रविवार, 5 अप्रैल 2015

अदालतें नहीं देंगी "तारीख पर तारीख", निर्धारित होगी समय सीमा -



नई दिल्ली। यदि सब कुछ पटरी पर रहा तो अदालतों में वादियों और प्रतिवादियों को "तारीख पर तारीख" नहीं मिलेगी। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू ने रविवार को कहा कि न्यायिक सुधार की दिशा में ऎसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे निचली अदालतों में अधिकतम पांच साल और अपीलीय अदालत में अधिकतम दो साल में मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी।
Courts will now decide cases on particular date


न्यायमूर्ति दत्तू ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 24 उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि न्यायपालिका इस दिशा में जोर-शोर से प्रयास कर रही है, परन्तु इसके लिए बुनियादी ढांचों को दुरूस्त करने, आबादी के हिसाब से न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने, सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक इस्तेमाल जैसे उपायों को मूर्त रूप देना होगा।�




उन्होंने बताया कि सम्मेलन में न्यायपालिका के समक्ष मौजूद समस्याओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया, जिनमें अदालतों का कम्प्यूटीकरण, नियुक्ति की नीतियां, त्वरित अदालतों, किशोर न्याय बोर्ड, महिला उत्पीड़न और वृद्धजनों से जुड़ी समस्याओं के अलावा भ्रष्टाचार के मामले शामिल हैं।

किताब न खरीद पाने से खिन्न छात्र ने आत्महत्या की



पटना। बिहार के एक गांव में पिता द्वारा नई किताबें खरीदने के लिए 1,500 रूपए देने में असमर्थता जताने के बाद एक स्कूल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना पश्चिम चंपारण जिले में कठारी गांव में शनिवार को घटी।
Failing to buy books, student in Bihar commits suicide


पुलिस अधिकारी सम्राट दीपक ने कहा कि अफरोज आलम इतना खिन्न था कि उसने खुद को आग लगा ली। वह एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था, और उसके पिता अली दीवान मजदूर हैं। अफरोज की मां समताली खातून ने पुलिस को बताया, बेटे ने जितने पैसे मांगे, उतने मेरे पति के पास नहीं थे। 

इच्छाधारी नाग ने की नागिन से शादी! पुलिस ने की व्यवस्था



एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को इच्छाधारी नाग बताकर नागिन से विवाह रचाने की खबर जैसे ही लोगों को मिली उसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे। आलम यह हो गया की विवाह देखने आने वाले लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आना पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई की लोगों को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

 Wishful snake married to nagin, police controlled the matter



बनारस से करीब 30 किमी दूर फूलपुर इलाके के राजपुर गांव में रहने वाले संदीप पटेल नाम के एक युवक के खुद को इच्छाधारी नाग बताने और उसका शनिवार को शिव मंदिर में इच्छाधारी नागिन से विवाह रचाने की बात पूरे इलाके में फैल गई। शादी की अफवाह उसके गांव के आस पास के गांवों के अलावा आसपास के जिलों में भी फैल गई। इच्छाधारी नाग-नागिन का विवाग देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे। शानिवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी और दूर दराज से भी लोग आने लगे।


भीड़ इतनी बढ़ गई की लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को आना पड़ा। बढ़ती भीड़ को देखकर इलाहाबाद, चंदौली और सोनभद्र आदि जिलों से बड़ी संख्या में 5 थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस फोर्स की हालत खराब हो गई। पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने के आरोप में संदीप और उसके पिता दयाशंकर को हिरासत में लेने के बावजूद भीड़ वहां जुटी रही।


पूरे दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेजा। पुलिस ने बताया कि संदीप लकवा ग्रसित है उसके हाथ-पैर काम न करने के कारण वह रेंग कर चलता है। जिसके कारण गांव के कुछ लोग उसे इच्छाधारी नाग कहने लगे और इसी का फायदा उठाकर संदीप ने अपनी शादी इच्छाधारी नागिन संग विवाह रचाने की बात फैला दी जिसके कारण विवाह देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। - 

डायन कहा तो मिलेगी 5 साल तक की कैद या एक लाख का जुर्माना -



जयपुर। डायन प्रथा और टोना-टोटके को बढ़ावा देकर सताना या डायन प्रताड़ना से मौत के मामलों में बचना मुश्किल होगा। डायन प्रताड़ना के मामले में सात साल तक तथा इससे मौत पर आजीवन कारावास की सजा मिलेगी। राज्य सरकार ने डायन प्रथा को लेकर हाईकोर्ट की फटकार झेलने के बाद आखिरकार विधानसभा में विधेयक पेश कर दिया है। इस कानून के तहत पीडिताओं का पुनर्वास और सताने वालों पर जुर्माना भी किया जाएगा।

 Assebly passes anti daayan bill, will have strict laws against women molestars saying daayan


राज्य सरकार की ओर से हाल ही राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण विधेयक-2015 नाम से विधेयक पेश किया गया है। इसके पारित होने के बाद राजस्थान ऎसा कानून बनाने वाले गिने-चुने राज्यों में शामिल हो जाएगा। विधेयक में कहा है कि महिलाओं को डायन कहकर अखाद्य पदार्थ पीने या खाने को मजबूर करने, नग्न या अर्द्ध नग्न घुमाने अथवा सम्पत्ति से बेदखल करने की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए यह कानून लाया जा रहा है, इसके तहत इन महिलाओं को सताने वालों के साथ ही डायन चिकित्सक होने का दावा करने वालों को भी सजा होगी।




यह है सजा का प्रस्ताव




- डायन के नाम पर प्रताड़ना- 5 साल तक सजा या 50 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनों।

- जबरन महिला को अखाद्य खिलाने या पिलाने पर- 3 से 7 साल तक सजा या 50 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनों।

- महिला को नग्न, अर्द्धनग्न घुमाने या सम्पत्ति हथियाने पर- 3 से 7 साल सजा या 50 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनों।

- डायन के इलाज का दावा करना- एक से तीन साल सजा या 10 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनों।

- बुरी आत्मा भगाने को अनुष्ठान करना- 3 से 7 साल सजा या 50 हजार रूपए जुर्माना अथवा दोनों।

- डायन प्रताड़ना से महिला की मृत्यु पर - आजीवन कारावास तक सजा या एक लाख रूपए जुर्माना अथवा दोनों।

- अपराध सामूहिक किए जाने पर- जुर्माना सामूहिक होगा और सभी आरोपितों से वसूल होगा। - 

बाड़मेर संघ ने गोविन्द जी खत्री को दी श्रद्धान्जलि


बाड़मेर संघ ने गोविन्द जी खत्री को दी श्रद्धान्जलि  


05 अप्रेल 2015

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाड़मेर के वरिष्ठतम् कार्यकत्र्ताओं में से एक ‘श्री गोविन्द जी खत्री‘ के देहावसान पर संघ की ओर से आदर्श विद्या मंदिर, जोशियों के निचले वास में 4 अप्रेल 2015 की रात्रि 9 बजे सामुहिक श्रद्धान्जलि का कार्यक्रम रखा गया। इस श्रद्धान्जलि सभा में उनके निकटतम रहे कार्यकत्र्ताओं में से छत्तूमल जी, अम्बालाल जी, नैनूराम जी, अमृतलाल जी एवम् पुखराज जी गुप्ता ने उनके जीवन से संबंधित संस्मरण रखे। उन्होंने बताया आप बाल्यकाल से ही पढ़ाई में होनहार मेघावी थे। आपने दसवीं वाणिज्य में करने के बाद भी 1963 में इंजिनियरिंग की डिग्री में गोल्डमेडलिस्ट रहे। बरसों संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते हुए बाड़मेर में जिला कार्यवाह रहने के बाद गृहस्थ होने के बावजूद अलवर के जिला प्रचारक रहे तथा बाद में भी संघ के आनुसांगिक संगठनों में नेतृत्व किया। संघ की ओर से नागपुर में लगने वाला विशेष प्रशिक्षण शिविर ‘तृतीय वर्ष‘ जिसमें सम्पूर्ण भारत के चयनित कार्यकत्र्ता भाग लेते हैं उनमें से वे पूरे वर्ग में शारीरिक, बौद्धिक में तृतीय स्थान पर रहे अर्थात् शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक रुप से योग्य एवम् सक्षम थे। संगीत एवम् विभिन्न वाद्यों पर भी पूरा अधिकार था। आपात्काल के दौरान उन्होंने जेल में रहकर भी संघ का कार्य निरन्तर जारी रखा। और जीवन के अंतिम क्षणों तक संघ का कार्य करते रहे। उनके कुछ निकटवर्ती स्वयंसेवकों के द्वारा उनके जीवन की कुछ घटनाओं का स्मरण कराने पर कई कार्यकत्र्ता भाव-विभोर हुए।

बाड़मेर के सभी कार्यकत्र्ता संघ में दिये गये उनके अविस्मरणीय समय एवं योगदान को सदैव याद रखेंगे एवं उनके कार्यो से प्रेरणा लेंगे।

कार्यक्रम में संघ के बाड़मेर विभाग प्रचारक बाबुलाल जी, जिला संघचालक श्री पुखराज गुप्ता, दिलीप जी सिंधी, नारायण जी खत्री, मुकेश जी लखारा, अरविन्द जी तापड़िया, दशरथ जी शारदा, प्रदीप जी कौशिक समेत संघ के सभी कार्यकत्र्ता सम्मिलित रहे।

इसी के साथ स्व. श्री गोविन्द जी खत्री के परिवार के सदस्य श्री जगदीश खत्री, एवं श्री अमृत लाल खत्री भी मौजूद रहे।

अंत में सभी स्वयंसेवकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

हाई अलर्ट पर दिल्ली, सुरक्षा एजेंसी ने 'फिदायीन' हमले की चेतावनी जारी की

नई दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद शहर में ठीक वैसे ही 'फिदायीन' हमले को अंजाम दे सकता है, जैसा कि उसने जम्मू-कश्मीर के सांबा स्थित सैन्य शिविर पर किया था।Delhi Put on Terror Alert, Security Agencies Warn of Possible 'Fidayeen' Attack
खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक परामर्श में कहा कि सांबा में हुए हालिया फिदायीन हमले की जांच में पाया गया कि पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद की दिल्ली में आतंकी हमला करने की योजना है।

परामर्श में कहा गया, 'जैश-ए-मोहम्मद की योजना दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम देने की है, जो कि सांबा में किए गए फिदायीन हमले जैसा हो सकता है।'

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस को अलर्ट पर रहने की हिदायत देने वाले इस परामर्श में कहा गया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विशेषकर पुलिस उपायुक्तों को, अपने अधिकारक्षेत्र में आने वाले इलाकों में बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने चाहिए।

21 मार्च को दो फिदायीन आतंकियों ने सांबा में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर स्थित एक सैन्य शिविर पर हमला बोला था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आतंकियों को मारकर इस हमले को विफल कर दिया था।

इससे ठीक पहले 20 मार्च को इसी समूह के दो फिदायीन आतंकियों ने जम्मू के कठुआ जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला बोला था। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई थी और एक पुलिस उपाधीक्षक समेत कुल 11 लोग घायल हो गए थे। गोलीबारी में दो आतंकी भी मारे गए थे।

पाकिस्तान में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की हत्या



पेशावर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के चरसद्दा जिले में रविवार सुबह एक ही परिवार के 10 सदस्यों की हत्या कर दी गई। यह हत्या जेन्दी क्षेत्र में की गई।
10 members of a family killed in pakistan


चरसद्दा पुुलिस के अधिकारी ने डान समाचार पत्र को बताया कि आरोपी गुल अहमद सईद ने परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और उसने 10 व्यक्तियों की हत्या कर दी।




पुलिस ने बताया कि दोषी व्यक्ति परिवार का दामाद बताया जाता है। उसने अपने श्वसुर तथा बहन की हत्या कुछ महीने पहले की थी । सईद की पत्नी कुछ महीने पहले पिता के घर आ गई थी। परिवार ने उसे उसके पति के साथ भेजने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी।

सफ़ेद आकड़ा में लगे परिण्डे मेरी मर्ज़ी ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का अभियान जारी ,

सफ़ेद आकड़ा में लगे परिण्डे  मेरी मर्ज़ी ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का अभियान जारी , 


बाड़मेर। गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्हाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में जीव दया अभियान के तहत रविवार को गडरा चौराहा और सफर्ड आकड़ा महादेव मंदिर परिसर में परिण्डे लगाये , चन्दन सिंह भाटी ,हरवंश सिंह  ,बाबू भाई शेख ,भगवान आकोदा ,ललित छाजेड़,लूणकरण नाहटा ,दिग्विजय सिंह चुली  ,मोनू मोटवानी , रमेश सिंह इन्दा , ,धीरज जैन ,मगाराम माली ने परिंदे लगा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की , कार्यक्रम संयोजक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच के नेतृत्व में सदस्यों  परिण्डे लगाये तथा पानी की जिम्मेदारी सौंपी। वाही टीम के सदस्य रावताराम के नेतृत्व में सिणधरी पंचायत समिति के कमठाई गांव में परिंदे लगाए गए ,टीम की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी संख्या में परिण्डे लगाये जा रहे हैं। शहर भर में आगामी दिनों तक परिण्डे लगाने का काम जारी रहेगा। 

 टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर गर्मी में मूक पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत बेजुबान पक्षियों की प्यास के लिए एक हजार परिण्डे लगाये जा रहे है। भीषण गर्मी व जल संकट से बेहाल बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए हर घर की छत पर मिट्टी के जलपात्र रखने का दाधीच ने आह्वान किया

मिशन इन्द्रधनुष अभियान द्वारा होगा पूर्ण टीकाकरण – डॉ बिस्ट



मिशन इन्द्रधनुष अभियान द्वारा होगा पूर्ण टीकाकरण – डॉ बिस्ट
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम दिनांक 7 अप्रैल 2015 से जिले में प्रारम्भ किया जा रहा है, मिशन इन्द्रधनुष अप्रैल 15 से जून 15 तिन माह तक चलाया जायेगा, यह प्रतिमाह की 7 तारिक से 13 तारिक (7 दिन) तक चलेगा |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. के. सिहं बिस्ट ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष का उद्देश्य नियमित टीकाकरण सारणी अनुसार वंचित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ को सभी टिके लगाना है | यह अभियान खास तोर से हाई रिस्क एरिया (प्लस पोलियो में चिन्हित) अर्बन स्लम, घुमक्कड़, ईट भट्ट, निर्माण स्थल, टीकाकरण सेवाओ से वचिंत क्षेत्र, ऐसे क्षेत्र जहाँ नियमित टीकाकरण की उपलबधिया कम है, खसरा, डीप्थीरिया इत्यादि बीमारी वाले क्षेत्र, रिक्त उपकेन्द्र, ऐसे उपकेन्द्र जहा ANM लम्बे समय से अवकाश पर है एवं छोटे गाँव/ ढानीया जहा नियमित टीकाकरण के प्रतिमाह सत्र आयोजित नही होते है |

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने बताया की इस अभियान के तहत लक्षित समुह 2 वर्ष तक की उम्र के समस्त बच्चे जिनमे छुटे हुये तथा अपूर्ण टिके वाले बच्चे एवं गर्भवती महिलाये होगी |

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की मिशन इन्द्रधनुष में जिले में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका रहेगी, आशा और एएनएम् सफल सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है, आशा सहयोगिनी सोशियल मोबिलाईजर के रूप में कार्य करेगी, एवं जिन क्षेत्र में आशा सहयोगिनी का पद रिक्त है वहा पर उस क्षेत्र की आगनवाडी कार्यकर्त्ता, सहायिका, लिंक वर्कर या चिन्हित महिला सोशियल मोबिलाईजर के रूप में कार्य करेगी |

lमाता ज्वाला देवी को आज भी है उनका इंतजार



भगवान गुरु गोरक्षनाथ धुनि रमाने वाले महायोगी हैं। अनेकों कहानियां उनसे सम्पूर्ण भारत में जुडी हुई हैं। एक समय की बात है भगवान गुरु गोरक्षनाथ नर-नारायण पर्वत की ओर अपने शिष्यों के साथ जा रहे थे। रास्ते में माता का प्रख्यात शक्ति पीठ पढ़ गया। माता ने भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी को आता देख उनका रास्ता रोक लिया और उनसे निवेदन किया की वो कुछ समय उनके मंदिर में विश्राम करें।भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी ने कहा हे माता! तुम्हारे मंदिर में लोग मदिरा और मांस का भोग चढ़ाते हैं और हम एक महायोगी हैं।



माता हठ करने लगी और उनका रास्ता रोक लिया। माता के हठी स्वाभाव को देख भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए कहा हम अपने शिष्यों से भिक्षा मंगवाते हैं और आप हमें उसका भोजन बनवाकर खिलाएं। यह सुनकर माता अत्यंत प्रसन्न हुई और अपने मंदिर में चली गई। माता ने अपने मंदिर मेँ आंच प्रज्वलित कर ली यह मान कर की भगवान गुरु गोरक्षनाथ थोड़ी ही देर में अपने शिष्यों के साथ भिक्षा लेकर आएंगे। कई दिन बीत गए लेकिन भगवान गुरु गोरक्षनाथ नहीं आए। माता ने जो आंच प्रज्वलित करी थी वह आज तक इस स्थान पर जल रही है। इसके बाद माता का वह स्थान ज्वाला देवी के नाम से प्रख्यात हो गया जो हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है। ऐसा माना जाता है की माता ज्वाला देवी आज भी भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी का इंतजार कर रही हैं और आंच आज तक जल रही हैं ज्वाला देवी के मंदिर में।




भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम पर ही भारत देश में एक सिटी का नाम गोरखपुर है जहां उनका पूरे विश्व का सबसे बड़ा मंदिर स्थापित है। आपको यह जान कर भी आश्चर्य होगा की नेपाल देश का नाम "गोरक्ष राष्ट्र" है। भगवान गुरु गोरक्षनाथ ही नेपाल देश का भी आधार कहलाते हैं। अनेकों कहानियां सम्पूर्ण विश्व में प्रचलित हैं जो यह सिद्ध करती हैं भगवान गुरु गोरक्षनाथ हर काल में हर युग में इस पृथ्वी पर निवास करते हैं।




- भुवन जोशी

जीवन के 33 वर्ष एक अविश्वसनीय महल बनाने हेतु समर्पित कर दिए

शौक का कोई मूल्य नहीं होता यह एक प्रचलित मुहावरा है परन्तु बहुत से लोगों का शौक उनसे कुछ ऐसा करवा जाता है जो अविस्मरणीय बन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है । इस तरह वह व्यक्ति भी अमर हो जाता है जिसने शौक के चलते ऐसी कोई कलाकृति तैयार की होती है । ऐसे ही एक व्यक्ति थे फ्रांस के ग्रामीण पोस्टमैन फर्दीनांद शेवल जिन्होंने अपने जीवन के 33 वर्ष एक अविश्वसनीय महल बनाने हेतु समर्पित कर दिए जिसमें स्तम्भ, मेहराबें तथा छोटी-छोटी कुटिया थीं ।

विधुर शेवल को फ्रांस में डाक बांटते समय अक्सर असामान्य आकार की चट्टानें मिला करती थीं । तब उन्होंने निश्चय किया और एक पहिए वाली ठेला गाड़ी लेकर वह रोजाना 18 मील का सफर तय करके खूबसूरत कंकर-पत्थर एकत्रित करने लगे । एक छोटे से शौक के तौर पर शुरू हुआ यह काम 1879 में एक ‘लाइफ प्रोजैक्ट’ बन गया । इस प्रोजैक्ट के परिणामस्वरूप सामने आया सर्वाधिक शानदार शौकिया भवन निर्माण कला का नमूना- ला पालाइस आइडियल ।


यह भवन कंकर-पत्थरों से निर्मित एक महल है जो कला का लामिसाल नमूना है ।फर्दीनांद शेवल ने 13 वर्ष की आयु में एक बेकर का चेला बनने के लिए स्कूल छोड़ दिया था । आगे चल कर उन्होंने डाक बांटने का काम शुरू कर दिया । अपनी उम्र के तीसरे दशक में जब उन्होंने असामान्य आकार वाली चट्टानें देखीं तो इस महल के निर्माण का विचार उनके मन में पैदा हुआ ।अपनी एक पत्रिका में उन्होंने लिखा था, ‘‘मैं इसका कारण जानने का इच्छुक था । एक स्वप्न में मैंने देखा कि मैंने एक महल, किला या गुफाएं निर्मित की थीं । मैंने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया क्योंकि मुझे लगा था कि वे मेरा मजाक उड़ाएंगे । मुझे खुद भी अजीब महसूस हुआ था । मैंने खुद से कहा कि क्योंकि प्रकृति की इच्छा है कि मैं ऐसी कलाकृति बनाऊं तो मैं ऐसा महल तैयार करूंगा ।’’


और इस तरह अस्तित्व में आया ला पालाइस आइडियल नामक महल जिसके लिए शेवल रात के समय काम किया करते थे । जो असामान्य पत्थर इस महल के निर्माण में इस्तेमाल किए गए उन्हें वह पहले तो अपनी जेब में भर कर लाते थे, फिर उन्होंने एक टोकरी का इस्तेमाल किया और अंतत: एक पहिए वाली ठेला गाड़ी का इस्तेमाल किया ।


भवन निर्माण की इस अद्वितीय कलाकृति पर ईसाईयत से लेकर हिंदू भवन निर्माण कला का प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता है । शेवल द्वारा निर्मित इस कलाकृति को ‘नेव आर्ट’ आर्कीटैक्चर की असाधारण उदाहरण का दर्जा दिया जाता है । भले ही 19 अगस्त, 1924 को फर्दीनांद शेवल का देहांत हो गया था परन्तु उनकी इस अद्वितीय रचना ने उन्हें इतिहास में अमर कर दिया ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रो. ललितकिशोर चतुर्वेदी का निधन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रो. ललितकिशोर चतुर्वेदी का  निधन


राजस्थान प्रदेश में भाजपा के क़द्दावर नेता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. ललितकिशोर चतुर्वेदी के निधन का समाचार पाकर दु:ख हुआ । वे कुशल संगठनकर्ता थे । छोटों के प्रति उनकी आत्मीयता अविस्मरणीय है । वे प्रदेश की सरकार में मंत्री और राज्यसभा के सांसद् भी रहे । वे कोटा के निवासी थे। उदयपुर में वे प्रोफ़ेसर रहे। यहाँ उन्होनें संघ का भी कार्य किया । उनका मेवाड़ से विशेष लगाव था । यही से महाविद्यालय की नौकरी छोड़कर भारतीय जनसंघ के संगठन मंत्री बने । फिर वे प्रदेश के नेता हो गये । प्रत्येक पत्र का उत्तर देना उनका स्वभाव था ।

शनिवार, 4 अप्रैल 2015

हत्या के आरोप में चार और गिरफ्तार, एसएचओ को भेजा फोर्स लीव पर

हत्या के आरोप में चार और गिरफ्तार, एसएचओ को भेजा फोर्स लीव पर


अजमेर चोरी के शक में चौकीदार की पीट-पीट कर हत्या करने और जलाने के आरोप में रामगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपित सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शेष आरोपितों की तलाश है। इनमें एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। अनुसंधान में लापरवाही के आरोप में पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने रामगंज थानाप्रभारी उपअधीक्षक नानूराम मीणा को फोर्स लीव पर भेज दिया है।
four more arrested, SHO has been sent for force leave


चंद्रवरदाई नगर निवासी ओमप्रकाश गत 21 मार्च को लापता हो गया। उसके परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। परिजन का आरोप है कि रामगंज थाना पुलिस ने सुनवाई करने की बजाए उनके साथ ही अभद्रता की। परिजन ने रामगंज थाने पर प्रदर्शन किया और एसपी चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरण की निष्पक्ष सुनवाई की मांग की।




इसके बाद एसपी ने प्रकरण की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को सौंप दी। यादव ने जिला पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई विजय सिंह, जगमाल, प्रवीण, मनोज, बाबूसिंह की मदद से यह पता लगा लिया की आेमप्रकाश मुख्य आरोपित मन्नू उर्फ मुन्ना उर्फ मनोज के मकान के निकट एक निर्माणधीन मकान पर चौकीदारी करता था।




मन्नू को संदेह था कि कुछ दिन पहले उसके मकान से चोरी हुए लेपटॉप और मोबाइल में ओमप्रकाश का हाथ है। गत 22 मार्च को मन्नू शराब के नशे में उसके साथी प्रीतम, राजा, मनीष, प्रेमचंद तथा अन्य के साथ ओमप्रकाश के पास गया। उन्होंने ओमप्रकाश को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और पुष्कर के नांद गांव में स्थित मन्नू के फार्म हाउस ले जाने लगे। आरोपितों ने पहले रेलवे स्टेशन और फिर आगरा गेट पर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की।




फार्म हाउस पहुंचने के बाद सभी आरोपित ओमप्रकाश पर पिल पड़े। लात घूंसो से वह ओमप्रकाश को तब तक पीटते रहे। जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। अगले दिन 23 मार्च की तड़के जब मन्नू यह कह कर फार्म हाउस से रवाना हुआ कि वह ओमप्रकाश के लिए डॉक्टर को लेकर आ रहा है। अहमदाबाद स्थित जमालपुरा का रहने वाला राजा उर्फ शेख मुद्दसर हुसैन और कोटड़ा निवासी प्रीतम फार्म हाउस पर ही रह गए। प्रीतम मन्नू का नौकर है। शेष आरोपित भी किसी ना किसी काम से वहां से रवाना हो गए। उनके जाने के कुछ देर बाद जब राजा और प्रीतम ने ओमप्रकाश को होश में लाने का प्रयास किया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आेमप्रकाश की मौत हो गई।




राजा ने तुरंत मन्नू को फोन करके ओमप्रकाश की मौत की जानकारी दी। यह सुनकर मन्नू व अन्य आरोपितों के हाथ पैर फूल गए। मन्नू को राजा ने कहा कि वह लाश को ठिकाने लगा देगा। राजा ने प्रीतम के साथ मिलकर लकडियां, पेट्रोल और शक्कर एकत्र की। राजा और प्रीतम ने ओमप्रकाश के शव को लकडियों पर लिटाया और शक्कर व पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपितों ने शव के टुकड़े करके सीमेंट के दो कट्टों में डाला और पुष्कर रोड स्थित बाड़ी नदी में लाकर फेंक दिए। पुलिस ने प्रीतम की तस्दीक पर अवशेष बरामद कर लिए है।

बीकानेर बिजली गिरने से महिला झुलसी

women scorched by lighting


बीकानेर बज्जू ग्राम पंचायत नोखड़ा के मोडिया गांव में शुक्रवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं 16 बकरी व भेड़ोंं की मौत हो गई है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे मोडिया गांव में बेलदारों का बास में भजनाराम बेलदार की ढाणी के ऊपर बिजली गिरी। झोपड़े के अंदर बैठी भजनाराम की पुत्रवधु समदू (21) पत्नी अमलखराम के कंधे झुलस गए। बताया जा रहा है कि समदू मोबाइल पर बात कर रही थी ताी आकाशीय बिजली गिरी। घायल समदू को परिजन गडिय़ाला अस्पताल लेकर आए लेकिन मामला गंभीर होने पर समदू को बीकानेर पीबीएम रैफर कर दिया गया। बिजली गिरने से झोपड़े के पास बैठी भजनाराम की 12 बकरियां व 4 भेड़ों की मौत हो गई तथा पांच पशु भी घायल हो गए है।

निवेशकों को लुभाने के लिए जापान गई सीएम राजे



नई दिल्ली

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पांच दिवसीय आधिकारिक जापान यात्रा के लिए शनिवार को इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गईं। राजे के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी गया है।
CM vasundhara Raje went japan to lure investors


विदेश यात्रा के दौरान राजे मुख्य रूप से जापानी उद्यमियों के साथ कई बैठकों एवं रोड शो कायक्रमों में भाग लेंगी।




उल्लेखनीय है कि आगामी 19 एवं 20 नवम्बर को जयपुर में आयोजित किए जाने वाले 'रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट' की तैयारियों के मद्देनजर जापान यात्रा राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।




रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट की तैयारियों की एक कड़ी के रूप इस यात्रा के दौरान राजे, प्रतिनिधिमंडल के साथ सात अप्रैल को टोक्यो में तथा 10 अप्रैल को क्वेटो में 'रोड शो' कार्यक्रमों को संबोधित करेगी।