रविवार, 5 अप्रैल 2015

किताब न खरीद पाने से खिन्न छात्र ने आत्महत्या की



पटना। बिहार के एक गांव में पिता द्वारा नई किताबें खरीदने के लिए 1,500 रूपए देने में असमर्थता जताने के बाद एक स्कूल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना पश्चिम चंपारण जिले में कठारी गांव में शनिवार को घटी।
Failing to buy books, student in Bihar commits suicide


पुलिस अधिकारी सम्राट दीपक ने कहा कि अफरोज आलम इतना खिन्न था कि उसने खुद को आग लगा ली। वह एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था, और उसके पिता अली दीवान मजदूर हैं। अफरोज की मां समताली खातून ने पुलिस को बताया, बेटे ने जितने पैसे मांगे, उतने मेरे पति के पास नहीं थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें