निम्बाणियो की ढाणी के जी बी विद्यालय में लगे परिण्डे
पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य
बाड़मेर वात्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी और मनरेगा के तत्वाधान में बाड़मेर जिले में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये परिंडे अभियान के तहत गुरुवार को टीम सदस्यों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निम्बङीयो की धनि और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में परिण्डे लगाये ,दोनों विद्यालयों में छतराओ और महिला शिक्षको ने परिण्डे बांधे ,आवासीय विद्यालय की मुख्य अध्यापिका राज बाल मीणा पुष्पा चौधरी ,छिद्रपाल कौर ,संतोष चौधरी ने परिण्डे लगाए ,इस अवसर पर राज बाल ने कहा की पक्षियों के लिए पानी का परिण्डा एवं चुग्गा पात्र बांधकर राज्यव्यापी परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा की कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में मूक प्राणियों के लिए प्रारम्भ किया गया परिण्डा अभियान एक सराहनीय कार्य है। सोसियल ग्रुप द्वारा यह बहुत बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह निम्बङीयो की ढाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में समस्त स्टाफ द्वारा परिण्डे लगाये गए ,विद्यालय के छात्र छात्रों ने परिण्डे में पानी नियमित डालने की जिम्मेदारी ली ,इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ,आखे दान बारहट ,मदन बारुपाल ,भगवान आकोङा ,राजेश कड़वासरा ,बाबू भाई शेख ,सुरेन्द्र गोस्वामी ,भारत जांगिड़ ,मगाराम माली ,हरी राम कड़वासरा ,सहित कई लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे बड़ी तादाद में लगा पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया।
पक्षियों के लिए परिण्डे बहुत बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य
बाड़मेर वात्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी और मनरेगा के तत्वाधान में बाड़मेर जिले में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये परिंडे अभियान के तहत गुरुवार को टीम सदस्यों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निम्बङीयो की धनि और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में परिण्डे लगाये ,दोनों विद्यालयों में छतराओ और महिला शिक्षको ने परिण्डे बांधे ,आवासीय विद्यालय की मुख्य अध्यापिका राज बाल मीणा पुष्पा चौधरी ,छिद्रपाल कौर ,संतोष चौधरी ने परिण्डे लगाए ,इस अवसर पर राज बाल ने कहा की पक्षियों के लिए पानी का परिण्डा एवं चुग्गा पात्र बांधकर राज्यव्यापी परिण्डा अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा की कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में मूक प्राणियों के लिए प्रारम्भ किया गया परिण्डा अभियान एक सराहनीय कार्य है। सोसियल ग्रुप द्वारा यह बहुत बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह निम्बङीयो की ढाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में समस्त स्टाफ द्वारा परिण्डे लगाये गए ,विद्यालय के छात्र छात्रों ने परिण्डे में पानी नियमित डालने की जिम्मेदारी ली ,इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ,आखे दान बारहट ,मदन बारुपाल ,भगवान आकोङा ,राजेश कड़वासरा ,बाबू भाई शेख ,सुरेन्द्र गोस्वामी ,भारत जांगिड़ ,मगाराम माली ,हरी राम कड़वासरा ,सहित कई लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे बड़ी तादाद में लगा पक्षियों को राहत देने का प्रयास किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें