गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आज निकलेगी लाटरी

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आज निकलेगी लाटरी



 बाड़मेर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।


बाड़मेर, 09 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 मंे कराए गए विभिन्न कार्याें एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम पंचायतांे का चयन षुक्रवार को जिला मुख्यालय पर लाटरी के जरिए किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण अभियान का कैलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है।


जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन षर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमांे की लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानांे के अनुसार अप्रेल एवं मई माह मंे ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं सिविल सोसायटी संगठनांे की सहभागिता मंे सामाजिक अंकेक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देषानुसार प्रत्येक ब्लाक मंे दो ग्राम पंचायतांे का चयन पारदर्षी लाटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयनित ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियांे को प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण के दौरान चयनित ग्राम पंचायतांे से संबंधित सभी रिकार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रेल को लाटरी प्रक्रिया से प्रत्येक ब्लाक की दो ग्राम पंचायतांे का चयन, 22 अप्रेल को चयनित ग्राम पंचायतों का जिला स्तर पर रिकाॅर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह 22 से 24 अप्रेल तक चयनित ग्राम पंचायतो के लिए ब्लाॅक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों का जिला स्तर पर प्रषिक्षण होगा। दाधीच ने बताया कि 1 मई 2015 तक वाल पेटिंग कार्य पूर्ण करवाने के निर्देष कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए गए है। सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाआंे का आयोजन 6,7,14,15 मई एवं ब्लाक स्तर पर सुनवाई का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य होगा। कार्यक्रम अधिकारियांे को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सामाजिक अंकेक्षण अभियान की सफलतापूर्वक क्रियान्विति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें