गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

थेवा कलाकार महेशराज सोनी पदम् श्री से सम्मानित

थेवा कलाकार महेशराज सोनी पदम् श्री से सम्मानित

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

प्रतापगढ़, 8 अप्रेल/कांठल के गौरव थेवा कलाकार महेश राजसोनी को 8 अप्रेल को महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म अलंकरण सम्मान समारोह में महेशराज सोनी को पद्म श्री प्रदानकिया गया। उन्हें यह पुरस्कार थेवा कला के संरक्षण के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि महेश राजसोनी को पद्म श्री सम्मान की घोषणा 26 जनवरी 2015 को भारत सरकार द्वारा की गई थी। 


प्रतापगढ़ को थेवा कला ने 8 बार राष्ट्रपति पुरस्कार, एक बार शिल्प गुरू अवार्ड, तीन बार अन्तर्राष्ट्रीय यूनेस्को अवार्ड दिलवाए है। थेवा कला का वर्णन लंदन की इन्साइक्लोपीडिया ऑफ ब्रिटेनिका एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में है। इसे भारत सरकार द्वारा भौगोलिक उपदर्शन रजिस्ट्रीकरण तथा संरक्षण अधिनियम 1999 के तहत ज्योग्राफिकल इंडिकेशन संख्या का प्रमाण-पत्रा भी प्रदान किया गया। इसके साथ पद्म श्री सम्मान मिलना थेवा कला के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और जुड़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें