बुधवार, 8 अप्रैल 2015

बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग


बाड़मेर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की राज्य स्तर से मोनिटरिंग
बाड़मेर मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन राज्य स्तर से ड़ॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण जयपुर एवं जिला स्तर से राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक द्वारा सा. स्वा.केंद्र रानीगाँव, चोह्टन, आगनवाड़ी केंद बामणियो की ढाणी, ढोक, खेतानि भीलों की ढाणी, एवं गोरसिया केन्द्रो की मोनिटरिंग की। ड़ॉ मीणा ने बताया की इस अभियान के तहत 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ को जिनका टीकाकरण नही हुवा है उनको सामिल किया गया है इस अभियान को सफल तभी माना जायेगा जब एक भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे।

राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक ने बताया की इस अभियान में आशा सहयोगिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । आशा अपने क्षेत्र में टीककरण से वंचित रहे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की सूचि तैयार कर अभियान के तहत उनका टीकाकरण पूर्ण करवा सकती है ।आशा द्वारा समय पर टीकाकरण करवाकर 8 जानलेवा बीमारियो से बच्चे को बच्चा सकती है, साथ ही परिवार के सदस्यों को टीकाकरण के फायदों के बारे में भी जानकारी दे ।

कार्यक्रम के दोरान डॉ एस आर गड्वीर बिसीएमओ चोह्टन, हरिकिशन, लक्षमण मीणा, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें