समदड़ी। माली समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन,लुट की वारदात में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में माली समाज विकास समिति 12 गाव ने समदड़ी तहसिलदार को गृह मंत्री मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन बुधवार को सौपा। और कुशिप गाव में सोनाराम के परिवार के साथ हुई लूट और मारपीट के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। जानकारी के लिये आपको बता दे की सिवाना उपखण्ड के कुशिप गाव के रामदेव कृषि फ़ार्म पर चार दिन पूर्व रात्रि में सोनाराम माली एवम् उसके परिवार के साथ मारपीट और लूट पाट की घटना को अज्ञात बदमासो ने अंजाम देकर फरार हो गए थे । जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पायी हैं जिसको लेकर माली समाज में भारी रोष हैं और माली समाज के लोगो ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की हैं। और अगर आरोपी जल्द पकड़ में नही आते हे तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में माली समाज विकास समिति 12 गाव ने समदड़ी तहसिलदार को गृह मंत्री मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन बुधवार को सौपा। और कुशिप गाव में सोनाराम के परिवार के साथ हुई लूट और मारपीट के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। जानकारी के लिये आपको बता दे की सिवाना उपखण्ड के कुशिप गाव के रामदेव कृषि फ़ार्म पर चार दिन पूर्व रात्रि में सोनाराम माली एवम् उसके परिवार के साथ मारपीट और लूट पाट की घटना को अज्ञात बदमासो ने अंजाम देकर फरार हो गए थे । जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पायी हैं जिसको लेकर माली समाज में भारी रोष हैं और माली समाज के लोगो ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की माग की हैं। और अगर आरोपी जल्द पकड़ में नही आते हे तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें