शनिवार, 4 अप्रैल 2015

निवेशकों को लुभाने के लिए जापान गई सीएम राजे



नई दिल्ली

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पांच दिवसीय आधिकारिक जापान यात्रा के लिए शनिवार को इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गईं। राजे के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी गया है।
CM vasundhara Raje went japan to lure investors


विदेश यात्रा के दौरान राजे मुख्य रूप से जापानी उद्यमियों के साथ कई बैठकों एवं रोड शो कायक्रमों में भाग लेंगी।




उल्लेखनीय है कि आगामी 19 एवं 20 नवम्बर को जयपुर में आयोजित किए जाने वाले 'रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट' की तैयारियों के मद्देनजर जापान यात्रा राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।




रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट की तैयारियों की एक कड़ी के रूप इस यात्रा के दौरान राजे, प्रतिनिधिमंडल के साथ सात अप्रैल को टोक्यो में तथा 10 अप्रैल को क्वेटो में 'रोड शो' कार्यक्रमों को संबोधित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें