नागाणा थाना में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे
बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत शुक्रवार को नागाणा थाना ,अटल सेवा केंद्र निम्बाणियो की ढाणी और एम पी टी के पास जन्हा वृक्षों पर हज़ारो पक्षी बसेरा करते हैं ,जिनके लिए गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी तादाद में परिंदे लगाये गए। कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , मदन बारुपाल ,अखेदान बारहट ,पुष्पा चौधरी ,छिंदरपाल कौर ,रमेश कड़वासरा ,भगवान आकोड़ा ,बाबू भाई शेख , सुरेन्द्र गोसवामी ,ललित छाजेड़ , ,मगाराम माली ने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। अब पंचायत समिति स्तर पर परिण्डे अभियान के तहत लगाए जाएंगे ,
टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया
बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत शुक्रवार को नागाणा थाना ,अटल सेवा केंद्र निम्बाणियो की ढाणी और एम पी टी के पास जन्हा वृक्षों पर हज़ारो पक्षी बसेरा करते हैं ,जिनके लिए गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी तादाद में परिंदे लगाये गए। कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , मदन बारुपाल ,अखेदान बारहट ,पुष्पा चौधरी ,छिंदरपाल कौर ,रमेश कड़वासरा ,भगवान आकोड़ा ,बाबू भाई शेख , सुरेन्द्र गोसवामी ,ललित छाजेड़ , ,मगाराम माली ने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। अब पंचायत समिति स्तर पर परिण्डे अभियान के तहत लगाए जाएंगे ,
टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें