बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में शिव क्षेत्र में जिलाध्यक्ष फतेह खां, शिव ब्लाॅक अध्यक्ष बच्चू खां, धोरीमन्ना क्षेत्र मंे प्रधान ताजाराम एवं ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, बाड़मेर क्षेत्र में उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों को पीले चावल बांटकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आव्हान किया जा रहा हैं।

सीकर प्रेम प्रसंग में युगल ने खाया जहर, युवक की मौत


In courtship, the couple ate poison, man's death
सीकर

जहरीले पदार्थ के सेवन से प्रेमी युगल की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें युवक ने सीकर के एसके अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त जयपुर निवासी तुलसीदास के रूप में हुई है। युवती अस्पताल में उपचाराधीन है। उसकी स्थिति गंभीर है।




सांवली चौकी प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि सांवली सर्किल के पास किसान कॉलोनी में दोपहर को सड़क किनारे एक युवक और युवती अचेत पड़े मिले, जिन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल में लाया गया।




यहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की जेब में लोसल व सीकर तक की रोडवेज की टिकट मिली है। अपराह्न को युवक की शिनाख्त हो पाई। युवक तुलसीदास जयपुर का रहने वाला था, लेकिन काफी समय गांव धोद में रह रहा था। वहीं युवती धोद की ही रहने वाली है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।




कहीं ऑनर कीलिंग तो नहीं

पुलिस ने बताया कि चिकित्सकीय जांच में युगल की तबीयत जहरीले पदार्थ के सेवन से बिगडऩे की पुष्टि हुई है, हालांकि जहरीला पदार्थ युगल खुद खाया या खिलाया गया। इस संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवको एन0वाई0सी हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवको एन0वाई0सी हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अन्तिम तिथि 8 मई 2015 साक्षात्कार दिनांक 13 मई 2015 को

बाड़मेर 9 अप्रेल। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा राष्ट्रीय युवा कौर योजना के तहत वितीय वर्ष 2015-16 के लिऐ आवेदन पत्र दिनांक 8 मई 2015 तक आमंत्रित किये गये है। उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि 18 से 25 वर्ष आयु समूह के युवक एवं युवतियों को समाज सेवा क्षेत्र में 1 वर्ष कार्य करने का मौका दिया जायेगा इस अवधि में स्वयं सेवकों को रूपये 2500/- प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा ।स्वयं सेवकों को युवा मंडलो की भागीदारी के साथ अपने पंचायत समित क्षेत्र में स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वच्छता, लिंग एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।

जोशी ने बताया कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास अथवा उसके समकक्ष हो एवं उसी पंचायत समिति का निवासी हो। ।महिला प्रतिभागियों के आवेदन को प्रोत्साहित किया जायेगा। आवेदक नियमित विद्यार्थी नहीं होना चाहिए अन्य किसी स्थान पर कार्यरत भी नहीं होना चाहिए प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र से 2 स्वय सेवको का चयन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

इस हेतु आवेदको के साक्षात्कार दिनांक 13 मई 2015 को प्रातः11.00 बजे केन्द्र कार्यालय मंे रखे गये है जिसमें आवेदको को अपने मूल शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज साथ लाने होगे साक्षात्कार में भाग लेने वाले आशार्थीयो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।

यषोदाओं को आषा बनाए जाने के सरकारी आदेष पर जोधपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी

यषोदाओं को आषा बनाए जाने के सरकारी आदेष पर जोधपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी 

जोधपुर। बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत यषोदाओं को आषा बनाए जाने के सरकारी आदेष पर जोधपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट जोधपुर की न्यायाधीष निर्मलजीत कौर के समक्ष मंजुलता सोनी वगैरा ने इस आषय की रिट पेष की थी कि वे एनआरएचएम योजना के तहत चिकित्सा विभाग मे पिछले पांच सालों से यषोदा पद पर नियुक्त हैं तथा नियमित सेवायें दे रही हैं लेकिन सरकार ने अब आदेष जारी कर उन्हें आषा पदों पर कार्य करने के निर्देष देने के प्रस्ताव बनाये हैं जो अनुचित हैं।

हाईकोर्ट ने उक्त याचिका पर सुनवाई बाद स्थगन आदेष जारी करते हुए यषोदा पद पर ही सेवायें लेने के निर्देष दिये हैं।

हाईकोर्ट मे याचिकाकर्ता की ओर से वकील जसवंत गुर्जर ने पैरवी की।

'गढ़ सिवाणा की ऐतिहासिक धरोहरों का हों संरक्षण'विधायक भायल....

'गढ़ सिवाणा की ऐतिहासिक धरोहरों का हों संरक्षण'विधायक भायल....

विधानसभा में बोले सिवाना विधायक भायल....
जीत जाँगिड़ सिवाणा

सिवाना! सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाणा दुर्ग सहित क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षण देने की बात विधानसभा में कही! उन्होंने कहा कि सिवाणा का ऐतिहासिक दुर्ग राजस्थान के ईतिहास में अपना विशिष्ट स्थान रखता हैं और इसके पीछे एक गौरवशाली अतित जुड़ा हुआ हैं! अलाउद्दीन खिलजी और अकबर जैसे बादशाहों के आक्रमण का गवाह ये दुर्ग राजस्व रिकॉर्ड में एक गैर मुमकिन पहाड़ मात्र दर्ज हैं! सरकार द्वारा इस दुर्ग की महत्ता को समझते हुए इसे संरक्षण दिया जावें और एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जावें!
भायल के सोशिअल मिडीया प्रभारी जीत जाँगिड़ ने बताया कि सदन में पर्यटन मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा द्वारा पेश किये गए विरासत संरक्षण विधेयक पर बोलते हुए विधायक भायल ने कहा कि वीरवर दुर्गादास राठौड़ से कौन अनजान हैं! उन्होंने औरंगजेब के पुत्रों को अरावली पर्वतमाला में सिवाना के पास मिनी माउंट हल्देश्वर की पहाड़ी पर नजरबंद रखा था! पर्वत पर स्थित पोल आज भी उसका जीता जागता उदाहरण हैं! मगर दुर्गादास की इस कर्मभूमि पर उनका एक स्मारक भी नही हैं! साथ ही कल्ला राठौड़ का समाधी स्थल दुर्ग पर मौजूद हैं जिन्होंने सम्राट अकबर से लोहा लिया था! इन महापुरूषों के गौरवमयी ईतिहास को जीवंत रूप देने के लिये कस्बे में उनके स्मारक बनाएँ जावें!
उन्होंने कहा कि महाभारत काल में पांडवों ने जहाँ अज्ञातवास में अपना समय बीताया था वो भीमगौडा और साथ ही गोयणेश्वर महादेव मंदिर, मिनी माउंट हल्देश्वर, मोकलसर की बावड़ी, गुरू समाधी मंदिर व दंताला पीर दरगाह को भी पुरातत्व विभाग एवं धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण के माध्यम से संरक्षण देकर इसे भावी पीढ़ी के लियें सुरक्षित किया जावें|