गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

बाड़मेर आगनवाडी केन्द्रों का सघन निरीक्षण:-


बाड़मेर आगनवाडी केन्द्रों का सघन निरीक्षण:-
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिंह बिस्ट के निर्देशानुसार राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक द्वारा बाड़मेर शहर में संचालित आगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरक्षण किया | राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने आगनवाडी केंद्र वार्ड संख्या 7 प्रथम, वार्ड संख्या 7 सेकिंड, वार्ड संख्या 23-प्रथम, वार्ड संख्या-23 सेकिंड पर आयोजित टीकाकरण सत्र का निरिक्षण किया गया, सत्र के दोरान आशा सहयोगिनी राधा, पार्वती, रानी शर्मा भी उपस्थित रही, आशाओ द्वारा सत्र पर गर्भवती महिला, एवं बच्चो को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर लाया जा रहा था, इस दोरान डॉ अनिल कुमार झा जिला आयुष अधिकारी एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता फॉक्स डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर भी उपस्थित रहे|

पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य

  निम्बाणियो  की ढाणी के जी बी विद्यालय में लगे परिण्डे 

पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य 




बाड़मेर  वात्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी और मनरेगा के तत्वाधान में बाड़मेर जिले में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये परिंडे अभियान के तहत गुरुवार को टीम सदस्यों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निम्बङीयो की धनि और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में परिण्डे लगाये ,दोनों विद्यालयों में छतराओ और महिला शिक्षको ने परिण्डे बांधे ,आवासीय विद्यालय की मुख्य अध्यापिका राज बाल मीणा पुष्पा चौधरी ,छिद्रपाल कौर ,संतोष चौधरी ने   परिण्डे लगाए ,इस अवसर पर राज बाल ने कहा की पक्षियों के लिए पानी का परिण्डा एवं चुग्गा पात्र बांधकर राज्यव्यापी परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा की  कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में मूक प्राणियों के लिए प्रारम्भ किया गया परिण्डा अभियान एक सराहनीय कार्य है। सोसियल ग्रुप द्वारा  यह बहुत बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य किया जा रहा है।

 इसी तरह निम्बङीयो की ढाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में समस्त स्टाफ द्वारा परिण्डे लगाये गए ,विद्यालय के छात्र छात्रों ने परिण्डे में पानी नियमित डालने की जिम्मेदारी ली ,इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ,आखे दान बारहट ,मदन बारुपाल ,भगवान आकोङा ,राजेश कड़वासरा ,बाबू भाई शेख ,सुरेन्द्र गोस्वामी ,भारत जांगिड़ ,मगाराम माली ,हरी राम कड़वासरा ,सहित कई लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे बड़ी तादाद में लगा पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया। 

fhotu ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। बारदाना से भरे ट्रक में लगी आग , लाखों का हुआ नुकसान,बड़ा हादसा टला

fhotu ब्रेकिंग न्यूज़ :- बाड़मेर। बारदाना से भरे ट्रक में लगी आग , लाखों का हुआ नुकसान,बड़ा हादसा टला 

सिटी रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर में गुरुवार को माटो वाली गली में बारदाना से भरे ट्रक में आग लग गई। लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया। आग किस वजह से लगी, अभी स्पष्ट नहीं है। आगजनी की यह घटना रिहाइशी इलाके में हुई। आसपास कई मकान और दुकानें है, जिसके कारण लोगों में आग फैलने की आशंका थी।

IMG-20150409-WA0113.jpg दिखाया जा रहा है
इसलिए आग लगे हुए ट्रक को रिहाइशी इलाके से बाहर ले जाया गया। यह घटना करीबन शाम के 4 बजे की है। इसका पता लोगों को तब चला जब उन्होंने ट्रक से धुआं और आगे की लपटे निकलते हुए देखा। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। । बारदाना से भरे ट्रक घने रिहाइशी इलाके के बीच था । लोगो में डर रहे थे कि कहीं आग से कोई बड़ा हादसा घटित ना हो इसलिए आग लगे हुए ट्रक को रिहाइशी इलाके से बाहर ले जाया गया जहा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है कुछ ही समय में दमकल गाडिय़ां भी आ गईं। एक साथ चार गाडिय़ों से पानी की बौछार छोड़ी गई। लगातार एक घंटा तक पानी डालने के बाद भी आग कम नहीं हुई।
IMG-20150409-WA0117.jpg दिखाया जा रहा है

IMG-20150409-WA0118.jpg दिखाया जा रहा है
IMG-20150409-WA0112.jpg दिखाया जा रहा है

समदड़ी । रेल्वे स्टेशन मिली एक व्यक्ति की लाश


समदड़ी । रेल्वे स्टेशन मिली एक व्यक्ति की लाश

रिपोर्ट :-सुनील दवे /समदड़ी
बाड़मेर जिले के समदड़ी गाँव के रेल्वे स्टेशन पर गुरूवार दोपहर मिली एक व्यक्ति की लाश । प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार दोपहर एक व्यक्ति की लाश रेल्वे स्टेशन पर पड़ी मिली जिसकी सुचना रेल्वे पुलिस को दी गई । रेल्वे पुलिस ने मोके पर पहुँच और छानबीन शुरू की । मृत व्यक्ति की शिनाख्त पुखराज पुत्र हंजारी लाल उम्र 50 वर्ष जाति घाची निवासी अजित के रूप में हुई ।बताया जा रहा है की ये व्यक्ति पिछले 10 दिनों से घर से लापता था । पुलिस ने कानुनी प्रकिया के बाद लाश को परिजनों को सुपर्द कर दिया ।

थेवा कलाकार महेशराज सोनी पदम् श्री से सम्मानित

थेवा कलाकार महेशराज सोनी पदम् श्री से सम्मानित

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

प्रतापगढ़, 8 अप्रेल/कांठल के गौरव थेवा कलाकार महेश राजसोनी को 8 अप्रेल को महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म अलंकरण सम्मान समारोह में महेशराज सोनी को पद्म श्री प्रदानकिया गया। उन्हें यह पुरस्कार थेवा कला के संरक्षण के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि महेश राजसोनी को पद्म श्री सम्मान की घोषणा 26 जनवरी 2015 को भारत सरकार द्वारा की गई थी। 


प्रतापगढ़ को थेवा कला ने 8 बार राष्ट्रपति पुरस्कार, एक बार शिल्प गुरू अवार्ड, तीन बार अन्तर्राष्ट्रीय यूनेस्को अवार्ड दिलवाए है। थेवा कला का वर्णन लंदन की इन्साइक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में है। इसे भारत सरकार द्वारा भौगोलिक उपदर्शन रजिस्ट्रीकरण तथा संरक्षण अधिनियम 1999 के तहत ज्योग्राफिकल इंडिकेशन संख्या का प्रमाण-पत्रा भी प्रदान किया गया। इसके साथ पद्म श्री सम्मान मिलना थेवा कला के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और जुड़ गई।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

मेघवाल ने साईकिल से संसद जाने की मांगी अनुमति



जयपुर

बीकानेर सांसद व लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में सुरक्षा संबंधी संयुक्त समिति के सभापति से साइकिल से संसद आने की अनुमति मांगी है।
mp Meghwal demand to allow come to parliament by cycle


सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि कार्बन एमीशन को कम करने के लिए प्रत्येक नागरिक को सप्ताह में एक दिन साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।




सुरक्षा संबंधी संयुक्त समिति से घर से संसद आने की अनुमति मिल जाती है तो मैं प्राय: घर से संसद साइकिल से ही जाऊंगा।

जोधपुर दुष्कर्म के मामले में एफआर मंजूर किए जाने को चुनौती


challenge of acceptance of FR
जोधपुर दुष्कर्म के मामले में एफआर मंजूर किए जाने को चुनौती

राजस्थान उच्च न्यायालय ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा एफआर पेश किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार व आरोपी पक्ष को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।




इस मामले में पीडि़ता ने राजाराम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने झूठा मानते हुए एफआर लगा दी थी। पीडि़ता की ओर से अधिवक्ता त्रिलोक जोशी ने अदालत द्वारा एफआर मंजूर किए जाने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि एफआर मंजूर किए जाने पर उनको सूचना नहीं दी गई।




उनका पक्ष नहीं सुना गया। अदालत का नोटिस भी तामील नहीं हुआ। प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा ने अभियोजन व आरोपी पक्ष को नोटिस जारी करते हुए समस्त रिकॉर्ड पेश करने का आदेश दिया।

जोधपुर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत



जोधपुर

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के बाइपास पर बुधवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
young man death in road accident


दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस के अनुसार कमला नेहरू नगर में डिफेंस कॉलोनी निवासी अर्जुनदास (35) पुत्र भंवरदास वैष्णव शाम करीब पांच बजे मोटरसाइकिल से कुड़ी बाइपास होते हुए सांगरिया फांटा की तरफ आ रहा था। बाइपास स्थित इसरो ऑफिस के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।




आस-पास के लोगों ने उसे मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंची। बगैर पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने केडी शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक की तलाश शुरू की है।

श्रीगंगानगर बाहर भीड़ थी,भीतर बीवी को काट रहा था



श्रीगंगानगर

पत्नी की हत्या के आरोपी प्रेमनगर निवासी महावीर अग्रवाल ने अब नया खुलासा किया है। पांच अप्रेल की शाम जब उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी, उसी समय वह अपनी पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े कर रहा था। उसे मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया।
Atrocious murder case in sriganganagar
आईपीएस राशि डोगरा और पुलिस निरीक्षक विष्णु खत्री ने महावीर को साथ लेकर घटनास्थल प्रेमनगर स्थित मकान का निरीक्षण किया। आरोपी ने मकान में पहुंचकर खुलासा किया कि पांच अप्रेल की शाम करीब पांच बजे उसके घर के बाहर भीड़ जुटने लगी। उसे लगा कि लोग ताला तोड़कर भीतर पहुंच जाएंगे। उस समय उसने नीरू उर्फ नीलम सिंघल के शव के टुकड़े करना शुरू किया। लोग वहां से हटे तो उसने स्टोर की तरफ का गेट खोलकर नीरू के शव के आठ टुकड़ों को स्टोर में फेंक दिया। इसके बाद पीछे के गेट से निकला। शाम करीब सात बजे वापस घर हालात जानने पहुंचा। उसी समय लोगों ने उसे पकड़ लिया गया। आरोपी को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बुधवार को अदालत में पेश कर अधिक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।




खून साफ करने के लिए धोया था कमरा

पुलिस के अनुसार आरोपी महावीर ने बाथरूम में बहा खून साफ भी किया था। आनन-फानन में उसने पानी के साथ खून बहा दिया। बाथरूम का पानी बाहर गली में ही एकत्र होता है। खून के कारण वह जगह भी लाल हो गई, लेकिन, वहां घास के कारण किसी का ध्यान नहीं गया। पुलिस ने भी बाहर बिखरा खून शव बरामद होने के बाद ही देखा था।




वरना और टुकड़े करता

पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया है कि अगर रविवार को लोग उसके घर नहीं आते तो वह नीरू के शव के कई और टुकड़े करता। सारे टुकड़ों को गिफ्ट पैकिंग कर कोरियर से अपनी सास के पास भेजता। महावीर ने बताया कि वह ससुराल पक्ष के तानों से इतना तंग आ गया था कि उसे और कुछ नहीं सूझा।

बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग


बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग
बाड़मेर मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन राज्य स्तर से ड़ॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण जयपुर एवं जिला स्तर से राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक द्वारा सा. स्वा.केंद्र रानीगाँव, चोह्टन, आगनवाड़ी केंद बामणियो की ढाणी, ढोक, खेतानि भीलों की ढाणी, एवं गोरसिया केन्द्रो की मोनिटरिंग की। ड़ॉ मीणा ने बताया की इस अभियान के तहत 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ को जिनका टीकाकरण नही हुवा है उनको सामिल किया गया है इस अभियान को सफल तभी माना जायेगा जब एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे।

राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने बताया की इस अभियान में आशा सहयोगिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । आशा अपने क्षेत्र में टीककरण से वंचित रहे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की सूचि तैयार कर अभियान के तहत उनका टीकाकरण पूर्ण करवा सकती है ।आशा द्वारा समय पर टीकाकरण करवाकर 8 जानलेवा बीमारियो से बच्चे को बच्चा सकती है, साथ ही परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के फायदों के बारे में भी जानकारी दे ।

कार्यक्रम के दोरान डॉ एस आर गड्वीर बिसीएमओ चोह्टन, हरिकिशन, लक्षमण मीणा, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे |

बाड़मेर जसदेर धाम में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे


बाड़मेर जसदेर धाम में लगे पक्षियों के लिए परिण्डे



बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत बुधवार को जसदेर धाम मंदिर परिसर में परिण्डे लगाये ,जसदेर सघन वृक्षों पर हज़ारो पक्षी बसेरा करते हैं ,जिनके लिए गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी तादाद में परिंदे लगाये गए। कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी , अखेदान बारहट ,भगवान आकोड़ा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली , सुरेन्द्र गोसवामी ,ललित छाजेड़ ,धीरज जैन ,मगाराम माली ने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की ,इससे पूर्व ,गेंहू रोड स्थित जैन दादावाड़ी,सरदारपूरा,तनसिंह सर्किल में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए।कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। अब पंचायत समिति स्तर पर परिण्डे अभियान के तहत लगाए जाएंगे ,









टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया

बाड़मेर। अवेध खनन कर्ताओ के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही।।तीन जे सी बी सहित सामान सीज किया


बाड़मेर। अवेध खनन कर्ताओ के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही।।तीन जे सी बी सहित सामान सीज किया



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित गडरा रोड चौराहे के सामने स्थित पहाड़ी पर भू माफियो के खिलाफ जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही करते हुए अवेध खनन में लगी मशीनरी जब्त कर ली।दो जे सी बी एक टेंपो सहित बड़ी मात्र में डीजल भी बरामद किया। 
जिला कलेक्टर ने सुचना के बाद खनन विभाग वन विभाग पुलिस नगर परिषद् की संयुक्त टीम गठित कर आकस्मिक कार्यवाही कर छापा मार काम बन्द करवा।मशीनरी सीज कर दी।मौके पर तहसीलदार बाड़मेर नगर परिषद् पुलिस के अधिकारी थे।

समदड़ी। माली समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन,लुट की वारदात में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग

समदड़ी। माली समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन,लुट की वारदात में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग 


रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी 


IMG-20150408-WA0072.jpg दिखाया जा रहा है
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में माली समाज विकास समिति 12 गाव ने समदड़ी तहसिलदार को गृह मंत्री मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन बुधवार को सौपा। और कुशिप गाव में सोनाराम के परिवार के साथ हुई लूट और मारपीट के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। जानकारी के लिये आपको बता दे की सिवाना उपखण्ड के कुशिप गाव के रामदेव कृषि फ़ार्म पर चार दिन पूर्व रात्रि में सोनाराम माली एवम् उसके परिवार के साथ मारपीट और लूट पाट की घटना को अज्ञात बदमासो ने अंजाम देकर फरार हो गए थे । जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पायी हैं जिसको लेकर माली समाज में भारी रोष हैं और माली समाज के लोगो ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की हैं। और अगर आरोपी जल्द पकड़ में नही आते हे तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

बाड़मेर। विधुत पोल गिरा बड़ा हादसा टला

बाड़मेर। विधुत पोल गिरा बड़ा हादसा टला

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

IMG_20150408_092814.jpg दिखाया जा रहा हैबाड़मेर। शहर के पुराना जाटावास में बुधवार सुबह अचानक एक विधुत पोल गिर गया। जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी। मोहल्लेवासियो ने तत्पता दिखाते हुए तुरत विधुत विभाग को सूचित किया और विधुत तारो में दौड़ रहे करंट को बंद करवाया। विधुत पोल सुबह के वक्त गिर गया लेकिन गनीमत यह रही की सुबह के वक्त गली में कोई नही था और बड़ा हादसा टल गया। जिसके बाद विधुत विभाग के कर्मचारी मोके पर पहुंचे और पोल को सड़क मार्ग से हटा कर ठीक करने में जुट गये। वही विधुत पोल गिरने के बाद किसी तरह की हताहत नही होने से मोहल्लेवासियो ने भगवान का सुक्रिया अदा किया।

पुलिस की नाक के नीचे किया कत्ल

पुलिस की नाक के नीचे किया कत्ल


भीलवाड़ा। सिटी कोतवाली थाने से महज़ चन्द कदमों की दूरी पर एक रेडिमेंट गारमेंट की दुकान में महिला का गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की पुलिस को सूचना मिला तो पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एसपी हेमन्त शर्मा, एएसपी ज्योति स्वरूप शर्मा व एफएसएल टीम सहित डॉग स्काउड भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को उठवाकर एमजीएच स्थित मोर्चरी में रखवाया दिया है।

the-women-murder-in-cloth-shop-of-bhilwara-52565


इस घटना की सूचना जब व्यस्त मार्ग पर स्थित बाजार वासियों को मिली तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों का जमाड़ा लग गया। वहीं एसपी हेमन्त शर्मा ने कहा कि सिंधू नगर स्थित दीप कलेक्शन पर शाम को करीब साढे 9 बजे दुकान मालकिन गुरूप्रीत कौर की अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर हत्या कर दी।पुलिस के द्वारा हत्या के कारणों को अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। गुरूप्रीत कौर दिन में प्राईवेट विद्यालय में अध्यापिका भी थी। शर्मा ने यह भी कहा कि हत्या करने ले लिए किसी धारदार हत्यार का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने इस मामले में हर पहलू की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों का खुलासा हो जायेगा।